बुधवार, 29 जुलाई 2020

अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन

अयोध्या । मंदिर निर्माण की तैयारियों के बीच 9 नवंबर, 2019 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार मस्जिद बनाने के लिए सरकार ने वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीन आवंटित किया था। अब मस्जिद निर्माण के लिए यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने एक 15 सदस्यीय ट्रस्ट का गठन किया है, जिसका नाम इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन रखा गया है।


बुधवार को उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यूपी सरकार ने मस्जिद के लिए अयोध्या के धन्नीपुर, रौनाही में पांच एकड़ जमीन वक्फ बोर्ड को आवंटित किया था, जिसे फरवरी 2020 में हमने स्वीकार कर लिया। अब बोर्ड ने एक ट्रस्ट का गठन किया है, जो मस्जिद निर्माण से लेकर अन्य कार्यों की देखरेख करेगा।


इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन का संस्थापक ट्रस्टी उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड होगा। जफर अहमद फारूकी को मुख्य ट्रस्टी/अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं अदनान फारुख शाह उपाध्यक्ष होंगे। फिलहाल 15 में से 9 सदस्यों की नियुक्ति कर दी गई है जबकि 6 सदस्यों की नियुक्ति बाद में होगी। सचिव ही इस ट्रस्ट का आधिकारिक प्रवक्ता भी होगा।


अतहर हुसैन को ट्रस्ट का सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं फैज आफताब को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा मोहम्मद जुनैद सिद्दीकी, शेख सौदुज्जमान, मोहम्मद राशिद और मोहम्मद इमरान अहमद ट्रस्ट के सदस्य होंगे।


छात्र की हत्या कर चेहरा झुलसाया

बस्‍ती । बुधवार को 19 साल के एक छात्र की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। यह छात्र 27 जुलाई की शाम से लापता था।


छात्र का चेहरा झुलसा हुआ है जिससे आशंका जताई जा रही है कि किसी ने उसकी हत्‍या कर पहचान मिटाने की कोशिश की होगी। घटना, बस्‍ती के मुंडेरवा थाना क्षेत्र की है। मेहड़ा सैदवार निवासी पुजारी दिल्ली में काम करते थे। लॉकडाउन के चलते इन दिनों गांव पर ही हैं। बेटा आनंद गौतम (उम्र 19 वर्ष) इंटर का छात्र था। परिवारीजनों के अनुसार 27 जुलाई की सुबह घर से नहा धोकर आनंद बरडाड़ चौराहा स्थित शिवमंदिर पर जल चढ़ाने के लिए गया था। वापस आने के बाद शाम तीन बजे गेहूं पिसवाने के लिए मनिकौरा कला स्थित आटा चक्की पर गया था।


देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिवारवालों ने खोजबीन शुरू की। थक हारकर 28 जुलाई को मुंडेरवा थाने में गुमशुदगी की सूचना दी। इसके बाद पुलिस भी तलाश में जुट गई। इसी बीच बुधवार की सुबह इचढ़वा नाले पर मछली मारने गए कुछ लोगों ने नाले में बांस में फंसा शव देखा। घटनास्थल पर पहुंचे परिवारीजनों ने शव की पहचान आनन्द के रूप में की। 


54 हजारी हुआ सोना, नया रिकार्ड

नई दिल्ली। मंगलवार की गिरावट के बाद बुधवार को फिर से सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी आई है। दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमतें 710 रुपये तक बढ़ गई है। वहीं, एक किलोग्राम चांदी 313 रुपये तक महंगी हो गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने ने अपने पिछले उच्च स्तर को तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है। यह ऑल-टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है. विदेशी हाजिर बाजार में सोना 1,981 डॉलर की नई ऊंचाई पर पहुंच गया था। आने वाले दिनों में सोने के दाम 2,026 डॉलर तक जाने की उम्मीद है, जो इसका शार्ट टर्म प्रतिरोध होगा। कुल मिलाकर, आगे भी सोने में तेजी की उम्मीद है। अगर अमेरिका प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा नहीं करता तो ही सोने की कीमतों में कुछ गिरावट दिख सकती है।


वेस्ट यूपी में एम्स की स्थापना की मांग

मुजफ्फरनगर । उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन की बैठक कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सम्पन्न हुई। उत्तराखंड राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनसंख्या लगभग 8 करोड़ होने के बावजूद कोई एम्स नहीं केवल 3 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। इसलिए यहां पर तत्काल एम्स की स्थापना की जाए।


संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय पंवार की अध्यक्षता एवं सचिव हाजी वारिस के संचालन में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर प्रत्येक समाचार जनता के बीच पहुंचाने वाले कोरोना वारियर्स पत्रकार बंधुओं पर पुष्प वर्षा कर मास्क, सेनेटाइजर प्रदान कर सम्मानित किया गया। बुधवार को आयोजित बैठक में राष्ट्रीय रिसर्च विंग संयोजक चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि संगठन के सभी जिलाध्यक्ष अपने-अपने जनपद में बैठक का आयोजन कर पत्रकार बंधुओं, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों, सफाई कर्मियों को सम्मानित करें। राष्ट्रीय सचिव डा. सत्येंद्र सिंह ने सभी पदाधिकारियो का स्वागत किया। उत्तराखंड राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनसंख्या लगभग 8 करोड़ होने के बावजूद कोई एम्स नहीं केवल 3 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। मरीजों को चिकित्सा के लिए प्राइवेट चिकित्सालयों में जाना पड़ता है जो बहुत महंगे हैं। लोगों को चिकित्सा के लिए जमीन तक बेचनी पड़ती है। गरीब रोगी चिकित्सा के अभाव में दम तोड़ देते हैं। इसलिए तत्काल वेस्ट यूपी में अलग अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- एम्स बनाया जाएं। प्रदेश सचिव संजीव मलिक मासूम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों व औषधियों की उपलब्धता बढाने को कहा। इस दौरान अमित राठी, राव मुहीब खान, ललित राठी, रकम गुर्जर, मुन्नागौड जामिया शानू अहमद, हरीष शर्मा, डॉक्टर ओमपाल सिंह, जफर अली रिजवी, सहदेव सिंह आर्य आदि उपस्थित रहे।


रुड़की रोड के निर्माण के लिए आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी

मुजफ्फरनगर । आम आदमी पार्टी मुजफ्फरनगर ने रुड़की रोड के निर्माण के लिए करेगी आंदोलन।


आम आदमी पार्टी मुजफ्फरनगर के जिला सहसंयोजक रोहन त्यागी के नेतृत्व में पुरकाजी विधानसभा के साथियों के साथ रुड़की रोड़ एवम् मदीना कॉलोनी के खस्ता हालत को देखकर आसपास के व्यापारियों एवं राहगीरों से बातचीत की व्यापारियों ने बताया कि बरसात में यहां पर घुटनों से ऊपर तक पानी हो जाता है जिससे इस रोड पर घंटों जाम लगता है ज़िला सहसंयोजक रोहन त्यागी ने कहा कि रुड़की और देवबंद को मुजफ्फरनगर शहर से जोड़ने वाली मुख्य मार्ग का बरसात में यह हाल है इसे देखकर लगता है कि यहां कोई सड़क नहीं बल्कि क्षेत्र के लोगों का तालाब है आसपास के लोग मछली पालन का व्यवसाय इस तालाब में आसानी से कर सकते हैं। सरकार के प्रतिनिधि जनता से केवल वोट मांगते हैं वोट मिलने के बाद जिन सुख-सुविधाओं का वादा उन्होंने का वादा उन्होंने किया था उसे भूल जाते हैं। हम कल ही जिला अधिकारी महोदय से मिलकर मिलकर इस विषय में एक लिखित प्रार्थना पत्र उन्हें देंगे और मांग करेंगे कि 2 दिन के अंदर ही इस सड़क पर स्थाई या अस्थाई बंदोबस्त किया जाए जिससे कि आने वाले राहगीरों और व्यापारियों को समस्या का सामना ना करना पड़े हम माननीय विधायक को भी पत्र लिखकर इसकी जानकारी देंगेl अगर आने वाले 2 से 3 दिनों के अंदर दिनों के अंदर जनप्रतिनिधि या प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जाता तो आम आदमी पार्टी जनता के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेगी।


इस अवसर पर जिला महा सचिव तसव्वुर हुसैन, सदर विधानसभा अध्यक्ष कमल वशिष्ठ, मयंक वर्मा, पुरकाजी विधानसभा से आबाद, शराफत अब्बासी,नईम डॉ सचिन, पंकज गोयल,पवन त्यागी, आशु कुरैशी प्रमोद शर्मा, सैनी लुहारी, शानावज, आशु विजय कुमार बसंत जी आदि लोग उपस्थित रहे।


 


दो दिन बारिश का अनुमान

लखनऊ । अगले 24 घंटे के बारे में अनुमान जताया है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिकांश जगहों पर जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर चमक-गरज के साथ बारिश हो सकती है। कहीं कहीं तेज हवाओं के साथ पानी बरस सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में 30 जुलाई को कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश होने की उम्मीद है।


ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों की मौत

शामली। एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर के पलटने से उसके नीचे दबकर चालक समेत दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का उपचार चल रहा है। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


जलालाबाद के ग्राम किशोरपुर निवासी कुलदीप (22 वर्ष) पुत्र राजकुमार दो साथियों सौरभ (20 वर्ष) पुत्र बिशन व इंद्रगढ़ निवासी मोनू पुत्र पालू के साथ ट्रैक्टर की सर्विस कराने के लिए बुधवार को सुबह 11 बजे दिल्ली-सहारनपुर रोड स्थित सर्विस सेंटर पर लाया था। ट्रैक्टर की सर्विस कराकर तीनों युवक लौट रहे थे कि रास्ते में ही एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर सड़क किनारे तालाब में पलट गया। तीनों ही युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गए, जिन्हें हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने बामुश्किल निकाला और पैरामेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहां कुलदीप व सौरभ उर्फ गोली की मौत हो गई, जबकि मोनू की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों की पहचान कर उनके परिजनों सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।


ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन और प्रेस क्लब शाहपुर का गठन

मुजफ्फरनगर । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के साथ-साथ शाहपुर में प्रेस क्लब का भी हुआ गठन l ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के डॉक्टर अनुज अग्रवाल ब्लॉक अध्यक्ष बने और प्रेस क्लब ऑफ शाहपुर के सचिन संगल पुनः अध्यक्ष चुने गये l


कार्यकारिणी पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अनुज अग्रवाल, संरक्षक डॉ शाहिद सिद्दीकी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी नफासत खान, उपाध्यक्ष विकास शर्मा, महामंत्री रविंद्र कुमार, सचिव सिकंदरे आज़म, कोषाध्यक्ष सचिन धवन सर्वसम्मति से चुने गए l


सदस्य-- संदीप जैन, मोहम्मद फूल सय्यद, सचिन संगल, प्रवीण शर्मा और विशेष आमंत्रित सदस्य हरिओम पुंडीर, सचिन जैन, विजय गोयल, रजत गर्ग उपस्थित रहे l प्रेस  क्लब ऑफ शाहपुर के अध्यक्ष सचिन संगल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद फूल सैयद, उपाध्यक्ष हरिओम पुंडीर, महामंत्री संदीप जैन, मंत्री प्रवीण शर्मा, कोषाध्यक्ष रजत गर्ग ,, वरिष्ठ सदस्य रविंद्र कुमार, सचिन धवन, हाजी नफासत खान, सिकंदरे आज़म, विकास शर्मा, अब्दुल कादिर अंसारी, राज कुमार कोरी सर्वसम्मति से चुने गए l


 प्रेस क्लब ऑफ शाहपुर के संरक्षक के रूप में डॉक्टर प्रदीप सिंह चौहान, डॉक्टर शाहिद सिद्दीकी को चुना गया है सर्वसम्मति से,, और संयोजक के रूप में डॉ अनुज अग्रवाल ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l


दिन प्रतिदिन पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने एवं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किए जाने को लेकर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को भिजवाने हेतु ज्ञापन भी सौंपा गया l


गांव से लेकर शहर तक आज फिर बढ़ा कोरोना का प्रकोप 26 नए कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l 


आज सैंपल प्राप्त-1492


 


पॉजिटिव--14+10 rapid antigen test+1 ट्रू नेट+1 मेरठ लैब= 26


 


1 बृहमपुरी


1 मीनाक्षी चौक


2 आदर्श कॉलोनी


2 द्वारकापुरी


1 नार्थ सिविल लाइन


1 रेलवे रोड


1 ज़िला जेल


3 लद्धवाला


1 कंबल वाली गली


1 गंगारामपुरा


4 जानसठ


1 पुरकाजी


3 मोरना


1 अल्मासपुर


3 शाहपुर


 


आज ठीक -34


टोटल डिस्चार्ज- 598


टोटल एक्टिव केस- 149


जनपद में आज कोरोना के 26 और मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। जनपद में आज कोरोना के 34 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 149 रह गई है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए कुल 1492 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें 26 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है। इनमें 10 लोग रैपिड टेस्ट में सामने आए हैं, जबकि एक कोरोना मरीज की रिपोर्ट ट्रूनेट मशीन के जरिए जबकि एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि मेरठ लैब से हुई है। आज जो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, उनमें एक शहर के मोहल्ला ब्रह्मपुरी, एक मीनाक्षी चौक, दो आदर्श कॉलोनी, दो द्वारकापुरी, एक उत्तरी सिविल लाइन, एक रेलवे रोड, एक जिला जेल, तीन लद्दाखवाला, एक कंबल वाली गली, एक गंगारामपुरा, 4 कस्बा जानसठ, एक कस्बा पुरकाजी, 3 कस्बा मोरना, एक शहर से सटे गांव अलमासपुर तथा तीन कस्बा शाहपुर के निवासी हैं। 


1 अगस्त से रात्रि में नहीं लागू होगा कर्फ्यू गाइडलाइन जारी

नई दिल्ली l गृह मंत्रालय  ने बुधवार को अनलॉक- 3 को लेकर गाइडलाइंस  जारी कर दी हैं. अनलॉक-3 में इस बार कंटेनमेंट जोन के बाहर कुछ और गतिविधियों को शुरू करने के लिए कदम उठाए गए हैं. हालांकि गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक सभी कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त 2020 तक सख्त लॉकडाउन रहेगा. 5 अगस्त 2020 से रात्रि कर्फ्यू भी नहीं लगाया जाएगा.


5 अगस्त 2020 से सभी योग संस्थानों और जिम खोलने की अनुमति दे दी गई है. इन सभी जगहों पर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करना अनिवार्य होगा. स्कूल, कॉलेज और सभी शैक्षणिक संस्थान 31 अगस्त 2020 तक बंद रहेंगे. ऑनलाइन/डिस्टेंसिंग स्टडी पहले की तरह जारी रहेगी. सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल और ऐसी सभी जगहों पर पाबंदी रहेगी.


गृह मंत्रालय द्वारा दी गई मंजूरी के अलावा सभी तरह की अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी रहेगी. मेट्रो रेल सेवाओं पर भी पाबंदी जारी रहेगी. सामाजिक/ राजनैतिक/ खेल/ मनोरंजन/ शैक्षणिक/ सांस्कृतिक/ धार्मिक आयोजनों और बड़े समारोहों पर रोक रहेगी


मदर्स प्राइड स्कूल में मना विश्व बाघ दिवस

मुजफ्फरनगर । मदर्स प्राइड प्ले स्कूल में आज विश्व बाघ दिवस मनाया गया । यह प्रतिवर्ष 29 जुलाई को मनाया जाता है। स्कूल की डिरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल जी ने सभी बच्चो व पेरेंट्स को विश्व बाघ दिवस की शुभकामनाये दी ।सभी बच्चो को ऑनलाइन वलास के दौरान शिक्षिकाओ ने बाघ के बारे मे बताया कि यह अपनी शालीनता, दृढ़ता, फुर्ती और अपार शक्ति के लिए बाघ को 'राष्ट्रीय पशु' कहलाने का गौरव प्राप्त है। बाघ की आठ प्रजातियों में से भारत में पाई जाने वाली प्रजाति को रॉयल बंगाल टाइगर के नाम से जाना जाता है। विश्व में बाघों की लगभग 70 फीसदी आबादी भारत में रहती है। देश में 2967 बाघ हैं, जबकि पूरी दुनिया में केवल 3900 बाघ ही बचे हैं।कुछ बच्चो ने बाघ का फेस मास्क बनाया तो कुछ बच्चो ने चित्र कला बनायी और इस दिवस के महत्व को जाना।सभी को यह भी जानकारी दी गयी दिन प्रितदिन बाघ की प्रजाति विलुप्त होती जा रही थी । भारत में बाघों को बचाने के लिए सरकार और कई सामाजिक संगठनों द्वारा कई अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसकी वजह से भारत में बाघ की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । स्कूल की सभी शिक्षिकाओ ने बाघ दिवस पर अपना सहयोग दिया।


 


धू धू कर जलने लगा टैंकर

मुजफ्फरनगर । नई मंडी थाना क्षेत्र के एटूजेड रोड पर सहावली गाव में एक टैंकर में आज आग लग गई। 


 टैंकर में भीषण आग की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गयी।नई मंडी थाना क्षेत्र में एटूजेड कॉलोनी के पास गांव सहावली के क्षेत्र में आज सुबह सडक पर खड़े तेल के एक टैंकर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में भगदड़ मच गई। इसके बाद लोगों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। सीएफओ रमाशंकर तिवारी ने बताया कि वहां एक नमकीन फैक्टरी के पास यह टैंकर खड़ा था। इस दौरान टैंकर में अचानक आग लग गई। टैंकर किसका है और कहां से आया है। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। इस बीच क्षेत्र में काले तेल के अवैध कारोबार की चर्चाएं भी सामने आ रही है। आग में टैंकर पूरी तरह जलकर राख हो गया।



अंबाला पहुंचे राफेल विमान, जोरदार स्वागत

अंबाला। चीन के साथ विवाद के बीच भारत की ताकत को कई गुना बढ़ाने वाले राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप में पांच राफेल विमान बुधवार दोपहर बाद 3.15 बजेको अंबाला एयरबेस पहुंचे। वायुसेना अध्यक्ष भी वहां मौजूद रहे। दो सुखोई विमान उन्हें एस्कार्ट् करते हुए आए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। 


 इसके मद्देनजर चार गांवों में धारा 144 लागू की गई। तस्वीरें और वीडियो बनाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था । वहीं दूसरी ओर अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर राफेल के आगमन को लेकर तैयारियां चल रही थीं। पहली खेप कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन हरकिरत सिंह के नेतृत्व में अंबाला एयरबेस पर उतरी। भारत पहुंचने से पहले विमानों ने संयुक्त अरब अमीरात में हवा से हवा में ईंधन भरा।


जब ये विमान अरब सागर से निकले तो INS कोलकाता कंट्रोल रूम से ही उनका स्वागत किया गया। इस दौरान INS कोलकाता कंट्रोल रूम की ओर से कहा गया, ‘वेलकम टू द इंडियन ऑशियन.. इंडियन नेवल वॉर शिप, डेल्टा 63 ऐरो लीडर. मे यू टच द स्काई विद ग्लोरी, हैप्पी हंटिंग. हैप्पी लैंडिंग। भारतीय समुद्र क्षेत्र में आपका स्वागत है, आशा है कि आप आसमान की ऊंचाईयों को छुएं, आपकी लैंडिंग सफल हो। 


जवाब में राफेल विमान में मौजूद पायलट की ओर से भी शुक्रिया अदा किया गया। साथ ही कहा गया कि भारतीय नौसेना का जहाज सीमा की रक्षा के लिए यहां पर मौजूद है, ये संतुष्टि करने वाला आज है।



घर में नहीं घुसने दिया तो दरवाजे पर धरना देकर बैठी बहू

मुजफ्फरनगर। 4 महीने से गायब पति से मिलने ससुराल पहुंची बहु को ससुराल वालों ने घर मे नही घुसने दिया तो वो भरतिया कालोनी गणेशधाम के पीछे नई मंडी में ससुराल में घर के बाहर धरने पर बैठ गयी। 


महिला का ससुर बिजली विभाग से रिटायर है। पति  नोयडा स्थित कम्पनी में कार्यरत है। पति 4 महीने पहले वसुंधरा गाजियाबाद से बिना बताए मुजफ्फरनगर आ गया था।



नई शिक्षा नीति मंजूर, एच आर डी का नाम होगा शिक्षा मंत्रालय

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया है. साथ ही नई शिक्षा नीति को भी मंजूरी मिल गई है. यह फैसले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली कैबिनेट बैठक में लिए गए. शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार इन दोनों फैसलों की जानकारी देगी.


मानव संसाधन और विकास मंत्रालय ने सिफारिश की थी कि उसका नाम बदल कर शिक्षा मंत्रालय कर दिया जाए. जिसे बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में स्वीकार कर लिया गया. इस साल फरवरी में बजट के दौरान घोषित की गई नई शिक्षा नीति को भी प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने स्वीकृति दी. बजट 2020 के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई शिक्षा नीति का ऐलान किया था. इसे स्वीकृति मिलने के बाद करीब 34 साल बाद फिर से देश को नई एजुकेशन पॉलिसी मिली है.


नगर में चलाया सघन चैकिंग अभियान

टीआर ब्यूरो


  मुजफ्फरनगर l नगर में अपराध की रोकथाम व कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ तथा आगामी त्यौहार(ईद, रक्षाबन्धन) को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद में सघन चैकिंग अभियान* चलाया जा रहा है जिसमें *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल/ एसपी देहात नेपाल सिंह सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा सम्पूर्ण जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में फ़ोर्स को ब्रीफ व सघन चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया।


मेरठ में छापा डालने गई टीम पर हमला गाड़ी तोड़ी लाखों की नकली दवा बरामद


मेरठ l खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की संयुक्त टीम ने बुधवार सुबह मेरठ में कई जगहों पर छापा मार कर बड़ी मात्रा में नकली औषधियां बरामद की है। इस दौरान एक जगह टीम पर हमला कर दिया गया। इसमें टीम के दो सदस्यों चोटिल हो गए और टीम की एक गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। एफएसडीए की ओर से आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।


मुखबिर की सूचना के बाद एफएसडीए की टीम ने बुधवार को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेट बैंक कॉलोनी के सामने अफसर अली पुत्र असलम के घर पर छापा मारा। इस दौरान अफसर के घर से तीन प्रकार की नकली औषधियां बरामद की गई। वहीं अफसर से प्राप्त सूचना के आधार पर टीम मुस्तकीम के घर पहुंची। टीम ने यहां से करीब पांच लाख की नकली दवाइयां बरामद की। इस दौरान मुस्तकीम ने तीसरे व्यक्ति के बारे में भी जानकारी दी। 


इसके बाद टीम ने आदिल के घर छापा मारा। आदिल के घर से 12 लाख की नकली औषधियां बरामद की गई है। यह सभी पांच प्रकार की औषधियां हैं। टीम ने सभी औषधियों का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया। वहीं आदिल ने विरोध करते हुए टीम पर हमला बोल दिया। हमले में टीम के दो सदस्य चोटिल हो गए। इसके अलावा टीम की एक गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। एफएसडीए टीम की ओर से आरोपी के खिलाफ लिसाड़ीगेट थाने में रिपोर्ट कराई गई है। 



मोहर्रम की मिले अनुमति, सौंपा ज्ञापन


मुजफ्फरनगर l कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर शिया समाज के धर्मगुरुओ ने आगामी पर्व मोहर्रम को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया और कहा कि आगामी 20 अगस्त को मोहर्रम शुरू होने वाले हैं, ऐसे में प्रशासन मोहर्रम का त्यौहार मनाने की इजाजत शिया समाज के लोगों को दें। शिया समाज के लोग मोहर्रम के त्यौहार को सोशल डिस्टेंसिंग व लॉक डाउन का पालन करते हुए मनाना चाहते हैंl उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि आगामी 20 अगस्त को मोहर्रम के त्यौहार की परमिशन देने की कृपा करें ज्ञापन देने वालों में शिया समाज के कई लोग मौजूद रहे l


 


 


कुछ ही देर में अंबाला एयरबेस पहुँचेंगे राफेल, होगा भव्य स्वागत

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l भारतीय वायुसेना की ताकत आज कई गुना बढ़ने वाली है. काफी लंबे वक्त से जिस लड़ाकू विमान का इंतजार था, वो राफेल विमान आज भारत पहुंच रहा है. भारत और फ्रांस के बीच हुए सौदे के तहत राफेल लड़ाकू विमान की पहली खेप आज भारत के अंबाला में पहुंचेगी. पहली खेप में कुल पांच लड़ाकू विमान होंगे, जिन्हें रिसीव करने के लिए खुद वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया मौजूद रहेंगे.


