मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

बहन के प्रेमी को उतारा मौत के घाट, दो गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर । बहन के साथ प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलने के बाद प्रेमिका के भाई ने प्रेमी की हत्या कर दी। 

भौरा कलां पुलिस ने पांच दिन पहले हुई अंकुर की हत्या का खुलासा करते हुए दो हत्यारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से खून से सनी ईंट बरामद कर ली। पुलिस के अनुसार प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की गई थी। प्रेमिका के भाई ने दोस्तों संग प्रेमी के सर पर ईंट मारकर मौत के घाट उतार दिया था। हत्यारों की पहचान हिमांशु उर्फ काला पुत्र मदन सिंह,अश्वनी उर्फ राजा पुत्र प्रताप निवासी सिसौली के रूप में हुई। भौरा कलां थाना क्षेत्र के ग्राम सिसौली में अंकुर की हत्या की गई थी। 

एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता में घटना का खुलासा कर बताया कि भौरा कलां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों हत्यारों को अलावलपुर गेट फुगाना रोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जीएसटी चोरी का हब बन चुके मुजफ्फरनगर में फिर 50.87 लाख रुपये रुपये की फैक्ट्री से वसूली

मुजफ्फरनगर। जीएसटी चोरी का हब बन चुके मुजफ्फरनगर में वाणिज्य कर विभाग ने बुढ़ाना में एक रीसाइक्लिंग फ़र्म पर छापा मारा। फ़र्म द्वारा की गई ग...