नई दिल्ली। अब आपको आधार की डिटेल देते ही पैन नंबर मिल जाएगा, रियल टाइम बन जाएगा PAN. इसके लिए आपको वैलिड आधार नंबर देना पड़ेगा, और मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर होना चाहिए. यानी पैन आपको इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से तुरंत मिल जाएगा।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह फैसिलिटी 28 मई को लॉन्च कर दी है. इसकी घोषणा आम बजट में हुई थी. बजट में कहा गया था कि बिना कोई डिटेल फॉर्म भरे आधार के जरिए ही PAN बन जाएगा. e-KYC के जरिए यह संभव होगा।सरकार का दावा है कि 10 मिनट में ही PAN मिल जाएगा!वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक, 12 फरवरी से ही सॉफ्टवेयर के बीटा वर्जन के जरिए एक पायलट प्रोजेक्ट चल रहा था जिसके तहत 6.77 लाख से ज्यादा पैन नंबर 10 मिनट के अंदर दिए गए हैं. इस तरह कुल PAN धारकों की संख्या देश में 50.52 करोड़ हो गई है. इनमें से 49.39 करोड़ आधार व्यक्तिगत करदाताओं के हैं. वही 32.17 करोड़ PAN आधार से जुड़ चुके हैं.
तुरंत PAN पाने का तरीका
सबसे पहले आपको इनकम टैक्स ई फाइलिंग वेबसाइट पर जाना होगा, वहां अपना आधार डालना होगा, फिर मोबाइल पर एक कोड आएगा, इसको डालने पर 15 नंबरों का एक एक्नॉलेजमेंट जेनरेट होगा. इसके जरिए आप अपनी PAN की रिक्वेस्ट किसी भी समय देख सकते हैं. इसके बाद e-PAN जेनरेट होगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.e-PAN लेने के लिए कोई पैसा या चार्ज नहीं लिया जा रहा है. इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक, इस काम से करदाताओं को बहुत राहत मिलेगी
शुक्रवार, 29 मई 2020
अब 10 मिनट में बन जाएगा पैन कार्ड
Featured Post
कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने से हड़कंप
लखनऊ। कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने पर हड़कंप मच गया। उन्होंने विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर उत्पीड़न और अवैध ...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें