रविवार, 19 दिसंबर 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 19दिसम्बर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 19 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - पूर्णिमा सुबह 10:05 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

⛅ *नक्षत्र - मृगशिरा शाम 04:53 तक तत्पश्चात आर्द्रा*

⛅ *योग - शुभ सुबह 10:10 तक तत्पश्चात शुक्ल*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:40 से शाम 06:01 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:11*

⛅ *सूर्यास्त - 18:00*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - पूर्णिमा के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *बिल्ली रास्ता काट जाये तो* 🌷

🐈 *बिल्ली रास्ता काट जाये तो अपशकुन मत मानो ....राहु का वाहन है बिल्ली.... बिल्ली रास्ता काट जाये तो राहु देवता आ रहे हैं पीछे-पीछे मेरी मदद करने के लिए ...मेरा मनोबल बढाने के लिए एक बार मन में बोल दो " ॐ रहवये नमः " ...


              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

🏡 *गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास माना जाता है ।घर-दुकान या मंदिर में या उत्तर-पूर्व दिशा में गाय की तस्वीर लगाने से दुर्भाग्य खत्म होता है ।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 


🌷 *कर्पूर मिश्रित जल* 🌷

👉🏻 *गो चंदन अगरबत्ती गाय के घी में डुबो के जला देते तो भी गाय के गोबर के कंडे जैसा परिणाम देगा …. कभी मै उस में कपूर भी रख देता…. कभी कभी कर्पूर मिश्रित जल कमरे में छिटक देना भी हितकारी माना जाता है ….कपूर पानी में डाल के वो पानी कमरे में छिटक दे…..*

🙏🏻 *


📖 *)*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे


पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक


एकादशी

13 जनवरी 2022, गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी

वैकुंठ एकादशी शुरू - 16:49, जनवरी 12

समाप्त - 19:32, जनवरी 13

28 जनवरी 2022, शुक्रवार माघ, कृष्ण एकादशी

षटतिला एकादशी शुरू - 02:16, 28 जनवरी

समाप्त - 23:35, 29 जनवरी


प्रदोष

शनिवार पौष, शुक्ल त्रयोदशी

शनि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 10:19 अपराह्न, जनवरी 14

समाप्त - 00:57 पूर्वाह्न, जनवरी 16

30 जनवरी 2022, रविवार माघ, कृष्ण त्रयोदशी

रवि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 08:37 अपराह्न, 29 जनवरी

समाप्त - 05:28 अपराह्न, 30 जनवरी


अमावस्या

02 जनवरी, 2022

( रविवार ) पौष अमावस्या


पूर्णिमा

पौष पूर्णिमा व्रत

17 जनवरी , 2022 (सोमवार) प्रारम्भ - 03:18 सुबह, जनवरी 17

समाप्त - 05:17 सुबह, जनवरी 18



जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभ आशिष

दिनांक 19 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है।

 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82



शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहने वाला है। आज आपके द्वारा किए गए कार्यों से आपकी सराहना होगी। दांपत्य जीवन में भी आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। परिवार के साथ ही सामाजिक स्तर पर बातचीत के दौरान भी आज आपको अपनी वाणी की मधुरता के कारण मान सम्मान मिलेगा, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को आज मन मुताबिक लाभ न मिलने के कारण थोड़ी निराशा होगी, लेकिन आप अपने दैनिक खर्चा आसानी से निकालने में कामयाब रहेंगे

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज आपको अपने विरोधियों से संभलकर रहना होगा, क्योंकि वह आज आपको कोई ऐसी सलाह भी दे सकते हैं, जो आपके लिए नुकसानदायक होगी, लेकिन आपके कुछ शत्रु आपके मित्र के रूप में भी हो सकते हैं, इसलिए आज आपको उन्हें पहचानना होगा और उनकी बातों को नजरअंदाज करना होगा। यदि आज आपने किसी संपत्ति का सौदा किया, तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगा, इसलिए कुछ समय के लिए रूक जाए। आज प्रेम जीवन जी रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आज आप अपनी संतान से संबंधित कोई फैसला ले सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए और दिनों से बेहतर रहने वाला है। आज आपके कैरियर में आपको कोई ऐसा अवसर मिल सकता है, जो आपको चरम पर पहुंचाएगा, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को भी आज कुछ और बेहतर ऑफर हाथ लग सकते हैं, जिसके कारण पुराने को छोड़कर दूसरे की ओर बढ़ सकते हैं, लेकिन आज आपके कुछ एैसे खर्च भी होंगे, जो आपको ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन आज आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर ही व्यय करना होगा, नहीं तो भविष्य में आप किसी परेशानी में आ सकते हैं।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। आज आप अपनी संतान के शिक्षा से संबंधित किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं व सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों को आज कुछ सामाजिक कार्यक्रमों में जाने का मौका मिलेगा, जिसके कारण सायंकाल के समय में थकान का अनुभव होगा व अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे। आज आपको अपनी बहन के विवाह की चिंता सता सकती है, जिसके लिए आप अपने मित्र से सलाह मशवरा कर सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे, जिसमें दान पुण्य कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे या उसमें कुछ धन भी व्यय करेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। आज आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी। आज आप अपने किसी मित्र की तबीयत को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं, लेकिन आज यदि आपने किसी को धन उधार दिया, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है, इसलिए आज धन का लेनदेन करने से पहले सावधानी बरतें। किसी से सलाह मशवरा अवश्य करें।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। यदि आपने उसमें लापरवाही बरती, तो वह भविष्य में आपके लिए कोई बड़ी बीमारी का रूप ले सकता है, इसलिए यदि आज आपको पेट से संबंधित कोई समस्या है, तो परामर्श अवश्य लें और लापरवाही बिल्कुल ना बरतें, इसलिए आज आप अपने खाने-पीने से परहेज रखें। आज आपको अपने माता-पिता के आशीर्वाद से किसी बहुमूल्य संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है, जिसके अभिलाषा आप लंबे समय से कर रहे थे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी परिजन के घर मेल मिलाप करने जा सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके वैवाहिक जीवन में कुछ उथल पुथल लेकर आएगा, इसलिए आज आपको उसमें सामंजस्य बिठाने की पूरी कोशिश करनी होगी, नहीं तो यह विवाद कानूनी भी हो सकता है। आज कार्यक्षेत्र में आपको अपने किसी सहयोगी से भी काम मिल सकता है, इसलिए आपको सावधान रहना होगा। विदेश से व्यापार कर रहे लोगों की कोई ऐसी डील फाइनल होगी, जिसकी वह लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे, जिसके कारण उनको धन लाभ भी अधिक होगा व उनकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी। सायंकाल के समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श कर सकते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कोई कुछ परेशानी भरा रहेगा, क्योंकि आपको अपने कारोबारी सदस्य से ही विश्वासघात मिल सकता है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन आपका कहीं रुका हुआ धन प्राप्त होने से आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी, जिसके कारण आप अपने दैनिक खर्चे निकालने में भी कामयाब रहेंगे, इसलिए आज आपको अपने भाइयों से सलाह मशवरा करके ही व्यापार की धन की लेनदेन की समस्या को सुलझाना होगा। यदि परिवार में कोई विवाह योग्य सदस्य है, तो आज उनके लिए कोई अच्छा अवसर आ सकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके कारोबार में मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण परेशानी भरा रहेगा। यदि विद्यार्थी हैं, जो किसी नए कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, तो उसमें कुछ परेशानियां हो सकती हैं। यदि आपने आज किसी डील को फाइनल करने के बारे में सोच रहे हैं तो वह आगे के लिए टल सकती हैं, लेकिन भविष्य में आपके लिए भरपूर लाभ लेकर आएगी। सरकारी क्षेत्रों का भी आज आपको लाभ मिलता दिख रहा है। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा है, तो उसमें भी आज फैसला आपके पक्ष में आ सकता है, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे और आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे लोगों के लिए उत्तम में रहने वाला है, क्योंकि जो लोग रोजगार की तलाश कर रहे हैं या किसी नौकरी में परिवर्तन करना चाहते हैं, उनका यह सपना पूरा होगा, जिससे आप अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करने में सफल रहेंगे। यदि आपने किसी को उधर दिया हुआ था, तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है। आज आप अपने घर की साफ सफाई पर भी ध्यान देंगे, लेकिन आपको अपने धन को ध्यान में रखकर ही व्यय करना होगा, तभी आप सफलता हासिल कर सकेंगे। आज आप अपने किसी पुराने मित्र से मिलकर प्रसन्न रहेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपकी मुलाकात किसी पुराने परिचित से होगी, जिससे आपके गिले-शिकवे भी दूर होंगे और आपका दिन बेहतर होगा, लेकिन आज आपको अपने किसी परिवार के सदस्य के कठोर व्यवहार के कारण कुछ परेशानियां हो सकती हैं। यदि आज आप परिवार के किसी सदस्य के विवाह संबंधित निर्णय हो, तो उसमें अपने पिताजी से सलाह मशवरा करें, नहीं तो आपको अपने परिवार के सदस्यों से खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है। आज आप अपने किसी परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन कार्यक्षेत्र में सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा।आज आपको आपकी वाणी सम्मान दिलवाएगी, इसलिए आपको उसकी मधुरता को बनाए रखना होगा। कार्यक्षेत्र में आज आप अपनी मधुर वाणी से अपना काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से व्यस्तता बनी रहेंगी। आज यदि आपके माताजी को कोई स्वास्थ्य संबंधित कष्ट चल रहा था, तो वह समाप्त होगा, जिसके कारण संतान को आज कोई उपहार गिफ्ट दे सकते हैं। यदि आप किसी व्यापार को शुरू करेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा।

💥

शनिवार, 18 दिसंबर 2021

मुजफ्फरनगर में बीटेक की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता


मुज़फ्फरनगर । श्री राम कालेज में बीटेक सेकंड ईयर में पढ़ने वाली छात्रा अनु सैनी  15 ,12 2021 को श्री राम कॉलेज के बाहर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई है। किसी भी व्यक्ति को इस छात्रा के बारे में कोई जानकारी मिले तो छात्रा के पिता के मोबाइल नंबर पर जानकारी दें गायब छात्रा जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के जड़ौदा गांव की रहने वाली है जिसके पिता का मोबाइल नंबर 6396950784 है किसी भी व्यक्ति को इस लड़की के बारे में कोई भी सूचना मिले तो संपर्क करें। 

बार एसोसिएशन चुनाव में रोमांचक मुकाबले के आसार



मुज़फ्फरनगर।  इस बार डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में नाम वापसी के साथ ही मुख्य प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो गई है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन चुनाव में इस बार शुक्रवार को शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के दौरान नामांकन हुए थे। अध्यक्ष पद पर सर्वाधिक नौ नामांकन हुए थे जबकि महासचिव पद पर 13 अधिवक्ताओं ने दावेदारी की थी। शनिवार को नामांकन वापसी के बाद अध्यक्ष व महासचिव पद पर अब तीन-तीन उम्मीदवार ही   मुकाबले मे रह गये हैं । उम्मीदवारो के भाग्य का फैसला अब 22 दिसम्बर को मतदान में होगा। मतगणना 23 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से होगी। आज नामांकन वापसी के बाद अध्यक्ष पद पर प्रेमदत्त, मौहम्मद वसी अंसारी व वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार शर्मा के बीच मुकाबला होगा।

महासचिव पद पर अनुराग सिंह, ब्रजबन्धु, सुरेन्द्र कुमार मलिक के बीच मुकाबला होगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के एकल पद के लिये कोई नामांकन वापस नही हुआ इस पद पर देवेन्द्र दत्त, निश्चल त्यागी, यशपाल सिंह बालियान के बीच मुकाबला होगा। कोषाध्यक्ष के एकल पद पर दीपक  कुमार, श्रीमति राजेश कुमारी, श्रीमति शशि प्रभा व श्रवण कुमार सोम भी मुकाबले मे डटे हुए है। उपाध्यक्ष पद दो (15 वर्ष से अधिकद्) के लिये अखिलेश कुमार, धर्म सिंह, पंकज शर्मा, भूपेन्द्र सिंह बालियान, महेश पालीवॉल, विनय कुमार व उपाध्यक्ष पद दो (10 वर्ष से अधिकद्) अरूण धारीवाल, अमित कुमार सैनी, ताहिर अली, सनसबीर बालियान व साजिद अली के बीच मुकाबला होगा।

सहसचिव के तीन पदों के लिये अब्दुल हक, अमित मैनी,अजय कुमार शर्मा, कमल कृष्ण गुप्ता, पंकज कुमार पाल, शौकीन, सुनीता देवी रावत के बीच मुकाबला होगा जबकि कुलदीपक ने अपना नामांकन वापस ले लिया।

वरिष्ठ सदस्य के छः पदो पर अमित कुमार जैन, अनुराग, अरविन्द्र कुमार शर्मा, उदयपाल, नरेन्द्र सिंह कश्यप, नुसरत आरा, ब्रजवीर सिंह, मौ अहतेशाम, रमेश चन्द्र, राजीव कुमार जैन, रविन्द्र सिंह मोघा, सौ सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सुदेश कुमार, हसीन हैदर जैदी समेत 15 अधिवक्ताओं के बीच मुकाबला होगा किसी ने भी अपना नामांकन वापस नही लिया है। कनिष्ठ सदस्य के छः पदो पर 13 अधिवक्ताओ अवनीश कुमार, अंजली सैनी, कुलदीप सिंह, नईम चौधरी, मोहिनी, मौहम्मदइ तहमूर, मौहम्मद आसिफ खान, रूबिना अंजुम, शालू, सचिन कुमार, सलमा प्रवीन, सौरभ कुमार, सरफराज अहमद के बीच मुकाबला होगा।

वायरल मोदी-योगी डांस व गीत आप भी वीडियो देखिए

 


मुजफ्फरनगर । यूपी में चुनावी रंग चढने के बाद नये नये प्रयोग हो रहे हैं। ऐसे में गांव के महिला संगीत का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने ढोल नगाड़े पर किया डांस


मुजफ्फरनगर । चेयरमैन अंजू अग्रवाल द्वारा शहर वासियों को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी गई। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि आपके द्वारा मुझे दिए गए एक एक  वोट का जब तक कर्ज नहीं उतार देती मैं चैन से नहीं बैठूंगी। 

आज श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा वार्ड संख्या 13 जीटी रोड पशु चिकित्सालय में लगभग 15 वर्षों पूर्व  निर्मित कराए गए ओवरहेड टैंक जो एक भी दिन जनता के उपयोग में नहीं आया तथा सरकारी धन का दुरुपयोग ही था ऐसे मैं वह निश प्रयोज्य खड़ा हुआ था उसे माइक्रो आधुनिक विधि से ठीक कराए जाने का शिलान्यास किया गया इसके ठीक होने से आसपास के क्षेत्रों में पानी का प्रेशर और अच्छा होगा । इसके अलावा श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा मोहल्ला रामपुरी वार्ड संख्या 16 श्रीमती उमा देवी पत्नी श्री भीष्म सिंह के वार्ड में बाड़े वाली सड़क एवं सहायक गलियां तथा कुष्ठ आश्रम के बराबर में सड़क एवं सहायक गलियों के सीसी निर्माण एवं सीसी नालियों कार्य हेतु शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर जनता द्वारा श्रीमती अंजू अग्रवाल जिंदाबाद के नारों के साथ साथ ढोल नगाड़ों पर खूब नाचे तत्पश्चात  अध्यक्ष द्वारा वार्ड संख्या पांच  दिलशाद के वार्ड में पालिका के बरात घर के बगल में वाटर कूलर अधिष्ठापन का शिलान्यास करते हुए कार्य प्रारंभ कराया गया। 

 इसके बाद श्रीमती अंजू अग्रवाल जी के द्वारा कच्ची सड़क *गायावाली पुलिया से अहिल्याबाई चौक तक निर्मित होने वाले आरसीसी नाले का शिलान्यास करते हुए कार्य को तेजी से प्रारंभ कराया गया संबंधित ठेकेदारों एवं अवर अभियंता निर्माण को मौके पर ही निर्देश दिए गए कि गुणवत्ता में कोई कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा और वह स्वयं भी समय-समय पर कार्य का निरीक्षण करेंगे। इस प्रकार  पालिका अध्यक्ष द्वारा लगभग एक करोड़ के विकास कार्यों का आज शिलान्यास करते हुए कार्यस्थल पर प्रारंभ करा दिए गए जगह जगह पर  अध्यक्ष का स्थानीय नागरिकों के द्वारा ढोल नगाड़ों बजाते हुए तथा फूल मालाओं से स्वागत किया गया।  बाद में अध्यक्ष द्वारा मोहल्ला रामपुरी में विश्वकर्मा धर्मशाला में चल रही भागवत कथा मै उपस्थित होकर गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त किया कार्यक्रमों में क्षेत्रीय  सभासद गण के द्वारा नारियल तोड़ते हुए कार्य की शुरुआत कराई गई । अध्यक्ष के साथ प्रथक प्रथक स्थानों पर  अरविंद धनकर श्रीमती उमा देवी श्री भीष्म सिंह श्री मनीष कुमार श्री सरफराज आलम श्री दिलशाद मुन्ना श्री अमित बॉबी श्री हनी पाल माननीय सभासद गण के अलावा श्री सुनील कुमार जलकल अभियंता श्री धर्मवीर सिंह अवर अभियंता जल श्री कपिल कुमार अवर अभियंता श्री अशोक धींगरा श्री मनोज बालियान  रजत अग्रवाल लिपिक गन के अतिरिक्त स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी तथा इसके बिट्टू एवं क्षेत्रीय नागरिक गण मौजूद रहे। 

अमृतसर में युवक द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की कोशिश पीट-पीटकर हत्या

 




अमृतसर। स्वर्ण मंदिर में शनिवार को गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने की कोशिश की गई। लोगों की भीड़ ने बेअदबी की कोशिश करने वाले व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी। श्री दरबार साहिब में शनिवार की शाम रहरास साहिब का पाठ हो रहा था। इस दौरान एक लगभग 22 वर्ष के युवक ने सच्चखंड के अंदर माथा टेकने वाले स्थान पर लगी रेलिंग को फांद कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के नजदीक पहुंच गया था जिसे सेवकों ने तुरंत पकड़ लिया।सेवक दोषी व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले करने के लिए ले जा रहे थे तभी लोगों की भीड़ ने उस पर हमला कर दरबार साहिब परिसर में ही उसकी हत्या कर दी। काफी देर तक व्यक्ति का शव दरबार साहिब परिसर में ही पड़ा था। इसके बाद शव को पुलिस को सौंप दिया गया है। इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि भीड़ ने शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। फिलहाल शव को सिविल अस्पताल ले जाया गया हैं। पुलिस ने कहा कि शख्स के पास से कोई भी डॉक्यूमेंट या फिर पहचान पत्र नहीं मिला है।

मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि युवक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने रखी तलवार को भी उठाने का प्रयास किया था। हालांकि, समय रहते सचखंड में मौजूद सेवादारों ने युवक को पकड़कर बाहर ले आया और गोल्डन टेंपल में तैनात एसजीपीसी की टास्क फोर्स के हवाले कर दिया।

गाड़ी हटाने के लिए कहने पर भाकियू कार्यकर्ता ने कोतवाल के सामने दी हिन्दू मुस्लिम कराने की धमकी

 मुज़फ्फरनगर।गाड़ी हटाने को लेकर पुलिस के साथ भाकियू कार्यकर्ता की बहस हुई ।

भोपा थाने का है मामला भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक संगठन मंत्री ने पुलिस को हिंदू-मुस्लिम कराने की चेतावनी देते हुए। कोतवाल को हिंदू-मुस्लिम कराने की भारतीय किसान यूनियन का पदाधिकारी धमकी देते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है और कोतवाल भोपा आराम से बैठे हुए सुन रहे हैं। इस कार्यकर्ता का हिंदू-मुस्लिम कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा। भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक संगठन मंत्री अफसर कुरैशी ने दी हिन्दू मुस्लिम की चेतावनी खुले रूप से चेतावनी दे रहा है


चर्चित बहावड़ी ग्राम प्रधान हत्याकांड में 5आरोपियों को उम्र कैद

 


मुज़फ्फरनगर। गत 25 जनवरी 2011 को थाना फुगाना के ग्राम बहावड़ी व कबरोत के बीच कार से घर लौट रहे बहावड़ी के ग्राम प्रधान बृजेन्द्र की गोली मारकर हत्या व कई को घायल करने के सनसनीखेज मामले में आरोपी बृजपाल ,चरण सिंह ,सोरेन ,नरेश ,व विवेक को उम्रकैद व 14,14 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। जबकि सबूत के अभाव में तीन आरोपियों बसंत ,बनती ,व सुमित को बरी कर दिया है। मामले की सुनवाई विशेष अदालत एससी/एसटी के जज जमशेद अली की अदालत में हुई अभियोजन की ओर से विशेष अधिवक्ता यशपाल सिंह व बचाव पक्ष की ओर से वकार अहमद ने पैरवी की।

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 25 जनवरी 2011 को बहावड़ी के ग्राम परधान बृजेन्द्र की गोली मारकर हत्या व कई को घायल कर दिया था। जब ग्राम प्रधान कार में घर लोट रहे थे। घटना के संबंध में देवेंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी । बाद में वादी देवेंद्र की भी कोर्ट परिसर मुज़फ्फरनगर में गोली मारकर हत्या कर दी थी । जब मामले की सुनवाई के चलते पैरोकारी में वह कोर्ट के बाहर बैठा था। इस हत्याकांड का मामला अलग चल रहा है।

प्रदेश में हो रही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर ईडी की छापेमारी के विरोध में धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन



 मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेताओं के यहां तो रही ईडी द्वारा छापेमारी की कार्रवाई के विरोध में समाजवादी पार्टी की जिला इकाई द्वारा प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 

मुजफ्फरनगर के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के नेताओं के ऊपर हो रही ईडी द्वारा छापेमारी की कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मतदाताओं के रूख एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मिल रहे जनता के व्यापक समर्थन को देखकर डर गई है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एवं केंद्र की मोदी सरकार अपनी सत्ता का दुरुपयोग करते हुए सपा नेताओं पर फर्जी मुकदमे, उत्पीड़न, ईडी सहित अन्य सरकारी विभागों के द्वारा की जा रही छापेमारी के जरिए अलोकतांत्रिक रूप से 2022 के विधानसभा चुनाव को प्रभावित करना चाहती है। समाजवादी पार्टी के नेताओं के हो रहे उत्पीड़न को लेकर राष्ट्रपति से कार्रवाई की मांग की। इस दौरान पूर्व मंत्री उमा किरण, पूर्व मंत्री महेश बंसल, अलीम सिद्दीकी, गौरव जैन, जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सदर विधानसभा से राकेश शर्मा, मीडिया प्रभारी साजिद हस, न टीटू पाल, नगर महामंत्री शलभ गुप्ता, अब्दुल्ला राणा, शौकत अंसारी सूर्य प्रताप राणा, विजय बाटा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नगर पालिका सफाई कर्मियों ने चेयरमैन के घर का किया घेराव, हुई झड़प

 


मुजफ्फरनगर । नगरपालिका सफाईकर्मियों ने आज अपने वेतन की मांग को लेकर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के आवास पर हंगामा और घेराव किया।

पालिका अध्यक्ष के आवास पर सफाई कर्मियों के हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची तो पुलिस के साथ भी उनकी झडपें हुईं। हंगामे के बाद वहां हडकंप मचा रहा।

 जनपद में नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल के आवास पर महिला सफाई कर्मचारियों ने वेतन ना मिलने पर जोरदार प्रदर्शन किया। सिटी नगर पालिका की कर्मचारी प्रदर्शनकारी महिलाओं नें आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हें कई माह से वेतन नहीं मिला है। जिसके चलते सैकड़ों महिला सफाई कर्मचारी ठंड में प्रदर्शन करने को मजबूर है।

इस भाजपा नेता की माता जी के निधन पर भाजपा में शोक


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव गर्ग की माताजी  का आज शनिवार सुबह स्वर्गवास हो गया है। 

तमाम भारतीय जनता पार्टी नेताओं ने इस पर दुख जताते हुए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करते हुए अपने श्री चरणों में स्थान दे व परिजनों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उनका निवास एसडी पब्लिक स्कूल के पीछे वाले गेट के सामने पटेल नगर में है। भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा ने उनके निधन पर शोक जताया है। 

आज का पंचांग एवँ राशिफल 18 दिसम्बर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 18 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी सुबह 07:24 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*

⛅ *नक्षत्र - रोहिणी दोपहर 01:49 तक तत्पश्चात मृगशिरा*

⛅ *योग - साध्य सुबह 09:13 तक तत्पश्चात शुभ*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:53 से सुबह 11:14*

⛅ *सूर्योदय - 07:11*

⛅ *सूर्यास्त - 17:59*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - व्रत पूर्णिमा, श्री दत्तात्रेय जयंती*

💥 *विशेष - चतुर्दशी और पूर्णिमा के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कर्ज से मुक्ति* 🌷

🙏🏻 *कर्ज से शीघ्र मुक्ति पाने के लिए हर बुधवार के दिन वट वृक्ष के मूल में घी का दीप जला कर रख दें | इससे कर्जे से शीघ्र मुक्ति मिलेगी | और बुधवार के दिन खाने में मूँग या मूँग की दाल लें|*

 🙏🏻 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कारोबार में बरकत पाने के लिए* 🌷


🙏🏻 *जिनकी अपनी दुकान है, फैक्ट्री या कारोबार है वे लोग रोज नही तो हर बुधवार को गौ माता को हरा चारा खिलायें तो उन्हें लाभ होगा ओर गौ सेवा भी होगी ।*

            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शारीरिक कमजोरी* 🌷

💪🏻 *10 ग्राम काले तिल चबा लो, और ठंडा पानी पियो; 2 घंटे तक कुछ खाओ पियो नहीं l इससे शरीर की कमजोरी मिटकर शरीर मजबूत होगा l दांत व मसूड़े मज़बूत होंगे, मस्तक मज़बूत होगा ।*

💥 *विशेष - रात को तिल की चीजे नहीं खानी चाहिए ।*

🙏🏻 *


📖 )*

            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸💐🍁🙏🏻


💥 *जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे


पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक


एकादशी

13 जनवरी 2022, गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी

वैकुंठ एकादशी शुरू - 16:49, जनवरी 12

समाप्त - 19:32, जनवरी 13

28 जनवरी 2022, शुक्रवार माघ, कृष्ण एकादशी

षटतिला एकादशी शुरू - 02:16, 28 जनवरी

समाप्त - 23:35, 29 जनवरी


प्रदोष

शनिवार पौष, शुक्ल त्रयोदशी

शनि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 10:19 अपराह्न, जनवरी 14

समाप्त - 00:57 पूर्वाह्न, जनवरी 16

30 जनवरी 2022, रविवार माघ, कृष्ण त्रयोदशी

रवि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 08:37 अपराह्न, 29 जनवरी

समाप्त - 05:28 अपराह्न, 30 जनवरी


अमावस्या

02 जनवरी, 2022

( रविवार ) पौष अमावस्या


पूर्णिमा

पौष पूर्णिमा व्रत

17 जनवरी , 2022 (सोमवार) प्रारम्भ - 03:18 सुबह, जनवरी 17

समाप्त - 05:17 सुबह, जनवरी 18


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज आपको अपने व्यापार में शालीनता देखने को मिलेगी, जिसके कारण आप अपनी मीठी मीठी बातों से अपने जीवनसाथी अथवा अपने परिवार के सदस्यों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। यदि आज आप कार्य क्षेत्र में भी कुछ परिवर्तन करने की सोच रहे हैं, तो भविष्य में वह आपके लिए लाभदायक साबित होंगे, लेकिन आज आपकी किसी नई संपत्ति की इच्छा पर विराम लग सकता है, उसमे कुछ विलंब होगा। संतान को साथ आज आप किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का प्लान बनाएंगे, लेकिन आपको उसमें वाहन सावधानी पूर्वक चलाना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय बना हुआ है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहेगा। आज आपको अपने खर्चो का एक बजट बनाकर चलना होगा, तभी आप अपने धन का सही उपयोग कर सकेंगे। यदि आज आप किसी से धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो अभी कुछ समय के लिए रुक जाए क्योंकि उसे उतार पाना मुश्किल होगा। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे, जिन्हें परिवार के सदस्य द्वारा मंजूरी दी जा सकती है। विद्यार्थियों को आज यदि किसी परीक्षा के लिए आवेदन करना है, तो वह कर सकते है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती के लिए होगा। आज यदि आप अपने धन को शेयर बाजार आदि जैसी जगहों का निवेश करेंगे, तो आपको भविष्य में दोगुना होकर मिलेगा, लेकिन आज आपको अपने भाई बहनों से सलाह लेकर ही निवेश करने में फायदा होगा। व्यापार में भी आज आपको लाभ मिलने के कारण आप प्रसन्न रहेंगे। आज आपके परिवार के वाद विवाद होने के कारण थोड़ा परेशान रहेगे, लेकिन सायंकाल तक आपके पिताजी की मदद से वह समाप्त हो जाएगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके करियर में मनचाही सफलता दिलाने वाला रहेगा, जो लोग रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे हैं, उनको भी आज कुछ बेहतर अवसर प्राप्त होंगे, जिसके कारण आपकै इस चिंता से मुक्ति मिलेगी व अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी, लेकिन जो लोग किसी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनको आज कोई ऑफर मिल सकता है, लेकिन अभी पुरानी में ही टिके रहना बेहतर होगा। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज कोई विशेष उपलब्धि प्राप्त हो सकती है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज कार्यक्षेत्र में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जिनके कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन आज आप अपने किसी बिजनेस पार्टनर की मदद से समस्याओं का समाधान खोजने में सफल रहेंगे। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आज आपका अपने किसी परिजन की बात को सुनकर मन दुखी होगा। परिवार में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। आज आपको व्यापार संबंधी यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको अपने स्वास्थ्य में लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी है। यदि आपको कोई कष्ट हो, तो उसके लिए डॉक्टरी सलाह अवश्य लें, नहीं तो भविष्य में वह कोई बड़ी बीमारी का रूप ले सकता है और अपने खान-पान पर नियंत्रण बरतें व योग और व्यायाम करके भी शारीरिक कष्टों से मुक्ति पा सकते हैं। आज नौकरी कर रहे जातकों को कार्यालय में उनकी मनपसंद कार्य सौंपा जा सकता है, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल के समय आज आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज कार्यक्षेत्र में आपको कोई ऐसा कार्य सौंपा जा सकता है, जिसमें आपको अपने सहयोगियों के साथ की आवश्यकता होगी और उसे पाकर आप सायंकाल तक अपने कार्य को समाप्त करने में सफल रहेगे। जीवनसाथी को आज आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं, फिर भी साले व बहनोई को आज कुछ धन उधार दिया, तो आपके रिश्तों में दरार पड़ सकती है, इसलिए सावधानी बरतें। सायंकाल के समय आज आपको कुछ मौसमी बीमारी अपनी चपेट में ले सकती हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानियों भरा रहेगा, क्योंकि आज आपके शत्रु आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश कर सकते हैं, लेकिन आपने परास्त करके आगे बढ़ने की कोशिश करनी होगी, नहीं तो आपके व्यापार की गति पर विराम लगा सकते है और नौकरी करे जातकों भी आज अपने कार्य क्षेत्र में लोगों से काम से काम रखेंगे, तो यह आपके लिए अच्छा होगा। यदि आपने किसी की बात मानकर किसी कार्य को किया, तो वह आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकता है। आज आपको अपने गुरुजनों का भरपूर साथ मिलेगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है, जो लोग आज अपने साथी को कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर गए है, वह उनके लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं, जिसके कारण प्रसंता बनी रहेगी। आज आपको अपने परिवार के किसी भी सदस्य से समय पर मदद न मिलने के कारण आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा, लेकिन फिर भी आप किसी से कुछ नहीं कहेंगे। यदि आपके ऊपर कुछ कर्ज था, तो आज आप सुधारने में सफल रहेंगे, जिसके कारण आप अपने आपको रिलैक्स महसूस करेंगे। संतान को आज अच्छे सामाजिक कार्य करते देख आपके मन में प्रसन्नता होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा। आज आप अपने माता-पिता व जीवनसाथी से किसी नए वाहन को खरीदने पर विचार विमर्श कर सकते हैं, जिसके लिए आपको मंजूरी भी मिल सकती है। सायंकाल का समय आज आपको अपने मित्रों के साथ घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी, जो आपके व्यापार के लिए लाभदायक होगी। आज आप अपनी ससुराल में किसी जन्मदिन आदि में सम्मिलित हो सकते हैं। आज आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जिन प्रयासों को करेंगे, उनमें आप सफलता अवश्य हासिल करेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपको जल्दबाजी में किसी भी कार्य को करने से बचना होगा व आज यदि आपको अपने परिवार अथवा घर व्यवसाय आदि में किसी भी निर्णय को लेना पड़े,तो जल्दबाजी में बिल्कुल ना ले, नहीं तो भविष्य में वह आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकता है यदि आवेश में आकर लेगे, तो वह भी आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। आज आपकी अपने जीवनसाथी से यदि कोई अनबन चल रही थी, तो उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करें। सायंकाल के समय आज आपनी संतान कहीं बाहर घुमाने लेकर जा सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामाजिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। समाज में आज आपको मान सम्मान प्राप्त होगा, लेकिन नौकरीपेशा लोगों को धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण वह थोड़ा परेशान रहेंगे व किसी से उधार भी लेंगे, लेकिन आज आपको वह भी आसानी से मिल जाएगा। आज अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए किसी परिजन से मदद मांग सकते हैं। सायंकाल के समय आज आप अपनी संतान की शिक्षा से संबंधित किसी यात्रा पर जा सकते हैं।


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।

 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72



 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है।

गांधी कॉलोनी के 5 सहित मिले 10 कोरोना पॉजिटिव

 


मुजफ्फरनगर । जिले में कई माह बाद कोरोना के दस संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। इनम पांच नगर के मोहल्ला गांधी कॉलोनी के रहने वाले हैं जबकि पांच अन्य कढली गांव के रहने वाले हैं। खतौली क्षेत्र के गांव कढली निवासी इन व्यक्तियों की हैदराबाद में ट्रैवल हिस्ट्री है। उन्होंने अपनी जांच कराने को कोरोना का सैंपल बाहर दिया था। जांच में इसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उधर, गांधी कॉलोनी निवासी तीन लोगों ने कोरोना के लक्षण देखकर जांच प्राइवेट लैब में सैंपल देकर कराई। जबकि दो परिजनों ने सरकारी लैब में सैंपल भेजे। इन सभी पांचों को कोरोना की पुष्टि हुई है।मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र के गांव कढली निवासी दो व्यक्तियों और उनकी पत्नियों के अलावा एक बच्चे को भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें एक दंपति हैदराबाद से आया तो दूसरा दिल्ली से आया है। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री निकालकर स्वास्थ्य विभाग जांच करने में जुट गया है। उधर, कढली गांव में शिविर लगाकर स्वास्थ्य विभाग ने कांटैक्ट ट्रेसिंग में कुल 48 लोगों के सैंपल लिए हैं। सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने कढली गांव के लोगों को कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की है। उनके हैदराबाद से यहां आने और इसके कई अन्य स्थानों पर भी घूमने के बारे में जानकारी मिली है। बताया जाता है कि इस व्यक्ति में ओमीक्रॉन नहीं बल्कि कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। दूसरी ओर नगर के मोहल्ला गांधी कॉलोनी में पांच लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से तीन ने कोरोना लक्षण देखकर प्राइवेट लैब में अपने सैंपल देकर जांच को भेजे थे। इसके बाद दो अन्य लोगों ने कोरोना संक्रमण के लक्षण देखकर सरकारी अस्पताल में जाकर अपने सैंपल दिए। सभी पांचों को शुक्रवार देर सायं आई रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिले में एक साथ दस मामले आने से हड़कंप मच गया है। पिछले कई माह से मुजफ्फरनगर में कोरोना का कोई संक्रमित नहीं मिला था। अब एकसाथ दो स्थानों पर दस संक्रमित मिलने और अन्य लोगों में भी कोरोना के लक्षण होने की आशंका से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि गांधी कॉलोनी में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम कांटैक्ट ट्रेसिग कर सैंपल लेने का अभियान चलाएगी।

शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

सालासर बालाजी धाम से 19 को निकलेगी मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा


मुजफ्फरनगर । श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के सेवादारों द्वारा 19 दिसंबर को मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी। 

श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के सेवादार राजीव बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक माह की पूर्णिमा पर मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा निकाली जाती है। इस बार भी 19 दिसंबर दिन रविवार को प्रातः 7 बजे से हनुमान मंदिर चौक शामली रोड से पैदल चलकर श्री सालासर बालाजी धाम में श्री बालाजी महाराज को अर्पित की जाएगी मनोकामना पूर्ण ध्वजाएं। पूर्णिमा पर श्री सालासर बालाजी महाराज को ध्वजा चढ़ाने का विशेष महत्व है। राजीव बंसल ने कहा कि सभी श्रद्धालु गण ध्वजा चढ़ाने के लिए सादर आमंत्रित हैं।

इसलिए गिरफ्तार हुए डीएसओ बृजेश शुक्ला


सहारनपुर । मुजफ्फरनगर के डीएसओ बृजेश शुक्ला पर आरोप है कि वह अपने चालक श्रीराम कनौजिया के द्वारा बायोडीजल पंप चलाने वाले संचालकों से हर महीने रिश्वत लेते थे। इसी आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि डीएसओ मुजफ्फरनगर के चालक श्रीराम कनौजिया पहले ही जेल जा चुके हैं।

सरसावा थाना पुलिस और एसओजी सहारनपुर ने संयुक्त रुप से इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड कंपनी की पाइप लाइन काटकर पेट्रोल और डीजल चोरी करने वाले आठ लोगों को हाल ही में गिरफ्तार किया था। यह सभी लोग सरसावा और गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में बिछाई गई पाइप लाइन को काटकर पेट्रोल और डीजल चोरी करके मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर बेचते थे। पुलिस ने इस पेट्रोल पंप के मालिक को भी गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए आठ लोगों लोगों ने बताया था कि वह डीएसओ विभाग के कई कर्मचारियों को हर महीने रिश्वत देते हैं। जिसमें सहारनपुर पुलिस के सामने डीएसओ के चालक श्रीराम कनौजिया के खिलाफ सबूत मिले थे। सहारनपुर एसओजी ने श्रीराम कनौजिया को चार दिन पहले गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। शुक्रवार की देर रात एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि उनकी जांच में सामने आया है कि मुजफ्फरनगर के डीएसओ बृजेश कुमार शुक्ला अपने चालक श्रीराम कनौजिया के द्वारा कई पेट्रोल पंपों से हर महीने रिश्वत लेते थे। जिसमें भोपा, मीरापुर, छपार, पुरकाजी आदि स्थानो पर स्थित बायोडीजल पेट्रोल पंप शामिल है। सुबूत मिलने के बाद मुजफ्फरनगर डीएसओ बृजेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया उन्हें शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

मुजफ्फरनगर और शामली की निजी बसें सीएनजी में बदलेंगी


सहारनपुर। मंडलायुक्त लोकेश एम. ने प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए जनपद मुजफ्फरनगर और शामली में निजी बस मार्गों पर चलने वाले डीजल वाहनों को दो महीने में सीएनजी वाहनों में बदलने के आदेश दिए हैं, साथ ही जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली और पुरकाजी कसबे में सीएनजी से चलने वाले वाले ऑटो टेंपो के परमिट दिए जाने के आदेश दिए हैं, ताकि वहां के लोगों को रोजगार मिले और यात्रियों को सुलभ यात्रा का लाभ मिल सके।

संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संभाग क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए कई बिंदुओं पर विचार विमर्श हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडलायुक्त लोकेश एम. ने संभाग के एनसीआर क्षेत्र के तहत आने वाले जनपद मुजफ्फरनगर एवं शामली के निजी बस मार्गों पर संचालित डीजल वाहनों को सीएनजी वाहनों से प्रतिस्थापित करने के लिए दो महीने का समय दिया है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण एवं वाहन जनित प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए ई-रिक्शा संचालन को प्रोत्साहित करने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान विभिन्न मार्गो पर परमिट हस्तांतरण के मामलों को स्वीकृति प्रदान की गई। संभाग के मुजफ्फरनगर-सहारनपुर मार्ग समेत विभिन्न निजी मार्गों पर नौ परमिट भी स्वीकृत किए गए। बैठक में मुजफ्फरनगर के कसबा खतौली और पुरकाजी में सीएनजी से चलने वाले ऑटो टेंपो चलाने के लिए नए केंद्र निर्धारित किए गए। अब इन दोनों कस्बों में सीएनजी से चलने वाले ऑटो टेंपो के परमिट जारी किए जाएंगे। बैठक में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, उप परिवहन आयुक्त मेरठ परिक्षेत्र राजीव श्रीवास्तव, सचिव आरटीओ देवमणि भारतीय, आरटीओ (ई) राधेश्याम आदि मौजूद रहे।

चुनाव की तारीख का ऐलान जनवरी के पहले हफ्ते में


नई दिल्ली। पांच जनवरी के बाद कभी भी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व पंजाब सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा हो सकती है। चुनाव आयोग ने इसकी तैयारी तेज कर दी है। अगले हफ्ते से चुनाव आयोग का इन राज्यों में दौरा शुरू हो जाएगा। घोषणा से पहले आयोग सुरक्षा व्यवस्था सहित जरूरी तैयारियों की समीक्षा करेगा। इसके बाद आचार संहिता लागू हो जाएगी। 

वर्ष 2017 में भी इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा छह जनवरी को हुई थी। इस बार 11 या 12 जनवरी को घोषणा होने की अटकल है। मार्च-अप्रैल में सीबीएसई सहित राज्यों के शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की प्रस्तावित परीक्षाओं को देखते हुए आयोग इन चुनावों को मार्च के पहले हफ्ते में ही संपन्न कराने की तैयारी में है।

2017 में इन राज्यों में चुनाव आठ मार्च को खत्म हो गए थे। वहीं वोटों की गिनती 11 मार्च को हुई थी। फिलहाल जो संकेत मिल रहे है, उनमें चुनाव की अवधि पिछले सालों की तुलना में छोटी रहेगी। 2017 में इन राज्यों में चुनाव आचार संहिता की अवधि कुल 64 दिनों की थी। आयोग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सभी पांचों चुनावी राज्यों को अंतिम वोटर लिस्ट के अंतिम प्रकाशन के निर्देश भी दिए गए है। इसके तहत पांच जनवरी तक सभी राज्यों में अंतिम वोटर लिस्ट प्रकाशित हो जाएगी। साथ ही चुनाव से जुड़ी सारी तैयारियां भी पूरी हो जाएगी।

बड़ी ख़बर : मुजफ्फरनगर के जिला पूर्ति अधिकारी को भ्रष्टाचार के आरोप किया गिरफ्तार

 

मुजफ्फरनगर। भ्रष्टाचार में लिप्त डीएसओ मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

एसएसपी सहारनपुर आकाश तोमर से फोन पर हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर के जिला पूर्ति अधिकारी बी के शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ 13(1)भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसके चलते उनकी गिरफ्तारी की गई है।

पिछले दिनों सहारनपुर एस ओ जी ने मुजफ्फरनगर के बायोडीजल पंपों पर छापे मारे थे। इसमें भारी गडबडी मिली थी। बायोडीजल पंपों पर खुले आम पेट्रोल और डीजल बेचा जा रहा था।  आरोप है कि डीएसओ अपने चालक श्रीराम कनौजिया के द्वारा बायोडीजल पंप चलाने वाले संचालकों से हर महीने रिश्वत लेते थे। इसी आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि डीएसओ मुजफ्फरनगर के चालक श्रीराम कनौजिया पहले ही जेल जा चुके हैं।

सरसावा थाना पुलिस और एसओजी सहारनपुर ने संयुक्त रुप से इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड कंपनी की पाइप लाइन काटकर पेट्रोल और डीजल चोरी करने वाले आठ लोगों को हाल ही में गिरफ्तार किया था। यह सभी लोग सरसावा और गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में बिछाई गई पाइप लाइन को काटकर पेट्रोल और डीजल चोरी करके मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर बेचते थे। पुलिस ने इस पेट्रोल पंप के मालिक को भी गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए आठ लोगों लोगों ने बताया था कि वह डीएसओ विभाग के कई कर्मचारियों को हर महीने रिश्वत देते हैं। जिसमें सहारनपुर पुलिस के सामने डीएसओ के चालक श्रीराम कनौजिया के खिलाफ सबूत मिले थे। सहारनपुर एसओजी ने श्रीराम कनौजिया को चार दिन पहले गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।

शुक्रवार की देर रात एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि उनकी जांच में सामने आया है कि मुजफ्फरनगर के डीएसओ बृजेश कुमार शुक्ला अपने चालक श्रीराम कनौजिया के द्वारा कई पेट्रोल पंपों से हर महीने रिश्वत लेते थे। जिसमें भोपा, मीरापुर, छपार, पुरकाजी आदि स्थानों पर स्थित बायोडीजल पेट्रोल पंप शामिल है। सुबूत मिलने के बाद मुजफ्फरनगर डीएसओ बृजेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया उन्हें शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

मंत्री कपिल देव ने दिलाई विधानसभा सदर को करोड़ों के कार्यों की सौगात

 


मुजफ्फरनगर 17 दिसम्बर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रयास से सदर विधानसभा क्षेत्र में 2 करोड़ 48 लाख रूपये की लागत के कार्यो की स्वीकृति के मिली है। 

