मुजफ्फरनगर। प्रभात तोमर जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि राष्ट्रीय लोकदल पार्टी कार्यालय सर्कुलर रोड पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसका संचालन सतबीर वर्मा और अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने की । आज की बैठक के मुख्य अतिथि रालोद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद शाहिद सिद्धकी जी रहे । बैठक में मुख्य रूप से किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की १२० वीं जयंती पर २३ दिसम्बर को इगलास अलीगढ़ में होने वाली रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ संयुक्त परिवर्तन संदेश रैली के बारे में विस्तार से चर्चा की गई बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सांसद शाहिद सिद्धकी जी ने कहा यूपी की वर्तमानसरकार में बैठे सत्तासीन जिन्ना का जिन्न चिराग से फिर से निकालकर लेकर आये है क्योंकि इनके पास विकास, शिक्षा, चिकित्सा,रोजगार का मुद्दा नही है इसलिए ये फिर से माहौल खराब करने के लिए प्रयासरत हैं । इनके पास हिंदू-मुस्लिम से अलग कोई मुद्दा नहीं है आने वाले विधानसभा चुनाव में किसान,युवा,नारीशक्ति इस विधानसभा चुनाव में इस जुमलेबाज सरकार को मुंह तोड़ जवाब देने का काम करेगा, उत्तर प्रदेश आज गरीबी में नंबर एक है हम लोगो को आने वाली गठबंधन सरकार में गरीबी को दूर करना है और आने वाली सरकार गठबंधन की सरकार बनाने का काम करना है । आज की बैठक में आप अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गौहर इकबाल ने अपने विचार रखते हुए कहा आने वाली सरकार राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन की सरकार होगी जो किसानों और युवाओं के हितों में काम करेगी व एक करोड़ रोजगार युवाओ को देने का काम करेगी ।
आज की बैठक में मुख्य रूप से पूर्व सांसद शाहिद सिद्धकी, रमा नागर,पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व विधायक राजपाल बालियान ,विनोद मलिक , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गोहर इकबाल,नौशाद खान ,गर्विता पुनिया,कमल गौतम, बालेंद्र मौर्य,अनुपमा चौधरी, पायल माहेश्वरी, नीलम शर्मा, यशपाल प्रमुख,सोमपाल बालियान, राजू आढ़ती,सुरेंद्र सहरावत,इरशाद जाट,वेदपाल ,डॉ मोनिका,रविन्द्र सिंह, हँसराज जावला, आशुतोष शर्मा,सुधीर भारतीय, अजित राठी, विदित मलिक, अंकित सहरावत,उदयवीर सिंह,राजेश्वर त्यागी, देवेंद्र मलिक,शक्ति मलिक,सरदार मेजर सिंह, गौरव बालियान, नितिन बालियान, विनोद,संजीव प्रधान,सकुल सहरावत,रोहित,सतपाल प्रधान जी,ओमकार बालियान, माधोराम शास्त्री,सादाब अली,नसीम राणा,वसीम त्यागी,पंकज राठी,अमित ठाकरान,योगेश गुर्जर, नुकुल अलाहवत,रामछैल दरोगा जी आदि सैकड़ो रालोद पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें