बुधवार, 29 जुलाई 2020

के बी सी में क्या आपकी भी लगी है लाटरी

नई दिल्ली l केबीसी के नए सीजन के प्रारम्भ होने से पहले ही उसके नाम पर ठगी शुरू हो चुकी है। इसके लिए लोगों के मोबाइल पर एक वीडियो डाला जा रहा है। उसमें 25 लाख रूपये की लाटरी लगने का झांसा देकर लोगों से एक व्हाट्स एप नंबर पर कॉल करने के लिए कहा जा रहा है। जिसमें संदेश है कि यह व्हाट्स एप नंबर बैक मैनेजर का है, आप उस पर व्हाट्स एप कॉल कर अपने पैसे ले लें।


यह संदेश अनेक ग्रुपों पर घूम रहा है और विभिन्न मोबाइलों पर भेजा रहा है। इस वीडियो को कुछ लोगों ने पुलिस कमिश्नर के ट्वीटर एकाउंट पर पोस्ट करते हुए ऐसे ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद इस मामले की जांच नोएडा साइबर सेल को सौंपी गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह किसी लिंक को ना तो खोले और ना ही इस व्हाट्स एप नंबर पर कोई रिप्लाई दें।  


1.32 मिनट के वीडियो में ये है ठगी का संदेश


नमस्कार मैं विजय कुमार बोल रहा हूं कौन बनेगा महा करोड़पति की ओर से , आपके लिए गुड न्यूज है, आपके नंबर पर 25 लाख रूपये का लाटरी लगा है। आपको और आपके पूरे परिवार को बधाई हो, आप यह सोच रहे होंगे कि आपने ना कोई लाटरी टिकट खरीदा और ना कहीं भाग लिया तो आपका लाटरी कैसे सलेक्ट हुआ, इसका प्रोसेजर आपको बताता चलूं कि आपका लाटरी कैसे सलेक्ट हुआ है, यह मोदी सरकार,अमिताभ बच्चन की तरफ से 5 हजार नंबरों का लकी लकी ड्रा कराया गया था, जिसमें से 235 नंबर सलेक्ट किए गये हैं उनमें से एक नंबर आपका है। 25 लाख के आप लाटरी विनर बने हैं। आपका लाटरी का पैसा यहां से ट्रांस्फर कर दिया गया है।


भारतीय एसबीआई स्टेट बैंक में, बैंक मैनेजर राणा प्रताप सिंह के पास, अभी आपको जो फाइल सैंड की है, इसी पर बैंक मैनेजर राणा प्रताप सिंह का नंबर है आप इस नंबर को सेव कर व्हाटस एप कॉल करना, जब आप वहां पर फोन करेंगे तो आपसे लाटरी नंबर पूछा जाएगा तो आपको अपना लाटरी नंबर बताकर फाइल ओपन करानी है। व्हाट्स एप कॉल ही करना है, अन्य कोई कॉल इस नंबर पर नहीं लगेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...