मंगलवार, 26 अगस्त 2025

हाथियों ने हरिद्वार में मचाया हड़कंप




हरिद्वार। शहर में लक्सर रोड जगजीत पुर के रिहायशी इलाके में हाथियों का झुंड नजर आया तो दहशत फैल गई। हालांकि बिना कोई नुकसान किए हाथी वापस लौट गये।

हरिद्वार के शहरी क्षेत्र में हाथियों का आना लगातार जारी है। आज सवेरे जगजीतपुर के प्रियांशी इलाके में हाथियों का एक झुंड घुस आया। जंगली हाथियों के झुंड से एक हाथी ओम साईं मोटर्स की वर्कशॉप में प्रवेश कर गया।हाथी तेज गति से वापस लौटा तो फिसल कर नीचे गिर गया।  हालांकि वह संभल कर तुरंत उठ गया हाथियों के झुंड ने किसी को नुकसान तो नहीं पहुंचाया लेकिन उनके लगातार आने-जाने से नागरिकों में दहशत का वातावरण बना हुआ है। इस घटना की सूचना वन विभाग को भी दे दी गई है, लेकिन लाख प्रयासों के बाद जो साथियों का रिहायशी कालोनी में आना नहीं रुक पा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

हाथियों ने हरिद्वार में मचाया हड़कंप

हरिद्वार। शहर में लक्सर रोड जगजीत पुर के रिहायशी इलाके में हाथियों का झुंड नजर आया तो दहशत फैल गई। हालांकि बिना कोई नुकसान किए हाथी वापस लौट...