मुजफ्फरनगर। रोडवेज बस स्टैण्ड के समीप स्थित एस.डी.इण्टर कॉलेज के मैदान से विश्व हिन्दू परिषद के तत्वाधान मे बजरंग दल द्वारा शौर्य संचलन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे प्रमुख उद्यमी कुंवर आलोक स्वरूप का कार्यक्रम मे पहंुचने पर बजरंग दल के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। नगर के एसडी इंटर कॉलेज के मैदान से भारत माता की जय एवं वन्देमातरम के उदघोष के साथ बडी भारी संख्या मे बजरंग दल के कार्यकर्ता पंक्तिबद्ध होकर भारी संख्या मे एस.डी.इंटर कॉलेज के मैदान से रोडवेज के सामने, प्रकाश चौक से होते हुए नगर के विभिन्न बाजारो एवं मार्गो से निकले। इस दौरान सभी कार्यकर्ता भारत माता की जय एवं वन्देमातरम का जयघोष करते नजर आए। इस दौरान विहिप कार्यकर्ताओं का मार्ग मे जगह-जगह स्वागत किया गया। पथ संचलन के दौरान भारी संख्या मे पुलिसबल मौजूद रहा। पथ संचलन के दौरान पुलिस द्वारा टैªफिक व्यवस्था बनवाई गई ताकि मार्ग मे कहीं भी जाम की स्थिती ना बने। इस दौरान स्वामी यशवीर महाराज, पीयूष राणा, पुनीत पुंडीर, ठा. भूपेंद्र सिंह पुंडीर एडवोकेट, सोनीर सिंह, विकास अग्रवाल, विक्रम खटीक, मनीष बंसल, अर्पित त्यागी, नितिन तायल, पंकज दीप सहित आरएसएस व बजरंग दल के अनेक पदधिकारी कार्यकर्ता तथा भाजपा नेता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें