शुक्रवार, 29 मई 2020

 डीएम व एसएसपी ने किया कानून तोडने वालों को आगाह


मुजफ्फरनगर।  डीएम सेल्वा कुमारी जे तथा एसएसपी अभिषेक यादव  द्वारा जनपदीय भ्रमण  किया गया तथा कोरोना वायरस ;कोविड-19द्ध से बचाव  हेतु प्रशासन व पुलिस विभाग द्वारा की गयी सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण  किया गया। उन्होंने पुलिस बल को लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही बिना मास्क लगाए व्यक्तियों, दो पहिया वाहनों पर एक से अधिक बैठे व्यक्तियों तथा अनावश्यक घूमने वालो पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
एसएसपी अभिषेक यादव  के आदेशानुसार अग्निशमन विभाग मुजफ्फरनगर ने आज जिला एवं सत्र न्यायालय, एडवोकेट चैंबर, जज कंपाउंड, जिला जज आवास, जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, कंट्रोल रूम, कचहरी परिसर मुजफ्फरनगर  एवं अन्य सरकारी व गैर सरकारी भवनांे को सेनेटराइज किया गया। सैनिटाइजेशन का यह कार्य शहर क्षेत्र ,समस्त टाउन एरिया, एवं तहसीलों में निरंतर रूप से किया जा रहा है। मुजफ्फरनगर पुलिस कोरोना वायरस से लडने के लिये हर सम्भव प्रयास में कार्यरत है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...