शनिवार, 30 मई 2020

69000 शिक्षक भर्ती: 4 हफ्ते में जवाब दे यूपी सरकार-हाई कोर्ट 

 


टीआर ब्यूरों l 


प्रयागराज I इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में अभ्यर्थियों को कोई अंतरिम राहत नहीं दी है. हाईकोर्ट ने कहा नियुक्तियां याचिका के अंतिम निर्णय की विषय वस्तु होगी. कोर्ट ने इसके साथ ही राज्य सरकार से चार हफ्ते में जवाब मांगा है. अब मामले की अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी. कोर्ट ने रोहित, अंशू सिंह सहित दर्जनों याचिकाओं पर ये आदेश दिया है. याचिकाओं में चयन परिणाम रद्द करने मांग की गई है. जस्टिस प्रकाश पाडिया की एकल पीठ में सुनवाई हुई.


बता दें उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती का परिणाम घोषित होने के बाद प्रश्नों के उत्तर विकल्प गलत होने को लेकर 1 या 2 अंक से पीछे रह गए हजारों अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट की शरण ली है. अमरेंद्र कुमार सिंह व 706 अन्य, मनोज कुमार यादव व 36 अन्य, अंशुल सिंह व 29 अन्य और सुनीता व 35 अन्य की याचिकाएं हैं.


मांग- गलत उत्तर वाले प्रश्न हटाएं, घोषित परिणाम रद्द हो. 


याचियों का कहना है कि कई सवालों के उत्तर विकल्प गलत होने के कारण, सही जवाब देने के बावजूद उन्हें मेरिट में स्थान नहींं दिया गया है. गलत उत्तर देने वालों को चयनित कर दिया गया है. याचिकाओं में मांग की गई है कि गलत उत्तर वाले प्रश्न हटाकर नए सिरे से मेरिट लिस्ट बनाई जाए और घोषित परिणाम रद्द किया जाए. याचिकाओं में अन्य कानूनी मुद्दे भी उठाये गए हैं.


गौरतलब है कि 18 मई से इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. बेसिक शिक्षा परिषद परीक्षा में सफल व्यक्तियों से आवेदन ले रहा है. आवेदन के बाद मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की तैयारी चल रही है.


एयर इंडिया का पायलट कोरोंना पॉजिटिव, बीच रास्ते से लौटाया विमान

टीआर ब्यूरों l


नई दिल्ली l दिल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार की सुबह अधिकारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. दरअसल मास्को जाने के लिए एअर इंडिया की एक फ्लाइट ने उड़ान भरी. फ्लाइट के रवाना होने के बाद पता चला कि उस फ्लाइट का पायलट कोरोना पॉजिटिव है. ये पता चलते ही तुरंत एअर ट्रैफिक कंट्रोल के जरिए फ्लाइट की क्रू से संपर्क किया गया. फ्लाइट को तुरंत दिल्ली वापस आने को कहा गया. उस उक्त ये फ्लाइट उज़बेकिस्तान के ऊपर से उड़ रही थी.


प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह जब क्रू मेंबर की रिपोर्ट देखी जा रही थी उस वक्त गलती से पायलट की रिपोर्ट को निगेटिव समझ लिया गया. जबकि वो कोरोना पॉजिटिव था. दो घंटे के बाद जब रिपोर्ट दोबारा देखी गई तो पता चला कि पायलट कोरोना संक्रमित है. ये फ्लाइट रूस में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए जा रही थी. यानी इस प्लाइट में सिर्फ क्रू मेंबर थे.


भेजी जाएगी दूसरी फ्लाइट


एयरबस A-320 वापस 12 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली पहुंच गई. नियम के मुताबिक क्रू के सारे लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है. अब इस प्लाइट को सैनिटाइज किया जाएगा. अब रूस में फंसे भारतीयों को वापस लेने के लिए दूसरी फ्लाइट भेजी जाएगी.


बता दें कि एअर इंडिया वंदे मातरम मिशन के तहत विदेश में फंसे लोगों को वापस देश ला रही है. अब तक अलग-अलग देशों से 50 हाजार से ज्यादा लोग वापस आ चुके हैं, जबकि दो लाख से ज्यादा लोगों ने देश वापस आने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.


बुढाना में सडक हादसे में दो की मौत

टीआर ब्यूरों l 


मुजफ्फरनगर। एक के बाद एक, दो सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई। 6 घायल हुए हंैं।


बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के दभेदी अड्डा व नदी पुल पार हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया।


मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बुढ़ाना सीएचसी में कराया भर्ती वहां डाॅक्टरों ने जांच पड़ताल कर दोनो को किया मृत घोषित कर दिया।


लॉक डाउन 5 के लिए सरकार आज कर सकती है फैसला, किसको मिलेगी कितनी छूट

टीआर ब्यूरों l


नई दिल्ली l देश में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पिछले 24 मार्च से लॉक डाउन चल रहा है. लॉकडाउन का चौथा चरण रविवार यानी कल खत्म होने वाला है और देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इन सबके बीच राहत की खबर ये है कि कोरोना से संक्रमित लोगों के ठीक होने का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है.


जानकारी के मुताबिक, कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए एक बार फिर दो हफ्तों के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है, हालांकि इसमें और अधिक छूट दी जा सकती है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्र 31 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर रही है, लेकिन इस लॉकडाउन में राज्य सरकारों को और भी ज्यादा स्वतंत्रता दिए जाने पर विचार किया जा रहा है.


लॉकडाउन के पांचवें चरण में अलग-अलग राज्यों की सरकारों ने मंदिरों और जिम खोलने की इजाजत मांगी है. ऐसे में अगर गृह मंत्रालय राज्यों को फैसले लेने का अधिकारी देता है तो लॉकडाउन 5.0 में मंदिर और जिम खोले जा सकते हैं. गोवा और कर्नाटक सरकार ने होटल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर खोले जाने को लेकर भी रुचि दिखाई है. अधिकारियों ने कहा कि स्कूल, कॉलेज, मॉल्स और सिनेमा हॉल्स अगले दो हफ्तों के लिए बंद रह सकते हैं, लेकिन बाकी अन्य सेक्टर्स के लिए राज्यों को अपनी ओर से फैसला लेने की छूट होगी.


दिल्ली : अरविंद केजरीवाल सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशानिर्देशों का पालन करेगी. यदि केंद्र अपनी अनुमति देता है तो राजधानी में मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू किया जा सकता है. इस बीच, स्कूलों को फिर से खोलने के लिए एक योजना तैयार करने के लिए कहा गया है. इसी तरह दिल्ली सरकार मॉल और धार्मिक स्थानों को खोलने के लिए केंद्र की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही है.


महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में तेजी से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले को देखते हुए रेड जोन में आगे भी किसी भी तरह की राहत मिलने की आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार केंद्र की गाइड लाइन का इंतजार कर रही है. महाराष्ट्र सरकार की कोशिश है कि आवश्यक सेवा देने वाले कर्मचारियों जैसे स्वास्थ्य सेवा, बीएमसी कर्मचारियों आदि के लिए प्रतिदिन कुछ स्टेशनों से कुछ घंटों के लिए स्थानीय ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने की कोशिश की जा सके. महाराष्ट्र सरकार सबसे कम जोखिम वाले इलाकों में जून के मध्य से स्कूलों को ​फिर से खोलने पर विचार कर रहा है लेकिन केंद्र के आदेश ही इस मामले में अंतिम निर्णय होगा


उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में पूजा स्थलों और दुकानों, बाजारों और मॉल को फिर से खोलने पर विचार कर रही है. केंद्र की मंजूरी मिलने पर लखनऊ मेट्रो सेवाओं को क्रमबद्ध तरीके से शुरू करने का भी प्रस्ताव है.


तमिलनाडु: तमिलनाडु ने जिला कलेक्टरों को संकेत दिया था कि आर्थिक गतिविधियों को उन जिलों में खोला जा सकता है जहा कम से कम तीन सप्ताह तक कोई सकारात्मक मामले सामने नहीं आए हैं. हालांकि तमिलनाडु सरकार भी इस मामले में गृह मंत्रालय के निर्देशों का इंतजार कर रही है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री शनिवार को लॉकडाउन में ढील देने को लेकर एक अहम बैठक करने वाले हैं.


 *तेलंगाना: तेलंगाना में सैलून और पब को छोड़कर सभी दुकानें खुली हैं. हैदराबाद को छोड़कर राज्य में चलने वाली आरटीसी बसें चल रही हैं. इस समय और अधिक सुविधा दिए जाने की संभावना नहीं है.


30 दिन में 3 ग्रहण सभी राशियों को करेंगे प्रभावित

इस साल 30 दिन में 3 ग्रहण पड़ेंगे। 5 जून से लेकर 5 जुलाई के बीच ये तीनो ग्रहण पड़ेंगे।  इसमें पहला चंद्र ग्रहण पांच जून को पड़ेगा। इसके बाद 21 जून काे सूर्यग्रहण अाैर 5 जुलाई काे फिर चंद्र ग्रहण लगेगा। इनमें से दो ग्रहण भारत में दिखाई देंगे। 5/6 जून को लगने वाला चंद्र ग्रहण यूरोप, भारत सहित एशिया, अफ्रीका में भी दिखेगा। इन तीनों ग्रहणों में से पहले दो ग्रहण, जो कि आषाढ़ कृष्ण पक्ष में पड़ेंगे, वह भारत में दिखाई देंगें।
इस साल से पहले 1962 में ऐसा योग बना था। उस समय भी शनि मकर राशि में वक्री था और लगातार तीन ग्रहण हुए थे। 5 जून को ज्येष्ठ की मास की पूर्णिमा है। 21 जून को आषाढ़ मास की अमावस्या है। 5 जुलाई को आषाढ़ मास की पूर्णिमा है। इन तीनों तिथियों पर ग्रहण होंगे। हिन्दी पंचांग के अनुसार एक ही माह में तीन ग्रहण होने वाले हैं।
58 साल पहले 1962 में 17 जुलाई को मांद्य चंद्र ग्रहण, 31 जुलाई को सूर्य ग्रहण और 15 अगस्त को पुन: मांद्य चंद्र ग्रहण हुआ था। उस समय भी शनि मकर राशि में वक्री था। इस साल 5 जून को लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत में रहेंगा, लेकिन दिन में होने से यह दिखाई नहीं देगा। 5 जून एवं 5 जुलाई के दोनों चंद्र ग्रहण मान्द्य हैं, अत: इनका कोई भी धार्मिक असर मान्य नहीं होगा। किसी भी राशि पर भी इन दोनों चंद्र ग्रहण का असर नहीं होगा।
21 जून का सूर्य ग्रहण दिखेगा भारत में
21 जून को खंडग्रास यानी आंशिक सूर्य ग्रहण रहेगा। ये ग्रहण भारत के अलावा एशिया, अफ्रिका और यूरोप कुछ क्षेत्रों में भी दिखेगा। ग्रहण का स्पर्श सुबह 10.14 मिनट पर, ग्रहण का मध्य 11.56 मिनट पर और ग्रहण का मोक्ष 1.38 मिनट पर होगा। ग्रहण का सूतक काल 20 जून की रात 10.14 मिनट से आरंभ हो जाएगा। सूतक जो 21 जून की दोपहर 1.38 तक रहेगा। इस वर्ष का यह एक मात्र ग्रहण होगा जो भारत में दिखेगा और इसका धार्मिक असर भी मान्य होगा। ये ग्रहण मृगशिरा नक्षत्र में और मिथुन राशि में लगेगा। इस संबंध में बृहत्संहिता राहुचाराध्याय में लिखा है कि-
मिथुने प्रवरागंना नृपा नृपमात्रा बलिन: कलाविद:।
यमुनातटजा: सबाह्लिका मत्स्या: सुह्यजनै: समन्वित:।।
इस श्लोक के अनुसार जब मिथुन राशि में सूर्य या चंद्र ग्रहण होता है तो उच्च पदों पर स्थित महिलाएं, राजा, मंत्री, कला क्षेत्र में काम करने वाले, यमुना नदी के किनारे पर निवास करने वाले, वरिष्ठ लोगों को, मध्य देश, साकेता, मिथिला, चंपा, कौशांबी, कौशिकी, गया, विंध्य में निवास करने वाले लोगों के लिए समय कष्टकारी होता है।
प्राकृतिक आपदा आने के योग- मृगशिरा नक्षत्र के स्वामी मंगल है। मकर राशि में स्थित वक्री शनि की पूर्ण तृतीय दृष्टि, मीन राशि में स्थित मंगल पर पड़ रही है, मंगल की सूर्य पर दृष्टि और शनि-गुरु की युति है। ग्रहों की ये स्थिति बड़े भूकंपन का कारण बन सकती है। इसके साथ ही अन्य प्राकृतिक आपदा आने के भी योग बन सकते हैं।
सभी राशियों पर ग्रहण का असर- मेष, सिंह, कन्या, कुंभ राशि के लिए सूर्य ग्रहण शुभ फल देने की स्थिति में रहेगा। इन लोगों को भाग्य का साथ मिल सकता है। वृष, मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर और मीन राशि के लोगों को सतर्क रहकर काम करना होगा। इन लोगों के लिए बाधाएं बढ़ सकती हैं।


सिविल लाइन थाना प्रभारी ने ली अधिनस्थों के साथ की बैठक

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर आज थानाप्रभारी सिविल लाइन डी के त्यागी ने अधिनस्थों को उच्चाधिकारियों के दिये गए हुए निर्देशों के पालन कराने के लिए एक आवश्यक सिविल लाइन प्रांगण में मीटिंग का आयोजन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


 


विदित हो कि कल एसएसपी अभिषेक यादव ने क्राइम मीटिंग लेकर अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए थे लॉक डाउन का सख्ती के साथ पालन कराएं ओर शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कोई भी बेवजह सड़को पर नजर ना आये


आज थानाप्रभारी सिविल लाइन डी के त्यागी ने कानून व्यवस्था को ओर सुधर्ड बनाने के लिए तथा लॉक डाउन का सख्ती के साथ पालन कराने को लेकर अधीनस्थों से कहा कि कोई भी एक मोटरसाइकिल पर दो सवारी ना बैठाए तथा सोशल डिस्टेंस के साथ साथ मास्क लगाए बिना कोई भी नजर आएं तो उसका चालान कर जुर्माना वसूला जाएं एवं किसी भी नागरिक से पुलिसजन दुर्व्यवहार ना करें हो सके तो जरूरत मंद की मदद करें 


तथा वही सिविल लाइन थानां प्रभारी डी के त्यागी ने कहा कि शाम सात बजे से लेकर सुबह सात बजे तक लॉक डाउन का सख्ती के साथ पालन कराएं बेवज़ह घूमने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर आने जाने वालों से जानकारी करें 


तथा लोगो को मास्क व सोशल डिस्टेंस की जानकारी आवश्यक दें इसके साथ थानाप्रभारी सिविल लाइन त्यागी ने पुलिस जनों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।


भाजपा कार्यकर्ता के छह परिजनों सहित 11 पॉजिटिव

टीआर ब्यूरों l 


मेरठ । मेरठ में भाजपा कार्यकर्ता के परिवार के छह लोग पॉजिटिव आए हैं। वहीं, देहरादून से आई केमिकल कारोबारी की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव मिली है।


कोतवाली थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद इलाके में मंदिर के पास रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता के परिवार में छह संक्रमित आए हैं। खास बात यह है कि सभी महिलाएं हैं। इसमें एक ढाई साल की बच्ची भी है। भाजपा कार्यकर्ता का भाई दो दिन पहले पॉजिटिव आया था और उससे पहले पिता की मौत हो गई थी। इस परिवार की शहर सर्राफा मार्केट में हलवाई की बड़ी दुकान है। एकमात्र इसी परिवार में अब सात लोग संक्रमित हो गए हैं और एक मौत हो चुकी है।


विकास भवन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए सैंपल

मुजफ्फरनगर l डीपीआरओ के कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग टीम आज विकास भवन पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विकास भवन कर्मचारियों के सैंपल लिए सैंपल लिए जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने का फैसला किया बताया जा रहा है


ज्ञात रहे कि विकास भवन के कर्मचारी की माता की मौत के बाद 11 परिजनों के संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज विकास भवन में अभियान चलाकर वहां कर्मचारियों के सैम्पल लिये तथा सेनिटाईजेशन कराया गया। 


विकास भवन में डीपीआरओ कार्यालय के एक लिपिक की मां पिछले हफ्ते कोरोना पाॅजिटिव पाई गई थी, बाद में उक्त महिला की मृत्यु हो गई थी। महिला की मौत के बाद परिवारजनों के सैम्पल लिये गये थे, उसमें उक्त कर्मचारी समेत 11 परिजन कोरोना पाॅजिटिव पाये गये थे, जिसके बाद से विकास भवन के कर्मचारियों में हडकम्प मचा हुआ था। इसके चलते कल कर्मचारियों ने काम करने से भी इंकार कर दिया था। प्रशासन के निर्देश पर आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विकास भवन पहुंचकर वहां कर्मचारियों के सैम्पल लेने के साथ-साथ सेनेटाईजेशन अभियान भी चलाया


एक मामले में आजम खां को मिली जमानत


रामपुर। यतीमखाना मामले में सपा सांसद आजम खां सांसद आजम खां की जमानत याचिका मंजूर कर ली है। धोखाधड़ी समेत कई मामलों में आजम खां  के साथ उनकी शहर विधायक पत्नी डॉक्टर तजीन फातमा और बेटे अब्दुल्ला आजम भी इन दिनों जेल में है। इन तीनों ने 26 फरवरी को कोर्ट में सरेंडर किया था। इन सभी के खिलाफ मामलों की सुनवाई विभिन्न न्यायालयों में चल रही थी। कुछ मामलों में जमानत याचिकाएं भी दायर हुई थीं। 
लॉकडाउन के चलते कोर्ट बंद होने से आजम खां समेत तीनों की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई भी लटक गई थी। दो माह बाद कोर्ट खुलने के बाद सपा सांसद ने अपनी रिहाई के लिए जमानत याचिकाएं कोर्ट में फिर लगाई हैं। कोतवाली में दर्ज यतीमखाना मामले में जमानत याचिका पर कल सुनवाई पूरी नहीं हो पाई थी। लिहाजा शुक्रवार को एक बार फिर सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने सपा सांसद आजम खां की जमानत याचिका मंजूर कर ली है। 
आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले और शत्रु संपत्ति के एक मामले में जमानत अर्जी पर एक जून को सुनवाई होगी।


गन्ने से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर पिता की मौत, पुत्र घायल

मन्सूरपुर l शुगर मिल में गन्ने ले जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉले ने पुरबालियान निवासी बाइक सवार पिता-पुत्र को मारी टक्कर पिता की मौके पर मौत,पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।देर रात्रि बोपाडा के समीप पेट्रोल पंप के पास की घटना।पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है l


मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में एल-1 के कोविड अस्पतालों की तादाद दोगुनी की जाएगी


लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में लगातार कोरोना के बढ़ रहे आंकड़ों के बीच एल-1 के कोविड अस्पतालों की तादाद दोगुनी करने का फैसला किया है। ये बेड उन 20 जिलों में बढ़ाए जाएंगे, जहां कोरोना वायरस के ज्यादा मरीज पाए जा रहे हैं। इसके साथ ही ऐसे जिले जहां जिस तादाद में प्रवासी श्रमिकों आ रहे हैं, उस हिसाब से वहां बेड कम हैं। 20 जिलों  लेविल-1 के 245 कोविड केयर सेंटरों में लक्षण वाले मरीजों के साथ ही क्वारंटाइन बेड भी बनाए गए हैं। इनमें अब तक 11,423 मरीज भर्ती हैं।
 अब तक एल-1 के कोविड अस्पतालों में 21,075 बेड बनाए गए हैं। अब इन अस्पतालों में 21,000 और बेड बढ़ाए जाएंगे। इस सिलसिले में चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने मंडलायुक्त समेत सभी डीएम, सीएमओ और चिकित्सा अधीक्षकों को आदेश जारी कर दिए हैं। श्री प्रसाद ने सभी सीएमओ को  निर्देश दिए हैं कि वे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोविड केयर सेंन्टरों का निरीक्षण कर वहां 21 हजार बेड जल्द बनाकर शासन को  सूचित करें।
जिन जिलों में बेड बढ़ाए जाने हैं, वे हैं - आगरा, मथुरा, अलीगढ़, आजमगढ़, बाराबंकी, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, उन्नाव, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, प्रयागराज, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, जौनपुर और वाराणसी। 


बच्चों को मिलेगा 76 दिनों के मिड डे मील का राशन व पैसा 



लखनऊ। लॉकडाउन अवधि व गर्मी की छुट्टियों के 76 दिनों के मिड डे मील का राशन व कन्वर्जन कॉस्ट बच्चों को दी जाएगी। 
इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। प्राइमरी के बच्चे को 7.60 किग्रा और जूनियर में प्रति बच्चा 11.40 किग्रा राशन दिया जाएगा। ये राशन कोटेदार के माध्यम से दिया जाएगा। इसके लिए प्रधानाचार्य प्राधिकार पत्र (वाउचर) जारी करेंगे, जिसमें स्कूल, छात्र-छात्रा का नाम, पंजीयन संख्या, कक्षा व खाद्यान्न की मात्रा अंकित होगी। इसे एक समय में दो-तीन अभिभावकों को स्कूल बुलाकर दिया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग का इसमें ख्याल रखा जाएगा। वहीं खातों की जानकारी इकट्ठा करने के लिए तत्काल प्रभाव से प्रधानाचार्य व शिक्षकों को लगाया जाएगा। कन्वर्जेंस कॉस्ट अभिभावकों के खाते तो राशन कोटेदार के माध्यम से दिया जाएगा। प्राइमरी स्कूल के एक बच्चे को 76 दिन के लिए 374.29 रुपये और जूनियर में प्रति विद्यार्थी 561.02 रुपये कन्वर्जेंस कॉस्ट दी जाएगी। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चन्द द्विवेदी ने यह जानकारी दी है। सरकारी व सहायताप्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे 1.80 करोड़ बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। 
मिड डे मील में खाद्यान्न में गेहूं व चावल मिलता है। वहीं कन्वर्जेंस कॉस्ट दाल, सब्जी, मसाला, तेल, खाना पकाने के ईंधन आदि में खर्च होती है। मेन्यू में चार दिन चावल और दो दिन गेहूं से बने व्यंजन दिए जाते हैं।  


कक्षा                     अनाज                       कन्वर्जेंस कॉस्ट
कक्षा 1 से 5 तक   100 ग्राम प्रतिदिन      4.97 रुपये प्रतिदिन 
कक्षा 6-8 तक      150 ग्राम प्रतिदिन       7.45 रुपये प्रतिदिन    
(बीते शैक्षिक सत्र में कन्वर्जन कॉस्ट प्राइमरी के लिए 4.48 व जूनियर में 6.71 रुपये थी। लिहाजा 24 से 31 मार्च तक की गणना इसके आधार पर होगी।) 


कुल नामांकित बच्चे
  प्राथमिक            जूनियर             कुल बच्चे
 1,23,14,652    57,05,194      1,80,19,846    
(लगभग 50 फीसदी बच्चे ही एमडीएम खाते हैं)


मोदी रविवार को मन की बात में लॉकडाउन के अगले चरण को लेकर कर सकते हैं ऐलान


नई दिल्ली। केंद्र सरकार एक नई गाइडलाइंस पर काम कर रही है, जिसके तहत 1 जून से देश के ज्यादातर हिस्सों से लॉकडाउन की पाबंदियां खत्म कर दी जाएंगी। अधिकारियों ने बताया कि देश के 13 शहरों को छोड़कर बाकी सभी हिस्सों से पाबंदियों को हटाया जा सकता है। होटलों, मॉल्स और रेस्टोरेट्स को भी 1 जून से खोलने की इजाजत दी जा सकती है। मुमकिन है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मन की बात में लॉकडाउन के अगले चरण को लेकर कुछ बातें स्पष्ट करें। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला लिया जाना अभी बाकी है। 
गुरुवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने नई गाइडलाइंस को लेकर मंथन किया। 31 मई को अगले 15 दिनों के लिए देशभर में लागू किए जाने वाले दिशानिर्देशों को जारी किया जा सकता है। इन 13 शहरों- दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, ठाणे, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, हावड़ा, इंदौर, जयपुर, जोधपुर, चेंगलपट्टु और तिरुवलुर में पाबंदियों को आगे भी जारी रखा जा सकता है। होटल, मॉल्स, रेस्टोरेट्स को 1 जून से खोलने की इजाजत दी जा सकती है। हालांकि, होटलों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। इस बारे में सरकार जल्द ही फैसला लेगी। फिलहाल देश में हॉस्पिटैलिटी सर्विस पूरी तरह बंद है। अभी सिर्फ वही होटल काम कर रहे हैं जहां कोरोना के खिलाफ जंग में डटे पुलिसकर्मी, अधिकारी और हेल्थकेयर वर्करों को रखा गया है। एक अधिकारी ने बताया कि इस बात पर मंथन चल रहा है कि किस तरह अब आगे से लॉकडाउन जैसे शब्द के इस्तेमाल से बचा जाए। उन्होंने बताया कि राज्यों को पूरे अधिकार दिए जाएंगे कि अगर उन्हें जरूरी लगा तो सख्ती कर सकते हैं। शहरों के हालात के मद्देनजर राज्य यह फैसला लेने के लिए स्वतंत्र होंगे कि वहां दी गई ढील को वापस लेकर और ज्यादा सख्ती की जाए या नहीं।
सूत्रों ने बताया कि 1 जून से ज्यादातर पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों के साथ शुरू किया जा सकता है लेकिन मेट्रो के संचालन को अभी इजाजत दिए जाने की संभावना कम है।


मोदी की चिट्ठी : बोले मैं दुःखी हूं

नई दिल्ली. देश इन दिनों कोरोना महामारी की जंग लड़ रहा है. कोरोना संकट की इस घड़ी के बीच मोदी सरकार ने 29 मई को अपने दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा कर लिया. कोरोना से चल रही जंग और इस खास दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को एक खत लिखा है. इस खत के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश के लोगों की एकजुटता और दृढ़ निश्चय की जमकर तारीफ की है.


पीएम मोदी ने कहा पिछले एक साल में राष्ट्र ने ऐतिहासिक निर्णय लिए और देश ने तेजी से प्रगति भी की. इस खत के जरिए उन्होंने प्रवासी श्रमिकों, मजदूरों और अन्य लोगों के प्रति संवेदना भी प्रकट की जिन्हें कोरोना संकट के दौरान जबरदस्त पीड़ा झेलनी पड़ी है. उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि भारत आर्थिक पुनरुथान में एक मिसाल कायम करेगा और दुनिया को आश्चर्यचकित कर देगा जैसे उसने कोरोना महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में किया था.


प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा है आप सभी ने साबित किया है कि भारतीयों की सामूहिक ताकत और सामर्थ्य किसी भी अन्य शक्तिशाली देशों के मुकाबले काफी आगे हैं. कोरोना संकट की घड़ी में ऐसा बिल्कुल नहीं कहा जा सकता कि किसी को भी दिक्कत या परेशानी न हुई हो. उद्योगों में काम कर रहे लोगों, प्रवासी मजदूरों और कामगारों ने इस दौरान असाधारण कष्ट झेला है. सारे कष्ट झेलने के बाद भी वह कोरोना के चल रही इस जंग में अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं.


24 घंटे में पॉजिटिवो का आंकड़ा 8000 के करीब


टीआर ब्यूरों l


नई दिल्ली l देश में कोरोना ने हाहाकार मचा दिया है. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,964 नए केस सामने आए हैं वहीं 265 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,73,763 हो गई है. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 86,422 हो गई है. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 82,370 हो गई है. देश में कोविड-19 महामारी से 4,971 मरीजों की मौत हो गई है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां अब तक 59,546 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 18,616 है, वहीं 1,982 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.


