मंगलवार, 28 जुलाई 2020

जिले में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप

मुजफ्फरनगर l जिले में मिले 10 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।


ज़िले में आज मिली रिपोर्ट में 10 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 4 छपार, 2 गांधी कॉलोनी, 3 बुढ़ाना और 1 दूधली से मिला है। आज 30 मरीज़ पूरी तरह स्वस्थ भी हुए हैं जिसके बाद ज़िले में अब 157 एक्टिव केस बचे हैं।जनपद में आज कोरोना के 10 नए मामले सामने आए है। इनमें एक मरीज ट्रूनेट मशीन के जरिए कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज जो 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, उनमें जनपद के कस्बा छपार के चार, शहर की गांधी कॉलोनी से दो, जनपद के कस्बा बुढाना से तीन तथा चरथावल क्षेत्र के गांव दूधली का एक व्यक्ति शामिल है। जनपद में आज कोरोना के 30 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 157 रह गई है। जनपद में अब तक कोरोना के कुल 564 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

हाथियों ने हरिद्वार में मचाया हड़कंप

हरिद्वार। शहर में लक्सर रोड जगजीत पुर के रिहायशी इलाके में हाथियों का झुंड नजर आया तो दहशत फैल गई। हालांकि बिना कोई नुकसान किए हाथी वापस लौट...