शुक्रवार, 29 मई 2020

सरदार बलजीत सिंह ने कहा, मैं निर्दोष हूँ...

टीआर ब्यूरों l


मुज़फ्फरनगर  l जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिंह जी द्वारा दो दिन पूर्व लवि त्यागी ठेकेदार द्वारा 2018 वर्ष मेँ 7 करोड़ का ठेका दिलवाने के नाम पर 7 लाख रूपये अकाउंट मेँ ट्रांसफर कि बात को झूठ बताते हुए मीडिया को बताया कि उन्होने किसी प्रकार का कोई पैसा इस एवज मेँ किसी से नहीं लिया हे. जिस के अकाउंट में लवी त्यागी ने पैसा दिया है वह कह रहा है कि मैंने पैसा लिया है... अगर भ्रष्टाचार करना होता तो कोई अकाउंट में पैसे नहीं लेगा.. सरदार बलजीत सिंह ने बताया की


मुझे इन पेसो कि कोई जानकारी नहीं है यह दो लोगों का आपसी मामला है...


सरदार बलजीत सिंह द्वारा लोक डाउन के 60 दिनों मेँ समाजसेवी संस्थाओ के साथ मिलकर किसी जरूरत मंद को भूखा नहीं सोने दिया. उनकी इस कार्य कि तारीफ़ सोशल मीडिया पर जबरदस्त हुई हे..


बलजीत सिंह पर लवी त्यागी ने डी एम को दिए पत्र मेँ दिए गए खाने के ठेके पर भी सवाल उठाये थे. लेकिन खाने के संबंध में कोई ठेका नहीं हुआ और पूरे शहर में समाजसेवी संस्थाओं द्वारा निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया जिसकी रिपोर्ट नगर पालिका द्वारा प्रतिदिन जिलाधिकारी को भेजी जा रही है और जिलाधिकारी कार्यालय से प्रतिदिन निशुल्क खाना देने वालों की लिस्ट प्रतिदिन तैयार की जा रही है... कुछ लोग मिलकर इस करोना में शहर में सेवा देने वाले योद्धा सरदार बलजीत सिंह पर आरोप लगाने की कोशिश कर रहे हैं...


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने से हड़कंप

लखनऊ। कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने पर हड़कंप मच गया। उन्होंने विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर उत्पीड़न और अवैध ...