सवा सौ किमी गति के तूफान ने आगरा में तबाही मचाई, 3 मरे : ताज को भी नुकसान


आगरा । बीती रात करीब 124 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आए तूफान के साथ बारिश और ओले भी गिरे। हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। सैकड़ों पेड़, बिजली के पोल, होर्डिंग्स जमीन पर आ गिरे। कई कारें भी पूरी तरह नष्ट हो गईं। आगरा के अलावा ब्रज के सभी जिलों की बिजली गुल हो गई। आगरा-कोटा रेल लाइन के पथौली फाटक पर पेड़ गिरने से स्पेशल ट्रेन खड़ी रही। तूफ़ान से ताज महल को भी नुकसान हुआ है l वहां यमुना की तरफ की रेलिंग गिर गई हैl इसे फिर से तैयार कराया जाएगा. इसमें पत्थर इस्तेमाल होगl इसको मुगलकालीन लुक दिया जाएगाl


शुक्रवार को अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि ने ब्रज में तबाही मचा दी। शाम करीब सात बजे मौसम का मिजाज अचानक बिगड़ गया। 124 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आए तूफान के बाद ओलों की तेज बारिश हुई। इस दौरान कई मकान ढह गए। अलग-अलग हादसों में एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई। 25 से अधिक लोग घायल हो गए। हजारों पेड़ धराशायी हुए हैं। तमाम जगहों पर बिजली के खंभे गिरने और तार टूटने आपूर्ति बंद कर दी गई। करीब 35 मिनट तक तूफान ने जमकर तबाही मचाई। इस दौरान एक दर्जन मकानों की छतें और दीवारें भी धराशायी हो गईं। हादसों में आधा दर्जन लोग दब भी गए, जिनको निकाला जा रहा था। 


आगरा-जयपुर, आगरा-दिल्ली और अलीगढ़ मार्ग पर पेड़ गिरने से रास्ता बंद होने की जानकारी मिली है। तूफान ने तमाम जगहों पर पेड़ों और बिजली के खंभों को तहस नहस कर डाला था। दो दर्जन से अधिक स्थानों पर पेड़ों के नीचे गाड़ियां दबकर क्षतिग्रस्त होने की भी जानकारी मिली है। ताजमहल मुख्य गुम्बद के प्लेटफार्म की जालियां गिर गईं। जाली के कई टुकड़े यमुना की ओर गिर गए। इसके अलावा पूर्वी गेट और पश्चिमी गेट की ओर टर्न स्टाइल गेट के ऊपर लगे शेड भी गिर गये। 


अमरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन छोड़ा

वाशिंग्टन l अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ अमेरिका के सारे संबंधों को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ कोरोना वायरस को आरंभिक स्तर पर रोकने में नाकाम साबित हुआ है। संयुक्त राष्ट्र एजेंसी पर वैश्विक महामारी का केंद्र रहे चीन की 'कठपुतली' का आरोप लगाते हुए ट्रंप ने इसकी फंडिंग पहले ही बंद कर दी थी।


ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, "क्योंकि वे अनुरोध और बहुत अहम सुधार करने में नाकाम रहे हैं, हम आज विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ अपने संबंधों को समाप्त करने जा रहे हैं।" रिपब्लिकन नेता ने कहा कि डब्ल्यूएचओ को दिए जाने वाले फंड को दूसरे देशों और आपात स्थिति में वैश्विक जन स्वास्थ्य सेवाओं में आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए किया जाएगा।


इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर भी निशाना साधा। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में चीन से कहा कि उसे कोरोना वायरस के मामले में दुनिया के सवालों के जवाब देने होंगे। दरअसल, ट्रंप ने दुनिया भर में कोरोना वायरस के प्रसार के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है और उस पर अक्षमता का आरोप भी लगाया है। कोरोना वायरस पिछले साल दिसंबर में सबसे पहले चीन के वुहान में सामने आया था। यह वायरस 3 लाख 62 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है और करीब 58 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है।


शुक्रवार, 29 मई 2020

सरदार बलजीत सिंह ने कहा, मैं निर्दोष हूँ...

टीआर ब्यूरों l


मुज़फ्फरनगर  l जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिंह जी द्वारा दो दिन पूर्व लवि त्यागी ठेकेदार द्वारा 2018 वर्ष मेँ 7 करोड़ का ठेका दिलवाने के नाम पर 7 लाख रूपये अकाउंट मेँ ट्रांसफर कि बात को झूठ बताते हुए मीडिया को बताया कि उन्होने किसी प्रकार का कोई पैसा इस एवज मेँ किसी से नहीं लिया हे. जिस के अकाउंट में लवी त्यागी ने पैसा दिया है वह कह रहा है कि मैंने पैसा लिया है... अगर भ्रष्टाचार करना होता तो कोई अकाउंट में पैसे नहीं लेगा.. सरदार बलजीत सिंह ने बताया की


मुझे इन पेसो कि कोई जानकारी नहीं है यह दो लोगों का आपसी मामला है...


सरदार बलजीत सिंह द्वारा लोक डाउन के 60 दिनों मेँ समाजसेवी संस्थाओ के साथ मिलकर किसी जरूरत मंद को भूखा नहीं सोने दिया. उनकी इस कार्य कि तारीफ़ सोशल मीडिया पर जबरदस्त हुई हे..


बलजीत सिंह पर लवी त्यागी ने डी एम को दिए पत्र मेँ दिए गए खाने के ठेके पर भी सवाल उठाये थे. लेकिन खाने के संबंध में कोई ठेका नहीं हुआ और पूरे शहर में समाजसेवी संस्थाओं द्वारा निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया जिसकी रिपोर्ट नगर पालिका द्वारा प्रतिदिन जिलाधिकारी को भेजी जा रही है और जिलाधिकारी कार्यालय से प्रतिदिन निशुल्क खाना देने वालों की लिस्ट प्रतिदिन तैयार की जा रही है... कुछ लोग मिलकर इस करोना में शहर में सेवा देने वाले योद्धा सरदार बलजीत सिंह पर आरोप लगाने की कोशिश कर रहे हैं...


स. बलजीत सिंह प्रकरण: केंद्रीय राज्यमंत्री ने लिया संज्ञान, नगर विकास मंत्री को भेजा पत्र

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l स्वच्छता मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह पर लगातार लग रहे आरोपों को देखते हुए आज शिकायत के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने संज्ञान लेते हुए स. बलजीत सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन को पत्र भेजा है और स. बलजीत को पद से हटाने का अनुरोध किया है।


टिकटोक बना नवयुवकों की जान का दुश्मन

टीआर ब्यूरों l


दौसा ( राजस्थान) l शहर में टिकटॉक पर वीडियो बनाना शुक्रवार को एक नाबालिग की जान पर भारी पड़ गया। एक दुर्घटना के चलते उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। यह पूरा मामला दौसा शहर के दरवाजा पाड़ा मोहल्ले का है। यहां रहने वाला विक्रम महावर नामक किशोर टिकटॉक पर वीडियो बनाने का शौकीन था और टिकटॉक वीडियो के लिए तरह-तरह के स्टंट किया करता था। परिजनों के अनुसार, गुरुवार रात को भी वह अपने कमरे में पंखे से कपड़ा बांध कर फंदा लगाने का टिकटॉक पर वीडियो बनाने जा रहा था। इसी दौरान उसका पांव फिसल गया और उसका गला फंदे में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।


11 संख्या का होगा मोबाइल नंबर

टीआर ब्यूरों l


नई दिल्ली। अब आपका मोबाइल नंबर 11 अंकों का हो सकता है। टेलिकॉम रेग्युलेटरी ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को एक प्रस्ताव पेश किया है। इस प्रस्ताव में ट्राई ने देश में 11 अंकों के मोबाइल नंबर को इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है। ट्राई के मुताबिक 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर को 11 अंकों वाले मोबाइल नंबर से बदलने पर देश में ज्यादा नंबर उपलब्ध हो पाएंगे।  


ट्राई में अपने प्रस्ताव में कहा कि मोबाइल नंबर के पहला अंक अगर 9 रखा जाए तो 10 से 11 अंकों के मोबाइल नंबर पर स्विच होने से देश में कुल 10 बिलियन (1000 करोड़) नंबर्स की क्षमता हो जाएगी। ट्राई ने आगे कहा कि 70 प्रतिशत यूटिलाइजेशन और मौजूदा पॉलिसी के साथ 700 करोड़ कनेक्शन होने तक के लिए काफी है।


समाजवादी पार्टी ने एडीएम वित्त को किसानों को जल्द भुगतान को लेकर सोंपा ज्ञापन

 


टीआर ब्यूरों l 


मुज़फ्फरनगर l जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के नेतृत्व में आज समाजवादी नेताओं ने एडीएम आलोक कुमार को ज्ञापन दिया जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने बताया कि ज्यादातर शुगर मिलों पर किसानों का भुगतान अभी बकाया है किसानों का भुगतान जल्द कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी ध्यान दे जिससे जल्द से जल्द किसानों का गन्ना भुगतान हो सके और अभी तक ज्यादातर गन्ना खेतो में खड़ा है इसलिए किसानों का पूरा गन्ना मिलो में ना पहुचे इतने कोई भी मील बन्द नही होनी चाहिए तथा शुगर मिलो से किसानों के बकाया भुगतान कराया जाना चाहिए क्योंकि किसान खेती पर ही निर्भर रहता है इस लिए हमारा अनुरोध है प्रशासन से की जल्द से जल्द किसानों का भुगतान कराया जाए पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष जी के नेतृत्व में चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ज्ञापन देने में जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी के साथ नगर अध्यक्ष अलीम सिद्क्की ,जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल पटाका ,पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी, राजीव बालियान,फिरोज पप्पू, राहुल वर्मा, हारून कुरेशी, टीटू पाल आदि मौजूद रहे


कोरोना संक्रमितों के सैंपल बंदर ने तोड़े, प्रियंका ने उठाए सवाल

टीआर ब्यूरों l 


मेरठ l कोरोना संक्रमितों के सैंपल बंदर ने तोड़े, प्रियंका ने उठाए सवाल


लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मेरठ में एक बंदर कोरोना संक्रमित मरीजों के चार ब्लड सैंपल लेकर भाग गया। उसने पेड़ पर चढ़कर सैंपल नष्ट कर दिए। तीन दिन पुराना बताया जा रहा यह वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया में सामने आया तो हलचल मच गई। लैब टैक्नीशियन को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सैंपल की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं।


मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. एसके गर्ग के अनुसार वायरल वीडियो करीब तीन दिन पुराना है। लैब टैक्नीशियन कोविड वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के चार ब्लड सैंपल लैब में जांच के लिए लेकर जा रहा था। ये सैंपल उसके हाथ में मौजूद थे। रास्ते में बंदर ने खाने की वस्तु समझकर सैंपल छीन लिए और एक पेड़ पर चढ़कर उन्हें मुंह से चबाकर नष्ट कर दिए। प्राचार्य ने कहा कि टैक्नीशियन ने हमें सूचना नहीं दी और खुद बंदर की मोबाइल से वीडियो बनाता रहा। लापरवाही में उसे नोटिस दिया है। प्राचार्य ने यह भी स्पष्ट किया है कि ये सैंपल कोरोना (मुंह की लार) के नहीं, बल्कि ब्लड के थे।


