शुक्रवार, 29 मई 2020

विकास भवन का कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर। शहर मंे जो 11 पाॅजिटिव मामले मिले हैं वे सभी उस 83 वर्षीय मृतक कोरोना पाॅजिटिव के कांटेक्ट में हैं, जिनके सैंपिल जांच के लिए भेजे गए थे। विकास भवन में भी आज हडकंप की स्थिति रही जहां मृतक महिला का पुत्र कार्य करता है। यह कर्मचारी भी पाॅजिटिव पाया गया है।


एक दिन की खामोशी के बाद शहर के लिए आज फिर से एक बडी चिंताजनक खबर आई है। आज आई रिपोर्ट में जो 12 कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं, उनमें 11 शहर से हैं। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने ट्वीट करते हुए बताया कि आज 134 सैम्पल की रिपोर्ट आई है जिनमे 12 पाॅजिटिव मिले है। आज जो 12 मिले है,उनमे से 11 उस महिला से सम्बंधित है जिस महिला की तीन दिन पहले मृत्यु हो गयी थी। ज्ञात रहे कि तीन दिन पहले मुजफ्फरनगर शहर में नई आबादी निवासी एक महिला की मौत हो गयी थी। उक्त महिला का पुत्र विकास भवन में नौकरी करता है,जो लगातार विकास भवन भी आ रहा था। उक्त महिला के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उससे जुड़े लोगो के सेम्पल लिए गए थे, जिनमे ये 11 पाॅजिटिव मिले है। महिला को डायलिसिस के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। वहां उसका संैपिल जांच के लिए भेजा गया तो रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। गुर्दे की गंभीर बीमारी के साथ कोरोना के चलते उसके मेरठ भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गई। 


आज मिला एक अन्य मामला कर्नाटक से आए प्रवासी श्रमिक का है, जिसे पहले से ही क्वारंटाइन करके रखा गया है। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना पाॅजिटिव की तादाद कुल 47 हो गई है। पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जहां सभी ऐसे लोगों को कोविड 19 अस्पताल भेजा जा रहा है, वहीं उनके अन्य संपर्कों की तलाश जारी है। इसके चलते विकास भवन में भी आज हडकंप की स्थिति रही जहां मृतक महिला का पुत्र कार्य करता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...