लॉक डाउन में पूरा बाजार शनि और रविवार को खोलने की मांग

मुजफ्फरनगर । रक्षा बंधन को देखते हुए शनिवार व रविवार के लोक डाउन को खोलने की मांग को लेकर व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम फाइनेंस आलोक यादव को ज्ञापन दिया। 


कचहरी प्रांगण में डीएम कार्यालय पर आज बताया जैसा कि विदित है कि शनिवार व रविवार को लॉकडाउन के कारण बाजार में सभी मार्केट बंद होते हैं लेकिन राखी का त्यौहार होने कारण व बकरा ईद होने कारण सभी बाजारों को खोलने कि आपसे अपील करते हैं क्योंकि रक्षाबंधन का त्यौहार व बकरा ईद का त्यौहार होने के कारण सभी को मिठाई बर्तन कपड़ा जरूरी सामान खरीदना पड़ता है। इसलिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड आपसे अपील करता है कि शनिवार व रविवार के लोक डाउन को खोल कर जनता को अपना त्यौहार मनाने के लिए राहत देने का प्रयास करें और इस संदर्भ में हमें यह भी कहना है कि इस शनिवार व रविवार के लोक डाउन के बदले आप और कोई से दिन लाक डाउन भी कर सकते हैं। व्यापार मंडल उसे स्वीकार करता है जैसा की विदित हुआ है कि इन्हीं कारणों को देखते हुए इस बार कानपुर में भी शनिवार रविवार को बाजार खोलने का निर्णय हुआ है। ज्ञापन में मांग की गई कि उपरोक्त समस्या का आप शीघ्र निवारण करने का कष्ट करेंगे ज्ञापन देने वालो में प्रदेश मंत्री सजंय मित्तल, जिलाध्यक्ष महेश चौहान, जिला महामंत्री राजेन्द्र काटी,नगर अध्यक्ष जयपाल शर्मा, नगर महामंत्री नीरज बंसल आदि व्यापारी मौजूद रहे।


बसपा की भाईचारा कमेटियां भंग

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस सिलसिले में उन्‍होंने संगठनात्‍मक स्‍तर पर कई फेरबदल किया है. उन्‍होंने बड़ा प्रयोग करते हुए पार्टी के मूल संगठनों में ब्राह्मण और अपर कास्‍ट की अन्‍य जातियों से जुड़े लोगों को मूल संगठन में बड़ी जिम्‍मेदारी देने का फैसला किया है. इसके साथ ही बसपा की सभी भाईचारा कमेटियों को भी भंग कर दिया गया है. मायावती ने ब्राह्मण, क्षत्रिय पिछड़ी जाति भाईचारा कमेटी को भंग कर दिया है. भाईचारा कमेटी में शामिल रहे ब्राह्मण, क्षत्रिय, पिछड़ा और मुस्लिम नेताओं को मूल संगठन में जिम्‍मेदारी दी गई है.


दिलचस्‍प है कि बसपा के मूल संगठन में इससे पहले दलित नेताओं को ही जिम्‍मेदारी मिलती थी. ऐसे में मायावती पर अन्‍य जातियों को तरजीह न देने का आरोप भी लग रहा था. इसे देखते हुए मायावती विधानसभा चुनावों में किसी भी जाति को नाराज न करने की नीति के तहत यह कदम उठाया है.


सत्तर बच्चों को दवा पिलाने वाली निकली कोरोना पॉजिटिव

खरगौन। मध्य-प्रदेश के खरगोन में करीब 70 बच्चों पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिन 5 साल के 70 बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई. उस टीम में शामिल आशा सहयोगी कोरोना संक्रमित निकली है. ये सूचना फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया है. आयुष डॉक्टर ने इस मामले की पुष्टि की है.


जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर बरुड़ में एक 50 वर्षीय एक आशा सहयोगी महिला कोरोना संक्रमित निकली. वह शिवाजी चौक की रहने वाली है. दरअसल, महिला सहयोगी के नेतृत्व में शुक्रवार को आगनवाड़ी क्रमांक 10 पर महाकाल मंदिर के सामने लगभग 70 छोटे बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई गई थी. इस अभियान में कोरोना संक्रमित महिला सहयोगी रही है. स्वास्थ विभाग का कहना है कि महिला के कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आने के बाद महिला के कान्टैक्ट में आए करीब 36 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. साथ ही उन लोगों की सूची तैयार की जा रही है.


सुशांत आत्महत्या मामले में महेश भट्ट भी संदेह में, खाते से गायब हैं 15 करोड

नयी दिल्ली। सुशांत आत्महत्या मामले में रिया के साथ महेश भट्ट की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। 


कंगना रनौत की टीम ने एक ट्वीट के जवाब में लिखा, 'रिया पिछले 6 महीने से सुशांत के साथ थीं, उन्होंने महेश भट्ट को उनके मनोचिकित्सक के रूप में नियुक्त कर रखा था और उसकी मौत से दो दिन पहले ही रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थीं। खुशी है कि अब इस पूरी बात की जांच की जाएगी।' एक और ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'सुशांत के खाते से 15 करोड़ गायब और महेश भट्ट ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि रिया उन्हें अपना गुरु मानती हैं, कोई आश्चर्य नहीं कि फ्रॉडगिरी को सीखा नहीं गया है, बल्कि यह हस्तांतरित है।'


इस बीच रिया वकील से सलाह मशविरा कर रही है।


भारत आ रहे राफेल के ठिकाने के पास ईरान ने दागी मिसाइल

दुबई. अमेरिका और ईरान में जारी तनाव मंगलवार को तब और बढ़ गया जब पहले ईरानी सेना ने अमेरिकी युद्ध पोत की एक डमी को मिसाइल से उड़ाया और फिर संयुक्त अरब अमीरात स्थित फ्रांस के अल धाफ्रा हवाई ठिकाने के पास समुद्र में कई मिसाइलें दागीं. ये वही बेस हैं जहां आज भारत पहुंचने वाले 5 राफेल फाइटर जेट भी खड़े थे. इस ईरानी मिसाइल परीक्षण के बाद पूरे फ्रांसीसी बेस को हाई अलर्ट कर दिया गया और भारतीय पायलट भी पूरी रात अलर्ट पर रहे.


इससे कुछ ही देर पहले ईरान ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें समुद्र में अमेरिकी युद्धपोत जैसी दिखने वाली एक डमी को मिसाइल से निशाना बनाया गया था. इस वीडियो को अमेरिकी सेनाओं ने ईरान की चेतावनी की तरह लिया है और फिलहाल मिडिल ईस्ट के सभी रीजनल बेस को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है. अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने ईरानी मिसाइल टेस्ट की पुष्टि की और बताया कि मंगलवार को ईरान ने स्ट्रेट ऑफ़ हरमुज के पास कई मिसाइलें दागी थीं. मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले एक ईरानी पैसेंजर प्लेन को अमेरिकी जेट विमानों ने इराक की एयरस्पेस में घेर लिया था, ईरान की ये प्रतिक्रिया उसी का नतीजा मानी जा रही है. ईरान ने ताकत के प्रदर्शन के लिए ही अमेरिकी और फ्रांसीसी सैन्य ठिकानों के इतना पास मिसाइल परीक्षण किया है.


क्या रिया चक्रवर्ती बनी सुशांत की मौत का कारण?

मुम्बई l बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। अभिनेता के पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह का आरोप है किया रिया चक्रवर्ती सुशांत को धमकी देकर गयी थी कि वह जल्दी ही मीडिया में उसकी की मेडिकल रिपोर्ट बताएगी, ताकि लोग उन्हें पागल समझे और बॉलीवुड उसको कोई काम नहीं देगा।


अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को करीब डेढ़ महीना बीत चुका है। इस बीच अब तक मामले को लेकर उनके परिवार की तरफ से कोई बड़ी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी। लेकिन सुशांत के परिवार ने अब इस मामले को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। सुशांत के पिता केके सिंह ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। 


उन्होंने रिया के अलावा उनके परिजनों इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती के खिलाफ भी शिकायत दी है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि रिया और उसके परिजनों ने कामयाबी की बुलंदियों को छू रहे सुशांत से नजदीकियां बढ़ाई ताकि उसके पैसों को हथिया सके। सुशांत सिंह राजपूत के मरने से पहले तक रिया चक्रवर्ती उनकी गर्लफ्रेंड थी। इसके बाद ही सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या के लिए उकसाने सहित और कई गंभीर आरोप लगाए हैं। सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने एफआईआर दर्ज करवाने के बाद रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाते हुए है कि रिया ने उनके बेटे ब्लैकमेल किया था। सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने अपने बयान में कहा, 'मेरा बेटा फिल्म लाइन छोड़कर केरल में ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था, उसका दोस्त महेश उसके साथ कुर्ग जाने के लिए तैयार था तब रिया ने इस बात का विरोध किया था कि तुम कही पर नहीं जाओगे और अगर मेरी बातें नहीं मानोगे तो मैं मीडिया में तुम्हारी मेडिकल रिपोर्ट दे दूंगी और सबको बता दूंगी कि तुम पागल हो।'सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने अपने बयान में आगे कहा, 'जब रिया ने देखा कि सुशांत उसकी बात नहीं मान रहा है और उसका बैंक बैलेंस भी कम होता जा रहा है तो रिया को लगा कि अब सुशांत उसके किसी काम का नहीं है। बयान में दावा किया गया है कि आठ जून तक रिया चक्रवर्ती सुशांत राजपूत के साथ रह रही थी। इसके बाद वह घर से सारा सामान नकदी, जेवरात, लैपटॉप, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड और उनके पिन नबंर, सुशांत के जरूरी दस्तावेज और इलाज के सारे कागज लेकर चली गई।'सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने बयान में कहा, 'आठ जून को दिशा जिसे रिया चक्रवर्ती ने ही सुशांत के पास अस्थाई तौर पर सेकेट्री रखा हुआ था, उसने आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद मीडिया में काफी खबरें चलने लगीं और मेरे बेटे को काफी घबराहट होने लगी। मेरे बेटे ने रिया से संपर्क करने की काफी कोशिश की लेकिन रिया ने मेरे बेटे का नबंर ब्लॉक कर दिया था। मेरे बेटे को अंदर ही अंदर बहुत डर था कि कहीं रिया दिशा की आत्महत्या के लिए उसे जिम्मेदार न बता दे।'


राम मंदिर के शिलान्यास के पूर्व हाई अलर्ट पर अयोध्या

लखनऊ । ऐतिहासिक व धार्मिक नगरी अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सभी जिलों मे अलर्ट जारी कर सुरक्षा कड़ी करने को कहा गया है। खासतौर से अयोध्या के आसपास के जिलों में पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। कहीं कोई गड़बड़ी न होने पाए इसके मद्देनज़र उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या के आसपास के जिलों अंबेडकरनगर, गोण्डा, बहराइच, सुलतानपुर, अमेठी, बस्ती, बाराबंकी, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में नौ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को भेजा है।


प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि भूमि पूजन के मद्देनज़र पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी जिलों को सतर्क रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि खुफिया एजेंसियों की ओर से कोई पुख्ता सूचना नहीं है। फिर भी कहीं कोई चूक न हो और कानून-व्यवस्था संबंधी अथवा अन्य प्रकार की अप्रिय स्थिति न पैदा हो इसलिए अयोध्या के आसपास के नौ जिलों में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।


अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, अमेठी में एडीजी अभियोजन आशुतोष पाण्डेय, गोण्डा में एडीजी यातायात अशोक कुमार सिंह, बहराइच में एडीजी पीएसी रामकुमार, सुलतानपुर में आईजी फायर विजय प्रकाश, अंबेडकरनगर में आईजी प्रतीक्षारत पीयूष मोर्डिया, बस्ती में आईजी बस्ती रेंज एके राय, बाराबंकी में आईजी भर्ती बोर्ड विजय भूषण, महाराजगंज में डीआईजी चंद्रप्रकाश द्वितीय और सिद्धार्थनगर में डीआईजी प्रशासन आरके भारद्वाज की तैनाती की गई है।


भडकाऊ भाषण में मैच हुई शरजील इमाम की आवाज

नई दिल्ली। सीएए विरोधी प्रदर्शन में भडकाऊ भाषण के आरोपी शारजील इमाम की मुसीबत बढ़ रही हैं। 


जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र शारजील इमाम की आवाज जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में पिछले साल उनके द्वारा दिए गए कथित देशद्रोही भाषणों के वीडियो से मेल खाती है। केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (CFSL) की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है।


दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को कोर्ट में एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें भाषणों का वीडियो और ट्रांसक्रिप्ट भी शामिल है। सीएफएसएल का निष्कर्ष शरजील इमाम के खिलाफ केस में साक्ष्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। आपको बता दें कि शरजील पर जामिया और एएमयू के परिसरों पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप हैं, जो कि पिछले साल 13 और 15 दिसंबर को जामिया के बाहर हुई हिंसा के कारण थे।


पुलिस ने शरजील इमाम के खिलाफ देशद्रोह (भारतीय दंड संहिता 124A) का मामला दर्ज किया था और नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का विरोध करते हुए सड़कों को अवरुद्ध करने और आवश्यक आपूर्ति में बाधा पहुंचाने का भी आरोप लगाया था।


के बी सी में क्या आपकी भी लगी है लाटरी

नई दिल्ली l केबीसी के नए सीजन के प्रारम्भ होने से पहले ही उसके नाम पर ठगी शुरू हो चुकी है। इसके लिए लोगों के मोबाइल पर एक वीडियो डाला जा रहा है। उसमें 25 लाख रूपये की लाटरी लगने का झांसा देकर लोगों से एक व्हाट्स एप नंबर पर कॉल करने के लिए कहा जा रहा है। जिसमें संदेश है कि यह व्हाट्स एप नंबर बैक मैनेजर का है, आप उस पर व्हाट्स एप कॉल कर अपने पैसे ले लें।


