मंगलवार, 11 मई 2021

शहर के तीन व्यापारियों समेत चार लोगों का कोरोना से निधन


मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर कोरोना ने कई जिंदगियां ले ली।

शहर के व्यापारी बिशन लाल गोयल तथा नयी मंडी स्थित किशन संस के स्वामी संजीव गोयल का ऋषिकेश एम्स में निधन हो गया। मीनाक्षी चौक के व्यापारी हाजी रफीक नेओ कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। खतौली में बिजली लाइन मैन कंवर पाल का भी कोरोना से संक्रमित होने के बाद निधन हो गया।

दूसरी ओर बुढ़ाना में मंगलवार की सुबह बार एसोसिएशन बुढ़ाना से जुड़े वरिष्ठ अधिवक्ता ऋषिपाल वर्मा की पत्नी का कोरोना से निधन हो गया। यह जानकारी बार एसोसिएशन बुढ़ाना के महासचिव ओमपाल सिंह मलिक एडवोकेट ने दी। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता श्री वर्मा की पत्नी को कुछ दिनों पहले बुखार आया था। तब उनको कस्बा बुढ़ाना के एक हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी ज्यादा तबियत बिगड़ने पर उनको अन्य जनपद के एक हास्पिटल के लिए रैफर कर दिया गया था। सूचना मिली कि आज मंगलवार की अल सुबह उन्होंने हस्पताल में उपचार के चलते दम तोड दिया। आज सुबह उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। श्री वर्मा वर्तमान में बुढ़ाना कस्बे में बड़ौत रोड पर रह रहे हैं। दूसरी और उनके निधन का समाचार पाकर अन्य अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। बार एसोसिएशन बुढ़ाना के अध्यक्ष सुरेशपाल सिंह वर्मा और पूर्व अध्यक्ष विनय बालियान ने श्री वर्मा को फोन पर सांत्वना दी और उनकी पत्नी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। इनके अलावा श्री वर्मा की पत्नी के निधन पर एसपी मलिक, संजय त्यागी, आबाद कुरैशी, मौहम्मद मियां, विनोद त्यागी, शाहनवाज कुरैशी ने दुख व्यक्त किया। दूसरी और गांव नगवा निवासी दया ठाकुर और बुढ़ाना के मौहल्ला काजीवाडा निवासी महिला खुर्शीदा की भी रहस्यमय बीमारी के चलते आज मंगलवार के दिन मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...