शुक्रवार, 29 मई 2020

कोरोना संक्रमितों के सैंपल बंदर ने तोड़े, प्रियंका ने उठाए सवाल

टीआर ब्यूरों l 


मेरठ l कोरोना संक्रमितों के सैंपल बंदर ने तोड़े, प्रियंका ने उठाए सवाल


लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मेरठ में एक बंदर कोरोना संक्रमित मरीजों के चार ब्लड सैंपल लेकर भाग गया। उसने पेड़ पर चढ़कर सैंपल नष्ट कर दिए। तीन दिन पुराना बताया जा रहा यह वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया में सामने आया तो हलचल मच गई। लैब टैक्नीशियन को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सैंपल की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं।


मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. एसके गर्ग के अनुसार वायरल वीडियो करीब तीन दिन पुराना है। लैब टैक्नीशियन कोविड वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के चार ब्लड सैंपल लैब में जांच के लिए लेकर जा रहा था। ये सैंपल उसके हाथ में मौजूद थे। रास्ते में बंदर ने खाने की वस्तु समझकर सैंपल छीन लिए और एक पेड़ पर चढ़कर उन्हें मुंह से चबाकर नष्ट कर दिए। प्राचार्य ने कहा कि टैक्नीशियन ने हमें सूचना नहीं दी और खुद बंदर की मोबाइल से वीडियो बनाता रहा। लापरवाही में उसे नोटिस दिया है। प्राचार्य ने यह भी स्पष्ट किया है कि ये सैंपल कोरोना (मुंह की लार) के नहीं, बल्कि ब्लड के थे।


उधर, वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आशंका फैल गई कि कहीं इन सैंपलों से बंदर संक्रमित न हो जाएं। इस पर मेरठ के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एमएम कंसल ने कहा कि अभी तक ऐसी कोई स्टडी नहीं हुई है, जिससे यह साबित हो कि बंदरों में संक्रमण फैल सकता है। वहीं इस मामले के बाद मेडिकल प्रशासन ने नगरायुक्त को पत्र लिखकर बंदर पकड़वाने के लिए कहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...