मुजफ्फरनगर। किसान संगठन के पदाधिकारियों द्वारा लगातार क्षेत्र में दबंगता एवं गुंडागर्दी का माहौल पैदा किया जा रहा है। अभी 2 दिन पूर्व भारतीय किसान यूनियन के एक कार्यकर्ता द्वारा गाड़ी हटाने के लिए कहने पर हिंदू-मुस्लिम कराने की धमकी दी गई थी। वहीं दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा जिला बदर अपराधी को पकड़ने गई पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर अपराधी को पुलिस के कब्जे से छुड़ाने की कोशिश की गई।
आपको बता दें कि भोपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव सीकरी मे जिला बदर चल रहे युवक को गिरफ्तार करने गई। पुलिस पर भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा हमला कर जिला बदर अपराधी को छुड़ाने की कोशिश की, वहीं दूसरी ओर किसान संगठन के पदाधिकारी ने दबंगता दिखाते हुए पुलिस से गांव में हिंदू मुस्लिम का झगड़ा कराने की खुली चेतावनी भी दी। जिसका वीडियो बड़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पुलिस के साथ बदतमीजी करने वाले अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जिला बदर अपराधी को पकड़ने गई थी उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें