शनिवार, 30 मई 2020

सवा सौ किमी गति के तूफान ने आगरा में तबाही मचाई, 3 मरे : ताज को भी नुकसान


आगरा । बीती रात करीब 124 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आए तूफान के साथ बारिश और ओले भी गिरे। हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। सैकड़ों पेड़, बिजली के पोल, होर्डिंग्स जमीन पर आ गिरे। कई कारें भी पूरी तरह नष्ट हो गईं। आगरा के अलावा ब्रज के सभी जिलों की बिजली गुल हो गई। आगरा-कोटा रेल लाइन के पथौली फाटक पर पेड़ गिरने से स्पेशल ट्रेन खड़ी रही। तूफ़ान से ताज महल को भी नुकसान हुआ है l वहां यमुना की तरफ की रेलिंग गिर गई हैl इसे फिर से तैयार कराया जाएगा. इसमें पत्थर इस्तेमाल होगl इसको मुगलकालीन लुक दिया जाएगाl


शुक्रवार को अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि ने ब्रज में तबाही मचा दी। शाम करीब सात बजे मौसम का मिजाज अचानक बिगड़ गया। 124 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आए तूफान के बाद ओलों की तेज बारिश हुई। इस दौरान कई मकान ढह गए। अलग-अलग हादसों में एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई। 25 से अधिक लोग घायल हो गए। हजारों पेड़ धराशायी हुए हैं। तमाम जगहों पर बिजली के खंभे गिरने और तार टूटने आपूर्ति बंद कर दी गई। करीब 35 मिनट तक तूफान ने जमकर तबाही मचाई। इस दौरान एक दर्जन मकानों की छतें और दीवारें भी धराशायी हो गईं। हादसों में आधा दर्जन लोग दब भी गए, जिनको निकाला जा रहा था। 


आगरा-जयपुर, आगरा-दिल्ली और अलीगढ़ मार्ग पर पेड़ गिरने से रास्ता बंद होने की जानकारी मिली है। तूफान ने तमाम जगहों पर पेड़ों और बिजली के खंभों को तहस नहस कर डाला था। दो दर्जन से अधिक स्थानों पर पेड़ों के नीचे गाड़ियां दबकर क्षतिग्रस्त होने की भी जानकारी मिली है। ताजमहल मुख्य गुम्बद के प्लेटफार्म की जालियां गिर गईं। जाली के कई टुकड़े यमुना की ओर गिर गए। इसके अलावा पूर्वी गेट और पश्चिमी गेट की ओर टर्न स्टाइल गेट के ऊपर लगे शेड भी गिर गये। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...