मुजफ्फरनगर। लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष राजेश जैन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि लघु उद्योग भारती लक्ष्मीनगर द्वारा आज आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे भोपा रोड स्थित वृन्दावन गार्डन से भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमंे मुख्य अतिथि के रूप मे लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन दादू जी सपत्नीक उपस्थित रहे। उन्होने कार्यक्रम मे अपने सम्बोधन मे कहा कि आज लघु उद्योग भारती की जरूरत क्यों है। इस सम्बन्ध मे उन्होने उपस्थित श्रोताओं को बताया कि आप सरकार द्वारा लघु उद्योगों को बढावा इसलिए दिया जारहा है जिससे लोग काम देने वाले बने काम ढूंढने वाले नही। इससे देश की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ होगी व बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध होगा साथ ही सरकार द्वारा बेरोजगारो को रोजगार दिए जाने के कवाये को भी पूरा करेगी। कार्यक्रम मे विशिष्ठ अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय स्वयंसेवी संघ के विभाग कार्यवाह प्रमोद जी उपस्थित रहे तथा जिला व्यवस्था प्रमुख कुलदीप जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा कुश पुरी,नगरपालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश जैन गर्ग डुपलैक्स ने की। कार्यक्रम में नरेन्द्र गोयल दुर्गा इस्पात,अंकित संगल रामा इलैक्ट्राड, आशुतोष कुच्छल बाबा बार एण्ड एंगिल, हर्षवर्द्धन गुप्ता,देवराज, अनुपम गुप्ता सम्भाग प्रभारी लघु उद्योग भारती का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम मे शामली के जिलाध्यक्ष अंकित संगल भी उपस्थित रहे। इन सभी के सहयोग से कार्यक्रम मे देशभक्ति से परिपूर्ण गायन व जैन कन्या इण्टर कॉलेज की छोटी-छोटी बच्चियों द्वारा मनमोहक नृत्य नाटिकाए प्रस्तुत की। कार्यक्रम मे मुजफ्फरनगर के बडे उद्योगपति राकेश बिन्दल बिन्दल डुपलैक्स, रघुराज गर्ग सिद्धबली पेपर मिल, संजीव जैन,सिल्वर टन पल्प एण्ड पेपर्स, अंकुर गर्ग,दीपक सिरेमिक्स, दिनेश जी मैग्मा इन्डस्ट्री व कई अन्य सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें