मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

यूपी में गांव शहर सबको चौबीस घंटे बिजली


लखनऊ । योगी आदित्यनाथ सुशासन दिवस अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर से चौबीस घंटे बिजली देने की तैयारी कर रही है। 

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 24 घंटे बिजली सप्लाई का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। आजादी के बाद राज्य के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब कोई सरकार पूरे प्रदेश में 24 घंटे अनवरत निर्बाध बिजली देगी। सरकार की इस नई घोषणा का सबसे अधिक लाभ ग्रामीण उपभोक्ताओं को मिलेगा। नई व्यवस्था में गांवों को भी 24 घंटे बिजली मिलेगी। यानी गांवों को सीधे छह घंटे अधिक बिजली मिलने लगेगी। अभी 21.30 घंटे बिजली पा रहे तहसील क्षेत्र के उपभोक्ता और 20 घंटे बिजली पा रहे बुंदेलखंड क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी सरकार के इस फैसले का लाभ मिलेगा। प्रदेश सरकार ने जिला, मंडल मुख्यालय, महानगर तथा औद्योगिक क्षेत्रों को 24 घंटे बिजली सप्लाई का इंतजाम पहले से ही कर रखा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जीएसटी चोरी का हब बन चुके मुजफ्फरनगर में फिर 50.87 लाख रुपये रुपये की फैक्ट्री से वसूली

मुजफ्फरनगर। जीएसटी चोरी का हब बन चुके मुजफ्फरनगर में वाणिज्य कर विभाग ने बुढ़ाना में एक रीसाइक्लिंग फ़र्म पर छापा मारा। फ़र्म द्वारा की गई ग...