बुधवार, 29 जुलाई 2020

वेस्ट यूपी में एम्स की स्थापना की मांग

मुजफ्फरनगर । उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन की बैठक कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सम्पन्न हुई। उत्तराखंड राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनसंख्या लगभग 8 करोड़ होने के बावजूद कोई एम्स नहीं केवल 3 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। इसलिए यहां पर तत्काल एम्स की स्थापना की जाए।


संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय पंवार की अध्यक्षता एवं सचिव हाजी वारिस के संचालन में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर प्रत्येक समाचार जनता के बीच पहुंचाने वाले कोरोना वारियर्स पत्रकार बंधुओं पर पुष्प वर्षा कर मास्क, सेनेटाइजर प्रदान कर सम्मानित किया गया। बुधवार को आयोजित बैठक में राष्ट्रीय रिसर्च विंग संयोजक चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि संगठन के सभी जिलाध्यक्ष अपने-अपने जनपद में बैठक का आयोजन कर पत्रकार बंधुओं, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों, सफाई कर्मियों को सम्मानित करें। राष्ट्रीय सचिव डा. सत्येंद्र सिंह ने सभी पदाधिकारियो का स्वागत किया। उत्तराखंड राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनसंख्या लगभग 8 करोड़ होने के बावजूद कोई एम्स नहीं केवल 3 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। मरीजों को चिकित्सा के लिए प्राइवेट चिकित्सालयों में जाना पड़ता है जो बहुत महंगे हैं। लोगों को चिकित्सा के लिए जमीन तक बेचनी पड़ती है। गरीब रोगी चिकित्सा के अभाव में दम तोड़ देते हैं। इसलिए तत्काल वेस्ट यूपी में अलग अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- एम्स बनाया जाएं। प्रदेश सचिव संजीव मलिक मासूम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों व औषधियों की उपलब्धता बढाने को कहा। इस दौरान अमित राठी, राव मुहीब खान, ललित राठी, रकम गुर्जर, मुन्नागौड जामिया शानू अहमद, हरीष शर्मा, डॉक्टर ओमपाल सिंह, जफर अली रिजवी, सहदेव सिंह आर्य आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...