शासन ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को इन कार्यो के लिए 2 करोड़ की प्रथम क़िस्त जारी करते हुए यथाशीघ्र निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए हैं।

सदर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके प्रस्ताव पर शासन से इस कार्य की मंजूरी मिली हैं उन्होंने बताया कि इसमें प्रेम विहार में देवेन्द्र गर्ग के मकान से देवव्रत त्यागी के मकान तक, वार्ड 27 में मेन गेट (बल्लम हलवाई के सामने) से पेट्रोल पम्प तक तथा आरामशीन के गेट से शेखर राशन डीलर वाली गली तक, गांधीनगर वाल्मीकि बस्ती पुलिया से पूर्व प्रधान देवेन्द्र सिंह तक, पंचशील कालोनी में मुख्य मार्ग पर, रामपुरी में ईश्वरी गुर्जर से कालू कश्यप के मकान तक, सुरेन्द्र नगर में मन्दिर के सामने से डॉ जैन तक, सोसाइटी कालोनी में डॉ अलका बंसल वाली गली में, केशवपुरी में सतपाल मलिक से संदीप शाहपुर वालो से पिन्ना वालो के मकान तक, नई मंडी पूर्व चेयरमेन लक्ष्मी सिंघल से अंत तक, गाँधी नगर में यादव के मकान से 50 फूटा रोड तक, सिद्धार्थनगर में डॉ राकेश अग्रवाल से सतीश ठेकेदार तक सडक एवं नाली का कार्य कराया जायेगां।

कपिल देव ने कहा कि इन कार्यो से सड़क पर जलभराव की समस्या से स्थायी मुक्ति मिल जाएगी। रोजाना लोगों की परेशानी देखते हुए इन सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। यह गंभीर समस्या बन गई थी। कुछ दिनों में यह समस्या खत्म हो जायेगी।

कपिल देव ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए विभागीय अफसरों से बात कर ली है। जल्द टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने साथ सड़क निर्माण का काम शुरू कराये जाने का भरोसा विभाग के अधिकारियों द्वारा दिया जा रहा है।

जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने में जुटे भाजपा जिला मंत्री सुधीर खटीक

 


मुज़फ्फरनगर.। जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने के लिए लगातार सुधीर खटीक कर रहे हैं गांव गांव में जनसंपर्क !जन विश्वास यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पहुचने के लिए लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं। आज पुरकाजी क्षेत्र के ग्राम मिमलाना में सुधीर खटीक ने ग्रामीणों से जनसंपर्क किया और क्षेत्र के लोगो से यात्रा को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया। आने वाली 21 तारीख को जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने में रात दिन एक कर क्षेत्र में सुधीर खटीक कर रहे जनसंपर्क। ग्राम मिमलाना पहुचने पर क्षेत्र के लोगो ने सुधीर खटीक का स्वागत किया और कहा हम लोग आपके साथ है ओर अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर यात्रा को सफल बनाएंगे। इस दौरान संजय सैनी,ओमपाल सैनी,ओमवीर कश्यप,सुमित ,सचिन,दीपक व अन्य सेकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे। 

पहाड़ों में बर्फबारी से झरने झरने जमे

 


देहरादून। चमोली पहाड़ों में बर्फबारी के बाद तापमान और गिरकर -17 तक पहुंच चुका है और पहाड़ों से बहते झरने जम गए हैं. जोशीमठ के पहाड़ों में बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है और चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार सुबह शाम के तापमान में गिरावट आने की वजह से नदी नाले जम गए हैं. इधर, वैज्ञानिक कह रहे हैं चूंकि अक्टूबर के महीने में भारी बारिश हुई इसलिए इस बार उत्तराखंड में कड़कड़ाती ठंड मार्च तक खिंच सकती है और ज़्यादा भी पड़ सकती है.

चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों की बात करें तो सबसे ज्यादा ठंड का असर नीति मलारी घाटी में दिखाई दे रहा है. नीति घाटी में चारों तरफ बर्फ की सफेद मोटी चादर जमी हुई बर्फ की शिलाएं नजर आ रही हैं. घाटी में -16 से -17 तक तापमान पहुंच चुका है. बर्फबारी का ये मंज़र सैलानियों के लिए भले ही आकर्षण का कारण हो, लेकिन स्थानीय लोग बेहाल हो गए हैं.

चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों की बात करें तो सबसे ज्यादा ठंड का असर नीति मलारी घाटी में दिखाई दे रहा है. नीति घाटी में चारों तरफ बर्फ की सफेद मोटी चादर जमी हुई बर्फ की शिलाएं नजर आ रही हैं. घाटी में -16 से -17 तक तापमान पहुंच चुका है. बर्फबारी का ये मंज़र सैलानियों के लिए भले ही आकर्षण का कारण हो, लेकिन स्थानीय लोग बेहाल हो गए हैं.

एक मुलाकात और कुछ बातें कार्यक्रम के दौरान व्यापरियों से की मुलाकात

 


मुजफ्फरनगर । एक मुलाकात और कुछ बातें कार्यक्रम के बीच डीसीबी बैंक और दी गुड़ खांडसारी एवं मर्चेंट एसोसिएशन के बीच व्यापारिक वार्तालाप हुआ। 

कुकड़ा मंडी स्थित द गुड खांडसारी एवं मर्चेंट एसोसिएशन के कार्यालय में डीसीबी बैंक एवं दी गुड़ खांडसारी एवं मर्चेंट एसोसिएशन के तत्वाधान में डीसीबी बैंक के ब्रांच मैनेजर विकास सक्सेना एवं समस्त स्टाफ द्वारा व्यापारियों से एक मुलाकात एवं कुछ बातें कार्यक्रम के अंतर्गत एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल महामंत्री श्याम सिंह सैनी हरिशंकर मूंदड़ा आदि के मंचासीन के साथ-साथ व्यापारियों से बातचीत की गई। उन्हें बैंक के फायदे एवं हर तरह के सुविधा के लिए जानकारी दी गई। इस दौरान कुकड़ा मंडी के व्यापारी विवेक गर्ग, अनुज गर्ग, संदीप गुप्ता के साथ साथ डीसीबी बैंक से अर्पित गर्ग, अक्षय वशिष्ठ, मयंक धीमान आदि मौजूद रहे।

प्रदेश उपाध्यक्ष का किया स्वागत

 


मुजफ्फरनगर । प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा का मुजफ्फरनगर आगमन पर रूपेंद्र सैनी क्षेत्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा, सुंदर पाल जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा एवम विजय वर्मा जिला सोशल मीडिया प्रभारी ने शॉल उड़ाकर व बुके देकर भव्य स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष जी ने आने वाले चुनाव के बारे में चर्चा की और बताया की उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव में वह सक्रिय भागीदारी निभा कर भाजपा को भारी बहुमत से जिताने में भरसक प्रयास करेंगे।

स्वागत करने वालों में अमित चौधरी ब्लॉक प्रमुख सदर, मांगेराम कोषाध्यक्ष जिला ओबीसी मोर्चा, मुकेश शर्मा, सुनील कश्यप, जितेंद्र धवन, अशोक सैनी, योगेश अस्थाना, आदि दर्जनों कार्यकर्ता रहे।

मुजफ्फरनगर की सीमा में ओमिक्रॉन वैरीएंट के कई संदिग्ध मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

 


मुज़फ्फरनगर। जनपद व मेरठ सीमा से सटे एक गांव में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरीएंट के कई संदिग्ध मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। शुक्रवार को सीएमओ ने आनन-फानन में भी आकस्मिक बैठक बुलाते हुए जहां एक और पांच स्वास्थ्य केंद्रों में पीआईसीयू वार्ड बनाए हैं, वही तीन स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना मरीजों को लेकर मॉक ड्रिल भी की गई।

मुजफ्फरनगर और मेरठ जनपद की सीमा पर स्थित एक गांव में शुक्रवार को कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के कई संदिग्ध मरीज पाए गए हैं। सीमा पर स्थित गांव में संदिग्ध मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में शुक्रवार को सीएमओ डॉक्टर एमएस फौजदार ने विभाग की आकस्मिक बैठक बुलाते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। इसके तहत जनपद में पांच स्वास्थ्य केंद्रों में बच्चों के लिए PICU (पीडियाट्रिक इंटर्सिव केयर यूनिट) वार्ड बनाए गए हैं। इनमे से जिला महिला चिकित्सालय में 40 बेड, सीएचसी फलौदा पुरकाजी में 10 बेड, सीएचसी भोपा में 10 बेड, सीएचसी सिसौली में 10 बेड तथा सीएचसी बुढ़ाना में 10 बेड तैयार किए गए हैं। इनमें से आज तीन सीएचसी पर शुक्रवार को कोरोना मरीजों को लेकर मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया गया। सीएमओ ने बताया कि दो अन्य सीएचसी पर शनिवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। जिला महिला चिकित्सालय में स्टेट नोडल अधिकारी डॉक्टर दीपक ओहरी ने मॉक ड्रिल का अवलोकन किया। डॉ दीपक ने इसके साथ ही कूकड़ा ब्लॉक स्थित एएनएमटीसी सेंटर में बीएसएल लैब-2 का भी निरीक्षण किया।

गुडविल सोसायटी द्वारा सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन

 


मुजफ्फरनगर । इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी द्वारा आयोजित सर्व धर्म सम्मेलन में सभी धर्मों के बुद्धिजीवियों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए। 

नुमाइश मैदान में चल रही जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के दौरान इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी द्वारा सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई की एकता पर विचार गोष्ठी के साथ-साथ सभी धर्मों की एकता को लेकर सभी धर्मों के धर्म गुरुओं द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए गए। इस दौरान इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल द्वारा अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह के साथ-साथ आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर एवं मोमेंटो भेंट कर किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक एवं समाजसेवी सोमाश प्रकाश,होतीलाल शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी कुँवर देवराज पवार, कुंवर आलोक स्वरूप, मास्टर विजय सिंह, डॉक्टर मुकेश अरोरा, डॉक्टर विवेक अरोरा, भाजपा नेता अरविंद राज शर्मा, असद फारुकी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

संकल्प मोर्चा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगा


 मुजफ्फरनगर । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी यूपी में मजबूती से चुनाव लडेगी। 

मेरठ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में वार्ता के दौरान सोहेल देव समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपाल माडी ने कहा कि संकल्प मोर्चा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगा उन्होंने कहा कि हाईकमान द्वारा मुजफ्फरनगर के 1 सीट पर भी चुनाव लड़ाने की तैयारी की जा रही है उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी को जनता अब बेदखल करने की तैयारी कर चुकी है। प्रेस वार्ता के दौरान रामपाल मांडी ने कहा कि किसानों गन्ने का पेमेंट मांगता है। नौजवान अपने लिए रोजगार मांगता है। महंगाई आसमान छू रही है। 30 वर्ष का बेटा भी रोजगार न होने के कारण अपने बाप की कमाई खा रहा है। भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ने के लिए हिंदू मुस्लिम की राजनीति करती है। दिया जलाने का ढोंग कर कर जनता का बेवकूफ बना रही है। वह भ्रष्टाचार सोच ईमानदार व्यक्ति दमदार के नारे के बीच जनता का भारतीय जनता पार्टी से विश्वास उठने लगा है। भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर शर्मा ने कहा कि संकल्प मोर्चा अपनी सरकार बनाने के बाद जो वादे करके सरकार बनाएगा। जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी का वादा भी निभाएगा। नौजवानों को रोजगार एक समाज शिक्षा का संकल्प मोर्चा पूरा करेगा लाल पीला हरा लाल चुनाव जीतने के बाद अपना वादा पूरा करेगा। इस दौरान अमित बालियान एडवोकेट अनुराधा त्यागी आदि मौजूद रहे।

झांसी रानी पर बंद पड़े शौचालय को पालिकाध्यक्ष ने खुलवाया


मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा स्वयं जाकर झांसी की रानी पर बंद पड़े शौचालय को पुनः चालू कराया दी चेतावनी किसी भी असामाजिक तत्वों को मनमानी नहीं करने दी जाएगी। झांसी की रानी पर पिछले 50 वर्षों से बने हुए शौचालय का पालिका द्वारा सौंदर्यीकरण कराया जा रहा था जैसे ही काम चालू हुआ एक दो लोगों द्वारा अपने निजी हित के कारण इसका विरोध किया गया इसकी सूचना जब पालिका अध्यक्ष को मिली वह आज स्वयं मौके पर पहुंची और कार्य को दोबारा चालू कराया और चेतावनी दी अगर किसी ने दोबारा से इस काम को रुकाया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी चेयरमैन  अंजू अग्रवाल के साथ अधिशासी अधिकारी  हेमराज सिंह टीएस आरडी पौडवाल जेई कपिल कुमार राजेश्वर कुमार विकास कुमार सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री सोनू मचल स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं पालिका से संबंधित लोग उपस्थित रहे। 

ओमिक्रॉन वैरिएंट का विस्फोट, 100 के करीब पहुँचा आंकड़ा

 


दिल्ली। कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का विस्फोट हुआ है। शुक्रवार को राजधानी में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 10 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में ओमिक्रॉन के संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 20 हो गए हैं। इसके साथ ही देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल केस 100 के करीब (97) पहुंच गए हैं। इससे पहले गुरुवार को देश भर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 14 केस पाए गए थे। इनमें से 5 मामले कर्नाटक मिले थे, जबकि 4-4 केस दिल्ली और तेलंगाना में पाए गए थे। 1 नया केस गुजरात में पाया गया है।हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें से 10 लोग फिलहाल डिस्चार्ज हो गए हैं। इस तरह देखें तो राजधानी में ओमिक्रॉन वैरिएंट के ऐक्टिव केसों की संख्या फिलहाल 10 ही है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने नए केसों के मिलने की जानकारी दी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी पिछले दिनों कहा था कि यदि ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस आते हैं तो उनसे निपटने के लिए तैयारी पूरी है।

इस बीच देश में शुक्रवार को बीते एक दिनों में कोरोना के 7,447 नए मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 830 सक्रिय मामले घटे हैं। इससे एक्टिव केसों की संख्या घट कर 86,415 ही रह गई है। इस बीच कल देश में 70 लाख 46 हजार 805 कोविड टीके लगाए गए हैं और इसके साथ ही कुल टीकाकरण संख्या एक अरब 35 करोड़ 99 लाख 96 हजार 267 हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 7447 नए मामले सामने आए और इस दौरान 7,886 मरीज स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 41 लाख 62 हजार 765 हो गयी है।

शुकदेव आश्रम पहुँचे राकेश टिकैत

 



मुजफ्फरनगर । किसान आंदोलन से फेमस हुए किसान नेता राकेश टिकैत आज शुक्रताल शुक्देव आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने स्वामी कल्याण देव महाराज की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस दौरान सुखदेव आश्रम के महंत ब्रह्मचारी स्वामी ओमानंद मौजूद रहे, साथ ही भारी संख्या में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दांतून कीजिए साहेब, फिर देखिए

 


डायबिटीज और हाइपरटेंशन है? 

यानी दातून करना भूल चुके हो...तो वापसी कीजिये...…

सन 1990 से पहले कितने लोगों को डायबिटीज़ होता था? कितने लोग हाइपरटेंशन से त्रस्त थे? नब्बे के दशक के साथ हर घर में एक डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर का रोगी आ गया, क्यों? बहुत सारी वजहें होंगी, जिनमें हमारे खानपान में बदलाव को सबसे खास माना जा सकता है। 

बदलाव के उस दौर में एक चीज बहुत ख़ास थो जो खो गयी, पता है ना क्या है वो? दातून गाँव देहात में आज भी लोग दातून इस्तमाल करते दिख जाएंगे लेकिन शहरों में दातून पिछड़ेपन का संकेत बन चुका है।

गाँव देहात में डायबिटीज़ और हाइपरटेंशन के रोगी यदा कदा ही दिखेंगे या ना के बराबर ही होंगे। वजह साफ है, ज्यादातर लोग आज भी दातून करते हैं। तो भई, डायबिटीज़ और हाइ ब्लड प्रेशर के साथ दातून का क्या संबंध, यही सोच रहे हो ना?..तो आज आपका दिमाग हिल जाएगा..और फिर सोचिएगा, हमने क्या खोया, क्या पाया?

ये जो बाज़ार में टूथपेस्ट और माउथवॉश आ रहे हैं ना, 99.9% सूक्ष्मजीवों का नाश करने का दावा करने वाले, उन्हीं ने सारा बंटाधार कर दिया है।

ये माउथवॉश और टूथपेस्ट बेहद स्ट्राँग एंटीमाइक्रोबियल होते हैं और हमारे मुंह के 99% से ज्यदा सूक्ष्मजीवों को वाकई मार गिराते हैं। इनकी मारक क्षमता इतनी जबर्दस्त होती है कि ये मुंह के उन बैक्टिरिया का भी खात्मा कर देते हैं, जो हमारी लार (सलाइवा) में होते हैं और ये वही बैक्टिरिया हैं जो हमारे शरीर के नाइट्रेट (NO3-) को नाइट्राइट (NO2-) और बाद में नाइट्रिक ऑक्साइड (NO) में बदलने में मदद करते हैं। 

जैसे ही हमारे शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड की कमी होती है, ब्लड प्रेशर बढ़ता है। ये मैं नहीं कह रहा, दुनियाभर की रिसर्च स्ट्डीज़ बताती हैं कि नाइट्रिक ऑक्साइड का कम होना ब्लड प्रेशर को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार है। 

जर्नल ऑफ क्लिनिकल हायपरेटेंस (2004) में 'नाइट्रिक ऑक्साइड इन हाइपरटेंशन' टाइटल के साथ छपे एक रिव्यु आर्टिकल में सारी जानकारी विस्तार से छपी है और नाइट्रिक ऑक्साइड की यही कमी इंसुलिन रेसिस्टेंस के लिए भी जिम्मेदार है। 

समझ आया खेल? 

नाइट्रिक ऑक्साइड कैसे बढ़ेगा जब इसे बनाने वाले बैक्टिरिया का ही काम तमाम कर दिया जा रहा है? ब्रिटिश डेंटल जर्नल में 2018 में तो बाकायदा एक स्टडी छपी थी जिसका टाइटल ही ’माउथवॉश यूज़ और रिस्क ऑफ डायबिटीज़’ था। 

इस स्टडी में बाकायदा तीन साल तक उन लोगों पर अध्धयन किया गया जो दिन में कम से कम 2 बार माउथवॉश का इस्तमाल करते थे और पाया गया कि 50% से ज्यादा लोगों को प्री-डायबिटिक या डायबिटीज़ की कंडिशन का सामना करना पड़ा।

अब बताओ करना क्या है? 

