बुधवार, 29 जुलाई 2020

गांव से लेकर शहर तक आज फिर बढ़ा कोरोना का प्रकोप 26 नए कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l 


आज सैंपल प्राप्त-1492


 


पॉजिटिव--14+10 rapid antigen test+1 ट्रू नेट+1 मेरठ लैब= 26


 


1 बृहमपुरी


1 मीनाक्षी चौक


2 आदर्श कॉलोनी


2 द्वारकापुरी


1 नार्थ सिविल लाइन


1 रेलवे रोड


1 ज़िला जेल


3 लद्धवाला


1 कंबल वाली गली


1 गंगारामपुरा


4 जानसठ


1 पुरकाजी


3 मोरना


1 अल्मासपुर


3 शाहपुर


 


आज ठीक -34


टोटल डिस्चार्ज- 598


टोटल एक्टिव केस- 149


जनपद में आज कोरोना के 26 और मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। जनपद में आज कोरोना के 34 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 149 रह गई है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए कुल 1492 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें 26 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है। इनमें 10 लोग रैपिड टेस्ट में सामने आए हैं, जबकि एक कोरोना मरीज की रिपोर्ट ट्रूनेट मशीन के जरिए जबकि एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि मेरठ लैब से हुई है। आज जो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, उनमें एक शहर के मोहल्ला ब्रह्मपुरी, एक मीनाक्षी चौक, दो आदर्श कॉलोनी, दो द्वारकापुरी, एक उत्तरी सिविल लाइन, एक रेलवे रोड, एक जिला जेल, तीन लद्दाखवाला, एक कंबल वाली गली, एक गंगारामपुरा, 4 कस्बा जानसठ, एक कस्बा पुरकाजी, 3 कस्बा मोरना, एक शहर से सटे गांव अलमासपुर तथा तीन कस्बा शाहपुर के निवासी हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...