मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

रेल ट्रैक पर किसानों का कब्जा, वैष्णो देवी जाने वाली पचास रेलगाड़ियां रद्द



जालंधर । पंजाब में किसानों के आंदोलन से एक बार फिर से रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। किसान मजदूर संघर्ष समिति ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर पंजाब में रेल रोको आंदोलन की शुरुआत कर दी है। इसका असर ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ा है। प्रदर्शनकारियों ने जालंधर-अंबाला और जालंधर-पठानकोट को जाम कर दिया है। इस कारण 51 ट्रेनें रद कर दी गई हैं और 15 ट्रेनों को गंतव्य से पहले रोकना पड़ा है। इनमें से दिल्ली से चलने वाली भी कई ट्रेनें शामिल हैं। ट्रेनें रद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्री जब रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो उन्हें ट्रेन रद किए जाने की जानकारी मिली। यदि प्रदर्शन लंबा चला तो यात्रियों की परेशानी और बढ़ेगी।पिछले लगभग डेढ़ साल से पंजाब की ओर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आंदोलन के नाम पर किसान संगठन आए दिन रेल परिचालन बाधित कर रहे हैं। इससे जहां रेलवे को राजस्व का नुकसान होता है वहीं यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब एक बार फिर से किसान संगठनों की वजह से यात्री परेशान हैं। इस संबंध में रेल अधिकारियों का कहना है कि प्रदर्शनकारियों के ट्रैक से हटने के बाद ही ट्रेनों का परिचालन संभव हो सकेगा। रेल प्रशासन पंजाब सरकार के संपर्क मेें है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है। हजारों की तादाद में यात्री जहां तहां फंसे हुए हैं। 

अमृतसर-मुंबई गोल्डन टैंपल एक्सप्रेस, जम्मूतवी-दिल्ली सराय रोहिल्ला दुरंतो एक्सप्रेस, जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-पुरानी दिल्ली जम्मू मेल, जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली श्री शक्ति एक्सप्रेस।


जावेद सोल्जर सपा के नगर अध्यक्ष बने


मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने खतौली में संगठन की मजबूती के लिए कदम उठाते हुए जावेद सोल्जर को सपा नगर अध्यक्ष खतौली बनाया है।

जावेद सोल्जर इससे पूर्व समाजवादी युवजन सभा विधानसभा अध्यक्ष,सपा नगर अध्यक्ष खतौली व सपा जिला उपाध्यक्ष पद पर रहकर समाजवादी पार्टी के लिए निष्ठा से अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में काम कर चुके हैं।

जावेद सोल्जर को नई जिम्म्मेदारी मिलने पर समाजवादी पार्टी खतौली के नेताओ व कार्यकर्ताओं ने खुशी का इज़हार किया।

आई आई ए ने जारी किया चुनावी एजेंडा


मुजफ्फरनगर । आई आई ए कार्यालय एक बैठक का आयोजन किया गया।  जिसमें चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का महापर्व विधानसभा चुनाव आने वाला हैं जिसके लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टियां अपने अपने तरीके से मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयास में जुट गयी हैं। शीघ्र ही सभी राजनीतिक पार्टियां अपने चुनावी घोषणा पत्र भी जारी करेंगे जिसमें वे मतदाताओं की भलाई के लिए कुछ वादे करेगी। अतः यह उपयुक्त समय है कि मतदाता के रूप में हम राजनीतिक पार्टियों को यह बताने का प्रयास करें कि हमें उनसे क्या क्या अपेक्षाएं है। इसी उद्देश्य से इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आईआईए जो उत्तर प्रदेश में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की शीर्ष संस्था है, ने एम०एस०एम०ई० सेक्टर से जुड़ी प्रदेश के लगभग आधी आबादी के हित में कुछ अपेक्षाओं के प्रस्ताव तैयार किए हैं जिन्हें विभिन्न पार्टियों के अध्यक्षों पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियो को सीधे तथा पत्रकारोंके माध्यम से उन तक पहुंचाना चाहते हैं आज की इस मीटिंग का आयोजन इसी उद्देश्य से किया गया है। आपको विदित है कि उत्तर प्रदेश में न केवल जनसंख्या में परंतु एम०एस०एम०ई० की संख्या में भी अन्य राज्यों की तुलना में देश में प्रथम स्थान रखता है। देश के कुल एम०एस०एम०ई० की संख्या में उत्तर प्रदेश के एम०एस०एम०ई० की संख्या 14.20 प्रतिशत है प्रदेश में  89.99 लाख एम०एस०एम०ई० स्थापित है जिनमें 165.26 लाख मतदाता कार्य कर रहे हैं। अतः89.99 + 165.26 = 255.25 लाख परिवारों का भरण पोषण एम०एस०एम०ई० के सेक्टर सीधे तौर पर कर रहा है इसके अतिरिक्त अप्रत्यक्ष रूप से भी लाखों लोग व्यवसाय के माध्यम से एम०एस०एम०ई० से जुड़े हैं यदि एक परिवार में औसतन सदस्यों की संख्या चार मान भी जाए तो प्रदेश की 255.25 X 4 =1021.00 लाख जनसंख्या का जीवन यापन एम०एस०एम०ई० के सेक्टर पर निर्भर है। प्रदेश की इस लगभग आधी आबादी का जीवन यापन तभी समृद्ध हो पाएगा जब एम०एस०एम०ई० सेक्टर समृद्ध होगा अतः आईआईए  संलग्न (क) पर प्रेषित डाक्यूमेंट्स में प्रदेश के एम०एस०एम०ई० के उत्थान प्रगति समृद्धि से संबंधित कुछ मुख्य प्रस्ताव राजनीतिक पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करने हेतु तैयार किए हैं अगर चुनाव जीतने के उपरांत सरकार बनाने वाली पार्टी इनको क्रियान्वित करती है तो प्रदेश की आधी आबादी को सीधे लाभ मिलेगा जिससे प्रदेश की आर्थिक और सामाजिक समृद्धि भी होगी। मीडिया बंधुओं से आग्रह किया गया है कि प्रदेश एवं प्रदेश के निवासियों के हित में आईएईए के प्रस्ताव को अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्रों एवं चैनलों के माध्यम से राजनीतिक पार्टियों के जिम्मेदार नेताओं तक प्रबल ढंग से पहुंचाने की कृपा करें। बैठक में स मनीष भाटिया सचिव अनुज स्वरूप बंसल कोषाध्यक्ष  अरविंद  मित्तल अश्वनी खंडेलवाल अमित गर्ग पंकज जैन मनीष जैन आदि अनेकों उद्यमी उपस्थित रहे।

बहन के प्रेमी को उतारा मौत के घाट, दो गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर । बहन के साथ प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलने के बाद प्रेमिका के भाई ने प्रेमी की हत्या कर दी। 

भौरा कलां पुलिस ने पांच दिन पहले हुई अंकुर की हत्या का खुलासा करते हुए दो हत्यारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से खून से सनी ईंट बरामद कर ली। पुलिस के अनुसार प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की गई थी। प्रेमिका के भाई ने दोस्तों संग प्रेमी के सर पर ईंट मारकर मौत के घाट उतार दिया था। हत्यारों की पहचान हिमांशु उर्फ काला पुत्र मदन सिंह,अश्वनी उर्फ राजा पुत्र प्रताप निवासी सिसौली के रूप में हुई। भौरा कलां थाना क्षेत्र के ग्राम सिसौली में अंकुर की हत्या की गई थी। 

एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता में घटना का खुलासा कर बताया कि भौरा कलां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों हत्यारों को अलावलपुर गेट फुगाना रोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

रेप के बाद की गई बुजुर्ग महिला की हत्या



मुजफ्फरनगर । बुजुर्ग महिला की खौफनाक हत्या के बाद आशंका है कि रेप के बाद 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या की गई है। 

ईट से पीट-पीटकर बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई है। ईख के खेत में नग्न अवस्था में  बुजुर्ग महिला का शव मिला। लापता महिला की हत्या से सनसनी फैल गई। 

महिला के पति ने 2 दिन पूर्व गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला की हत्या से परिजनों में मचा कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के विज्ञाना रोड की घटना के बाद हडकंप मच गया। 

सहमति से शारीरिक संबंध के बाद शादी से इंकार धोखा नहीं

 


मुंबई। आपसी सहमति से लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद यदि कोई व्यक्ति शादी करने से इनकार कर देता है तो उसे धोखाधड़ी नहीं माना जाता सकता।

एक मामले में निचली अदालत की ओर से एक युवक को दोषी ठहराए जाने के फैसले को पलटते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने यह टिप्पणी की है। पालघर के रहने वाले काशीनाथ घरात के खिलाफ गर्लफ्रेंड की शिकायत पर पुलिस ने धारा 376 और 417 के तहत बलात्कार और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। गर्लफ्रेंड का आरोप था कि काशीनाथ ने शादी का वादा करके उससे फिजिकल रिलेशन बनाए और फिर वादे से मुकर गया। इस मामले में 19 फरवरी, 1999 को अतिरिक्त सेशन जज ने काशीनाथ को रेप के आरोप से बरी कर दिया था, लेकिन धोखाधड़ी का दोषी करार दिया था। 

अदालत ने काशीनाथ को तीन साल तक शादी का वादा कर संबंध बनाने और फिर मुकर जाने के आरोप में 1 साल की कड़ी कैद की सजा सुनाई थी। घरात ने इस आदेश को बॉम्बे हाई कोर्ट  में चुनौती दी थी, जहां जस्टिस अनुजा प्रभुदेसाई की सिंगल बेंच ने उसे धोखाधड़ी के आरोप से भी मुक्त कर दिया। जस्टिस प्रभुदेसाई ने कहा कि तथ्य यह बताते हैं कि महिला और आरोपी के बीच तीन साल लंबी फिजिकल रिलेशनशिप चली और दोनों का अफेयर था। जस्टिस ने कहा कि महिला के बयानों से यह साबित नहीं होता है कि वह किसी तरह के धोखे में रखी गई थी।

यूपी में गांव शहर सबको चौबीस घंटे बिजली


लखनऊ । योगी आदित्यनाथ सुशासन दिवस अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर से चौबीस घंटे बिजली देने की तैयारी कर रही है। 