यह संदेश अनेक ग्रुपों पर घूम रहा है और विभिन्न मोबाइलों पर भेजा रहा है। इस वीडियो को कुछ लोगों ने पुलिस कमिश्नर के ट्वीटर एकाउंट पर पोस्ट करते हुए ऐसे ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद इस मामले की जांच नोएडा साइबर सेल को सौंपी गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह किसी लिंक को ना तो खोले और ना ही इस व्हाट्स एप नंबर पर कोई रिप्लाई दें।  


1.32 मिनट के वीडियो में ये है ठगी का संदेश


नमस्कार मैं विजय कुमार बोल रहा हूं कौन बनेगा महा करोड़पति की ओर से , आपके लिए गुड न्यूज है, आपके नंबर पर 25 लाख रूपये का लाटरी लगा है। आपको और आपके पूरे परिवार को बधाई हो, आप यह सोच रहे होंगे कि आपने ना कोई लाटरी टिकट खरीदा और ना कहीं भाग लिया तो आपका लाटरी कैसे सलेक्ट हुआ, इसका प्रोसेजर आपको बताता चलूं कि आपका लाटरी कैसे सलेक्ट हुआ है, यह मोदी सरकार,अमिताभ बच्चन की तरफ से 5 हजार नंबरों का लकी लकी ड्रा कराया गया था, जिसमें से 235 नंबर सलेक्ट किए गये हैं उनमें से एक नंबर आपका है। 25 लाख के आप लाटरी विनर बने हैं। आपका लाटरी का पैसा यहां से ट्रांस्फर कर दिया गया है।


भारतीय एसबीआई स्टेट बैंक में, बैंक मैनेजर राणा प्रताप सिंह के पास, अभी आपको जो फाइल सैंड की है, इसी पर बैंक मैनेजर राणा प्रताप सिंह का नंबर है आप इस नंबर को सेव कर व्हाटस एप कॉल करना, जब आप वहां पर फोन करेंगे तो आपसे लाटरी नंबर पूछा जाएगा तो आपको अपना लाटरी नंबर बताकर फाइल ओपन करानी है। व्हाट्स एप कॉल ही करना है, अन्य कोई कॉल इस नंबर पर नहीं लगेगा।


आज का पंचांग तथा राशिफल 29 जुलाई 2020


 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 29 जुलाई 2020*


⛅ *दिन - बुधवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - श्रावण*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - दशमी 30 जुलाई रात्रि 01:16 तक तत्पश्चात एकादशी*


⛅ *नक्षत्र - विशाखा सुबह 08:33 तक तत्पश्चात अनुराधा*


⛅ *योग - शुक्ल शाम 03:35 तक तत्पश्चात ब्रह्म*


⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:33 से दोपहर 02:12 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:12*


⛅ *सूर्यास्त - 19:17* 


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - 


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷


➡ *30 जुलाई 2020 गुरुवार को रात्रि 01:17 से रात्रि 11:49 तक (यानी 30 जुलाई गुरुवार को पूरा दिन) एकादशी है ।*


💥 *30 जुलाई गुरुवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*


🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*


🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*


🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*


🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*


🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*


🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*


🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷


🙏🏻 *एकादशी को दिया जला के विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷


🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के जो दिन चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...


     🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 


🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक


 


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


एकादशी


 


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा


 


अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार


 


परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार


 


प्रदोष


 


शनिवार, 01 अगस्त शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)


रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


अमावस्या


 


19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।


 


पूर्णिमा


 


सोमवार, 03 अगस्त श्रावण पूर्णिमा व्रत


 


मेष - 


आज का दिन आपके लिए कुछ विवाद या बहस वाला रह सकता है। आपको आज अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। आप अपने विचारों से दूसरों को समय रहते हुए अवगत करा दें। इससे चीजें आसान होंगी। आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें, उचित समय का इंतज़ार करें। कुछ समय से चली आ रही परेशानी जिसके कारण मानसिक तनाव बढ़ रहा है, उसका हल जल्द ही मिल जाएगा। पूजा पाठ, इबादत या मेडिटेशन नियमित रूप से करें।


 


वृषभ -


आज आपको कुछ विरोध और विवाद का सामना करना पड़ सकता है। संभावना है कि लोग आपके विचारों से सहमत ना हो या आपकी बातों को कोई तवज्जो ना मिले। आज आप अपने आप में व्यस्त रहने की कोशिश करेंगे तो ठीक रहेगा। सकारात्मकता को आकर्षित करने के लिए अपने घर में अव्यवस्था को साफ़ करें।


 


मिथुन - 


आज आपका दिन कुछ ऐसे मुद्दों पर गुजर सकता है, जिनका आपके निजी और प्रोफेशनल जीवन में कोई खास महत्व नहीं है। आज अपने आपको व्यर्थ की परेशानियों में घेरे रहेंगे जिसके कारण आपके मन में तनाव बढ़ेगा और सेहत पर भी नकारात्मक असर होगा। धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे। व्यर्थ की परेशानियों में अपना दिन न खराब करें।


 


कर्क -


आज का दिन आपके लिए बहुत खास साबित हो सकता है। आज आप सफलता पाने के साथ ही कुछ नई चीजें भी सीख सकते हैं। लेकिन, आपको अपने कुछ नजदीकी लोगों से बच कर रहना चाहिए। अपने कुछ राज आप किसी भी दोस्त के सामने प्रकट ना करें। अपनी बातें दूसरों को बताने की आदत आपको परेशानी में डाल सकती है।


 


सिंह -


आज का दिन आपके लिए अपनी बातों और ईगो को अलग रखते हुए अपने टारगेट की ओर तेजी से बढ़ने का है। लक्ष्य पाने के लिए आपको कुछ समझौते भी करने पड़ सकते हैं। पुरानी बातों को सोचकर तनाव में ना रहें। ना ही किसी की बात को बहुत ज्यादा गंभीरता से लें। आप अपने हिसाब से अपने दिन की प्लानिंग करें। अपनी ऊर्जा और आइडिया को उचित दिशा में लगाएं। वर्तमान स्थिति को स्वीकार करें। इससे लाभ होगा।


 


कन्या -


आज का दिन आपके लिए कई विकल्पों में से किसी एक को चुनने का हो सकता है। ये आपके लिए कठिन और चुनौती पूर्ण रह सकता है। आपको चीजों को अपनी नजर में रखना होगा। यह ध्यान रखें की आपका निर्णय और आपकी सोच नज़दीकी फायदे की बजाय लम्बे समय तक के फायदे की होनी चाहिए। आज किसी ऐसे व्यक्ति से भी मुलाकात हो सकती है जो आपके विचारों को काफी प्रभावित करेगा।


 


तुला -


आज का दिन कन्फ्यूजन और अनिर्णय की स्थिति वाला हो सकता है। किसी भी मामले में तभी निर्णय लें, जब आप सारी परिस्थितियों का गहराई से विश्लेषण कर चुके हों। किसी भी मामले में जल्दबाजी या गुस्से में निर्णय ना लें। आज भावनाओं की अधिकता रहेगी जिस कारण आज लिया हुआ निर्णय गलत भी हो सकता है। अपने गुस्से को शांत रखने का प्रयास करें। अपने आत्मविश्वास में आज कमी न होने दें।


 


वृश्चिक - 


आज का दिन नए लोगों से मुलाकात का हो सकता है। किसी सामाजिक सम्मेलन या समारोह में आपको सम्मान मिल सकता है। आपको लोग अपने काम में सलाह के लिए भी बुला सकते हैं। कुछ लोगों के लिए आज का दिन लंबे चलने वाले रिश्तों के बनने का हो सकता है। किसी भी मामले में आज आपको रुकना नहीं चाहिए।


 


धनु - 


आज के दिन आपको कोई ऐसा निर्णय लेना पड़ सकता है जिसे आप कुछ समय से टाल रहे हैं। जितनी जल्दी इस विषय को निपटा लेंगे, उतनी ही सहजता से इसका समाधान हो जाएगा। वास्तविकता से आंखें फेर लेने से कोई लाभ नहीं है। किसी भी परिस्थिति में अपने बारे में अवश्य सोचें और निर्णय लेते समय अपराध बोध न महसूस करें।


 


मकर - 


आज का दिन आपके लिए किसी तरह के विवाद से बचते हुए आगे निकलने का है। कुछ काम नजरअंदाज हो सकते हैं या टल सकते हैं। अगर आप किसी चीज को लंबे समय तक टालते रहेंगे तो आपके लिए ही नुकसानदायक हो सकता है। निजी जीवन और करियर में उन्नति के अवसर मिलेंगे, इनका भरपूर लाभ उठाएं। नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आज सफलता मिलने के अच्छे आसार हैं, परन्तु स्थिरता आने में थोड़ा समय और लगेगा। धन लाभ के योग हैं।


 


कुंभ -


आज का दिन आपके लिए कुछ भागदौड़ वाला रह सकता है। आपको अपने कामों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त प्रयास भी करने होंगे। थोड़ा संभलकर रहें, क्योंकि कोई आपका लाभ भी उठा सकता है। अपना काम में फोकस बनाए रखें और अपना काम ईमानदारी से करते रहें, आपको किसी की बात से विचलित होने की आवश्यकता नहीं है। परिस्थिति का समय के साथ हल मिल जाएगा, जितना उसके लिए परेशान होंगे उतना ही अपने लिए बाधाएं उत्पन्न करेंगे।


 


मीन - 


आज का दिन आपके लिए राहत भरी सूचनाओं वाला हो सकता है। आपको किसी मित्र के जरिए कोई अच्छी सूचना मिल सकती है। आपके कुछ पुराने विवाद या गलतफहमियां दूर हो सकती हैं। कुछ पुरानी बातें आपको भूलानी पड़ेंगी या माफ करनी होगी। आपके लिए काम पर अपना ध्यान लगाने का समय है। समय कुछ नए परिवर्तन लाने की सूचना दे रहा है। आप जैसा चाहते हैं आपके जीवन में वैसे बदलाव जल्द ही आएंगे


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है।


 


चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं।


 


 


 


आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। 


 


 


शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   


 


शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


  


शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036


 


ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 


शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी


मंगलवार, 28 जुलाई 2020

गुरुद्वारे को मस्जिद में बदलने की कोशिश पर रोष


नयी दिल्ली। लाहौर में एक ऐतिहासिक गुरुद्वारे को कुछ लोगों की तरफ से मस्जिद में बदलने की कोशिश की खबरों पर सिख समुदाय में रोष है। भारत ने इसे लेकर पाकिस्तान के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, लाहौर के नौलखा बाजार में भाई तारू सिंह जी के शहादत स्थल पर बने गुरुद्वारा शहीदी स्थान को मस्जिद शाहिद गंज स्थल का दावा करने और उसे मस्जिद बनाने की रिपोर्ट के बाद पाकिस्तान उच्चायोग के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराया गया है।


गुरुद्वारा उस स्थान पर बना एक ऐतिहासिक स्थल है जहां भाई तारू सिंह ने साल 1745 में घातक चोटों का सामना किया था। श्रीवास्तव ने कहा, “गुरुद्वारा सिख समुदाय की श्रद्धा और पवित्र स्थल माना जाता है। इस घटना को भारत में गंभीर चिंता के साथ देखा जा रहा है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सिख समुदाय के लिए इंसाफ की मांग की जा रही है।”


छपार के युवक की गाजियाबाद में कोरोना से मौत

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। जिले के कस्बा निवासी युवक की गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। उसके शव का वहीं अंतिम संस्कार किया गया है।


छपार कस्बा निवासी एक ग्रामीण परिवार के साथ काफी समय से गाजियाबाद में रह रहे हैं। उनका 35 साल का बेटा गाजियाबाद में ही किसी कंपनी में नौकरी करता था। ग्रामीण के कस्बा निवासी भाई ने बताया कि 23 जुलाई को अचानक उसके भतीजे की तबीयत खराब हो गई। उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां जांच में उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। इसके बाद युवक को मोहन नगर के नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। युवक की पत्नी भी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार देर रात उसके भतीजे की उपचार के दौरान मौत हो गई। भतीजे की मौत की सूचना से कस्बे में रह रहे परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों ने बताया कि गाजियाबाद में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।


ऋषिकेश में एयर एम्बुलेंस का सफल हुआ ट्रायल

टीआर ब्यूरो l


ऋषिकेश l भारत सरकार द्वारा गंभीर मरीजों को तत्काल उपचारसुनिश्चित करने के लिए एयर एंबुलेंस सेवा का ट्रायल ऋषिकेश एम्स के हेलीपैड पर सफलतापूर्वक किया गया है। ऋषिकेश एम्स के साथ राज्य सरकार का यह प्रयास प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों से गंभीर मरीजों को शीघ्र , एम्स जैसे स्तरीय अस्पताल पहुंचाने व त्वरित उपचार उपलब्ध कराने में सहायक होगा। इसके साथ ही एम्स ऋषिकेश देश का पहला ऐसा सरकारी स्वास्थ्य संस्थान बन गया है जिसमें अपनी हेलीपैड की सुविधा उपलब्ध है। इससे सड़क मार्ग से एम्स पहुंचने वाले गम्भीर मरीजों के लाइव सेविंग टाइम में देरी नहीं होगी।


