सहारनपुर । तेल चोरी प्रकरण में डीएसओ के गिरफ्तार होने के बाद खलबली मची हुई है। पुलिस अब अन्य कर्मचारियों की संलिप्ता की जांच कर रही है। सूत्रों का दावा है कि इस मामले में कई अन्य नाम भी सामने आए हैं। जिनकी गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है।इंडियन ऑयल कंपनी की पाइप लाइन से तेल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा होने के बाद से ही पुलिस एक्शन में है। इस प्रकरण में पुलिस डीएसओ मुजफ्फरनगर बीके शुक्ला, तीन पेट्रोल पंप संचालकों समेत 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसके बाद से ही डीएसओ कार्यालय मुजफ्फरनगर में खलबली मची हुई है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि इस प्ररकरण कुछ अन्य कर्मचारियों की संलिप्ता होने की बात भी सामने आ रही है। जिनके खिलाफ सबूत खंगाले जा रहे है।
तेल चोरी प्रकरण में 14 अभियुक्त तेल जा चुके हैं। जबकि, इस मामले मे अभी 12 से अधिक लोगों नाम भी प्रकाश में आए हैं। जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद संबंधित की गिरफ्तारी की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें