शुक्रवार, 29 मई 2020

सरचार्ज की छूट हो पूर्णतः माफ़ - संजय मित्तल

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l बिजली बिल पर लगने वाला सरचार्ज छूट शुल्क को पूर्ण रूप से खत्म किया जाए l बताया जा रहा है कि इस समय जो बिजली के बिल जमा हो रहे हैं उनमें 2 किलो वाट के कनेक्शन व 1 किलो वाट के कनेक्शन पर जो फिक्स चार्ज में छूट दी गई है हमें नोटिफिकेशन की कॉपी प्राप्त हो गई है उसमें उन्होंने लिखा है कि यह छूट जून और जुलाई के महीने में उपभोक्ताओं से वसूल की जाएगी l उस पर कोई सर चार्ज दे नहीं होगा मगर हमारी सरकार से मांग है कि इस छूट को पूर्णतया माफ किया जाए l


संजय मित्तल प्रदेश मंत्री अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने ने कहा है कि जून-जुलाई में भी सर चार्ज की छूट को पूर्ण रूप से माफ किया जाए


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने से हड़कंप

लखनऊ। कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने पर हड़कंप मच गया। उन्होंने विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर उत्पीड़न और अवैध ...