उधर, वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आशंका फैल गई कि कहीं इन सैंपलों से बंदर संक्रमित न हो जाएं। इस पर मेरठ के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एमएम कंसल ने कहा कि अभी तक ऐसी कोई स्टडी नहीं हुई है, जिससे यह साबित हो कि बंदरों में संक्रमण फैल सकता है। वहीं इस मामले के बाद मेडिकल प्रशासन ने नगरायुक्त को पत्र लिखकर बंदर पकड़वाने के लिए कहा है।


आकाशीय बिजली गिरने से किशोरी की मौत

टीआर ब्यूरों l 


मुजफ्फरनगर। बारिश के दौरान आज दोपहर एक मकान पर आकाशीय बिजली गिर जाने से एक 15 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। 


आज दोपहर में आई बारिश के साथ बिजली गिरने से भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर में एक किशोरी की मौत हो गई। बताया गया है कि तेज धमाके के साथ डॉ. मुंतजिर के मकान पर आकाशीय बिजली गिर गयी। इससे दूसरी मंजिल पर मौजूद किशोरी सना उसकी चपेट में आ गयी तथा तीसरी मंजिल के जीने के पास गिरकर बेहोश हो गयी। यह देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया। उन्होंने बेहोशी की अवस्था में उसे गांव के चिकित्सक को दिखा तो उसने को मृत घोषित कर दिया गया। बिजली गिरने से मौत क सूचना पर पहुंचे भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने घटना की जानकारी ली। बताया गया है कि सना 9वीं कक्षा की छात्रा थी। आकाशीय बिजली की धमक से पूरा इलाका हिल गया। ज्ञात रहे कि बीते 18 अप्रैल को शुकतीर्थ के गंगा खादर जीशान व नाजिम नामक दो बच्चों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी थी। बार बार बिजली गिरने की घटनाओं से ग्रामीण दहशत में है।


भूकंप के झटकों से दहली दिल्ली

टीआर ब्यूरों l 


 


दिल्ली l दिल्ली एनसीआर में आये भूकंप के झटके महसूस किये गये है |


इसका केंद्र हरियाणा के रोहतक में है |


इसका असर इतना ज्यादा रहा कि लोग घरो से बाहर निकल आये |


इसकी तीव्रता 4.3 रही | इसका असर बहुत दूर तक रहा,दिल्ली-एन.सी.आर समेत पंजाब और हरियाणा में भी इसका असर रहा ,लोग घरों से बाहर निकल आये |


नॉएडा,गाज़ियाबाद में भी लोग घरों से बाहर निकल आये |


भूकंप 9.08 पर ये भूकंप आया |


उत्तर प्रदेश में रोजगार के लिए चार औद्योगिक संगठनों के साथ करार

टीआर ब्यूरों l


लखनऊ l विभिन्न राज्यों से प्रदेश में लौटे कामगारों को विभिन्न उद्योगों में रोजगार दिलाने के लिए बड़ी मुहिम शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में 11 लाख लोगों को रोजगार दिलाने के लिए प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को चार औद्योगिक संगठनों के साथ करार किया।


मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में बाहर से वापस आ रहे श्रमिकों और कामगारों को उनकी दक्षता के अनुसार स्थानीय स्तर पर रोजगार देना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस संबंध में स्किल डेवलपमेंट व राजस्व विभाग द्वारा हर आने वाले श्रमिक की स्किल मैपिंग हो रही है। कामगारों को प्रदेश में रोजगार देने के लिए लघु उद्योग सबसे बड़ा साधन है। सरकार सबको उनकी दक्षता के अनुसार रोजगार देने को प्रतिबद्ध है। अब तक करीब 18 लाख श्रमिकों की स्किल मैपिंग हो चुकी है। बाकी श्रमिकों की सुरक्षित और ससम्मान वापसी भी हमारी प्रतिबद्धता है। 


सीएम ने कहा कि इंडियन इंड्रस्टीज एसोसिएशन, फिक्की, लघु उद्योग भारती, नरडेको और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच हुए इस करार से 11 लाख कामगारों और श्रमिकों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जिस मजबूती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आप सभी ने कार्य किया, उसके लिए वह हृदय से धन्यवाद देते हैं। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में रहने वाले या बाहर से आने वाले हमारे जितने भी श्रमिक हैं उनको रोजगार देने का हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं। जितने भी कामगार व श्रमिक आ रहे हैं, वे हमारी ताकत और पूंजी हैं। अब हम इनका इस्तेमाल, नए उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए करेंगे। यह शुरू भी हो चुका है। सीएम ने कहा कि 94 प्रतिशत औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन भले ही न हुआ लेकिन मानदेय देने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा कि 75 हजार इकाइयों ने वेतन मानदेय के रूप में 1700 करोड रुपये दिए हैं।


खालापार में हॉट स्पॉट सील करने की तैयारी

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l दक्षिण खालापार से मिले 11  कोरोना पॉजिटिव के बाद खालापार के हॉट स्पॉट को सील करने की तैयारी की जा रही है l खालापार में हॉट स्पॉट सील करने की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है बताया जा रहा है कि खालापार से रहमत नगर वाले रास्तों को पूर्ण रूप से सील कर दिया जाएगा l


नहीं रहे बेज़ान दारूवाला, कोरोंना से थे पीड़ित

टीआर ब्यूरों l


अहमदाबाद l जाने-माने एस्ट्रोलॉजर (ज्योतिषी) बेजान दारूवाला का शुक्रवार (29 मई) को कोविड-19 संक्रमण की वजह से अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 90 वर्षीय दारूवाला बीते 22 मई को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था।


बेजान दारूवाला के निधन पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दुख और संवेदना जाहिर की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री बेजन दारुवाला के निधन से दुखी हूं। मैं दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं। मेरी संवेदना। ओम् शांति..".


डीएम के तबादले की वायरल सूचना का सच

मुजफ्फरनगर l डीएम सहित दर्जनों डीएम के ट्रांसफर की फर्जी खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने से आज चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया l


आज सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा दी गई तबादलों की खबर फर्जी है l यह लिस्ट 27 अप्रैल 2017 की है जब 84 आईएएस के तबादले हुए थे और 38 जनपदों के डीएम बदले थे। कुछ ग्रुप वायरल कर रहे हैं। इस पर ध्यान मत दें


राजभवन के छह लोग मिले कोरोंना पॉजिटिव

भोपाल l मध्यप्रदेश में राजभवन परिसर में रहने वाले छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल के बहुप्रतीक्षित दूसरे विस्तार के अटकने के आसार नजर आने लगे हैं।


राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च को शपथ ली थी और उसके बाद पहले मंत्रिमंडल गठन में एक माह का वक्त लग गया था। सियासी खींचतान के चलते सिर्फ पांच मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी। इन पांच मंत्रियों में दो, पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं।


गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली थी और उसके बाद 22 तत्कालीन विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए कांग्रेस छोड़ दी थी और भाजपा में शामिल हो गए थे। इस बदले राजनीतिक घटनाक्रम के चलते तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस्तीफा देना पड़ा था और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल के नेता के तौर पर शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।


जिले में 2 और कोरोंना पॉजिटिव हुए ठीक

मुजफ्फरनगर l जिले में बढ़ते कोरोंना ग्राफ के साथ एक बड़ी खुशखबरी आई है l दो कोरोंना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच गए l जिसके बाद जिले में संख्या 45 हो गई है l जिसकी जानकारी जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ट्वीट करके दी जान होगी


छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन

टीआर ब्यूरों l


रायपुरl  छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया हैl  74 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्तपाल में भर्ती कराया गया था. बीते 9 मई से वे अस्पताल में भर्ती थे. अजीत जोगी को वेंटिलेटर की मदद से सांस दी जा रही थी. तब से उनकी मस्तिष्क की गतिविधियां बहुत कम थी. काफी दिनों से अजीत जोगी की हालत नाजुक बनी हुई थी. तकरीबन 20 दिनों से जोगी कोमा में ही थे. बुधवार देर रात उनका फिर कार्डियक अरेस्ट हुआ था. फिर शुक्रवार को दोबारा उनकी हालत बिगड़ी थी.


दरअसल, 9 मई की सुबह कार्डियक अरेस्ट के बाद रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में अजीत जोगी को भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों का कहना था कि कार्डियक अरेस्ट के बाद अजीत जोगी की धड़कन लगभग रुक गई थी. इसके बाद वे कोमा में चल गए थे. जोगी के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था.


दिल्ली उप राज्यपाल के चार स्टाफ मेंबर कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरों l


नई दिल्ली l दिल्ली में कोरोना वायरस का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को उपराज्यपाल के दफ्तर में भी चार स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैंl


देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैंl इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के दफ्तर में शुक्रवार को चार कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं. यहां दफ्तर में काम करने वाले चार स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैंl


जो चार लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से तीन क्लर्क से जुड़ा काम करते हैं और एक व्यक्ति सफाईकर्मी हैl इसके बाद अब LG दफ्तर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का कोरोना वायरस टेस्ट करवाया जाएगाl


बता दें कि उपराज्यपाल का दफ्तर दिल्ली सचिवालय का हिस्सा नहीं है, लेकिन सचिवालय से जुड़े एक बंगले का हिस्सा है. इसके अलावा दिल्ली मेयर हाउस में सिक्योरिटी गार्ड भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद नार्थ एमसीडी मेयर अवतार सिंह समेत 21 कर्मचारी होम क्वारनटीन किए गए हैंl सभी की रिपोर्ट कलतक आने का आसार हैंl


चार धाम यात्रा भी शुरू करने पर विचार

देहरादून. उत्तराखंड सरकार द्वारा लॉकडाउन 5.0 को लेकर दिशा-निर्देश तय करे, इससे पहले लॉकडाउन 4.0 की उपलब्धियों की समीक्षा की जा रही है. अब तक सामने आए आंकड़ों में यह बात सामने आई है कि उत्तराखंड में लॉकडाउन 4.0 के दौरान कोरोना संक्रि‍मत मरीजों की संख्‍या में तेजी से इजाफा हुआ है. उत्‍तराखंड सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 22 मार्च को प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्‍या महज 153 थी, जबकि 28 मार्च तय संक्रमण का शिकार हुए मरीजों की संख्‍या 500 के पार पहुंच गई है. मौजूदा हालात को देखते हुए उत्‍तराखंड सरकार ने लॉकडाउन 5.0 में कुछ कड़े फैसले लेने के संकेत दिए हैं. उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि लॉकडाउन फेज 3 और 4 में प्रवासियों के जरिए कोरोना संक्रमण में तेजी से बढ़ोत्‍तरी पर उन्‍होंने कहा है कि कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए सरकार हर तरह के फैसले लेने के लिए तैयार है. यदि जरूरत पड़ी तो लॉकडाउन 5.0 में सरकार कुछ नए और कड़े फैसले भी ले सकती है.


कर्नाटक सरकार ने मंदिरों को खोलने की इजाज़त दे दी है और इसके साथ दूसरे राज्यों में भी मंदिरों को खोलने की मांग उठने लगी है. तो क्या सरकार चारधाम यात्रा में दर्शन की इजाजत दे सकती है? इस सवाल के जवाब में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य को भारत सरकार की गाइडलाइंस माननी होंगी. लेकिन, अगर ये फैसला राज्य पर छोड़ दिया जाए, तो वह मानते हैं कि सीमित संख्या में यात्रियों के लिए दर्शन शुरू किए जा सकते हैं.


चैयरमेन प्रमेश सैनी बने सहारा

 


 


टीआर ब्यूरों l


 


मुजफ्फरनगर lकस्बा शाहपुर में आई आँधी ने गरीबों की बागड़ियों  गर झोपड़ियां जब रात को उझाड दी तो सुबह चैयरमेन उनके बीच सहारा बनकर पहुंच गए। कुदरत अगर दर्द देती है तो मरहम लगाने वाले को भी भेजती जरूर है,कभी देर से तो कभी जल्दी। कस्बे में आई आँधी ने गरीबों की बागड़ियों झोपड़ियां जब रात को उझाड दी तो सुबह चैयरमेन उनके बीच सहारा बनकर पहुंच गए।


28 मई की रात को आई तेज आंधी ने मुज़फ्फरनगर के कस्बा शाहपुर में रह रहे दो दर्जन गरीब बागड़ियां परिवारों की झोपड़ियों को हवा में उड़ा दिया। तेज आंधी के बाद आई बारिश ने इन बागड़ियों के सामने और बड़ी समस्या खड़ी कर दी ऐसे में पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति शोरम गांव से आकर कस्बे में रहने वाले गुलफाम चौधरी ने बागड़ियों की परेशानी को देखते हुए उन्हें अपने घर में रात भर रोककर मानवता की मिसाल पेश की तो सुबह कस्बे के चैयरमेन प्रमेश सैनी को यह खबर पता चली तो वह तुरंत नगर पंचायत में बुढाना विधायक उमेश मलिक के प्रतिनिधि सचिन संगल को लेकर बागड़ियों की बस्ती में पहुंच गए। चैयरमेन प्रमेश सैनी ने बागड़ियों की उजड़ चुकी बस्ती को देखा तो वो गरीबों पर कुदरत के कहर को देखकर भावुक हो गए।


पहले भी उनके मददगार बन चुके कस्बे के चैयरमेन प्रमेश सैनी को देखकर गरीब बागड़ियों ने लॉक डाउन के चलते आर्थिक तंगी से चैयरमेन को अवगत कराया तो प्रमेश सैनी ने उनको भरोसा दिलाया कि आप चिंता मत करें, आपकी झोपड़ियों को मैं अपने पैसे से तैयार कराऊंगा। चैयरमेन प्रमेश सैनी के भरोसे के बाद बागड़ियों को तसल्ली जगी।


बागड़ियों की झोपड़ियां अपने खर्च पर ठीक कराने के आश्वासन के बाद चैयरमेन ने एसडीएम बुढाना कुमार भूपेंद्र से बात कर इनकी मदद करने की रिक्वेस्ट की। चैयरमेन प्रमेश सैनी का कहना है कि इन बागड़ियों ने अपने प्लाट खरीद लिए है लेकिन इनके पास मकान बनाने के लिए धन नही है। मैं अब इनके मकान पीएम आवास योजना के अंतर्गत बनवाऊंगा।


विकास भवन का कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर। शहर मंे जो 11 पाॅजिटिव मामले मिले हैं वे सभी उस 83 वर्षीय मृतक कोरोना पाॅजिटिव के कांटेक्ट में हैं, जिनके सैंपिल जांच के लिए भेजे गए थे। विकास भवन में भी आज हडकंप की स्थिति रही जहां मृतक महिला का पुत्र कार्य करता है। यह कर्मचारी भी पाॅजिटिव पाया गया है।


एक दिन की खामोशी के बाद शहर के लिए आज फिर से एक बडी चिंताजनक खबर आई है। आज आई रिपोर्ट में जो 12 कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं, उनमें 11 शहर से हैं। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने ट्वीट करते हुए बताया कि आज 134 सैम्पल की रिपोर्ट आई है जिनमे 12 पाॅजिटिव मिले है। आज जो 12 मिले है,उनमे से 11 उस महिला से सम्बंधित है जिस महिला की तीन दिन पहले मृत्यु हो गयी थी। ज्ञात रहे कि तीन दिन पहले मुजफ्फरनगर शहर में नई आबादी निवासी एक महिला की मौत हो गयी थी। उक्त महिला का पुत्र विकास भवन में नौकरी करता है,जो लगातार विकास भवन भी आ रहा था। उक्त महिला के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उससे जुड़े लोगो के सेम्पल लिए गए थे, जिनमे ये 11 पाॅजिटिव मिले है। महिला को डायलिसिस के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। वहां उसका संैपिल जांच के लिए भेजा गया तो रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। गुर्दे की गंभीर बीमारी के साथ कोरोना के चलते उसके मेरठ भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गई। 


आज मिला एक अन्य मामला कर्नाटक से आए प्रवासी श्रमिक का है, जिसे पहले से ही क्वारंटाइन करके रखा गया है। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना पाॅजिटिव की तादाद कुल 47 हो गई है। पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जहां सभी ऐसे लोगों को कोविड 19 अस्पताल भेजा जा रहा है, वहीं उनके अन्य संपर्कों की तलाश जारी है। इसके चलते विकास भवन में भी आज हडकंप की स्थिति रही जहां मृतक महिला का पुत्र कार्य करता है।


जिले में मिले 12 कोरोंना पॉजिटिव प्रशासन में मचा हड़कंप

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगरl जिले में आज बड़ा कोरोंना बम फूटा जिसमें जिले में आज 12 कोरोना पॉजिटिव पाए गए बताया जा रहा है कि 11 पॉजिटिव 83 वर्षीय मृतक कोरोना पॉजिटिव के कांटेक्ट में से जबकि एक प्रवासी मजदूर makhiyali में kuwarntine है जिसकी जानकारी जिला सूचना विभाग द्वारा दी गई। आज जो 12 मिले है,उनमे से 11 उस महिला से सम्बंधित है जिस महिला की दो दिन पहले मृत्यु हो गयी थी। दो दिन पहले मुजफ्फरनगर शहर में रामपुरम के पास एक महिला की मौत हो गयी  थी। महिला का पुत्र विकास भवन में नौकरी करता है,जो लगातार विकास भवन भी आ रहा था,महिला के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उससे जुड़े लोगो के सेम्पल लिए गए जिनमे ये 11 पाॅजिटिव मिले है। 


आज मिला एक अन्य मामला कर्नाटक से आए प्रवासी श्रमिक का है, जिसे पहले से ही क्वारंटाइन करके रखा गया है। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना पाॅजिटिव की तादाद कुल 47 हो गई है। पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जहां सभी ऐसे लोगों को कोविड 19 अस्पताल भेजा जा रहा है, वहीं उनके अन्य संपर्कों की तलाश जारी है। इसके चलते विकास भवन में भी आज हडकंप की स्थिति रही जहां मृतक महिला का पुत्र कार्य करता है।


 डीएम व एसएसपी ने किया कानून तोडने वालों को आगाह


मुजफ्फरनगर।  डीएम सेल्वा कुमारी जे तथा एसएसपी अभिषेक यादव  द्वारा जनपदीय भ्रमण  किया गया तथा कोरोना वायरस ;कोविड-19द्ध से बचाव  हेतु प्रशासन व पुलिस विभाग द्वारा की गयी सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण  किया गया। उन्होंने पुलिस बल को लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही बिना मास्क लगाए व्यक्तियों, दो पहिया वाहनों पर एक से अधिक बैठे व्यक्तियों तथा अनावश्यक घूमने वालो पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
एसएसपी अभिषेक यादव  के आदेशानुसार अग्निशमन विभाग मुजफ्फरनगर ने आज जिला एवं सत्र न्यायालय, एडवोकेट चैंबर, जज कंपाउंड, जिला जज आवास, जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, कंट्रोल रूम, कचहरी परिसर मुजफ्फरनगर  एवं अन्य सरकारी व गैर सरकारी भवनांे को सेनेटराइज किया गया। सैनिटाइजेशन का यह कार्य शहर क्षेत्र ,समस्त टाउन एरिया, एवं तहसीलों में निरंतर रूप से किया जा रहा है। मुजफ्फरनगर पुलिस कोरोना वायरस से लडने के लिये हर सम्भव प्रयास में कार्यरत है। 


हरियाणा और दिल्ली की पूर्ण रूप से सील

 


टीआर ब्यूरों l 


नई दिल्ली l दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के चलते पड़ोसी राज्यों ने एक बार फिर अपनी सीमाओं पर सख्ती बढ़ा दी है। इसका असर शुक्रवार सुबह दिल्ली-गुरुग्राम और दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर भी देखा गया।


