मंगलवार, 11 मई 2021

इलाज के लिए उधार पैसे मंगाए, 40 हजार ठग ने उडाए

 


मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कस्बे के एक हास्पिटल में भर्ती दो सगे भाइयों के पास जब इलाज के लिए रुपए नहीं रहे तो उन्होंने एक रिश्तेदार से उधार कुछ रुपए मांगे तो ठग ने खाते से 40 हजार रुपए ही साफ कर दिए। मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव बवाना निवासी धर्म सिंह नायक के दो पुत्र चरण सिंह नायक और विरेंद्र सिंह नायक बीती शुक्रवार से बीमार हैं। जिनके फेफड़ों में इंफेक्शन बताया गया है। जिनको विगत दिवस कस्बे के एक हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। अब इलाज में काफी रुपए खर्च होने के बाद कुछ और रुपयों की जरूरत पड़ गई तो हस्पताल में भर्ती चरण सिंह के पुत्र पंकज कुमार ने अपने मामा से फोन पर कुछ रुपये मांगे तो उन्होंने देने की बात कही। अब साइबर ठग का कमाल देखिए। पंकज ने बताया कि कुछ देर बाद उसके मोबाइल नंबर पर 8822678771 नंबर से एक फोन आया। जिसमें आगंतुक द्वारा उससे फोन पर कहा गया कि उसके मामा ने उसे आपके खाते में 10 हजार रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा है। तब उसने मुझसे पेय करने के लिए मेरा मोबाइल नंबर मांगा तो मैने अपना फोन पेय नंबर दे दिया। तब उसने कहा कि उसके पास नोटिफिकेशन आयेगा। तब उसके फोन पेय नंबर पर नोटिफिकेशन आया तो तुरंत उसके खाते से 20 हजार रुपए कट गये। तब आगंतुक ने कहा कि ये उसकी जरा सी मिस्टेक से कट गये हैं। अब उसके नंबर पर फिर नोटिफिकेशन आयेगा। तब कुछ देर बाद नोटिफिकेशन आया तो फिर दूसरी बार उसके खाते से 10 हजार रुपए और कट गये। इसी तरह तीसरी बार भी आगंतुक ने 10 हजार रुपए और काट लिए। इस तरह से पंकज के खाते से 40 हजार रुपए कट गये। जब पीड़ित पंकज ने अपने रिश्तेदार को फोन किया तो उसने कहा कि मैंने तो किसी को नहीं कहा कि मैं अभी पैसे भेज रहा हूं। तब पंकज ने उक्त आगंतुक पर फोन मिलाया तो आगंतुक ने पंकज को उल्टी सीधी बात बताकर फोन काट दिया। पीड़ित ने इस मामले में बुढ़ाना पुलिस को साईबर ठग के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बेचारे पंकज पर डबल मार गई। एक दो उसके पापा और चाचा हास्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं और उधर ठग ने 40 हजार रुपए का चूना लगा दिया। बुढ़ाना पुलिस ने तहरीर लेकर अज्ञात ठग के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। कुल मिलाकर पीड़ित पक्ष पर डबल मार पड़ गई। उधर दोनों भाई चरण सिंह नायक और विरेंद्र सिंह नायक सीरियस बताए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...