सोमवार, 10 मई 2021

लाकडाउन में दुकानें खोलने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

 


मुजफ्फरनगर । शहर में झांसी रानी के पास एक रेडीमेड दुकान पर चोरी छिपे सामान की बिक्री की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा तो बंद दुकान में आधा दर्जन ग्राहक घुसे मिले। पुलिस ने उन्हें निकाल कर दुकान बंद करा दी।

पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन करने पर कई दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जनपद में लागू लॉकडाउन के निर्धारित समय उपरांत बिना किसी अनुमति के बाजार में अपनी दुकान खोलकर कस्बा खतौली के 03 दुकान मालिकों द्वारा ग्राहकों को सामान बेचते हुए जनपद में लागू लॉकडाउन/कोविड-19 की गाइड लाइन व धारा-144 Crpc का उल्लंघन/अपराध किया गया है। जिस पर थाना खतौली पुलिस द्वारा लॉकडाउन के अनुपालनार्थ व जनपद को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु कस्बा खतौली के तीनों दुकान मालिकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...