जानसठ नगर पंचायत के दो कर्मचारियों समेत आठ और कोरोना पॉजिटिव मामले मिले

मुजफ्फरनगर । कल देर रात्रि प्राप्त 53 सैंपल में आठ 


पॉजिटिव मामले मिले थे। इनमें 1 गुनिया जुडी, चरथावल, 2 जानसठ नगर पंचायत के कर्मचारी, 1 लद्दावाला, 1 गंगारामपुरा और 3 इंद्रा कॉलोनी के निवासी शामिल हैं।प्रशासन द्वारा बीती देर रात्रि प्राप्त हुए 53 सैंपल की रिपोर्ट के आंकडे भी आज देर शाम जारी किए गए, जिनमें 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। इस प्रकार आज कुल 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। देर रात कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों में एक एक गुनिया जुडडी चरथावल, दो जानसठ नगर पंचायत, एक शहर के मौहल्ला लद्धवाला, एक गंगारामपुरा तथा तीन इंद्रा कॉलोनी के निवासी है।


मंदिर की नींव में रखने के लिए चांदी की ईंटें तैयारी

अयोध्या । राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को भूमि पूजन करेंगे। इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। यह वो लम्हा होगा जो कि इतिहास में दर्ज हो जाएगा इसलिए इसे भव्य व यादगार बनाने की हर कोशिश की जा रही है।


मंदिर निर्माण के लिए देश के अलग-अलग मंदिरों व पवित्र नदियों का जल लाया जा रहा है। भूमि पूजन के बाद प्रधानमंत्री मोदी चांदी की ईंट से मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास करेंगे। यह ईंट करीब 22.6 किलोग्राम वजन की है। एक ईंट का बाजार मूल्य करीब 15 लाख 59 हजार रुपये है


लॉक डाउन में मिठाई की दुकानों को खोलने की अनुमति के लिए संजीव बालियान ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा


मुजफ्फरनगर l केंद्रीय पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री डॉ संजीव बालियान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर रक्षा बंधन को देखते हुए 1 और 2 अगस्त को मिठाई की दुकानें खोलने की अनुमति देने का सुझाव दिया है l उन्होंने कहा कि 3 अगस्त को भीड़ से बचने के लिए लॉक डाउन के दिन मिठाइयों की दुकानों को खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए l



जिले में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप

मुजफ्फरनगर l जिले में मिले 10 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।


ज़िले में आज मिली रिपोर्ट में 10 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 4 छपार, 2 गांधी कॉलोनी, 3 बुढ़ाना और 1 दूधली से मिला है। आज 30 मरीज़ पूरी तरह स्वस्थ भी हुए हैं जिसके बाद ज़िले में अब 157 एक्टिव केस बचे हैं।जनपद में आज कोरोना के 10 नए मामले सामने आए है। इनमें एक मरीज ट्रूनेट मशीन के जरिए कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज जो 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, उनमें जनपद के कस्बा छपार के चार, शहर की गांधी कॉलोनी से दो, जनपद के कस्बा बुढाना से तीन तथा चरथावल क्षेत्र के गांव दूधली का एक व्यक्ति शामिल है। जनपद में आज कोरोना के 30 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 157 रह गई है। जनपद में अब तक कोरोना के कुल 564 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।


भारी पुलिस बल के साथ अवैध डेयरी को खाली कराया

मुजफ्फरनगर। शहर के मोहल्लों और कॉलोनियों में अवैध रूप से चल रही दूध की डेरियों को आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देश अनुसार सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार की अगुवाई में भारी पुलिस फोर्स के साथ मिलकर एसडीएम व नगर निकाय प्रभारी अजय अम्बष्ट और वो नगर पालिका ईओ विनय मणि त्रिपाठी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मिलकर हटवाया। बकरा मार्केट स्थित अवैध रूप से चल रही दूध की डेरी को खाली कराया गया और दूध की डेरी में करीब 50 बेजुबान जानवर बेदर्दी से बंधे हुए प्रशासन ने मुक्त कराए। वही दूध की डेयरी को खाली कराते वक्त भारी भीड़ जमा हो गई जिस को पुलिस ने वहां से हटाया। प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए प्रशासन व नगरपालिका मुजफ्फरनगर के अंदर व कार्य कर रही है।


यूपी में बिजली महंगी करने की तैयारी

लखनऊ । पावर कार्पोरेशन उपभोक्ताओं पर पांच से आठ फीसदी तक महंगी बिजली दरों का बोझ डालने की तैयारी कर रहा है। उसने वार्षिक राजस्व आवश्यकता (एआरआर) की कमियों पर गुपचुप तरीके से जवाब दाखिल कर दिया है। उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने इसका खुलकर विरोध किया है।


 


परिषद ने कहा है कि कंपनियों पर उपभोक्ताओं का उदय व ट्रूअप का बकाया पास ऑन कर दिया जाए तो 25 फीसदी बिजली की दरों में कमी हो जाएगी। अगर इसमें बिजली कंपनियों के 4500 करोड़ के गैप को और कम कर दिया जाए तब भी 16 फीसदी बिजली की दरों में कमी आ जाएगी।


कंपनियों पर उपभोक्ताओं का उदय व ट्रूअप में वर्ष 2017-18 तक कुल 13337 करोड़ और कैरिंग कॉस्ट का 13 प्रतिशत जोड़ कर करीब 14782 करोड़ रुपये होता है। बिजली कंपनियों ने दरों में वृद्धि के लिए लाइन हानियों का सहारा लिया है। बिजली कंपनियों ने पहले बिजली दर बढ़ाने के नियत से 6 प्रतिशत लाइन हानियां बढ़ा कर एआरआर दाखिल किया। इसमें गैप लगभग 4500 करोड़ रुपये दिखाया गया है। पावर कार्पोरेशन ने रविवार की देर रात नियामक आयोग द्वारा मांगी गई कमियों पर जबाब दाखिल कर एआरआर स्वीकार करवाना चाहता है।


उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा का कहना है कि बिजली कंपनियों की तरफ से अभी तक कैटेगरी वाइस बिजली दर बढ़ोत्तरी का कोई प्रस्ताव दाखिल नहीं किया गया है। एआरआर पर जो जवाब दाखिल किया गया है। उसमें पावर कार्पोरेशन ने नियामक आयोग से अपने गैप की भरपाई कराने की मांग की है। मतलब, बिजली कंपनियों का गैप पूरा करने के लिए आयोग स्वत: बिजली दर बढ़ाने का निर्णय ले। इससे साफ है कि एआरआर स्वीकार कर बिजली दर बढ़ोतरी की कार्यवाही शुरू कराने का इरादा है।


जेल में बहनें भेज सकेंगी राखी : गाइड लाइन जारी

लखनऊ l जेल मुख्यालय ने प्रदेश की सभी जेलों में रक्षाबंधन मनाए जाने के संबंध में नया दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके तहत बंदियों के परिवारीजन पहली अगस्त को ही जेल में जाकर रक्षाबंधन दे सकेंगे। ये रक्षाबंधन सैनिटाइजेशन के बाद तीन अगस्त को बंदियों को दिए जाएंगे।


अपर महानिरीक्षक (मुख्यालय) डॉ. शरद ने सभी वरिष्ठ अधीक्षकों व अधीक्षकों को इस संबंध में पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि कोरोना को देखते हुए जेलों के बाहर एक काउंटर स्थापित किया जाए। इस काउंटर पर कोविड हेल्प डेस्क संबंधी शासनादेश के अनुसार ड्यूटी लगाई जाए तथा उनके बचाव के लिए लिक्विड सेनेटाइजर, मास्क, फेसकवर, ग्लब्स, हैंड सेनेटाइजर, साबुन तथा लिफाफा आदि की व्यवस्था की जाए।


 आने वाले आगंतुकों व बंदियों के परिवारीजनों के सामान की जांच की जाए। रक्षाबंधन के पर्व में राखी, चंदन व चावल आदि को स्वीकार किया जाए एवं उसको एक लिफाफे पर बंदी का नाम एवं सामग्री देने वाले परिवारीजन का नाम व पता अंकित कराया जाए। खाद्य सामग्री व मिठाई आदि को किसी भी रूप में स्वीकार न किया जाए। पत्र में कहा गया है कि मुलाकात व्यवस्था पूर्णरूप से प्रतिबंधित रहेगी। प्राप्त सामग्री को पूर्णतया सैनिटाइज करने के बाद ही बंदी को उपलब्ध कराया जाए। यह पूरी प्रक्रिया पहली अगस्त को सायंकाल 4 बजे तक पूरी की जाएगी। तीन अगस्त को रक्षाबंधन के दिन इसे बंदियों में वितरित किया जाएगा। महीने के पहले रविवार को दिया जाने वाला विशेष भोजन रक्षाबंधन के दिन दिया जाए। 


बॉलीवुड को एक और झटका नहीं रही कुमकुम

मुम्बई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कुमकुम का निधन हो गया है। वह 86 साल की थीं। लंबे समय से बीमारी की वजह से कुमकुम का निधन हुआ। मुंबई में लिकिंग रोड पर कभी उनके बंगले का नाम ही कुमकुम हुआ करता था। बाद में उसे तोड़कर बिल्डिंग बना दी गई।


22 अप्रैल 1934 को बिहार के शेखपुरा (अब) में जन्मीं कुमकुम का असली नाम ज़ैबुनिस्सा था। उनके पिता हुसैनाबाद के नवाब थे। कुमकुम ने पहली भोजपुरी फिल्म "गंगा मैया तोहे पियारी चढ़ाईबो" (1963) में भी अभिनय किया था। दरअसल कुमकुम, गुरुदत्त की खोज मानी जाती हैं। गुरुदत्त को अपनी फिल्म आर पार (1954) के गाने "कभी आर कभी पार लागा तीरे नजर" का फिल्मांकन एक्टर जगदीप पर करना था लेकिन बाद में गुरुदत्त को लगा कि इसे किसी महिला पर फिल्माना चाहिए। उस समय, कोई भी इतना छोटा सा गाना करने के लिए सहमत नहीं हुआ। तब आखिरकार गुरुदत्त ने कुमकुम पर इस गीत का चित्रण किया। बाद में गुरु दत्त ने अपनी फिल्म प्यासा में भी उन्हें छोटा सा किरदार दिया।


एक्टर जगदीप के बेटे नावेद जाफरी ने ट्वीट कर अभिनेत्री के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा- हमनें एक और मोती खो दिया। मैं बचपन से इन्हें जानता था। वह हमारे लिए परिवार थीं। एक अच्छी इंसान। भगवान आपकी आत्मा को शांति दें, कुमकुम आंटी।


किसानों को एसएमएस से ही मिलेगी गन्ना पर्ची

टीआर ब्यूरो 


मुजफ्फरनगर। कोरोना से बचाव के लिए किसानों को एसएमएस से ही मिलेगी गन्ना पर्ची


कोविड से बचाव के लिए प्रदेश के गन्ना एवं चीनी आयुक्त संजय आर. भूसरेड्डी ने अगले पेराई सत्र में किसानों को केवल एसएमएस से गन्ना पर्ची दिए जाने के आदेश दिए हैं। कागज की गन्ना पर्ची दिए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिला गन्ना अधिकारी ने किसानों से अनुरोध किया है कि वह अपने मोबाइल नंबर गन्ना समिति में पंजीकृत करा दें।


जिला गन्ना अधिकारी डॉ. आरडी द्विवेदी ने बताया कि आगामी पेराई सत्र में किसानों को गन्ने की आपूर्ति के लिए संबंधित गन्ना समितियों की ओर से दी जाने वाली कागज की पर्चियों की छपाई व वितरण बंद करने का निर्देश है। विभाग का यह निर्णय वर्तमान में कोरोना से बचाव में मददगार होगा। डीसीओ ने सभी गन्ना किसानों से अपील की है कि जिन्होंने गन्ना समितियों में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदल लिया है, अथवा उनके मोबाइल नंबर अभी तक गन्ना समितियों में रजिस्टर्ड नहीं हैं, वे तत्काल अपना मोबाइल नंबर संबंधित गन्ना समिति में दर्ज करा दें। इस कार्य को गन्ना किसान स्वयं भी ईआरपी पोर्टल caneup.in पर जाकर अथवा ई गन्ना ऐप पर दिए गए ऑप्शन पर जाकर भी कर सकते हैं। ग्रामवार कराये जाने वाले गन्ना सर्वेक्षण के डिस्प्ले कार्यक्रम के दौरान भी किसान अपना मोबाइल रजिस्टर करा सकते हैं।


शुकतीर्थ से संतों ने गंगाजल एवं मिट्टी पूजन कर अयोध्या भेजा कलश 

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। शुकतीर्थ से संतों ने गंगाजल एवं मिट्टी पूजन कर अयोध्या भेजा कलश


अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण को लेकर मंगलवार को शुकतीर्थ स्थित शुकदेव आश्रम में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा साधु संतों की उपस्थिति में मिट्टी व गंगाजल का पूजन कर अयोध्या के लिए भेजा गया।


शुकतीर्थ के शुकदेव आश्रम में पूजा अर्चना के उपरांत जय श्रीराम का उद्घोष किया गया। आश्रम में प्राचीन वट वृक्ष के नीचे कलश पूजन किया गया, जिसका शुभारंभ शुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद जी महाराज ने किया। शुकतीर्थ के प्रमुख आश्रम शुकदेव आश्रम, दण्डी आश्रम, तिलकधारी आश्रम, ब्राह्मण विद्यापीठ महेश्वर आश्रम, महाशक्ति सिद्ध पीठ आश्रम, मां अन्नपूर्णा आश्रम आदि से पवित्र मिट्टी को लाया गया। गोमुख से लाए गए गंगाजल की पूजा अर्चना के उपरांत कलश को विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय मंत्री धर्म प्रसार विभाग मेरठ के ठाकुर भूपेन्द्र सिंह को सौंपा गया। इस अवसर पर दंडी स्वामी महादेव आश्रम जी महाराज, साध्वी माता राज नंदेश्वरी, महामंडलेश्वर गोपाल दास जी महाराज, विष्णु आचार्य महाराज, कृपाल दास जी महाराज, स्वामी अशोकानन्द सरस्वती जी महाराज, विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष ललित माहेश्वरी, अनूप कुमार, अमरीश गोयल, आनंद जी महाराज, अजय कृष्ण शास्त्री, विनोद शर्मा आदि उपस्थित रहे।


69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में सीबीआई जांच की याचिका खारिज

टीआर ब्यूरो l 


 लखनऊ | इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में सीबीआई जांच कराए जाने की मांग वाली जनहित याचिका को खारिज कर दिया है। न्यायमूर्ति पंकज कुमार जायसवाल व न्यायमूर्ति करुणेश सिंह पंवार की खण्ड पीठ ने यह फैसला वकील सतेन्द्र कुमार सिंह की ओर से दायर जनहित याचिका पर दिया।


यूपी सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल राघवेंद्र सिंह व सहयोगी अपर मुख्य स्थाई एडवोकेट रनविजय सिंह ने सुनवाई के समय अदालत को बताया कि इस मामल में सरकार द्वारा पहले से जांच चल रही है और कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि जनहित याचिका पोषणीय नहीं है। याची ने आरोप लगाया था कि प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में भर्ती के नाम पर लोगों से पैसा लिया गया। इस मामले में कई शिक्षा माफिया को गिरफ्तार भी किया गया है। याची ने याचिका में बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्ववेदी को भी विपक्षी पक्षकार बनाते हुए पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी।


ब्राह्मण महासभा ने दिया ब्राह्मणों की हत्या के विरोध में कार्यवाही को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

टीआर ब्यूरो 


मुजफ्फरनगर। कचहरी प्रांगण में आज ब्राह्मण महासभा द्वारा राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया जिसमें ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 से हो रही ब्राहमणों की हत्याओं का सिलसिला चला आ रहा है वर्ष 2017 में जनता के भारी मत एवं समर्थन में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सत्तारूढ हुई । उन्होंने शपथ लेते ही समानता के आधार पर प्रदेश में कार्य करने की घोषणा की , जिसका अखिल भारतवर्षीय ब्राहमण महासभा उ 0 प्र 0 ने सहर्ष स्वागत किया , लेकिन महासभा वर्ष 2017 से अब तक निरन्तर ब्राहमणों की हत्याओं के विषय में अत्याधिक चिन्तित है । उ 0 प्र 0 में वर्ष 2017 से अब तक लगभग 170 ब्राहमणों की हत्यायें , एकल एवं सामूहिक रूप से हुई जैसे रायबरेली , अलीगढ , झांसी . एटा , प्रयागराज , गाजियाबाद आदि जनपद इसके उदाहरण है । ब्राहमणों की हत्याओं के कारण वर्तमान सरकार में ब्राहमणों की सुरक्षा एवं सम्मान खतरे में है । ब्राहमण समाज का महासभा के प्रति भी दिन प्रतिदिन आकोश बढ़ता जा रहा है जिससे ब्राहमण समाज को जवाब देना मुश्किल हो गया है । महोदय आपसे अनुरोध है कि ब्राहमणों की हत्याओं की जांच किसी ईमानदार एवं निष्पक्ष एजेंसी से कराकर दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही निश्चित करने की कृपा करें तथा ब्राहमणों की सुरक्षा की व्यवस्था करें । पीडित परिवारों को आर्थिक सहायता सुनिश्चित करने हेतु उ 0 प्र 0 सरकार को निर्देशित करने का कष्ट करें जिससे ब्राहमण समाज का विश्वास सरकार के प्रति बना रहे अन्यथा की स्थिति में ब्राहमण समाज को आन्दोलन करने के लिये बाध्य होना पडेगा ज्ञापन देने वालो में ब्राह्मण महासभा के काफी लोग मौजूद रहे ।


राजस्थान : राज्यपाल और मुख्यमंत्री में फिर बढ़ी तकरार

जयपुर l सीएम अशोक गहलोत के आवास पर राजस्‍थान कैबिनेट की बैठक समाप्‍त हो गई है. बैठक के बाद राजस्‍व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि राज्‍यपाल विधानसभा अध्‍यक्ष के काम में हस्‍तक्षेप न करें. सरकार 31 जुलाई को बैठक बुलाना चाहती है न कि 21 दिन का नोटिस जारी करने के बाद. राजस्‍थान के कैबिनेट मंत्री ने राज्‍यपाल से अनुरोध करते हुए कहा कि सरकार का काम सरकार को और अध्‍यक्ष का काम अध्‍यक्ष को करने दें. वह सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के अनुरूप ही काम करें. सरकार के पास बहुमत है. इसके साथ ही गहलोत सरकार ने स्‍पष्‍ट कर दिया कि राज्‍यपाल की तीनों अपत्तियां मंजूर नहीं हैं. हरीश चौधरी ने कहा कि गवर्नर की तीन बातों में से दो सरकार से संबंधित नहीं है. वहीं, 21 दिन का नोटिस देना सरकार का अधिकार है, राज्‍यपाल का नहीं. यह भी कहा गया कि विधानसभा बुलाना सरकार का हक है.


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बेगराजपुर इंडस्ट्रियल एरिया में किया वृक्षारोपण

टीआर ब्यूरो l


 मुजफ्फरनगर l आज बेगराजपुर इंडस्ट्रियल एरिया के अंदर स्थित इंडस्ट्रियल पार्क में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा वृक्षारोपण किया गया यह वृक्षारोपण वायुमंडल को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए जिलाधिकारी सेल्वा कुमार जे द्वारा इस पार्क में किया गया इस पार्क में मौजूद इंडियन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पश्चिमी यूपी के चेयरमैन कुशपुरी के नेतृत्व में 800 पेड़ लगाए गए यह पेड़ 3 महीने में ही थ्री लेयर में बहुत बड़ा हो जाता है और प्रदूषण को राहत देता है वृक्षारोपण करने में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,सीडीओ आलोक यादव ,पॉल्यूशन अधिकारी अंकित कुमार,एसडीएम खतौली, इंडियन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के चेयरमैन कुशपुरी, पूर्व नगर पालिका चेयरमैन पंकज अग्रवाल,बीजेपी सभासद विपुल भटनागर सहित दर्जनों उद्योगपति मौजूद रहे जिन्होंने अपने हाथों से पार्क में वृक्षारोपण किया वही कुशपुरी ने बताया कि हमारा लक्ष्य ढाई हजार पेड़ लगाने का है जो हम जल्द ही पूरा कर लेंगे और औद्योगिक नगरी को प्रदूषण से बचाएंगे हम लगातार प्रदूषण से बचाने को तरह तरह के इंतजाम कर रहे हैं जिसमे प्रशासन का भी सहयोग मिल रहा है


 


 


 


अयोध्या राम मंदिर के लिए मोरारी बापू ने दिए पांच करोड़

लखनऊ. अयोध्या में रामलला मंदिर के निर्माण के लिए प्रसिद्ध कथा वाचक मोरारी बापू ने 5 करोड़ रुपये दान करने की घोषणा की है. भावनगर में मोरारी बापू ने रामकथा का वाचन करते हुए कहा कि व्यासपीठ से रामलला मंदिर को बनाने में पांच करोड़ रुपये श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दिया जाएगा. मोरारी बापू ने कहा कि सबसे पहले राम जन्मभूमि के लिए यहां से पांच करोड़ भेजे जाएंगे, जो प्रभु श्री राम के चरण में एक तुलसीपत्र के रूप में भेंट होगी.


मोरारी बापू ने रामकथा का वाचन करते हुए यह भी कहा कि चित्रकूट धाम तलगाजरडा में स्थित हमारे आश्रम की तरफ से राम जन्मभूमि के लिए 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. बता दें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से मंदिर निर्माण के लिए दान करने की अपील की गई है. विहिप व ट्रस्ट के सदस्य चंपत राय ने कहा कि अनेक श्रद्धालु चांदी की शिलाएं लेकर अयोध्या आ रहे हैं. आज मंदिर निर्माण के लिए बैंक में धन चाहिए, चांदी नहीं चाहिए. इसलिए जो श्रद्धालु चांदी दे रहे हैं, मेरा उन भक्तों से निवेदन है कि वो उस चांदी के समान रुपया बैंक अकाउंट में जमा करें.


29 - 30 जुलाई को तेज बारिश की चेतावनी

नई दिल्ली. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 29 और 30 जुलाई की शाम को मूसलाधार बारिश हो सकती है. 


इसलिए बारिश के आसार


क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, वर्तमान में मॉनसून ट्रफ (निम्न दबाव की रेखा) हिमालय की तलहटी के करीब चल रही है. 28 जुलाई की शाम से मॉनसून ट्रफ दक्षिण की ओर जाएगी और दिल्ली-एनसीआर के बहुत करीब से गुजरती रहेगी. इस अवधि के दौरान अरब सागर से दक्षिण-पूर्वी हवाएं और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, पश्चिम यूपी और उत्तर पूर्व राजस्थान तक पहुंचेंगी. इसके प्रभाव के चलते इन क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.


आज का राशिफल व पंचांग 28 जुलाई 2020


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 28 जुलाई 2020*


⛅ *दिन - मंगलवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - श्रावण*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - नवमी 29 जुलाई रात्रि 02:59 तक तत्पश्चात दशमी*


⛅ *नक्षत्र - स्वाती सुबह 09:42 तक तत्पश्चात विशाखा*


⛅ *योग - शुभ शाम 06:07 तक तत्पश्चात शुक्ल*


⛅ *राहुकाल - शाम 03:50 से शाम 05:28 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:12*


⛅ *सूर्यास्त - 19:18* 


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - नकुल-बगीचा नवमी, मंगलागौरी पूजन*


 💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *शिव के द्वादश बारह ज्योतिर्लिंग की कथा और महत्त्व*


🙏 *१२ ज्योतिर्लिंगों का महत्व व महिमा*


🙏 *भगवान शिव की भक्ति का महिना सावन शुरू हो चुका है। शिवमहापुराण के अनुसार एकमात्र भगवान शिव ही ऐसे देवता हैं, जो निष्फल व सफल दोनों हैं। यही कारण है कि एकमात्र शिव का पूजन लिंग व मूर्ति दोनों रूपों में किया जाता है। भारत में १२ प्रमुख ज्योतिर्लिंग हैं। इन सभी का अपना महत्व व महिमा है।*


🙏 *ऐसी मान्यता भी है कि सावन के महिने में यदि भगवान शिव के ज्योतिर्लिंगों के दर्शन किए जाएं तो जन्म-जन्म के कष्ट दूर हो जाते हैं। यही कारण है कि सावन के महिने में भारत के प्रमुख १२ ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। आज हम आपको बता रहे हैं इन १२ ज्योतिर्लिंगों का महत्व व महिमा-:*


🙏 *१] सोमनाथ : सोमनाथ ज्योतिर्लिंग भारत का ही नहीं अपितु इस पृथ्वी का पहला ज्योतिर्लिंग माना जाता है। यह मंदिर गुजरात राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र में स्थित है। इस मंदिर के बारे में मान्यता है, कि जब चंद्रमा को दक्ष प्रजापति ने श्राप दिया था, तब चंद्रमा ने इसी स्थान पर तप कर इस श्राप से मुक्ति पाई थी। ऐसा भी कहा जाता है कि इस शिवलिंग की स्थापना स्वयं चन्द्र देव ने की थी। विदेशी आक्रमणों के कारण यह 17 बार नष्ट हो चुका है। हर बार यह बिगड़ता और बनता रहा है।*