हरियाणा सरकार द्वारा गुरुवार को COVID-19 मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर राजधानी दिल्ली के साथ लगी सीमाओं को सील करने के बाद शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर इकट्ठा हो गए। इसके चलते यहां जाम जैसे हालात उत्पन्न हो गए। बॉर्डर सील होने के कारण पुलिस किसी को भी गुरुग्राम जिले की सीमा में दाखिल नहीं होने दे रही है।   


दिल्ली से सटे हरियाणा के जिलों में कोरोना का संक्रमण बढ़ने पर हरियाणा सरकार बॉर्डर पर सख्ती कर रही है। गुरुवार को गुरुग्राम-फरीदाबाद, सोनीपत और इज्जर में स्थिति बिगड़ने के बाद गृह मंत्री अनिल विज ने इस संदर्भ में गृह सचिव को निर्देशित किया था। इसमें कहा गया है कि बेरोक-टोक आवाजाही से प्रदेश में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। अब सिर्फ उन्हीं लोगों को आने की छूट होगी। जिनकी अनुमति दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रदान की है।


दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर सख्त चौकसी के चलते लगा ट्रैफिक जाम


वहीं, दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर भी शुक्रवार को वाहनों की भारी आवाजाही देखी गई। जिले में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए गाजियाबाद प्रशासन ने सोमवार को दिल्ली से लगी इसकी सीमा को सील कर दिया था, जिसके चलते यहां वाहनों की भीड़ बड़ी संख्या में जमा हो गई।


यहां पुलिसकर्मी आवाजाही कर रहे लोगों के ई-पास की सख्ती से जांच कर रहे थे, इसलिए शुक्रवार सुबह गाजीपुर के पास ट्रैफिक जाम होते देखा गया। सड़क पर लगे बैरिकेडिंग से भी यह समस्या उत्पन्न हुई।


सीमा पार करने की अनुमति केवल उन लोगों को ही दी जा रही है, जिनके पास वाकई में कोई आवश्यक काम हो। डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों, पैरामेडिकल स्टाफ और मीडिया कर्मियों को भी अपने पहचान पत्र के साथ सीमा पार जाने की अनुमति दी जा रही है।


 


इससे पहले, 19 मई को दिल्ली-गुरुग्राम और दिल्ली-नोएडा सीमा पर भी यही स्थिति देखने को मिली थी क्योंकि लॉकडाउन 4.0 के दूसरे दिन लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर निकल आए थे। यहां वाहनों की कतार लगभग एक किलोमीटर से अधिक लंबी थी क्योंकि सीमा पर तैनात पुलिस लोगों के पास और पहचान पत्र की जांच कर रहे थे।


300 चमगादड़ों की मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आया सच

टीआर ब्यूरों l 


गोरखपुर। 300 से ज्यादा चमगादड़ों की मौत की वजह भीषण गर्मी रही। आईवीआरआई के वैज्ञानिकों ने चमगादड़ाें के तीन शव का बुधवार को पोस्टमार्टम करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला। गोरखपुर के खजनी रेंज के बेलघाट स्थित एक बाग में तीन सौ से अधिक चमगादड़ मृत पाए गए थे। 


 इसके बाद गोरखपुर से बुधवार को टीम तीन चमगादड़ों के शव लेकर आईवीआरआई पहुंची थी। यहां शाम को पोस्टमार्टम किया गया, लेकिन तब वजह स्पष्ट नहीं हो पाई। गुरुवार को वैज्ञानिकों ने कुछ और जांचें कीं, तब मौत की वजह साफ हुई। आईवीआरआई के डायरेक्टर डॉ. आरके सिंह ने बताया कि जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, उनसे साफ हो रहा है कि चमगादड़ों की मौत गर्मी से हुई है। दरअसल, मौत के जो लक्षण सामने आए हैं, उनमें दो वजह दिख रही हैं।  एक तो भीषण गर्मी का होना, दूसरे करंट लगना। जहां चमगादड़ों की मौत हुई है, वहां बिजली की लाइनें ही नहीं हैं। लिहाजा यह साफ है कि चमगादड़ों की मौत गर्मी से ही हुई है।


भाजपा सांसद गौतम गंभीर के पिता की कार घर के बाहर से चोरी

टीआर ब्यूरों l 


नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के पिता की एसयूवी कार राजधानी के राजिंदर नगर इलाके में उनके घर के बाहर से चोरी हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकार दी।


पुलिस ने कहा कि घटना शुक्रवार तड़के हुई, जब दीपक गंभीर के नाम पर रजिस्टर्ड सफेद रंग की टोयोटा फॉर्च्यूनर कार चोरी हो गई। चोरों का सुराग लगाने के लिए के लिए पुलिस घर के आसपास और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। गुरुवार लगभग 3.30 बजे उक्त कार घर के सामने खड़ी थी और सुबह वह चोरी हो गई। इस संबंध में शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है और साथ ही चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही हैं।


टिकटॉक वीडियो बनाते पांच किशोरों की गंगा में डूबने से मौत 

टीआर ब्यूरों l 


वाराणसी। शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। गंगा उस पार रेती पर टिकटॉक वीडियो बनाते समय एक एक कर पांच किशोर गंगा में डूब गए। आसपास के लोग उन्हें बचाने दौड़े लेकिन सफल नहीं हो सके। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पांचों का शव निकाल लिया गया है। शवों को रामनगर के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल लाया गया। एक साथ एक ही मुहल्ले के पांच किशोरों की मौत से कोहराम मचा है। एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट समेत तमाम अधिकारी मौके पर और अस्पताल पहुंचे हैं। 


बताया जाता है कि गंगा उस पार स्थित रामनगर वारीगढ़ही के पांच किशोर 19 ‌वर्षीय तौसीफ पुत्र रफीक, 14 वर्षीय फरदीन पुत्र मुमताज, 15 वर्षीय शैफ पुत्र इकबाल, 15 वर्षीय रिजवान पुत्र शहीद और 14 वर्षीय सकी पुत्र गुड्डू समेत सात किशोर शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे टिकटॉक का वीडियो बनाने गंगा किनारे पहुंचे थे।


रविदास पार्क और रामनगर के सिपहिया घाट के बीच इन दिनों बीच गंगा में काफी रेती उभरी हुई है। दो किशोर किनारे बैठे रहे और पांच तौसीफ, फरदीन, शैफ, रिजवान और सकी टिकटॉक का वीडियो बनाने के लिए बीच गंगा में उभरी रेती तक पहुंच गए। वीडियो बनाने के दौरान एक किशोर डूबने लगा तो दूसरा उसे बचाने के लिए कूदा। देखते ही देखते एक दूसरे को बचाने के प्रयास में पांचों किशोर डूबने लगे।किनारे बैठे दोनों किशोरों का शोर सुनकर कुछ मल्लाह अपनी नावों को लेकर किशोरों को बचाने के लिए भागे। लेकिन उभरी हुई रेती के बीच से जब तक वहां पहुंच पाते पांचों पानी में विलीन हो चुके थे।


मंदिर में मिले पुजारी और उसके बेटे के शव 


संभल । संभल जिले में पुजारी और उसके बेटे के शव  मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
घटना संभल जिले के नखासा थाना इलाके के रसूलपुर सराय गांव की है। पुजारी पिता-पुत्र के शव शिव मंदिर में शुक्रवार को सुबह मिले। दोनों के गले पर निशान मिले हैं। घटना को पुलिस आत्महत्या मानकर चल रही है। इसके साथ ही घटना से जुड़े पहलुओं पर छानबीन चल रही है। पुजारी का नाम अमर सिंह उम्र 60 वर्ष है। बेटे का नाम जयवीर उम्र 21 वर्ष है। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
इससे पहले 27 अप्रैल की देर रात बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली में दो साधुओं की हत्या कर दी गई थी। मंदिर परिसर में सो रहे दोनों साधुओं पर धारदार हथियार से वार कर घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। दोनों साधु शिव मंदिर की देखरेख और पुरोहित का काम करते थे। देर रात मंदिर परिसर में ही दोनों साधुओं की हत्या कर दी गई थी। मंदिर में साधुओं के खून से लथपथ शव पड़े मिले थे। पुलिस मामले में एक नशेड़ी को गिरफ्तार किया था।  


सरचार्ज की छूट हो पूर्णतः माफ़ - संजय मित्तल

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l बिजली बिल पर लगने वाला सरचार्ज छूट शुल्क को पूर्ण रूप से खत्म किया जाए l बताया जा रहा है कि इस समय जो बिजली के बिल जमा हो रहे हैं उनमें 2 किलो वाट के कनेक्शन व 1 किलो वाट के कनेक्शन पर जो फिक्स चार्ज में छूट दी गई है हमें नोटिफिकेशन की कॉपी प्राप्त हो गई है उसमें उन्होंने लिखा है कि यह छूट जून और जुलाई के महीने में उपभोक्ताओं से वसूल की जाएगी l उस पर कोई सर चार्ज दे नहीं होगा मगर हमारी सरकार से मांग है कि इस छूट को पूर्णतया माफ किया जाए l


संजय मित्तल प्रदेश मंत्री अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने ने कहा है कि जून-जुलाई में भी सर चार्ज की छूट को पूर्ण रूप से माफ किया जाए


ममता सरकार का मंत्री कोरोना संक्रमित 


कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीत राज्य मंत्रिमंडल में इस तरह का यह पहला मामला है। सरकार में महत्वपूर्ण पद पर मौजूद एक सूत्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 
सूत्र ने बताया कि राज्य अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस के संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें घर में ही क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है। मंत्री के आवास पर एक घरेलू सहायक के इस बीमारी से संक्रमित पाए जाने के बाद बोस और उनके परिवार के सदस्यों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। सूत्रों ने बताया कि जांच रिपोर्ट गुरुवार रात में आई जिसमें बोस और उनके परिवार का एक सदस्य इस वायरस से संक्रमित मिला।