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 24 घंटे बिजली सप्लाई का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। आजादी के बाद राज्य के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब कोई सरकार पूरे प्रदेश में 24 घंटे अनवरत निर्बाध बिजली देगी। सरकार की इस नई घोषणा का सबसे अधिक लाभ ग्रामीण उपभोक्ताओं को मिलेगा। नई व्यवस्था में गांवों को भी 24 घंटे बिजली मिलेगी। यानी गांवों को सीधे छह घंटे अधिक बिजली मिलने लगेगी। अभी 21.30 घंटे बिजली पा रहे तहसील क्षेत्र के उपभोक्ता और 20 घंटे बिजली पा रहे बुंदेलखंड क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी सरकार के इस फैसले का लाभ मिलेगा। प्रदेश सरकार ने जिला, मंडल मुख्यालय, महानगर तथा औद्योगिक क्षेत्रों को 24 घंटे बिजली सप्लाई का इंतजाम पहले से ही कर रखा है।

राज्य कर्मचारियों के लिए सरकार ने खोला खजाना


लखनऊ । चुनाव से पूर्व खजाना खोलते हुए प्रदेश सरकार ने सातवें वेतनमान वाले राज्य कार्मिकों को जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते में हुई वृद्धि का लाभ दिए जाने के बाद राज्य सरकार ने पांचवें और छठवें वेतनमान वाले कार्मिकों को भी एक जुलाई से बढ़े दर से मंहगाई भत्ता दिए जाने का आदेश जारी कर दिया है। 

सूत्रों के अनुसार संशोधित दर से महंगाई भत्ते का नकद भुगतान एक दिसंबर 2021 यानी जनवरी में मिलने वाले वेतन से होगा। एक जुलाई से 30 नवंबर तक का एरियर भविष्य निधि, एनएससी और टियर-एक पेंशन खाते में की जाएगी। अपर मुख्य सचिव एस. राधा चौहान ने इस आशय का शासनादेश जारी किया है। इस वृद्धि का लाभ राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों, यूजीसी तथा कार्य प्रभारित उन कर्मचारियों को मिलेगा जो अभी तक पांचवें और छठवें केंद्रीय वेतन आयोग द्वारा संस्तुत राज्य सरकार की वेतन संरचना में कार्यरत हैं।

पांचवें वेतनमान में अब 368 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता

नपांचवें वेतन आयोग की संस्तुतियों वाले कर्मचारियों को अब वेतन तथा महंगाई भत्ते के नयोग का 368 फीसदी की मासिक दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। इस वेतनमान में वह कर्मचारी हैं जिन्हें एक जनवरी 2006 से पुनरीक्षित वेतन संरचना में चयन नहीं किया गया था।

अपर मुख्य सचिव एस. राधा चौहान ने इस आशय का शासनादेश जारी किया है। इस ववनवृद्धि का लाभ राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों, यूजीसी तथा कार्य प्रभारित उन कर्मचारियों को नमिलेगा जो अभी तक पांचवें और छठवें केंद्रीय वेतन आयोग द्वारा संस्तुत राज्य सरकार की वेतन संरचना में कार्यरत हैं।

पांचवें वेतनमान में अब 368 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता

पांचवें वेतन आयोग की संस्तुतियों वाले कर्मचारियों को अब वेतन तथा महंगाई भत्ते के योग का 368 फीसदी की मासिक दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। इस वेतनमान में वह कर्मचारी हैं जिन्हें एक जनवरी 2006 से पुनरीक्षित वेतन संरचना में चयन नहीं किया गया था।

राज्य में तैनात भारतीय सेवा के अधिकारियों को वित्त मंत्रालय द्वारा पूर्व में जारी शासनादेशों के मुताबिक एक जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ दिए जाने का आदेश जारी किया है। सातवें वेतनमान वालों को अब 31 फीसदी की दर से तथा छठवें वेतनमान के अधिकारियों को 196 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। पांचवें वेतन आयोग वालों को 368 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। अभी तक सातवें वेतनमान के अधिकारियों को 28 फीसदी तथा छठवें वेतनमान के अधिकारियों को 189 फीसदी तथा पांचवें वेतनमान वालों को 356 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा था।

राज्य में तैनात भारतीय सेवा के अधिकारियों को वित्त मंत्रालय द्वारा पूर्व में जारी शासनादेशों के मुताबिक एक जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ दिए जाने का आदेश जारी किया है। सातवें वेतनमान वालों को अब 31 फीसदी की दर से तथा छठवें वेतनमान के अधिकारियों को 196 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। पांचवें वेतन आयोग वालों को 368 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। अभी तक सातवें वेतनमान के अधिकारियों को 28 फीसदी तथा छठवें वेतनमान के अधिकारियों को 189 फीसदी तथा पांचवें वेतनमान वालों को 356 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा था।

जन विश्वास यात्रा की सदर विधानसभा से रुखसती,पुरकाजी विधानसभा में होगा भव्य स्वागत

 मुजफ्फरनगर । प्रदेश की भाजपा कार्यकारिणी द्वारा चलाई जा रही जन विश्वास यात्रा का जिले में भव्य रुप से स्वागत के साथ-साथ रात्रि विश्राम के बाद यात्रा ने आगे के लिए प्रस्थान किया। 

जन विश्वास यात्रा के तीसरे दिन सदर विधानसभा से रुखसती के दौरान राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अगवानी की। रथ में पंचायतराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी, केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निरवाल सहित कई कार्यकर्ता रथ में सवार रहे। इस दौरान भारी संख्या में गाड़ियों के काफिले के साथ सदर विधानसभा से रुखसती हुई इसी के साथ विश्वास यात्रा का पुरकाजी विधानसभा में पुरकाजी के विधायक प्रमोद ऊंटवाल एवं जिला मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता पुरकाजी सुधीर खटीक द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। इस दौरान सभी भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे


बिजली व्यवस्था को लेकर प्रदेश में खत्म हुआ संकट:भूपेंद्र चौधरी

 


मुजफ्फरनगर। जन विश्वास यात्रा के सदर विधानसभा में रात्रि विश्राम के बाद प्रेस वार्ता की गई। 

झांसी रानी स्थित सनातन धर्म सभा में जन विश्वास यात्रा के तीसरे दिन सदर विधानसभा में रात्रि विश्राम के बाद यात्रा के प्रभारी मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायत राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी द्वारा प्रेस वार्ता कर भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा दिया गया। जिसमें भाजपा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में लगाए गए विकास के कार्यों में चार चांद का ब्यौरा दिया गया। प्रदेश की सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं को जन विश्वास यात्रा के माध्यम से प्रदेश की जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, प्रेस वार्ता में बोलते हुए यात्रा के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पूर्व की सरकार द्वारा बिजली व्यवस्था को लेकर चले आ रहे वीआईपी कल्चर को प्रदेश की योगी सरकार ने खत्म करते हुए प्रदेश के हर जिले, कस्बे एवं गांव को समान रूप से बिजली देने की व्यवस्था की है। जनपद मुख्यालय में 24 घंटे की बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से स्थापित किया गया है, आने वाले 2022 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एवं केंद्र की सरकार एवं राज्य सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के नारे के साथ सबके हित को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में भ्रष्टाचार का बोलबाला था जब से योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला है, प्रदेश से भ्रष्टाचार लगभग खत्म हो गया है, प्रेस वार्ता के दौरान पूछे गए प्रश्न में पंचायत राज मंत्री द्वारा दिए गए जवाब में कहा गया कि भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार रोकने के लिए दृढ़ संकल्प है। जिले में हुए डीएसओ प्रकरण को लेकर उन्होंने कहा कि जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, पूर्व की सरकारों में गुंडों का राज चलता था कानून व्यवस्था लागू नहीं थी योगी सरकार ने प्रदेश में कानून का राज कायम कर दिया है। प्रदेश के सभी वर्गों के लिए एक समान योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें चाहे पारिवारिक लाभ, विधवा पेंशन, श्रम योजना हो या निशुल्क दिए जाने वाले राशन की व्यवस्था हो, सभी वर्गों में समान हिस्सेदारी के साथ लागू किया जा रहा है। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जनपद के प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, वरिष्ठ भाजपा नेता यशपाल पंवार, अशोक बाटला सुरेंद्र अग्रवाल, राहुल गोयल, श्रवण गुप्ता, सतपाल सिंह पाल, अचिंत मित्तल, वैभव त्यागी, विजय वर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सहित भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का गोली लगा शव मिलने से सनसनी

 


मुजफ्फरनगर। संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का गोली लगा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। 

मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगवा गांव में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की छानबीन शुरू की।

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत

 


मुजफ्फरनगर । रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार रेलवे पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया ।युवक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई।

जोगेंद्र वर्मा ने समर्थकों की भारी भीड़ के साथ किया जन विश्वास यात्रा का स्वागत

 


मुजफ्फरनगर ।मीरापुर विधानसभा पहुंची जन विश्वास यात्रा का वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा ने समर्थकों के साथ भव्य स्वागत किया। जिसे देखकर जन विश्वास यात्रा में य शामिल केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, राज्य मंत्री भूपेंद्र सिंह, राज्यमंत्री धर्म सिंह सैनी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला गदगद हो गए समर्थकों की भारी भीड़ के साथ पहुंचे जोगेंद्र वर्मा ने फूल बरसा कर जन  विश्वास यात्रा का स्वागत किया। 

आज का पंचांग एवँ राशिफल 21दिसम्बर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 21 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - पौस (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार मार्गशीर्ष मास)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - द्वितीया दोपहर 02:53 तक तत्पश्चात तृतीया*

⛅ *नक्षत्र - पुनर्वसु रात्रि 10:25 तक तत्पश्चात पुष्य*

⛅ *योग - ब्रह्म सुबह 11:38 तक तत्पश्चात इंद्र*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:20 से शाम 04:41 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:12*

⛅ *सूर्यास्त - 18:01*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - शिशिर ऋतु प्रारंभ*

💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शीत (हेमन्त तथा शिशिर) ऋतुचर्या* 🌷

➡ *21 दिसम्बर 2021 मंगलवार से शिशिर ऋतु प्रारंभ ।*

🔹 *शीत ऋतु के अंतर्गत हेमंत और शिशिर ऋतुएँ आती हैं। इस काल में चन्द्रमा की शक्ति विशेष प्रभावशाली होती है। इसलिए इस ऋतु में औषधियों, वृक्ष, पृथ्वी व जल में मधुरता, स्निग्धता व पौष्टिकता की वृद्धि होती है, जिससे प्राणिमात्र पुष्ट व बलवान होते हैं। इन दिनों शरीर में कफ का संचय व पित्त का शमन होता है।*

🔹 *शीत ऋतु में स्वाभाविक रूप से जठराग्नि तीव्र होने से पाचनशक्ति प्रबल रहती है। इस समय लिया गया पौष्टिक और बलवर्धक आहार वर्ष भर शरीर को तेज, बल और पुष्टि प्रदान करता है।*

🍝 *आहारः शीत ऋतु में खारा तथा मधुर रसप्रधान आहार लेना चाहिए।*

👉🏻 *पचने में भारी, पौष्टिकता से भरपूर, गरम व स्निग्ध प्रकृति के, घी से बने पदार्थों का यथायोग्य सेवन करना चाहिए।*

👉🏻 *मौसमी फल व शाक, दूध, रबड़ी, घी, मक्खन, मट्ठा, शहद, उड़द, खजूर, तिल, नारियल, मेथी, पीपर, सूखा मेवा तथा अन्य पौष्टिक पदार्थ इस ऋतु में सेवन योग्य माने जाते हैं। रात को भिगोये हुए चने (खूब चबा-चबाकर खायें), मूँगफली, गुड़, गाजर, केला, शकरकंद, सिंघाड़ा, आँवला आदि कण खर्च में खाये जाने वाले पौष्टिक पदार्थ हैं।*

👉🏻 *इस ऋतु में बर्फ अथवा बर्फ का या फ्रिज का पानी, रूखे-सूखे, कसैले, तीखे तथा कड़वे रसप्रधान द्रव्यों, वातकारक और बासी पदार्थों का सेवन न करें। शीत प्रकृति के पदार्थों का अति सेवन न करें। हलका व कम भोजन भी निषिद्ध है।*

👉🏻 *इन दिनों में खटाई का अधिक प्रयोग न करें, जिससे कफ का प्रकोप न हो और खाँसी, श्वास (दमा), नजला, जुकाम आदि व्याधियाँ न हों। ताजा दही, छाछ, नींबू आदि का सेवन कर सकते हैं। भूख को मारना या समय पर भोजन न करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। शीतकाल में जठराग्नि के प्रबल होने पर उसके बल के अनुसार पौष्टिक और भारी आहाररूपी ईंधन नहीं मिलने पर यह बढ़ी हुई अग्नि शरीर की धातुओं को जलाने लगती है जिससे वात कुपित होने लगता है। अतः इस ऋतु में उपवास भी अधिक नहीं करना चाहिए।*

🚶🏻‍♂ *विहार*

➡ *शरीर को ठंडी हवा के सम्पर्क में अधिक देर तक न आने दें।*

➡ *प्रतिदिन प्रातःकाल दौड़ लगाना, शुद्ध वायु सेवन हेतु भ्रमण, शरीर की तेलमालिश, व्यायाम, कसरत व योगासन करने चाहिए।* 

➡ *जिनकी तासीर ठंडी हो, वे इस ऋतु में गुनगुने गर्म जल से स्नान करें। अधिक गर्म जल का प्रयोग न करें। हाथ-पैर धोने में भी यदि गुनगुने पानी किया जाय तो हितकर होगा।*

➡ *शरीर की चंपी करवाना एवं यदि कुश्ती अथवा अन्य कसरतें आती हों तो उन्हें करना हितावह है।*

➡ *तेलमालिश के बाद शरीर पर उबटन लगाकर स्नान करना हितकारी है।*

➡ *कमरे एवं शरीर को थोड़ा गर्म रखें। सूती, मोटे तथा ऊनी वस्त्र इस मौसम में लाभकारी होते हैं। प्रातःकाल सूर्य की किरणों का सेवन करें। पैर ठंडे न हों, इस हेतु जुराबें अथवा जूतें पहनें। बिस्तर, कुर्सी अथवा बैठने के स्थान पर कम्बल, चटाई, प्लास्टिक अथवा टाट की बोरी बिछाकर ही बैठें। सूती कपड़े पर न बैठें।*

➡ *इन दिनों स्कूटर जैसे दुपहिया खुले वाहनों द्वारा लम्बा सफर न करते हुए बस, रेल, कार जैसे वाहनों से ही सफर करने का प्रयास करें।*

➡ *दशमूलारिष्ट, लोहासव, अश्वगंधारिष्ट, च्यवनप्राश अथवा अश्वगंधावलेह अथवा अश्वगंधाचूर्ण जैसे देशी व आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन करने से वर्ष भर के लिए पर्याप्त शक्ति का संचय किया जा सकता है।*

➡ *हेमंत ऋतु में बड़ी हरड़ के चूर्ण में आधा भाग सोंठ का चूर्ण मिलाकर तथा शिशिर ऋतु में अष्टमांश (आठवां भाग) पीपर मिलाकर 2 से 3 ग्राम मिश्रण प्रातः लेना लाभदायी है। यह उत्तम रसायन है।*


जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे


पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक


एकादशी

13 जनवरी 2022, गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी

वैकुंठ एकादशी शुरू - 16:49, जनवरी 12

समाप्त - 19:32, जनवरी 13

28 जनवरी 2022, शुक्रवार माघ, कृष्ण एकादशी

षटतिला एकादशी शुरू - 02:16, 28 जनवरी

समाप्त - 23:35, 29 जनवरी


प्रदोष

शनिवार पौष, शुक्ल त्रयोदशी

शनि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 10:19 अपराह्न, जनवरी 14

समाप्त - 00:57 पूर्वाह्न, जनवरी 16

30 जनवरी 2022, रविवार माघ, कृष्ण त्रयोदशी

रवि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 08:37 अपराह्न, 29 जनवरी

समाप्त - 05:28 अपराह्न, 30 जनवरी


अमावस्या

02 जनवरी, 2022

( रविवार ) पौष अमावस्या


पूर्णिमा

पौष पूर्णिमा व्रत

17 जनवरी , 2022 (सोमवार) प्रारम्भ - 03:18 सुबह, जनवरी 17

समाप्त - 05:17 सुबह, जनवरी 18


दिनांक 21 को जन्मे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम अवसर आएंगे। सायंकाल का समय आप अपने करीबी रिश्तेदार अथवा दोस्तों के साथ मेलमिलाप अथवा किसी पार्टी कर सकते हैं, जिसमें आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना भी प्राप्त होगी। आज आप अपने किसी परिजन से गिले-शिकवे दूर करके मित्र बनेंगे। यदि आज आप किसी प्रॉपर्टी का सौदा करेंगे, तो वह आपके लिए नुकसानदायक होगा, इसलिए अभी कुछ समय के लिए रुक जाए

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज आपके स्वभाव में कुछ अच्छे बदलाव आ सकते हैं, जिसके कारण आपके परिवार के सदस्यों को भी हैरानी होगी, लेकिन आज आप अपने कार्यालय में भी अपने क्रोधी स्वभाव को दूर रखकर वाणी में मधुरता को बनाए रखेंगे, जिसके कारण आपके साथी भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। आज आपको यदि कुछ मानसिक परेशानियां हैं, तो आप उनका हल खोजने में सफल रहेंगे। आज आपको शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए अपनी दिनचर्या में बदलाव करना पड़ सकता है। 

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका अध्यात्म के कार्य में व्यतीत होगा। आज आपको अपने किसी मित्र को कोई कीमती उपहार देने से पहले अपनी जेब का ध्यान रखना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो भविष्य में आप आर्थिक संकट से जूझ सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के बीच आज खुशियां आएंगी, जो लोग आज किसी नए शेयर में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो वह भविष्य में भरपूर लाभ अवश्य पाएंगे। सायंकाल का समय आप अपने किसी मित्र के घर जाने का प्लान बना सकते हैं। 

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके प्रभाव में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपको कुछ सरकारी क्षेत्रों से भी लाभ मिलता दिख रहा है। आज आपके किसी लंबे समय से रुके हुए कार्य के पूरा होने से आपका उत्साह बढ़ा हुआ दिखेगा। आज आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई सरप्राइस पार्टी प्लान कर सकते हैं। आज आप अपने भाई व बहनों के साथ भी अच्छा समय व्यतीत करेंगे, जो लोग घर से दूर नौकरी में कार्यरत हैं, उनको आज अपने परिवार के सदस्यों की याद सता सकती है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आज आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे, जिसके कारण उनका प्रेम और गहरा होगा, इसके साथ ही आज कुछ लोग अपने साथी से अपने करियर में चल रही परेशानियों को भी साझा करेंगे, लेकिन आपको उसमें ध्यान देना होगा कि यदि आपको कोई सलाह दे, तो उस पर अमल करने से पहले किसी और से सलाह मशवरा करना भी बेहतर रहेगा। आज आपको व्यापार से संबंधित किसी कार्य के सिलसिले में घर से बाहर जाना पड़ सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज आप धार्मिक भावनाओं से ओतप्रोत रहेंगे, जिसके कारण आपके आसपास के लोग इसका फायदा उठाते नजर आएंगे और आपको ज्ञान दे सकते हैं, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि यदि वह आपके लिए सही हो, तो ही किसी की बात माने अन्यथा अपने मन की सुनें। आज व्यवसाय के सिलसिले में आपको यात्रा करनी पड़ सकती है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। यदि आप संतान को किसी परीक्षा के लिए आवेदन कराना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा। 

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज के दिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, क्योंकि आज आप व्यस्तता के कारण अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह रहेंगे, जिसके कारण सायंकाल के समय आपको सिर दर्द, बुखार आदि जैसी समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए आज आपको काम के साथ-साथ अपनी सेहत के प्रति भी सचेत रहना होगा। यदि आज आपको घर अथवा व्यापार में कोई परेशानी भी आये, तो आपको धैर्य रखकर समाधान खोजना होगा, नहीं तो आपके कोई परिजन आपको गलत सलाह दे सकते है। 

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। साझेदारी में जो व्यापार किया हुआ है आज उसमें आपको मन मुताबिक लाभ मिलने की संभावना बनती दिख रही है। आज आप अपने किसी पुराने मित्र के साथ नया व्यवसाय करने का भी प्लान बनाएंगे, लेकिन उसमें आपको अपने भाई से सलाह मशवरा करके ही आगे बढ़ना बेहतर रहेगा। परिवार में यदि कोई विवाह योग्य सदस्य है, तो उसके लिए आज कोई उत्तम अवसर आ सकता है। व्यापार में मन मुताबिक लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को भी आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। 

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आज आप अपना कुछ समय अपने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ व्यतीत करेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ आज आप किसी पर्यटन स्थल पर घूमने निकल सकते हैं, जिसमें छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे। जीवनसाथी से यदि आपके संबंधों में कुछ दरार चल रही थी, तो वह भी आज सुधरेगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, क्योंकि आज उनकी पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि जैसी कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। 

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) आज का दिन विद्यार्थियों के लिए उत्तम रहने वाला है, क्योंकि आज विद्यार्थी अपनी कमियों को ढूंढ कर उन्हें सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि किसी विषय में वह कमजोर है, तो आज वह उसी का अध्ययन करते नजर आएंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए आज दिन उत्तम रहेगा, क्योंकि आज वह अपने जीवनसाथी से पुराने गिले-शिकवे को दूर करने के लिए मेल मिलाप करेंगे। व्यापार कर रहे लोगों की भी आज कोई खास डील फाइनल होगी, जो उनकी आर्थिक स्थिति में चार चांद लगाएगी, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। आज प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी से फोन पर कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी। पारिवारिक जीवन में भी यदि रिश्तो में कुछ खटास आ रही थी, तो वह आज मिलकर आप समाप्त करेंगे। यदि किसी प्रॉपर्टी की डील की बात चल रही है, तो उसे खरीदने में भी आज आप सफल रहेंगे, लेकिन उसके लिए अपने जीवनसाथी से सलाह मशवरा अवश्य करें। सायंकाल के समय आज आपकी माता जी को कोई स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। 

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) आज का दिन आप अपने जीवनसाथी के साथ व्यतीत करेंगे। आज आप उन्हें कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं अथवा उन्हे कोई उपहार भेंट कर सकते हैं, जिसे देखकर वह अत्यधिक प्रसन्न होंगी। रोजगार की दिशा में जो लोग प्रयास कर रहे हैं, उनको आज कोई अच्छी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आज आप अपने किसी मित्र अथवा पड़ोसी से मिलकर आनंदित होंगे, जिसके कारण आपकी दोस्ती और गहरी होगी। यदि आज आपने शॉपिंग पर अत्यधिक खर्चा किया, तो आपकी आर्थिक स्थिति पर इसका असर पड़ सकता है, इसलिए आज आपको अपने बजट को बनाकर ही कार्य करना होगा।

सोमवार, 20 दिसंबर 2021

मंत्री कपिल देव के नेतृत्व में सदर विधानसभा में जन विश्वास यात्रा भव्य स्वागत

 




मुजफ्फरनगर । सदर विधानसभा में पहुंची भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा का बड़े धूमधाम के साथ स्वागत किया गया। 

प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा जिले के हृदय स्थली शिव चौक पर पहुंची जन विश्वास यात्रा का भव्य रूप से स्वागत किया गया। जहां नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा पुष्प वर्षा की गई, वही देहाती गायक संतराम बंजारा एवं उनकी पुत्री द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए बने गानों पर जमकर वाहवाही लूटी। इस दौरान मुजफ्फरनगर के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, राज्य मंत्री भूपेंद्र सिंह, राज्यमंत्री धर्म सिंह सैनी, पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, मुजफ्फरनगर के प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला मंत्री सचिन सिंघल, शरद शर्मा, वैभव त्यागी, भाजपा नेता अचिंत मित्तल, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक बाटला, पूर्व विधायक अशोक कंसल, राहुल गोयल, संजय अग्रवाल, विजय वर्मा, सुधीर खटीक, नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर, युवा अध्यक्ष नवनीत कुमार गुप्ता, युवा महामंत्री शुभम भारद्वाज, नगर पालिका सभासद विपुल भटनागर, प्रेमी छाबड़ा, विकास गुप्ता, प्रियांशु जैन भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता एवं जन सैलाब अपने प्रिय नेताओं को सुनने के लिए मौजूद रहा।

बुढ़ाना विधानसभा में पहुंची जन विश्वास यात्रा का विधायक उमेश मलिक ने किया जोरदार स्वागत

 




मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा, खतौली विधानसभा से होते हुए बुढ़ाना विधानसभा पहुंची भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा का विधायक उमेश मलिक द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उनके साथ शाहपुर के चेयरमैन परमेश सैनी, सुधीर खटीक, रामनाथ सिंह सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।


अंजू अग्रवाल ने जनविश्वास यात्रा पर बरसाए फूल




मुजफ्फरनगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगभग पिछले 5 वर्षों से हो रहे विकास कार्यों को जन जन तक बताने के लिए जन विश्वास यात्रा के मुजफ्फरनगर के शिव चौक पहुंचने पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल  द्वारा फूलों की वर्षा कर किया स्वागत किया गया। अंजू अग्रवाल द्वारा अपने पुत्र प्रमुख समाज सेवी अभिषेक अग्रवाल के साथ लगभग 1 घंटे तक जन विश्वास यात्रा पर फूलों की वर्षा की जन विश्वास यात्रा में मुख्य रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी मोहित बेनीवाल केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला नगर पालिका परिषद के बहुत से सभासद गण एवं पार्टी के प्रदेश स्तरीय एवं जिला स्तरीय नेतागण एवं भारी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे। 

रोजगार मेले में 305 को मिला रोजगार


मुजफ्फरनगर । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) कौशल विकास मिशन व ज़िला सेवायोजन विभाग मुज़फ़्फ़रनगर द्वारा संयुक्त रूप से वृहत रोज़गार मेले का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानो  द्वारा तकनीकी व ग़ैरतकनीकी 305 बेरोज़गार नवयुवकों को रोज़गार प्रदान किया रोज़गार मेले का उद्घाटन करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आईआईए के चेयरमैंन विपुल भटनागर ने कहा की कोरोंना काल के बाद इस प्रकार के आयोजन से युवाओं को बड़े स्तर पर रोज़गार मिलेगा विपुल भटनागर ने कहा कि सरकार की अनेको योजनाएँ जैसे स्किल इंडिया या स्टार्टअप इंडिया का लाभ ले कर आप रोज़गार पाने की जगह स्वरोज़गार से लोगों को रोज़गार देने वाले बने आपमें क्षमता है विशिष्ठ अतिथी फ़ेडरेशन ओफ़ मुज़फ़्फ़रनगर कामर्स एंड इंडस्ट्रीस के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने मेले के आयोजन की प्रशंसा की l इस अवसर पर श्री मनीष भाटिया सचिव आईआईए, अनुज स्वरूप बंसल कोषाध्यक्ष आईआईए, श्री आर के मिश्रा संयुक्त निदेशक सहारनपुर मंडल सहारनपुर श्री मनोज कुमार दुबे नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ज़िला सेवायोजन अधिकारी मुज़फ़्फ़रनगर उपयुक्त ज़िला उद्योग केंद्र आदि उपस्थित रहे इस अवसर पर 537 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 305 अभ्यर्थियों को विभिन्न उद्योगों में रोज़गार का अवसर प्रदान किया l संयुक्त निदेशक महोदय द्वारा चयनित अभियर्थियो को आशीर्वाद दिया व उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।प्रधानाचार्य मनोज कुमार दुबे ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

चलती ट्रेन में डॉक्टर की हत्या, तीन को उम्रकैद और जुर्माना


मुजफ्फरनगर । चलती ट्रेन में लूट का विरोध करने पर हत्या के मामले में 3 आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। उन पर 18,18 हज़ार रुपये जुर्माना लगाया गया है। दो को लूट में दस वर्ष की सज़ा व 8,8 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। 

2015 में शामली के पास गत 31 अक्टूबर 2015 को सहारनपुर से दिल्ली जा रही ट्रेन में लूटपाट करने व एक यात्री की हत्या करने के मामले में तीन आरोपियों इरफान,समीर उर्फ पहलवान वृ रिज़वान को उम्र कैद व 18,18 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। जबकि लूट के आरोप में दो आरोपियों वाकिफ व आसिफ को दस वर्ष की सज़ा व 8,8 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई ए डी जे 11 शाकिर हसन की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से ए डी जी सी नीरज कांत मालिक ने 8 गवाह पेश कर पैरवी की। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 31 अक्टूबर 2015 को सहारनपुर से वाया शामली दिल्ली जा रही ट्रेन में आठ लोगों ने लूटपाट की। विरोध किए जाने पर देहरादून निवासी एक डॉक्टर नारायण की गोली मारकर हत्या कर लूट का सामान लेकर फरार हो गए थे। रेलवे पुलिस शामली ने मामला दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया और लूट का माल बरामद किया था।

पूरे जनपद में लहराएगा सपा का झंडा-प्रमोद त्यागी

 


मुजफ्फरनगर। प्सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 25 दिसम्बर तक सभी सक्रिय कार्यकर्ता अपने घरों व वाहनो पर सपा का झंडा लगा रहे हैं।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सिसौली में नगर अध्यक्ष लोहिया वाहिनी राजपाल बालियान सभासद के आवास पर पहुंचकर सपा का झंडा फहराया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय लोगो व सपा कार्यकर्ताओं ने सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट, सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष सन्दीप धनगर,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूरहसन सलमानी,जिला उपाध्यक्ष आशीष त्यागी का जोरदार स्वागत किया गया।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने इस अवसर पर कहा कि सपा की लाल टोपी व सपा का झंडा जनता के लिए संघर्ष व विकास के इरादे की पहचान है।जनता अब भाजपा के झूठे फर्जी मुद्दों को समझ चुकी है प्रदेश में विकास केवल समाजवादी पार्टी सरकार ही कराने में सक्षम है।उन्होंने आह्वान किया कि किसान,मजदूर, युवाओ,छात्रों के हितों के लिए अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाये।

इगलास मेंआयोजित होने वाली रैली को लेकर हुई बैठक


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती पर इगलास मेंआयोजित होने वाली रैली को लेकर एक बैठक हुई जिसमें राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी एवम अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष  गौहर अब्बास मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमा नागर, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष नीलम शर्मा आदि मौजूद रही। 

मुजफ्फरनगर पहुंची जन विश्वास यात्रा का भव्य स्वागत

 



मुजफ्फरनगर। गंगा बैराज पर पहुंची जन विश्वास यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा नेता राहुल वर्मा, अचिन्त मित्तल, वैभव त्यागी, डॉक्टर पुरुषोत्तम, नवीन सैनी आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे।

योगी राज में भाकियू तोमर के कार्यकर्ता का गुंडाराज

 मुजफ्फरनगर। किसान संगठन के पदाधिकारियों द्वारा लगातार क्षेत्र में दबंगता एवं गुंडागर्दी का माहौल पैदा किया जा रहा है। अभी 2 दिन पूर्व भारतीय किसान यूनियन के एक कार्यकर्ता द्वारा गाड़ी हटाने के लिए कहने पर हिंदू-मुस्लिम कराने की धमकी दी गई थी। वहीं दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा जिला बदर अपराधी को पकड़ने गई पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर अपराधी को पुलिस के कब्जे से छुड़ाने की कोशिश की गई। 

आपको बता दें कि भोपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव सीकरी मे जिला बदर चल रहे युवक को गिरफ्तार करने गई। पुलिस पर भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा हमला कर जिला बदर अपराधी को छुड़ाने की कोशिश की, वहीं दूसरी ओर किसान संगठन के पदाधिकारी ने दबंगता दिखाते हुए पुलिस से गांव में हिंदू मुस्लिम का झगड़ा कराने की खुली चेतावनी भी दी। जिसका वीडियो बड़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पुलिस के साथ बदतमीजी करने वाले अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जिला बदर अपराधी को पकड़ने गई थी उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है।


आज का पंचांग एवँ राशिफल20 दिसम्बर 2021


 *आज का हिन्दू पंचांग

⛅ *दिनांक - 20 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - पौस (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार मार्गशीर्ष मास)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - प्रतिपदा दोपहर 12:36 तक तत्पश्चात द्वितीया*

⛅ *नक्षत्र - आर्द्रा शाम 07:46 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*

⛅ *योग - शुक्ल सुबह 10:59 तक तत्पश्चात ब्रह्म*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:32 से सुबह 09:54 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:12*

⛅ *सूर्यास्त - 18:00*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *उम्र बढाने हेतु* 🌷

🙏🏻 *स्कन्द पुराण में आया है कि भोजन करते समय ५ अंग धोकर जो भोजन करता है उसकी उम्र १०० साल की होती है ... उसकी आयु बढ़ती है ५ अंग ...२ हाथ ....२ पैर... और मुंह धोकर भोजन करने बैठें ।*

🙏🏻 *- 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *तुलसी महिमा* 🌷

➡ *25 दिसम्बर 2021 को तुलसी पूजन दिवस है ।*

🌿 *· तुलसी के निकट जिस मंत्र-स्तोत्र आदि का जप-पाठ किया जाता है, वह सब अनंत गुना फल देनेवाला होता है |* 

🌿 *· प्रेत, पिशाच, ब्रह्मराक्षस, भूत, दैत्य आदि सब तुलसी के पौधे से दूर भागते है |*

🌿 *· ब्रह्महत्या आदि ताप तथा पाप और बुरे विचार से उत्पन्न होनेवाले रोग तुलसी के सामीप्य एवं सेवन से नष्ट हो जाते हैं |*

🌿 *तुलसी का पूजन, रोपण व धारण पाप को जलाता है और स्वर्ग एवं मोक्ष प्रदायक है |*

🌿 *· श्राद्ध और यज्ञ आदि कार्यों में तुलसी का एक पत्ता भी महान पुण्य देनेवाला है |*

🌿 *· जो चोटी में तुलसी स्थापित करके प्राणों का परित्याग करता है, वह पापराशि से मुक्त हो जाता है |*

🌿 *तुलसी के नाम-उच्चारण से मनुष्य के पाप नष्ट हो जाते हैं तथा अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है |*

🌿 *· तुलसी ग्रहण करके मनुष्य पातकों से मुक्त हो जाता है |*

🌿 *· तुलसी पत्ते से टपकता हुआ जल जो अपने सिर पर धारण करता है, उसे गंगास्नान और १० गोदान का फल प्राप्त होता है |*

🙏🏻 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *घर में सुख-शांति के लिए

🌿 *घर में सुख-शांति, कामधंधे में स्थिति चाहिये तो पर्वों के दिनों में तुलसी के १०८ परिक्रमा करें |*

🙏🏻 *- 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *तुलसी मंत्र* 🌷

🌿 *तुलसी माता पर जल चढ़ाते हुए इस मंत्र को बोलें*

*महाप्रसाद जननी सर्वसौभाग्यवर्धिनी*

*आधि व्याधि जरा मुक्तं तुलसी त्वाम् नमोस्तुते*

👉🏻 *इस मंत्र का अर्थ है*

🌿 *हे भक्ति का प्रसाद देने वाली माँ! सौभाग्य बढ़ाने वाली, मन के दुःख, और शरीर के रोग दूर करने वाली तुलसी माता को हम प्रणाम करते है |*

🙏🏻 *- 

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏


💥जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे


पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक


एकादशी

13 जनवरी 2022, गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी

वैकुंठ एकादशी शुरू - 16:49, जनवरी 12

समाप्त - 19:32, जनवरी 13

28 जनवरी 2022, शुक्रवार माघ, कृष्ण एकादशी

षटतिला एकादशी शुरू - 02:16, 28 जनवरी

समाप्त - 23:35, 29 जनवरी


प्रदोष

शनिवार पौष, शुक्ल त्रयोदशी

शनि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 10:19 अपराह्न, जनवरी 14

समाप्त - 00:57 पूर्वाह्न, जनवरी 16

30 जनवरी 2022, रविवार माघ, कृष्ण त्रयोदशी

रवि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 08:37 अपराह्न, 29 जनवरी

समाप्त - 05:28 अपराह्न, 30 जनवरी


अमावस्या

02 जनवरी, 2022

( रविवार ) पौष अमावस्या


पूर्णिमा

पौष पूर्णिमा व्रत

17 जनवरी , 2022 (सोमवार) प्रारम्भ - 03:18 सुबह, जनवरी 17

समाप्त - 05:17 सुबह, जनवरी 18


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाये

दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

 

चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता।



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज के दिन आपको आपकी वाणी की मधुरता मान-सम्मान दिलवाएगी, जिस कारण आप प्रसन्न रहेंगे। आज आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा, लेकिन फिर भी आपको किसी से बातचीत करते समय शब्दों को तोलकर बोलना बेहतर होगा। आज आपको अपनी पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है, लेकिन आज आपको अपने व्यापार के लिए यदि किसी यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं, तो अभी कुछ समय के लिए रुक जाए। आज आपकी कार्यकुशलता से आप अपने काफी मसले आसानी से हल कर लेंगे, लेकिन आज आपको कुछ सरकारी योजनाओं का लाभ  मिलता दिख रहा है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रुप से फलदायक रहेगा, लेकिन आज आप मानसिक शांति अथवा योग का सहारा लेकर काफी परेशानियों से मुक्त हो सके, लेकिन नौकरी के जातकों का यदि कोई कार्य अधूरा पड़ा है, तो उसे पूरा करने में आज आपको काफी मेहनत लगेगी और आज आपको किसी से मदद लेनी पड़ सकती है, लेकिन छोटे व्यापारियों को आज मन मुताबिक लाभ मिलने से प्रसन्न रहेंगे। विद्यार्थियों को आज यदि किसी परीक्षा के लिए आवेदन करना है, तो वह भी कर सकते हैं। जीवन साथी के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट के कारण परेशानी होगी।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए काफी खर्चा भरा रहेगा। आज आपको अपने बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो भविष्य में आपको धन के संकट से जूझना पड़ सकता है। यदि आज आप अपने मित्रों के साथ किसी पार्टी को करने की सोच रहे हैं, तो उसमें भी आपको धन खर्च करना पड़ सकता है। आज आप अपना कर्जा को उतारने में काफी हद तक सफल रहेंगे, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न होगा। कार्य क्षेत्र में भी लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरा होने से मन में प्रसन्नता बनी रहेगी।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा, लेकिन आज आपको अपने भाई बहनों से बातचीत करते समय अपने क्रोधी स्वभाव में थोड़ा बदलाव लाना होगा, नहीं तो आपके रिश्तो में दरार पड़ सकती है। व्यापार कर रहे लोगो को आज लाभ के नए नए अवसर मिलते रहेंगे, जिनसे लाभ अवश्य होगा। अपने किसी परिजन के सायंकाल के समय आज आप अपने किसी परिजन के घर जन्मदिन, नामकरण, मंगलिक उत्सव आदि में सम्मिलित हो सकते हैं। आज आपको अपने पिताजी से कुछ भविष्य की योजना पर विचार विमर्श करना पड़ सकता है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज यदि आप अपने धीमी गति से चल रहे व्यापार की कुछ योजनाओं के लिए किसी बैंक संस्था आदि से ऋण लेने की सोच रहे हैं, तो आज आपको आसानी से मिल जाएगा। आज प्राइवेट नौकरी से जुड़े जातकों को कुछ कैरियर में कोई नया ऑफर मिल सकता है, जिसकी आप लंबे समय से प्रतिक्षा कर थे, इसलिए आपके लिए नौकरी बदलना बेहतर रहेगा। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। सायंकाल का समय आज आप किसी परिजन के घर पूजा पाठ आदि किसी मे सम्मिलित हो सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए चुनौतियों भरा रहेगा। आज आपको आपके व्यापार में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, जिनके कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन आज आपके पिताजी की सेहत में भी उतार-चढ़ाव बना रहेगा, जिसके कारण आप अपने बिजनेस की ओर कम ध्यान देंगे, लेकिन आपको अपने यदि किसी जरूरी कार्य को करना हो, तो उसे आगे के लिए नहीं टालना है। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। आज विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विभाग के प्रस्ताव आएंगे, जिन्हें परिवार के सदस्य द्वारा तुरंत मंजूरी दी जा सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज आपको अपने किसी परिजन की व्यवहार से मन थोड़ा दुखी होगा, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। संतान पक्ष की ओर से भी आज आपको कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है, लेकिन आज यदि आपका कोई कानूनी मुकदमा चल रहा था, तो उसमें आज आपको जीत मिल सकती है। परिवार में आज आपको कोई अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, जिसे पूरा करने में आप व्यस्त रहेंगे। भाई व बहन के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो आज आप उसे समाप्त करके परिजन से मदद ले सकते हैं। 


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज के दिन आप अपने वैवाहिक जीवन में संतुलन बिठाने के प्रयास करने में व्यस्त रहेंगे। आज यदि आपके अपने जीवनसाथी से कोई कहासुनी भी हो, तो आपको उसमें चुप रहना ही बेहतर होगा। यदि जीवन साथी नाराज हो, तो उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें। आज व्यापार में आपको कोई ऐसा कार्य सौंपा जा सकता है, जिसके कारण आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे और व्यस्तता के कारण आपकी माता जी भी आपसे नाराज हो सकती हैं। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे, जिससे उनकी बौद्धिक क्षमता का विकास होगा।

 

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आप अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे। परिवार मे आ रही हर समस्याओं का आप आगे बढ़ कर सामना करेंगे, लेकिन आपको आज ध्यान देना होगा कि आपकी इस आदत को लोग आपका समर्थन ना समझे, इसलिए आपको कुछ मामलों में तो तोलमोल कर ही बोलना बेहतर होगा। आज आपको कुछ पेट से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं, इसलिए आपको अपने खान-पान पर नियंत्रण बनाए रखना होगा, इसलिए बाहर के खान पान से परहेज रखें। जीवनसाथी की तरक्की देख आज आपके मन में प्रसन्नता बनी रहेगी। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। विद्यार्थियों के लिए आज दिन बेहतर रहने वाला है, क्योंकि यदि उनको अपनी शिक्षा में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, तो वह आज आप अपने गुरुजनों अथवा सीनियर्स की मदद से समाप्त करने में सफल रहेंगे व अपने धन का भी सदुपयोग अच्छे से कर पाएंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज अपने साथी के व्यवहार के कारण कुछ तनाव पनप सकता है। राजनीतिक दिशा में जो लोग कार्यरत हैं,तो उनको आज किसी भी कार्य को करने से पहले किसी से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा, नहीं तो उनके राजनीतिक छवि खराब हो सकती हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज आपको अपने पितरों व माता-पिता के आशीर्वाद से किसी नई संपत्ति अथवा नए वाहन की प्राप्ति हो सकती है, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आज आप अपने पिताजी के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे, इसलिए यदि उन्हें कोई कष्ट हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आज आप अपने किसी व्यापार की डील के आगे बढ़ जाने से थोड़ा परेशान होंगे, लेकिन भविष्य में आपको इससे भी बेहतर अवसर हाथ लगेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत में व्यतीत करेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ रचनात्मक कार्य करने का प्रयास करते नजर आएंगे। आज सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को भी कुछ उत्तम अवसर हाथ लगेंगे, जिससे उनके सामाजिक प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। आज आपको अपने किसी परिजन से मनमुटाव होने पर भी भला बुरा नहीं बोलना है, नहीं तो आपके रिश्ते में खटास आ सकती है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आज आप अपनी संतान के भविष्य के लिए कुछ धन का निवेश करने की योजनाएं बनाएंगे, जिसमें आपको अपने जीवन साथी की सलाह की आवश्यकता होगी

जिले में मिले संक्रमितों के सैंपल भेजे दिल्ली, सम्पर्क में आए लोगों की आज आ सकती है रिपोर्ट


 मुजफ्फरनगर । नगर के गांधी कालोनी के गली नंबर 14 व खतौली के कढली गांव से मिले पांच-पांच कोरोना संक्रमितों के सैंपल कोरोना वेरिएंट का पता लगाने के लिए दिल्ली के राष्ट्रीय संचारी रोग संस्थान में भेज दिए गए हैं। इसके अलावा कुछ संपर्क सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। हालांकि अन्य कांटेक्ट सैंपल की जांच सोमवार की देर सायं तक मिलने की उम्मीद है।नगर में गांधी कालोनी मौहल्ले में कोरोना ने दूसरी लहर में काफी कहर बरपाया था। गांधी कालोनी के कई लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई थी। अब कई माह बाद फिर से गांधी कालोनी में पांच कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप है। इसी तरह से खतौली के कढली गांव में भी पांच लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस संबंध में स्वास्थ विभाग ने अपनी ओर से पूरी सतर्कता दिखाते हुए तुरत फुरत सौ से अधिक सैंपल कांटेक्ट के लेकर जांच को भेज दिए। सीएमओ कार्यालय के अनुसार कुछ जांच रिपोर्ट रविवार को मिली लेकिन सभी निगेटिव रही हैं। बची हुई जांच रिपोर्ट के सोमवार तक मिलने की संभावना है। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि कोरोना संक्रमण का आंकडा बढता है या नही। हालांकि जिन लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है उनको किसी तरह से जाहिरा तौर पर लक्षण नहीं दिख रहे हैं। जानकारी मिली है कि खतौली में जिन्हें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनमें से चार ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा रखी हैं।



रविवार, 19 दिसंबर 2021

प्रदर्शनी में मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा किया गया संगीत संध्या का आयोजन

 


मुजफ्फरनगर । नगर में चल रही जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी में मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा संगीत संध्या का आयोजन किया गया। 

 जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी मुजफ्फरनगर में मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में संगीत संध्या का आयोजन किया गया, इसमें मुख्य रूप से नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार एवं समाजवादी पार्टी के नेता राकेश शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। गायक वसीम अहमद एवं प्रकृति बैंड द्वारा संगीत संध्या में चार चांद लगाए गए। मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन के के अध्यक्ष रविंद्र सिंह, महामंत्री अनिरुद्ध कुमार दीपक, विजेंद्र शर्मा, आशीष अग्रवाल, पवन सिंघल, कमलजीत सिंह, अमित शर्मा, हर्ष भाटिया शुभम भारद्वाज, पवन सिंघल, सुबोध अग्रवाल, प्रदीप अरोरा, अरविंद गर्ग, शक्ति सलूजा, मनीष आनंद, सहित कई केमिस्ट बंधुओं एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

भोपा रोड से जानसठ रोड तक बनेगा बड़ा नाला


मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव ने बताया कि श्मशान घाट नई मंडी से जानसठ रोड तक के बडे नाले का शीघ्र निर्माण शुरू किया जाएगा। इसके  लिए शासन ने 22 करोड रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

विधानसभा मुजफ्फरनगर सदर के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र भोपा रोड निकट श्मशान घाट से कूकडा रोड होते हुए जानसठ रोड तक नाले के निर्माण की स्वीकृति की जानकारी देते हुए सदर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि लगभग 22 करोड रूपये की लागत से बनने वाले इस नाले के निर्माण को लेकर वे लंबे समय से प्रयास कर रहे थे।

कपिल देव ने बताया कि क्षेत्रवासियों द्वारा इस नाले का निर्माण कराये जाने की लगातार मांग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि यह नाला कच्चा होने के कारण यह गंदगी से अटा पडा है जिससे क्षेत्रवासियों को दुर्गंधयुक्त जीवन यापन करना पड रहा है तथा इससे गंभीर बीमारियाँ फैलने का भय भी बना रहता है।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि इस नाले के निर्माण से क्षेत्रवासियों को नारकीय जीवन से मुक्ति के साथ साथ इस पर पड़ने वाले विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी को दुर्गंध से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि नाला पक्का हो जाने से दोनों ओर की साइड पटरियों की क्षति नही होगीं।

विदित रहे, इससे पूर्व भी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी के माध्यम से इस नाले के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। वर्तमान में इस नाले में सुचारू रूप से जल निकासी नहीं हो पा रही है तथा वर्षा के समय में तो स्थिति और भी खराब हो जाती है।

कपिल देव ने बताया कि उनके द्वारा प्रस्तावित इस नाले की स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने इस कार्य की मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ और नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन का आभार व्यक्त किया है।

वकील सोमवार को रखेंगे नो वर्क


मुजफ्फरनगर । जिला बार संघ के चुनाव कार्यक्रम में अधिक व्यस्त रहने के कारण जिला बार संघ मुजफ्फरनगर के अधिवक्ता गण दिनांक 20 दिसंबर 2021 दिन सोमवार को बेल एवं इंजंक्शन छोड़कर अन्य समस्त न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे। 

 मुख्य चुनाव अधिकारी, जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर ने यह जानकारी दी ।

मुजफ्फरनगर में अभी डीएसओ दफ्तर से और हो सकती है गिरफ्तारी


सहारनपुर । तेल चोरी प्रकरण में डीएसओ के गिरफ्तार होने के बाद खलबली मची हुई है। पुलिस अब अन्य कर्मचारियों की संलिप्ता की जांच कर रही है। सूत्रों का दावा है कि इस मामले में कई अन्य नाम भी सामने आए हैं। जिनकी गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है।इंडियन ऑयल कंपनी की पाइप लाइन से तेल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा होने के बाद से ही पुलिस एक्शन में है। इस प्रकरण में पुलिस डीएसओ मुजफ्फरनगर बीके शुक्ला, तीन पेट्रोल पंप संचालकों समेत 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसके बाद से ही डीएसओ कार्यालय मुजफ्फरनगर में खलबली मची हुई है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि इस प्ररकरण कुछ अन्य कर्मचारियों की संलिप्ता होने की बात भी सामने आ रही है। जिनके खिलाफ सबूत खंगाले जा रहे है।

तेल चोरी प्रकरण में 14 अभियुक्त तेल जा चुके हैं। जबकि, इस मामले मे अभी 12 से अधिक लोगों नाम भी प्रकाश में आए हैं। जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद संबंधित की गिरफ्तारी की जाएगी।

नई मंडी मंडल में जन विश्वास यात्रा की व्यवस्था एवं यात्रा में दायित्व के बारे में दी जानकारी


मुजफ्फरनगर । नई मण्डी मण्डल की एक बैठक का आयोजन शाकुम्भरी मार्बल्स, टाईल्स एण्ड ग्रेनाईट हाऊस शांति नगर भोपा रोड़ पर नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में सदर विधानसभा विस्तारक आशीष सिंह ने युवा मोर्चा के समस्त पदाधिकारियों को मुज़फ्फरनगर में दिनाँक 20-12-2021 को आयोजित होने वाली "जन विश्वास यात्रा" की व्यवस्था एवं यात्रा में दायित्व के बारे में जानकारी दी व आगामी अन्य कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तारपूर्वक समझाया। इसके अतिरिक्त संगठन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों जैसे सदस्यता अभियान, 1 बूथ 20 यूथ की प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष किसान मोर्चा भूपेन्द्र प्रजापति, मण्डल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा डॉ० जगपाल, मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा नवनीत गुप्ता, कूकड़ा मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रशान्त गौतम, नई मण्डी मण्डल महामंत्री शुभम भारद्वाज, मण्डल उपाध्यक्ष अर्ष सिंघल, शिवांशु भारद्वाज, पारस कश्यप,मण्डल मंत्री नमन राजवंश, कोषाध्यक्ष मनीष तायल, मीडिया प्रभारी आयुष गोयल, सह मीडिया प्रभारी कुनाल मित्तल, कार्यालय प्रभारी अमृत बालियान, कार्यकारिणी सदस्य रजनीश पाण्डेय, अनुज पाल उपस्थित रहे।

संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का भंडारे के साथ हुआा समापन

 


मुजफ्फरनगर। नई मंडी के कूकडा के शिवनगर की गली नंबर-2 में संगीतमय श्रीमदभगवद्गीता कथा का आज भंडारे के साथ समापन हो गया। कथा व्यास बिजेन्द्र मिश्रा ने श्रद्धालुओं को कई दिनों तक श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराया।

 रविवार को कथा के अंतिम दिन सवेरे हवन का आयोजन किया गया जिसमें मौजूद यजमानों ने अपनी आहूति दी। भारी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने श्रीमद्भागवत के जयकारे लगाते हुए कहा कि एक सप्ताह तक कथा का जो आनन्द उन्हें मिला है वह उन्होंने आत्मसात कर लिया है। सवेरे हवन के उपरान्त विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कन्याओं को भोग प्रसाद एवं दक्षिणा देने के उपरान्त भंडारा शुरू किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्र(ालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कथा व्यास पंडित बिजेनद्र मिश्रा जी ने भंडारे के उपरान्त सभी को अपना आशीर्वाद दिया और भविष्य में इस तरह की कथाआंें का आयोजन कराने संकल्प लोगों को दिलाया।ै

  इस दौरान मनीष चैधरी ने सभी को कथा के सुंदर आयोजन पर बधाई दी तथा कहा कि श्रीमद्भागवत से ही जीवन का उ(ार संभव है। इस दौरान आचार्य अनूप मिश्रा, अवधेश जैन, दीपक, कथा आयोजक रविंद्र जैन, केपी चैधरी, सुरेंद्र मित्तल, मनीष चैधरी उर्फ गोलू, रवी मित्तल, रविंद्र जैन, आरपी दीक्षित, अरविंद व दीपक गर्ग आदि उपस्थित रहे।

श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादारों द्वारा हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अमर शहीदों के नाम पूर्णिमा पर निकाली गई मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा



मुजफ्फरनगर।  पावन धाम "श्री सालासर बालाजी धाम" के सेवादारों द्वारा कार्तिक पूर्णिमा पर प्रातः साढ़े सात बजे से शामली रोड स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण ( हनुमान चौक ) से "तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीदों की आत्मा की शांति हेतु" "मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा" का आयोजन श्री सालासर बालाजी धाम तक किया गया। 

उक्त जानकारी देते हुए श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादार राजीव बंसल ने बताया कि सेवादारों द्वारा प्रत्येक माह की पूर्णिमा पर मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा का आयोजन होता रहता है। आज भी कार्तिक पूर्णिमा के शुभावसर पर सेवादारों द्वारा देश के शहीदों की आत्मा की शांति हेतु व मनोकामना पूर्ति हेतु ध्वजा यात्रा श्री हनुमान चालीसा पाठ कर पैदल चलकर निकाली गई जो हनुमान चौक से शुरू होकर भगतसिंह रोड,शिव चौक , झांसी रानी, टाउन हॉल रोड, श्री बालाजी चौक , मालवीय चौक, गांधी कॉलोनी रेलवे पुल से पचैंण्डां रोड होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम पहुंची। श्री सालासर बालाजी धाम पर ध्वजा यात्रा का स्वागत श्रीमती एवं श्री अनिल प्रकाश जी द्वारा किया गया। मनोकामना पूर्ण ध्वजायात्रा में श्री बालाजी धाम के मुख्य सेवादार नीरज बंसल ,राजीव बंसल, आशुतोष गर्ग, हिमांशु गर्ग, विपुल गर्ग, डा०कमल गुप्ता, पवन गोयल,अजय मित्तल, पवन गोयल, दिनेश कुमार, तथा नितांत सहरावत, आशीष जी महालक्ष्मी, अतुल जैन, राजीव वर्मा, अंकित बंसल वीभू ,दीपांशु शर्मा , अभी शर्मा, मयूर जैन, कार्तिक गोयल, अभिषेक राठी, शिवम शर्मा, गौरव गोयल एड०, आयुष गोयल,हर्षित तायल, अर्पित अरोरा, राहुल शर्मा,शिवम शर्मा, सागर गर्ग, सिद्धार्थ शर्मा, संस्कार वर्मा, प्रदीप गोयल, प्रांजल मित्तल आदि सभी सेवादारों द्वारा अपनी अपनी ध्वज पताका श्री हनुमान चालीसा पाठ व जयकारे संग श्री सालासर बालाजी महाराज को अर्पित कर श्री बालाजी महाराज की जय, वन्दे मातरम्-वीर शहीद अमर रहे-भारतीय सेना जिन्दाबाद के जयघोष के बाद प्रसाद ग्रहण किया ।

जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने के लिए सुभाष चौहान ने चरथावल विधानसभा में किया जनसम्पर्क


मुजफ्फरनगर ।भारतीय जनता पार्टी के सह संयोजक एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग एवं जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने 20 दिसंबर दिन सोमवार मैं जन विश्वास यात्रा को पूर्णतया सफल बनाने के लिए चरथावल विधानसभा के कई गांवों में जनसंपर्क किया। सुभाष चौहान ने आज चरथावल विधानसभा के कई गांवों में घूम कर प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी क्षेत्र की सम्मानित जनता को अवगत कराया। सभी सम्मानित क्षेत्रवासियों को जन विश्वास यात्रा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया ।

आज के इस जनसंपर्क अभियान में सुभाष चौहान के साथ मंडल प्रभारी अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र शर्मा ग्राम प्रधान नगला पिथौरा राम अवतार सिंह ,ग्राम प्रधान गुर्जर हेडी शेखर पुंडीर,ठाकुर राहुल सिंह, डॉ सोमपाल सिंह, सतीश सिंह, कृष्णपाल बाबू जी, भूरा सिंह, विकास सिंह, अमर सिंह, मोहित राणा, विक्रान्त राणा, विक्की राणा, अशोक सिंह, शेरपाल सिंह,भोपाल सिंह, अरुण प्रताप सिंह, राजकुमार राणा आदि शामिल रहे।

सपा-रालोद की गठबंधन रैली होगी ऐतिहासिक: शाहिद सिद्दीकी

 


मुजफ्फरनगर। प्रभात तोमर जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि राष्ट्रीय लोकदल पार्टी कार्यालय सर्कुलर रोड पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसका संचालन सतबीर वर्मा और अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने की । आज की बैठक के मुख्य अतिथि रालोद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद शाहिद सिद्धकी जी रहे । बैठक में मुख्य रूप से किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की १२० वीं जयंती पर २३ दिसम्बर को इगलास अलीगढ़ में होने वाली रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ संयुक्त परिवर्तन संदेश रैली के बारे में विस्तार से चर्चा की गई बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सांसद शाहिद सिद्धकी जी ने कहा यूपी की वर्तमानसरकार में बैठे सत्तासीन जिन्ना का जिन्न चिराग से फिर से निकालकर लेकर आये है क्योंकि इनके पास विकास, शिक्षा, चिकित्सा,रोजगार का मुद्दा नही है इसलिए ये फिर से माहौल खराब करने के लिए प्रयासरत हैं । इनके पास हिंदू-मुस्लिम से अलग कोई मुद्दा नहीं है आने वाले विधानसभा चुनाव में किसान,युवा,नारीशक्ति इस विधानसभा चुनाव में इस जुमलेबाज सरकार को मुंह तोड़ जवाब देने का काम करेगा, उत्तर प्रदेश आज गरीबी में नंबर एक है हम लोगो को आने वाली गठबंधन सरकार में गरीबी को दूर करना है और आने वाली सरकार गठबंधन की सरकार बनाने का काम करना है । आज की बैठक में आप अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गौहर इकबाल ने अपने विचार रखते हुए कहा आने वाली सरकार राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन की सरकार होगी जो किसानों और युवाओं के हितों में काम करेगी व एक करोड़ रोजगार युवाओ को देने का काम करेगी ।