🙏 *२] मल्लिकार्जुन : यह ज्योतिर्लिंग आंध्रप्रदेश में कृष्णा नदी के तट पर श्रीशैल नाम के पर्वत पर स्थित है। इस मंदिर का महत्व भगवान शिव के कैलाश पर्वत के समान कहा गया है। अनेक धार्मिक शास्त्र इसके धार्मिक और पौराणिक महत्व की व्याख्या करते हैं।*


🙏 *कहते हैं कि इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने मात्र से ही व्यक्ति को उसके सभी पापों से मुक्ति मिलती है। एक पौराणिक कथा के अनुसार जहां पर यह ज्योतिर्लिंग है, उस पर्वत पर आकर शिव का पूजन करने से व्यक्ति को अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य फल प्राप्त होते हैं।*


🙏 *३] महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग : यह ज्योतिर्लिंग मध्यप्रदेश की धार्मिक राजधानी कही जाने वाली उज्जैन नगरी में स्थित है। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की विशेषता है कि ये एकमात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है। यहां प्रतिदिन सुबह की जाने वाली भस्मारती विश्व भर में प्रसिद्ध है। महाकालेश्वर की पूजा विशेष रूप से आयु वृद्धि और आयु पर आए हुए संकट को टालने के लिए की जाती है। उज्जैनवासी मानते हैं कि भगवान महाकालेश्वर ही उनके राजा हैं और वे ही उज्जैन की रक्षा कर रहे हैं।*


🙏 *४] ओंकारेश्वर : ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध शहर इंदौर के समीप स्थित है। जिस स्थान पर यह ज्योतिर्लिंग स्थित है, उस स्थान पर नर्मदा नदी बहती है और पहाड़ी के चारों ओर नदी बहने से यहां ॐ का आकार बनता है। ॐ शब्द की उत्पति ब्रह्मा के मुख से हुई है। इसलिए किसी भी धार्मिक शास्त्र या वेदों का पाठ ॐ के साथ ही किया जाता है। यह ज्योतिर्लिंग ॐकार अर्थात ॐ का आकार लिए हुए है, इस कारण इसे ओंकारेश्वर नाम से जाना जाता है।*


🙏 *५] केदारनाथ : केदारनाथ स्थित ज्योतिर्लिंग भी भगवान शिव के १२ प्रमुख ज्योतिर्लिंगों में आता है। यह उत्तराखंड में स्थित है। बाबा केदारनाथ का मंदिर बद्रीनाथ के मार्ग में स्थित है। केदारनाथ समुद्र तल से ३५८४ मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। केदारनाथ का वर्णन स्कन्द पुराण एवं शिव पुराण में भी मिलता है। यह तीर्थ भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। जिस प्रकार कैलाश का महत्व है उसी प्रकार का महत्व शिव जी ने केदार क्षेत्र को भी दिया है।*


🙏 *६] भीमाशंकर : भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के पूणे जिले में सह्याद्रि नामक पर्वत पर स्थित है। भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग को मोटेश्वर महादेव के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर के विषय में मान्यता है कि जो भक्त श्रद्धा से इस मंदिर का दर्शन प्रतिदिन सुबह सूर्य निकलने के बाद करता है, उसके सात जन्मों के पाप दूर हो जाते हैं तथा उसके लिए स्वर्ग के मार्ग खुल जाते हैं।*


🙏 *७] काशी विश्वनाथ: विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग भारत के १२ ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यह उत्तर प्रदेश के काशी नामक स्थान पर स्थित है। काशी सभी धर्म स्थलों में सबसे अधिक महत्व रखती है। इसलिए सभी धर्म स्थलों में काशी का अत्यधिक महत्व कहा गया है। इस स्थान की मान्यता है कि प्रलय आने पर भी यह स्थान बना रहेगा। इसकी रक्षा के लिए भगवान शिव इस स्थान को अपने त्रिशूल पर धारण कर लेंगे और प्रलय के टल जाने पर काशी को उसके स्थान पर पुन: रख देंगे।*


🙏 *८] त्र्यंबकेश्वर : यह ज्योतिर्लिंग गोदावरी नदी के करीब महाराष्ट्र राज्य के नासिक जिले में स्थित है। इस ज्योतिर्लिंग के सबसे अधिक निकट ब्रह्मागिरि नाम का पर्वत है। इसी पर्वत से गोदावरी नदी शुरू होती है। भगवान शिव का एक नाम त्र्यंबकेश्वर भी है। कहा जाता है कि भगवान शिव को गौतम ऋषि और गोदावरी नदी के आग्रह पर यहां ज्योतिर्लिंग रूप में रहना पड़ा।*


🙏 *९] वैद्यनाथ : श्री वैद्यनाथ शिवलिंग का समस्त ज्योतिर्लिंगों की गणना में नौवां स्थान बताया गया है। भगवान श्री वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग का मन्दिर जिस स्थान पर स्थित है, उसे वैद्यनाथ धाम कहा जाता है। यह स्थान झारखंड राज्य (पूर्व में बिहार ) के देवघर जिला में पड़ता है।*


🙏 *१०] नागेश्वर ज्योतिर्लिंग : यह ज्योतिर्लिंग गुजरात के बाहरी क्षेत्र में द्वारिका स्थान में स्थित है। धर्म शास्त्रों में भगवान शिव नागों के देवता है और नागेश्वर का पूर्ण अर्थ नागों का ईश्वर है। भगवान शिव का एक अन्य नाम नागेश्वर भी है। द्वारका पुरी से भी नागेश्वर ज्योतिर्लिंग की दूरी १७ मील की है। इस ज्योतिर्लिंग की महिमा में कहा गया है कि जो व्यक्ति पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ यहां दर्शन के लिए आता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है।*


🙏 *११] रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग : यह ज्योतिर्लिंग तमिलनाडु राज्य के रामनाथपुरं नामक स्थान में स्थित है। भगवान शिव के १२ ज्योतिर्लिंगों में से एक होने के साथ-साथ यह स्थान हिंदुओं के चार धामों में से एक भी है। इस ज्योतिर्लिंग के विषय में यह मान्यता है कि इसकी स्थापना स्वयं भगवान श्रीराम ने की थी। भगवान राम के द्वारा स्थापित होने के कारण ही इस ज्योतिर्लिंग को भगवान राम का नाम रामेश्वरम दिया गया है।*


🙏 *१२] घृष्णेश्वर मन्दिर : घृष्णेश्वर महादेव का प्रसिद्ध मंदिर महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर के समीप दौलताबाद के पास स्थित है। इसे घृसणेश्वर या घुश्मेश्वर के नाम से भी जाना जाता है। दूर-दूर से लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं और आत्मिक शांति प्राप्त करते हैं। भगवान शिव के १२ ज्योतिर्लिंगों में से यह अंतिम ज्योतिर्लिंग है। बौद्ध भिक्षुओं द्वारा निर्मित एलोरा की प्रसिद्ध गुफाएं इस मंदिर के समीप स्थित हैं। यहीं पर श्री एकनाथजी गुरु व श्री जनार्दन महाराज की समाधि भी है।*


🙏 पंचक


 


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


एकादशी


 


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा


 


अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार


 


परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार


 


प्रदोष


 


शनिवार, 01 अगस्त शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)


रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


अमावस्या


 


19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।


 


पूर्णिमा


 


सोमवार, 03 अगस्त श्रावण पूर्णिमा व्रत


🙏🌹🍀🌷🌻🌸💐🌺🍁🙏


मेष - पॉजिटिव - मेष राशि के व्यक्ति ऊर्जावान और आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं। आज आप किसी भी मुश्किल काम को अपने परिश्रम द्वारा हासिल करने की क्षमता रखेंगे। किसी भी महत्वपूर्ण मामले को बातचीत के माध्यम से हल निकालने की कोशिश करें, अवश्य ही समाधान प्राप्त होगा।


नेगेटिव - अपने नजदीकी व संबंधियों पर विश्वास रखना आपके लिए लाभदायक रहेगा। इसलिए उनसे संबंध ना खराब करें। अपने क्रोधी स्वभाव पर नियंत्रण रखें। कहीं से कोई अप्रिय या अशुभ समाचार मिलने से मन में उदासी भी रहेगी।


व्यवसाय - किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात आपके कई रुके हुए कार्यों को पूरा करने में सहायक रहेगी। इसलिए अपने संपर्क सूत्रों के दायरे को और अधिक विस्तृत करें। साथ ही साझेदारी के व्यवसाय में अपने पार्टनर के साथ संबंधों में किसी प्रकार की कटुता ना आने दें।


लव - पति-पत्नी में आपसी सामंजस्य मधुर रहेगा। अचानक ही किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती हैं। जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी और कुछ यादगार बातें ताजा होगी।


स्वास्थ्य - बदलते मौसम के प्रभाव से स्वास्थ्य कुछ ढीला रहेगा। खान-पान में बहुत अधिक संतुलन बनाकर रखें।


भाग्यशाली रंग: ऑरेंज, भाग्यशाली अंक: 3


 


वृष - पॉजिटिव - अगर घर नवीनीकरण या साज-सज्जा संबंधी कोई रूपरेखा बन रही है या गाड़ी खरीदने का विचार है तो आज परिवार जनों के साथ मिलकर योजना बनाएं। क्योंकि इन कार्य के लिए आज प्रबल योग बने हुए हैं।


नेगेटिव - अपने स्वभाव पर नियंत्रण रखना आवश्यक है। क्योंकि कभी-कभी मनोनुकूल काम ना बनने से आप असहज हो जाते हैं और आपके स्वभाव में क्रोध जैसी भावना उपज जाती है। साथ ही खर्च करते समय अपने बजट का भी ध्यान अवश्य रखें।


व्यवसाय - नौकरी पेशा व्यक्तियों को किसी प्रकार के बोनस या तरक्की मिलने की संभावना है। इसलिए अपने काम को पूरी मेहनत और तसल्ली से करें। व्यवसायिक गतिविधियों में कोई मन मुताबिक कॉन्ट्रैक्ट मिलने की संभावना है।


लव - घर संबंधी किसी भी कार्य को करने में पारिवारिक सदस्यों के निर्णय अवश्य ले। इससे आपसी संबंध और अधिक मधुर होंगे तथा घर में भी खुशनुमा वातावरण बना रहेगा।


स्वास्थ्य - ब्लड प्रेशर की परेशानी से संबंधित लोग अपना ध्यान रखें। क्योंकि कुछ तनाव के कारण कुछ दिक्कत उत्पन्न हो सकती है।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 1


 


मिथुन - पॉजिटिव - आज का दिन दूसरों की मदद व सहयोग में व्यतीत होगा। जिससे आपको भी आत्मिक खुशी प्राप्त होगी। किसी शुभचिंतक का आशीर्वाद व शुभकामनाएं आपको वरदान की तरह प्रतीत होगी।


नेगेटिव - मिथुन राशि के लोग बातचीत में निपुण होते हैं परंतु आज किसी से भी बातचीत करते समय सावधान रहें। क्योंकि आप अपनी कोई भी महत्वपूर्ण स्कीम किसी के समक्ष सार्वजनिक ना कर दे। आपके ऊपर कोई चोरी या झूठा इल्जाम भी लगने की संभावना बन रही है।


व्यवसाय - कमीशन संबंधी कार्यों में थोड़ी सावधानी रखें अन्यथा नुकसान की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। जमीन जायदाद संबंधी व्यवसाय में कोई बड़ी डील होने की संभावना है। इसलिए उस पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित रखें।


लव - विवाहेत्तर संबंधों में किसी प्रकार का खुलासा होने से दांपत्य जीवन पर प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए ऐसे संबंधों से दूर रहकर अपनी गृहस्थी पर अधिक ध्यान दें।


स्वास्थ्य - मौसमी बुखार से समस्या उत्पन्न हो सकती है। अपने बचाव के लिए खानपान में उचित परहेज रखें और आराम करें।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 8


 


कर्क - पॉजिटिव - आपकी विनम्रता की वजह से संबंधियों और समाज में मान-सम्मान बना रहता है। आज भी आप किसी भी मुश्किल कार्य को सोच-समझकर व शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने में समर्थ रहेंगे। आध्यात्मिक और धर्म-कर्म के क्षेत्र में आपका झुकाव रहेगा।


नेगेटिव - किसी नजदीकी व्यक्ति से अचानक ही किसी मुद्दे पर वाद-विवाद उत्पन्न हो सकता है। जिसकी वजह से आपकी मान हानि होने की संभावना है और बैठे-बिठाए किसी मुसीबत में भी पढ़ सकते हैं। इसलिए किसी के साथ भी बहस आदि मामलों में ना उलझे।


व्यवसाय - व्यावसायिक कार्यों में बहुत अधिक चैकन्ना रहने की आवश्यकता है। आपकी थोड़ी सी असावधानी या गलती का बहुत अधिक खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। लोग आपकी विनम्रता का गलत फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।


