बुधवार, 29 जुलाई 2020

धू धू कर जलने लगा टैंकर

मुजफ्फरनगर । नई मंडी थाना क्षेत्र के एटूजेड रोड पर सहावली गाव में एक टैंकर में आज आग लग गई। 


 टैंकर में भीषण आग की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गयी।नई मंडी थाना क्षेत्र में एटूजेड कॉलोनी के पास गांव सहावली के क्षेत्र में आज सुबह सडक पर खड़े तेल के एक टैंकर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में भगदड़ मच गई। इसके बाद लोगों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। सीएफओ रमाशंकर तिवारी ने बताया कि वहां एक नमकीन फैक्टरी के पास यह टैंकर खड़ा था। इस दौरान टैंकर में अचानक आग लग गई। टैंकर किसका है और कहां से आया है। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। इस बीच क्षेत्र में काले तेल के अवैध कारोबार की चर्चाएं भी सामने आ रही है। आग में टैंकर पूरी तरह जलकर राख हो गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...