चौधरी चरणसिंह को श्रद्धांजली अर्पित की


मुजफ्फरनगर। शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक की अध्यक्षता व शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ के नेतृत्व में स्थानीय नगरपालिका परिषद प्रांगण में स्थित भारत के पूर्व प्रधानमंत्री धरती पुत्र स्व चौधरी चरणसिंह जी की 33वी पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाकर सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखते हुए श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ, पूर्व प्रदेश सचिव सलीम मलिक, चौधरी वीरभान, धीरज माहेश्वरी, सगीर मलिक, डॉ० यशपाल, अहसन जमीर, सुल्तान आदि मौजूद रहे। 


निर्जला एकादशी 2020 : 24 एकादशियों का शुभ फल देती है यह एकादशी


(01 जून 2020)
एकादशी तिथि समाप्त - दोपहर 12:04 (02 जून 2020)
पारण मुहूर्त -सुबह 05:23 से 08:8 तक (03 जून 2020)
ज्येष्ठ माह में अपरा और निर्जला एकादशी आती है। इन्हें ही अचला और भीमसेनी कहा जाता है। ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी निर्जला एकादशी या भीमसेनी एकादशी के नाम से विख्यात है।
1. पद्मपुराण में निर्जला एकादशी व्रत द्वारा मनोरथ सिद्ध होने की बात कही गई है।
2. इस एकादशी के व्रत को विधिपूर्वक करने से सभी एकादशियों के व्रत का फल मिलता है।
क्यों कहते हैं भीमसेनी एकादशी : पांडव पुत्र भीम के लिए कोई भी व्रत करना कठिन था, क्योंकि भूखे रहना उनके लिए संभव न था। लेकिन वे एकादशी व्रत करना चाहते थे। वेद व्यास व भीष्म पितामह ने भीम को बताया कि वर्ष में मात्र एक बार ज्येष्ठ माह के शुक्लपक्ष की निर्जला एकादशी कर ले तो उन्हें सभी चौबीस एकादशियों (यदि अधिक मास हो तो छब्बीस) का फल मिलेगा। भीमसेना ने यह व्रत रखा था इसीलिए इसका नाम भीमसेनी एकादशी भी हो गया। कुछ क्षेत्रों में इसे पांडव एकादशी के नाम से भी जाना जाता है।
ज्येष्ठ माह में अपरा और निर्जला एकादशी आती है। इन्हें ही अचला और भीमसेनी कहा जाता है। ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी निर्जला एकादशी या भीमसेनी एकादशी के नाम से विख्यात है। 
निर्जला एकादशी व्रत का समस्त एकादशियों में सबसे ज्यादा महत्व है। एकादशी दो तरह की होती है एक शुद्धा और दूसरी वेद्धा। यदि द्वादशी तिथि को शुद्धा एकादशी दो घड़ी तक भी हो तो उसी दिन व्रत करना चाहिए। शास्त्रों में दशमी से युक्त एकादशी व्रत को निषेध माना गया है। इस एकादशी के दिन व्रत और उपवास करने से व्यक्ति को दीर्घायु तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस एकादशी को करने से वर्ष की सभी 24 एकादशियों के व्रत के समान फल मिलता है।
निर्जला एकादशी व्रत पौराणिक कथा
इस व्रत से जुड़ी पौराणिक कथा महाभारत काल से जुड़ी है। कथा के मुताबिक एक बार महाबली भीम को व्रत करने की इच्छा हुई और उन्होंने महर्षि व्यास से इसके बारे में जानना चाहा। उन्होंने अपनी परेशानी उन्हें बताते हुए कहा कि उनकी माता, भाई और पत्नी सभी एकादशी के दिन व्रत करते हैं, लेकिन भूख बर्दाश्त नहीं होने के कारण उन्हें व्रत करने में परेशानी होती है। इस पर महर्षि व्यास ने भीम से ज्येष्ठ मास की निर्जला एकादशी व्रत को शुभ बताते हुए यह व्रत करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस व्रत में आचमन में जल ग्रहण किया जा सकता है, लेकिन अन्न से परहेज किया जाता है। इसके बाद भीम ने मजबूत इच्छाशक्ति के साथ यह व्रत कर पापों से मुक्ति पाई।
निर्जला एकादशी पूजन विधि
– निर्जला एकादशी का व्रत के नियमों का पालन दशमी तिथि से शुरू हो जाता है।
– व्रती को “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का उच्चारण करना चाहिए।
– इस दिन गौ दान करने का विशेष महत्व होता है।
– इस दिन व्रत करने के अतिरिक्त जप, तप गंगा स्नान आदि कार्य करना शुभ रहता है।
– व्रत के बाद द्वादशी तिथि में स्नान, दान तथा ब्राह्माण को भोजन कराना चाहिए।
निर्जला एकादशी व्रत को करने वाले व्यक्ति को दशमी तिथि की शाम से ही इसकी तैयारी करनी चाहिए। इस दिन व्रत में प्रयोग होने वाली सामग्री को एकत्रित कर लें। इसके बाद दशमी तिथि की शाम को सात्विक भोजन करके सो जाएं।


एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठें और शौचादि से निवृत्त होकर स्नान करें और व्रत का संकल्प लें। घर के मंदिर में साफ-सफाई करें। भगवान विष्णु जी की प्रतिमा को गंगा जल से नहलाएं। अब दीपक जलाकर उनका स्मरण करें।
भगवान विष्णु की पूजा में उनकी स्तुति करें। पूजा में तुलसी के पत्तों का भी प्रयोग करें। पूजा के अंत में विष्णु आरती करें। शाम को भी भगवान विष्णु जी के समक्ष दीपक जलाकर उनकी आराधना करें। इस समय विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
अगले दिन यानि द्वादशी के समय शुद्ध होकर व्रत पारण मुहूर्त के समय व्रत खोलें। सबसे पहले भगवान विष्णु जी को भोग लगाएं। भोग में अपनी इच्छानुसार कुछ मीठा भी शामिल करें। लोगों में प्रसाद बांटें और ब्राह्मणों को भोजन कर कराकर उन्हें दान-दक्षिणा दें। ध्यान रहे, व्रत खोलने के बाद ही आपको जल का सेवन करना है। 


अब 10 मिनट में बन जाएगा पैन कार्ड


नई दिल्ली। अब आपको आधार की डिटेल देते ही पैन नंबर मिल जाएगा, रियल टाइम बन जाएगा PAN. इसके लिए आपको वैलिड आधार नंबर देना पड़ेगा, और मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर होना चाहिए. यानी पैन आपको इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से तुरंत मिल जाएगा।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह फैसिलिटी 28 मई को लॉन्च कर दी है. इसकी घोषणा आम बजट में हुई थी. बजट में कहा गया था कि बिना कोई डिटेल फॉर्म भरे आधार के जरिए ही PAN बन जाएगा. e-KYC के जरिए यह संभव होगा।सरकार का दावा है कि 10 मिनट में ही PAN मिल जाएगा!वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक, 12 फरवरी से ही सॉफ्टवेयर के बीटा वर्जन के जरिए एक पायलट प्रोजेक्ट चल रहा था जिसके तहत 6.77 लाख से ज्यादा पैन नंबर 10 मिनट के अंदर दिए गए हैं. इस तरह कुल PAN धारकों की संख्या देश में 50.52 करोड़ हो गई है. इनमें से 49.39 करोड़ आधार व्यक्तिगत करदाताओं के हैं. वही 32.17 करोड़ PAN आधार से जुड़ चुके हैं.
 तुरंत PAN पाने का तरीका 
सबसे पहले आपको इनकम टैक्स ई फाइलिंग वेबसाइट पर जाना होगा, वहां अपना आधार डालना होगा, फिर मोबाइल पर एक कोड आएगा, इसको डालने पर 15 नंबरों का एक एक्नॉलेजमेंट जेनरेट होगा. इसके ​जरिए आप अपनी PAN की रिक्वेस्ट किसी भी समय देख सकते हैं. इसके बाद e-PAN जेनरेट होगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.e-PAN लेने के लिए कोई पैसा या चार्ज नहीं लिया जा रहा है. इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक, इस काम से करदाताओं को बहुत राहत मिलेगी


प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी में पदाधिकारी मनोनीत

मुजफ्फरनगर। एक बैठक का आयोजन रातेड़ी गांव में किया गया।  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे  अभिजीत पराशर  जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर वहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ बैठक में जाहिद  को  प्रमुख महासचिव और कल्लू  को जिला सचिव मनोनीत किया गया! बैठक में मुख्य रूप से अभिजीत पाराशर जिला अध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी, अमित कुमार जिला उपाध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी , सुशील कुमार जिला सचिव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी, जाहिद प्रमुख महासचिव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी, कल्लू जी जिला सचिव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी , मयंक ,शुभम ,मोहित ,गुड्डू विशांत, कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।


पेट्रोल डीजल पर बढ़ेंगे रेट

टीआर ब्यूरों l


नई दिल्ली l अब आप पेट्रोल पंप पर 4 से 5 रुपये प्रति लीटर ज्यादा देने के लिए तैयार रहिए. अगले महीने से सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल-डीजल का भाव प्रतिदिन रिवाइज करने की तैयारी में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में आधिकारिक सूत्रों के ​हवाले से कहा गया है कि तेल मार्केटिंग करने वाली सरकारी कंपनियां खुदरा ईंधन को लेकर पिछले सप्ताह एक बैठक की थीं.


लाइव मिंट की खबर के मुताबिक, इस बैठक में मौजूदा हालात का जायजा लेते हुए लॉकडाउन के बाद के लिए रोडमैप तैयार किया गया. इसमें लॉकडाउन के बाद पेट्रोल-डीजल के भाव को पहले की तरह प्रतिदिन रिवाइज करने पर भी चर्चा हुई है. IOC की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को एक लीटर पेट्रोल के दाम 71.26 रुपये है. वहीं, डीज़ल की कीमतें 69.39 रुपये प्रति लीटर है.


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...