लव - घर का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। जीवन साथी के साथ संबंध भी मधुरता पूर्ण रहेंगे।


स्वास्थ्य - बदलते मौसम के नकारात्मक प्रभाव का आपके स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। इसलिए लापरवाही ना बरतें। और संयमित दिनचर्या रखें।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 6


 


सिंह - पॉजिटिव - आज अधिकतम समय हास-परिहास और मनोरंजन संबंधी कार्यों में व्यतीत होगा। अपनी व्यस्तता के बावजूद आप अपने रिश्तेदारों व मित्रों से मेलजोल के लिए समय निकाल ही लेंगे। जिससे कुछ समय से चल रही चिंता व परेशानियों से भी निजात मिलेगी।


नेगेटिव - धन संबंधी किसी मामले पर वाद-विवाद व कहासुनी होने की आशंका है। अपनी आर्थिक गतिविधियों पर ध्यान रखें। खर्चों की अधिकता के कारण बजट बिगड़ सकता है।


व्यवसाय - कार्यक्षेत्र में अपने प्रतिद्वंदीओ की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। वे आपकी कार्यप्रणाली की नकल कर सकते हैं। परंतु व्यवसाय में मनोनुकूल फायदा मिलने की संभावना है। इसलिए चिंता करने की जरूरत नहीं।


लव - बाहर के मामलों पर बहुत अधिक व्यस्तता की वजह से आप अपने घर-परिवार पर बहुत अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे। ध्यान रखें, घर के वातावरण को सुखमय बनाने के लिए आपके सहयोग की भी आवश्यकता है।


स्वास्थ्य - खांसी, जुकाम जैसी दिक्कत उत्पन्न हो सकती है। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 9


 


कन्या - पॉजिटिव - आज आप अपने संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत करें क्योंकि इनसे फायदा मिलने के योग बने हुए है। घर मे किसी नजदीकी मित्र या रिश्तेदार के आने से चहल-पहल और प्रसन्नता पूर्ण वातावरण रहेगा।


नेगेटिव - संतान की किसी गतिविधि को लेकर चिंता रह सकती है। परंतु किसी विश्वासी मित्र के साथ विचार-विमर्श करने से समस्या का समाधान भी मिलेगा। आज किसी भी प्रकार की यात्रा को स्थगित रखें।


व्यवसाय - व्यवसाय में बहुत अधिक कामों और किसी नई जिम्मेदारी की अधिकता रहेगी। परंतु घर-परिवार की उलझनों की वजह से अधिक समय नहीं दे पाएंगे। जिससे नुकसान हो सकता है। सहयोगियों से भी किसी बात पर तनाव की स्थिति रहेगी।


लव - पारिवारिक मुश्किलें धीरे-धीरे सुलझ जाएंगी। वातावरण पुनः सामान्य हो जाएगा। किसी मांगलिक कार्य संबंधी योजना भी बन सकती है।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु माइग्रेन व सिरदर्द जैसी दिक्कत से बचने के लिए बादी और तली-भुनी चीजों से परहेज करें। और नियमित व्यायाम पर ध्यान दें।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 5


 


तुला - पॉजिटिव - कुछ विशिष्ट लोगों से संपर्क बनने के कारण आपकी विचार शैली में आश्चर्यजनक परिवर्तन आएगा। इस समय आर्थिक स्थितियां आप के पक्ष में हैं। उनका सदुपयोग करें। लंबे समय से चल रही किसी चिंता से भी मुक्ति मिल सकती है।


नेगेटिव - किसी नजदीकी व्यक्ति द्वारा व्यर्थ ही आपकी आलोचना करने के कारण आपकी उम्मीदें टूटने से मन आहत रहेगा। इसलिए किसी पर अधिक भरोसा ना करके स्वयं पर विश्वास रखें।


व्यवसाय - साझेदारी के व्यवसाय में पारदर्शिता बनाकर रखने की आवश्यकता है। क्योंकि जरा सी गलतफहमी से संबंधों में दरार आ सकती है। साथ ही अधिक पैसा अपने व्यवसाय में ना लगाएं। किसी प्रकार के नुकसान होने की आशंका है।


लव - जीवनसाथी के स्वास्थ्य में मौसम संबंधी परेशानी महसूस हो सकती है। इसलिए घरेलू कार्य में उनका सहयोग करें। इससे घर का वातावरण अनुकूल रहेगा। साथ ही बच्चों के साथ भी कुछ समय व्यतीत करना आवश्यक है।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सिर्फ अधिक व्यस्तता के कारण थकान की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं।


भाग्यशाली रंग: ब्राउन, भाग्यशाली अंक: 2


 


वृश्चिक - पॉजिटिव - आपकी सकारात्मक सोच आपके लिए नई उपलब्धियों का निर्माण कर रही हैं। अपने काम के प्रति बहुत अधिक जागरूक रहना और एकाग्रता रखना आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाएंगे।


नेगेटिव - अपनी योजनाओं को अपने मित्रों व रिश्तेदारों के बीच शेयर ना करें। क्योंकि कोई भी बात लीक होने से आपका काम नहीं बनेगा। और खरीदारी व मनोरंजन संबंधी कार्यों में भी अपने बजट से ज्यादा खर्च ना करें।


व्यवसाय - नौकरीपेशा व्यक्ति रुपए के लेनदेन संबंधी कार्य को ध्यान पूर्वक करें। किसी प्रकार की चूक होने से अधिकारियों से संबंध खराब हो सकते हैं। साथ ही व्यवसायिक क्षेत्र में भी आज कुछ परेशानियां ही रहेंगी।


लव - वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। प्रेम संबंधों में भी पारिवारिक स्वीकृति मिलने से विवाह में जल्दी ही परिणित होने का अवसर प्राप्त होगा।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सजग रहें।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 6


 


धनु - पॉजिटिव - आज अपने अंदर भरपूर ऊर्जा को महसूस करेंगे। और किसी असंभव कार्य के अचानक ही बनने से मन में बहुत अधिक प्रसन्नता रहेगी। और कुछ समय से चल रही किसी प्रकार की दुविधा और बेचैनी से भी मुक्ति मिलेगी।


नेगेटिव - अपनी वस्तु, दस्तावेज आदि को संभालकर रखें। क्योंकि किसी प्रकार की चोरी होने या खोने की संभावना लग रही है। कभी-कभी आपका विचलित स्वभाव आपके लिए ही परेशानी का कारण बन सकता है।


व्यवसाय - किसी भी प्रकार का कोर्ट केस संबंधी मामला सुलझाने के लिए उचित समय है। इस पर गंभीरता से कार्य करें। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्यों के प्रति लापरवाही ना करें, कोई चूक हो सकती है।


लव - आपके बेवजह तनाव और चिड़चिड़ेपन का असर आपके घर-परिवार पर भी पड़ेगा। ध्यान रखें कि जीवन साथी व घर के बुजुर्गों के साथ आपके संबंध खराब ना हो।


स्वास्थ्य - वंशानुगत बीमारी से प्रभावित व्यक्ति अपनी कार्यशैली, दिनचर्या व खान-पान को व्यवस्थित रखें।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 4


 


मकर - पॉजिटिव - अपने व्यक्तिगत मामलों का खुलासा बाहर ना करें। कोई भी कार्य गुप्त रूप से करने से आपको आशातीत सफलता प्राप्त होगी। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व सहयोग आपके लिए बहुत अधिक सहायक रहेगा। किसी शुभ समाचार की प्राप्ति भी संभव है।


नेगेटिव - अगर घर के रखरखाव, साज-सज्जा संबंधी कार्यों को करने की योजना बन रही है, तो अपने बजट का अवश्य ध्यान रखें, क्योंकि नुकसान की संभावना दिख रही है। जिसका असर आपके सुकून और नींद पर भी पड़ सकता है।


व्यवसाय - बाहर के क्षेत्रों से संबंधित व्यवसाय बेहतरीन सफलता प्रदान करेंगे। आसपास के व्यापारियों से चल रही प्रतिस्पर्धा में विजय आपको ही हासिल होगी, इसलिए घबराएं नहीं और मेहनत करते रहे।


लव - संतान के कैरियर से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलने से घर में खुशनुमा और सुकून भरा वातावरण रहेगा। किसी प्रकार के धार्मिक आयोजन का भी कार्यक्रम बन सकता है।


स्वास्थ्य - गैस, एसिडिटी की वजह से शरीर में कहीं दर्द की समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। खान-पान और दिनचर्या को अत्यधिक व्यवस्थित रखें।


भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 1


 


कुम्भ - पॉजिटिव - कोर्ट केस संबंधी कोई कार्यवाही चल रही है तो आज उस पर ध्यान केंद्रित रखें। सफलता आपके पक्ष में रहेगी। साथ ही कुछ समय से जिन कार्यों में विघ्न और बाधाएं आ रही थी उनसे भी काफी हद तक निजात मिलने की संभावना है।


नेगेटिव - आर्थिक स्थिति को ठीक रखने के लिए अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना आवश्यक है। कुछ लोग आप की उपलब्धियों से जलन करते हुए आपको हानि पहुंचाने की कोशिश करेंगे। परंतु निश्चिंत रहें आपका कोई भी अहित नहीं होगा।


व्यवसाय - व्यवसाय में मार्केटिंग संबंधी कार्यों पर अपना अधिक ध्यान केंद्रित रखें। पेमेंट वगैराह कलेक्ट करने का उत्तम समय है। इसलिए प्रयासरत रहें। कुछ राजकीय काम भी थोड़ी बहुत बाधाओं के उपरांत हो जाएंगे।


लव - पति-पत्नी के संबंध बेहतर होंगे। प्रेम संबंधों में किसी वजह से तकरार उत्पन्न हो सकती है। सावधान रहें। इन बातों में अपना समय व्यर्थ ना करें।


स्वास्थ्य - अवसाद और डिप्रेशन जैसी स्थिति बनेगी। अपनी समस्याओं को किसी विश्वसनीय व्यक्ति से शेयर करें। जिनका हल मिलेगा और मानसिक सुकून भी प्राप्त होगा।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 8


 


मीन - पॉजिटिव - आपके व्यक्तित्व संबंधी कुछ सकारात्मक बातें लोगों के सामने आने से आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा और मान-सम्मान भी होगा। आज का दिन बच्चों और परिवार के साथ शॉपिंग और मनोरंजन में व्यतीत करें।


नेगेटिव - कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग आपका अहित करने की कोशिश करेंगे। इसलिए इन सब की तरफ से चौकन्ना रहना जरूरी है। आज बाहरी संपर्क व यात्रा आदि स्थगित रखें, क्योंकि कुछ समस्याएं उत्पन्न होने की संभावना है।


व्यवसाय - बहुत अधिक कामयाबी की चाह में कुछ गलत रास्तों का चुनाव ना करें। इससे आपके मान-सम्मान व साख पर धब्बा लग सकता है। अपने अधिकतर महत्वपूर्ण काम दोपहर से पहले निपटा लेंगे तो उचित रहेगा।


लव - पारिवारिक जीवन ठीक रहेगा। परंतु किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति के प्रति आकर्षण आपको अपने लक्ष्य से भटका सकता है। आज इसका अवश्य ध्यान रखें।


स्वास्थ्य - रक्तचाप व थायराइड से प्रभावित व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें। और रूटीन चेकअप अवश्य करवाएं।


भाग्यशाली रंग: क्रीम, भाग्यशाली अंक: 7


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं।


 


आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं।  


 


 


 


शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  


 


शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 


 


  


शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  


 


ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  


 


शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है।


 


विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी


सोमवार, 27 जुलाई 2020

अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर बुजुर्ग का शव बारिश में भीगता रहा

https://youtu.be/-0qw9Odzcpk


सहारनपुर - जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है । इमरजेंसी वार्ड के बाहर एक बुजुर्ग का शल भीगता रहा और कोई उसे देखने वाला नहीं था ।अस्पताल कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही इसमें नजर आयी । इमरजेंसी वार्ड के बाहर बुजुर्ग ने दम तोड़ा था। इसके बाद घंटों जमीन पर पड़ा बुजुर्ग का शव बारिश में भीगता रहा । बुजुर्ग महिला मदद की गुहार लगाती रही। मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई जब ये शव घंटों बारिश में पडा रहा। बाद में कुछ लोगों ने उसे अंदर रखवाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार की सुबह कोई व्यक्ति टेंपो में वृद्ध को लेकर इमरजेंसी के बाहर आया था जो वृद्ध को बाहर ही छोड़कर चला गया। लेकिन उस समय तक किसी को यह नहीं पता था कि वृद्ध की मौत हो चुकी है। काफी देर तक वृद्ध के जमीन पर पड़े रहने के बाद लोग जमा होना शुरू हुए। इसके बाद एक महिला और अन्य लोग आए, जो शव को ले गए।


मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। दो कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...