मंगलवार, 28 जुलाई 2020

29 - 30 जुलाई को तेज बारिश की चेतावनी

नई दिल्ली. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 29 और 30 जुलाई की शाम को मूसलाधार बारिश हो सकती है. 


इसलिए बारिश के आसार


क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, वर्तमान में मॉनसून ट्रफ (निम्न दबाव की रेखा) हिमालय की तलहटी के करीब चल रही है. 28 जुलाई की शाम से मॉनसून ट्रफ दक्षिण की ओर जाएगी और दिल्ली-एनसीआर के बहुत करीब से गुजरती रहेगी. इस अवधि के दौरान अरब सागर से दक्षिण-पूर्वी हवाएं और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, पश्चिम यूपी और उत्तर पूर्व राजस्थान तक पहुंचेंगी. इसके प्रभाव के चलते इन क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...