बुधवार, 29 जुलाई 2020

अंबाला पहुंचे राफेल विमान, जोरदार स्वागत

अंबाला। चीन के साथ विवाद के बीच भारत की ताकत को कई गुना बढ़ाने वाले राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप में पांच राफेल विमान बुधवार दोपहर बाद 3.15 बजेको अंबाला एयरबेस पहुंचे। वायुसेना अध्यक्ष भी वहां मौजूद रहे। दो सुखोई विमान उन्हें एस्कार्ट् करते हुए आए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। 


 इसके मद्देनजर चार गांवों में धारा 144 लागू की गई। तस्वीरें और वीडियो बनाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था । वहीं दूसरी ओर अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर राफेल के आगमन को लेकर तैयारियां चल रही थीं। पहली खेप कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन हरकिरत सिंह के नेतृत्व में अंबाला एयरबेस पर उतरी। भारत पहुंचने से पहले विमानों ने संयुक्त अरब अमीरात में हवा से हवा में ईंधन भरा।


जब ये विमान अरब सागर से निकले तो INS कोलकाता कंट्रोल रूम से ही उनका स्वागत किया गया। इस दौरान INS कोलकाता कंट्रोल रूम की ओर से कहा गया, ‘वेलकम टू द इंडियन ऑशियन.. इंडियन नेवल वॉर शिप, डेल्टा 63 ऐरो लीडर. मे यू टच द स्काई विद ग्लोरी, हैप्पी हंटिंग. हैप्पी लैंडिंग। भारतीय समुद्र क्षेत्र में आपका स्वागत है, आशा है कि आप आसमान की ऊंचाईयों को छुएं, आपकी लैंडिंग सफल हो। 


जवाब में राफेल विमान में मौजूद पायलट की ओर से भी शुक्रिया अदा किया गया। साथ ही कहा गया कि भारतीय नौसेना का जहाज सीमा की रक्षा के लिए यहां पर मौजूद है, ये संतुष्टि करने वाला आज है।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...