आज की बैठक में मुख्य रूप से पूर्व सांसद शाहिद सिद्धकी, रमा नागर,पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व विधायक राजपाल बालियान ,विनोद मलिक , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गोहर इकबाल,नौशाद खान ,गर्विता पुनिया,कमल गौतम, बालेंद्र मौर्य,अनुपमा चौधरी, पायल माहेश्वरी, नीलम शर्मा, यशपाल प्रमुख,सोमपाल बालियान, राजू आढ़ती,सुरेंद्र सहरावत,इरशाद जाट,वेदपाल ,डॉ मोनिका,रविन्द्र सिंह, हँसराज जावला, आशुतोष शर्मा,सुधीर भारतीय, अजित राठी, विदित मलिक, अंकित सहरावत,उदयवीर सिंह,राजेश्वर त्यागी, देवेंद्र मलिक,शक्ति मलिक,सरदार मेजर सिंह, गौरव बालियान, नितिन बालियान, विनोद,संजीव प्रधान,सकुल सहरावत,रोहित,सतपाल प्रधान जी,ओमकार बालियान, माधोराम शास्त्री,सादाब अली,नसीम राणा,वसीम त्यागी,पंकज राठी,अमित ठाकरान,योगेश गुर्जर, नुकुल अलाहवत,रामछैल दरोगा जी आदि सैकड़ो रालोद पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे ।

लघु उद्योग भारती के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित

 


मुजफ्फरनगर। लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष राजेश जैन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि लघु उद्योग भारती लक्ष्मीनगर द्वारा आज आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे भोपा रोड स्थित वृन्दावन गार्डन से भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमंे मुख्य अतिथि के रूप मे लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन दादू जी सपत्नीक उपस्थित रहे। उन्होने कार्यक्रम मे अपने सम्बोधन मे कहा कि आज लघु उद्योग भारती की जरूरत क्यों है। इस सम्बन्ध मे उन्होने उपस्थित श्रोताओं को बताया कि आप सरकार द्वारा लघु उद्योगों को बढावा इसलिए दिया जारहा है जिससे लोग काम देने वाले बने काम ढूंढने वाले नही। इससे देश की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ होगी व बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध होगा साथ ही सरकार द्वारा बेरोजगारो को रोजगार दिए जाने के कवाये को भी पूरा करेगी। कार्यक्रम मे विशिष्ठ अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय स्वयंसेवी संघ के विभाग कार्यवाह प्रमोद जी उपस्थित रहे तथा जिला व्यवस्था प्रमुख कुलदीप जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा कुश पुरी,नगरपालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश जैन गर्ग डुपलैक्स ने की। कार्यक्रम में नरेन्द्र गोयल दुर्गा इस्पात,अंकित संगल रामा इलैक्ट्राड, आशुतोष कुच्छल बाबा बार एण्ड एंगिल, हर्षवर्द्धन गुप्ता,देवराज, अनुपम गुप्ता सम्भाग प्रभारी लघु उद्योग भारती का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम मे शामली के जिलाध्यक्ष अंकित संगल भी उपस्थित रहे। इन सभी के सहयोग से कार्यक्रम मे देशभक्ति से परिपूर्ण गायन व जैन कन्या इण्टर कॉलेज की छोटी-छोटी बच्चियों द्वारा मनमोहक नृत्य नाटिकाए प्रस्तुत की। कार्यक्रम मे मुजफ्फरनगर के बडे उद्योगपति राकेश बिन्दल बिन्दल डुपलैक्स, रघुराज गर्ग सिद्धबली पेपर मिल, संजीव जैन,सिल्वर टन पल्प एण्ड पेपर्स, अंकुर गर्ग,दीपक सिरेमिक्स, दिनेश जी मैग्मा इन्डस्ट्री व कई अन्य सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।

विश्व हिन्दू परिषद के तत्वाधान मे बजरंग दल द्वारा आयोजित शौर्य संचलन का समाजसेवी आलोक स्वरूप ने किया शुभारंभ

 


मुजफ्फरनगर। रोडवेज बस स्टैण्ड के समीप स्थित एस.डी.इण्टर कॉलेज के मैदान से विश्व हिन्दू परिषद के तत्वाधान मे बजरंग दल द्वारा शौर्य संचलन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे प्रमुख उद्यमी कुंवर आलोक स्वरूप का कार्यक्रम मे पहंुचने पर बजरंग दल के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। नगर के एसडी इंटर कॉलेज के मैदान से भारत माता की जय एवं वन्देमातरम के उदघोष के साथ बडी भारी संख्या मे बजरंग दल के कार्यकर्ता पंक्तिबद्ध होकर भारी संख्या मे एस.डी.इंटर कॉलेज के मैदान से रोडवेज के सामने, प्रकाश चौक से होते हुए नगर के विभिन्न बाजारो एवं मार्गो से निकले। इस दौरान सभी कार्यकर्ता भारत माता की जय एवं वन्देमातरम का जयघोष करते नजर आए। इस दौरान विहिप कार्यकर्ताओं का मार्ग मे जगह-जगह स्वागत किया गया। पथ संचलन के दौरान भारी संख्या मे पुलिसबल मौजूद रहा। पथ संचलन के दौरान पुलिस द्वारा टैªफिक व्यवस्था बनवाई गई ताकि मार्ग मे कहीं भी जाम की स्थिती ना बने। इस दौरान स्वामी यशवीर महाराज, पीयूष राणा, पुनीत पुंडीर, ठा. भूपेंद्र सिंह पुंडीर एडवोकेट, सोनीर सिंह, विकास अग्रवाल, विक्रम खटीक, मनीष बंसल, अर्पित त्यागी, नितिन तायल, पंकज दीप सहित आरएसएस व बजरंग दल के अनेक पदधिकारी कार्यकर्ता तथा भाजपा नेता मौजूद रहे।

जन विश्वास यात्रा से भाजपा का चुनावी शंखनाद

 


मुजफ्फरनगर। भाजपा के जनपद प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया ने बताया कि सोमवार २० दिसंबर को जन विश्वास यात्रा को भाजपा की मुजफ्फरनगर इकाई बिजनौर बैराज से रिसीव करेगी और उसके बाद यह जन विश्वास यात्रा जिले के सभी ६ विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी। भाजपा कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में सत्येंद्र सिसोदिया ने बताया कि कुल ३५ पॉइंट पर जन विश्वास यात्रा का स्वागत किया जाएगा। इस दौरान छोटी-छोटी जनसभाएं और नुक्कड़ सभाएं भी की जाएंगी। जन विश्वास यात्रा रात्रि विश्राम सदर विधानसभा क्षेत्र में करेगी। इस पूरे कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के तीन मंत्री भूपेंद्र सिंह, अनिल शर्मा, धर्म सिंह सैनी मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्त होस्ट के रूप में उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी मौजूद रहेंगे। इस जन विश्वास यात्रा का संयोजक अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम को बनाया गया है। पत्रकारों को बताया गया कि योगी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने की दृष्टि से उत्तर प्रदेश में ६ यात्राएं शुरू की गई हैं। जिनमें पहली यात्रा बिजनौर जनपद में आज से शुरू हो गई है। इसका शुभारंभ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया। सत्येंद्र सिसोदिया ने बताया की भाजपा शासन में किसी को भ्रष्टाचार करने की छूट नहीं दी जाएगी और तत्परता से उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के सुधीर खटीक, विकास कुमार एवं सुषमा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 48 घंटे में शुरू हो जाएगा टोल प्लाजा

 


मेरठ। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 21 दिसंबर से टोल चालू हो जाएगा। अगले 48 घंटे में सभी टोल प्लाजा पर टोल दरें फीड कर दी जाएंगी।

मेरठ से दिल्ली जाने पर चार पहिया वाहन को 140 रुपये देने होंगे। मोदीनगर (भोजपुर) के लिए 20 रुपये टोल तय किया गया है। वहीं, बड़े व भारी वाहनों के लिए 300 से 900 रुपये का भुगतान करना होगा।

एनएचएआई ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को टोल दरों की अधिसूचना जारी कर दी है। दिल्ली से मेरठ के बीच सभी सात टोल प्लाजा के बीच की दरें तय कर दी गई हैं। मेरठ में काशी टोल प्लाजा, मोदीनगर में भोजपुर और उससे आगे रसूलपुर, डासना, डूडाहेड़ा, इंदिरापुरम व सराय काले खां में टोल वसूली होगी। मेरठ से दिल्ली के लिए हल्के वाणिज्यिक वाहन, बस, ट्रक, मल्टी एक्सल वाहन और बड़े वाणिज्यिक वाहनों के लिए अलग-अलग टोल दरें निर्धारित की गई हैं।


मेरठ से दिल्ली के बीच टोल दरें

वाहन दिल्ली सराय काले खां इंदिरापुरम डूडाहेड़ा डासना रसूलपुर भोजपुर (मोदीनगर)

हल्के चार पहिया वाहन 40 95 75 60 45 20

हल्के वाणिज्यिक वाहन 225 150 120 100 75 35

बस, ट्रक 470 320 255 210 155 75

एक्सल वाहन 515 345 275 230 170 80

बड़े एक्सल वाहन 740 500 400 330 245 115

बड़े वाणिज्यिक वाहन 900 610 485 400 300 140

मेरठ पहुँचा ओमिक्रॉन महिला निकली पॉजिटिव


मेरठ । जिले में पहुंचा दक्षिण अफ्रीका के मलावी से लौटी महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि से हड़कंप मचा हुआ है। ओमिक्रॉन संकट को देखते हुए मेरठ जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जीनोम सिक्वेसिंग के लिए महिला का सैंपल दिल्ली भेजा गया है। संपर्क में आने वाले 21 अन्य लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं, आनन फानन में डीएम के. बालाजी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ शनिवार को बैठक की। विदेश से आने वालों की निगरानी और सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। अफ्रीका से शहर की एक पॉश कॉलोनी में अपने माता-पिता के घर लौटी महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 12 दिसंबर को महिला एयरपोर्ट से सीधे मेरठ पहुंची। उसका घर नोएडा में है। एयरपोर्ट से सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने महिला की सैंपलिंग की। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।  

विदेश से लौटने पर नहीं दी जानकारी 

सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि महिला के परिवार वालों ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना नहीं दी और न ही कोरोना की जांच कराई। विभाग अब जानकारी छिपाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। 

Featured Post

मां वैष्णो देवी मार्ग हादसे में मरने वाले 30 हुए

  जम्मू। जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन हुआ है। जिसमें अब तक 30 लोगो...