कितना माउथवॉश यूज़ करेंगे? 

कितने टूथपेस्ट लाएंगे सूक्ष्मजीवों को मार गिराने वाले? 

दांतों की फिक्र करने के चक्कर में आपके पूरे शरीर की बैंड बज रही है। गाँव देहातों में तो दातून का भरपूर इस्तेमाल हो रहा है और ये दातून मुंह की दुर्गंध भी दूर कर देते हैं और सारे बैक्टिरिया का खात्मा भी नहीं करते। 

मेरे #पातालकोट में तो आदिवासी टूथपेस्ट, टूथब्रश क्या होते हैं, जानते तक नहीं। अब आप सचेंगे कि #दीपकआचार्य  ने टूथपेस्ट और माउथवॉश को लेकर इतनी पंचायत कर ली तो दातून के प्रभाव को लेकर किसी क्लिनिकल स्टडी की बात क्यों नही की? 

तो भई, अब दातून से जुड़ी स्टडी की भी बात हो जाए। बबूल और नीम की दातून को लेकर एक क्लिनिकल स्टडी जर्नल ऑफ क्लिनिकल डायग्नोसिस एंड रिसर्च में छपी और बताया गया कि स्ट्रेप्टोकोकस म्यूटेंस की वृद्धि रोकने में ये दोनों जबर्दस्त तरीके से कारगर हैं। 

ये वही बैक्टिरिया है जो दांतों को सड़ाता है और कैविटी का कारण भी बनता है। वो सूक्ष्मजीव जो नाइट्रिक ऑक्साइड बनाते हैं जैसे एक्टिनोमायसिटीज़, निसेरिया, शालिया, वीलोनेला आदि दातून के शिकार नहीं होते क्योंकि इनमें वो हार्ड केमिकल कंपाउंड नहीं होते जो माउथवॉश और टूथपेस्ट में डाले जाते हैं। 

चलते चलते एक बात और बता दूं, आदिवासी दांतों पर दातून घुमाने के बाद एकाध बार थूकते है, बाद में दांतों पर दातून की घिसाई तो करते हैं और लार को निगलते जाते हैं? लिंक समझ आया? लार में ही तो असल खेल है। ये हिंदुस्तान का ठेठ देसी ज्ञान है बाबू

ज्यादा पंचायत नहीं करुंगा, मुद्दे की बात ये है कि वापसी करो, थोड़ा #भटको और चले आओ दातून की तरफ..कसम से।

बासी पानी जे पिये, ते नित हर्रा खाय।

मोटी दतुअन जे करे, ते घर बैद न जाय।।


#आर्यावर्त_का_अघोर_अतीत

मोरना मिल के विस्तारीकरण की घोषणा का स्वागत


मुजफ्फरनगर । लगभग 20 वर्षों से उपेक्षा का शिकार रही मोरना शुगर मिल की आज माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने विस्तारीकरण के लिए घोषणा कर दी। मोरना शुगर मिल क्षेत्र के किसान दो दशकों से गन्ने की समस्या से जूझ रहे थे लेकिन किसी भी  जनप्रतिनिधि द्वारा मोरना मिल के विस्तारीकरण के लिए गंभीर रूप से कदम नहीं उठाया लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी वीरपाल निर्वाल  इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिले और उन्होंने क्षेत्र के काश्तकारों की समस्याओं के संबंध में अवगत कराया उन्हीं के अथक प्रयास कडी मेहनत से आज मोरना मिल को इतनी बड़ी सौगात मिली है जिसके लिए निर्वाल और उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है। इससे मोरना क्षेत्र के समस्त छोटे बड़े काश्तकारों  को बहुत अधिक लाभ मिलेगा और क्षेत्र का विकास होगा । इस घोषणा से भोपा एवं क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। 

वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। भोपा किसान समिति संघ के डायरेक्टर चौधरी गुरदास वालिया, निकुंज सिंह वालिया, राकेश वालिया, डॉ० ध्रुवपाल वालिया, मनीष वालिया मंडल महामंत्री भारतीय जनता पार्टी, भोपा, अतिन वालिया, आदेश अहलूवालिया आदि समस्त भोपा ग्राम वासियों  ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। 

आज का पंचांग एवँ राशिफल 17 दिसम्बर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞 

⛅ *दिनांक - 17 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *नक्षत्र - कृत्तिका सुबह 10:41 तक तत्पश्चात रोहिणी*

⛅ *योग - सिद्ध सुबह 08:14 तक तत्पश्चात साध्य*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:14 से दोपहर 12:35 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:10*

⛅ *सूर्यास्त - 17:59*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - चतुर्दशी वृद्धि तिथि*

💥 *विशेष - चतुर्दशी और पूर्णिमा के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ससुराल में तकलीफ़ हो तो* 🌷

👩🏻 *सुहागन देवियाँ को अगर ससुराल में बहुत कष्ट है .... अपनी शुभ मनोकामनाएं पूरी न होने की पीड़ा है, उनके लिए महर्षि अंगीरा के बताये अनुसार मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को माँ पार्वती का स्मरण करते हुए उनको मन ही मन प्रणाम करें .... " हे माँ मैं अपने घर में सुख ... शांति ... और समृद्धि की वृद्धि हेतु ये व्रत कर रही हूँ "... सुबह ये संकल्प करें और ११ मंत्र से माँ पार्वती को प्रणाम करें ....*

🌷 *ॐ पार्वतये नमः*

🌷 *ॐ हेमवत्ये नमः*

🌷 *ॐ अम्बिकाय नमः*

🌷 *ॐ गिरीश वल्लभाय नमः*

🌷 *ॐ गंभीर नाभ्ये नमः* 

🌷 *ॐ अपर्नाये नमः*

🌷 *ॐ महादेव्यै नमः*

🌷 *ॐ कंठ कामिन्ये नमः*

🌷 *ॐ क्षण मुखाये नमः*

🌷 *ॐ लोक मोहिन्ये नमः* 

🌷 *ॐ मेनका कुक्षी रत्नाये नमः* 

🙏🏻 *ये 11 नाम कम से कम एक बार तो बोल ही लेना, ज्यादा भी बोल सकतें है । जो बहने ये न कर पायें तो उनकी ओर से घर का कोई भी ब्यक्ति उसके लिए कर सकता है और प्रार्थनाा करे की इसका पुण्य उन्हें पहुंचे उनके घर में भी सुख शांति बनी रहे ।*

💥 *विशेष -18 दिसम्बर 2021 शनिवार को सुबह 07:25 से 19 दिसम्बर, रविवार को सुबह 10:05 तक मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा है ।*

🙏🏻 *- 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *बलवर्धक* 🌷

➡ *२ से ४ ग्राम शतावरी का चूर्ण गर्म दूध के साथ ३ माह तक सेवन करें इससे शरीर में बल आता है, साथ ही नेत्र ज्योति भी बढ़ती है*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *सुबह उठते वक्त* 🌷

🌞 *सुबह उठकर जो " ॐ ब्रह्मणे नमः " " ॐ ब्रह्मणे नमः" गुरु साक्षात् ब्रह्म स्वरुप है | गुरु का स्मरण करते हुए " ॐ ब्रह्मणे नमः " ऐसा जो मन में बोलता है, और वंदन करता है वो समस्त तीर्थो में स्नान करने और समस्त यज्ञो में भाग लेने का पुण्य प्राप्त करता है |*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे

पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक

13 जनवरी 2022, गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी

वैकुंठ एकादशी शुरू - 16:49, जनवरी 12

समाप्त - 19:32, जनवरी 13

28 जनवरी 2022, शुक्रवार माघ, कृष्ण एकादशी

षटतिला एकादशी शुरू - 02:16, 28 जनवरी

समाप्त - 23:35, 29 जनवरी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज के दिन आप अपने भविष्य को लेकर थोड़ा चिंताग्रस्त रहेंगे, जिसके कारण आपसे अपने कार्यक्षेत्र में भी कुछ गलतियां हो सकती हैं और आपको अपने अधिकारियों से डांट भी खानी पड़ सकती है, लेकिन आप अपने किसी करीबी से इस बारे में सलाह मशवरा करके अपनी चिंताओं से बाहर निकल जाएंगे। सायंकाल के समय अपने माता-पिता से कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श करेंगे, जिसमें आपको अपने भाइयों के साथ कीआवश्यकता होगी। यदि परिवार के किसी सदस्य के विवाह की कोई बात चल रही थी, तो आज वह भी आपके किसी परिजन की मदद से समाप्त कर सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज आपके परिवार का माहौल सुखमय रहेगा, क्योंकि आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। आज आप अपने भाई बहनों से कुछ पुरानी यादों को साझा करेंगे, जिससे आपका रिश्ता और मजबूत होगा, लेकिन यदि आज आप अपने व्यापार में किसी से धन का लेनदेन करने जा रहे हैं, तो आपको इस मामले में सतर्क रहना होगा, नहीं तो आपका वह धन डूब सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी परिचित के साथ घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा। कार्य क्षेत्र में आपके द्वारा किए गए कामों की प्रशंसा होगी, जिसके कारण आज आपके शत्रु भी आपके मित्र बने नजर आएंगे, लेकिन फिर भी आपको उनसे सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आपके मित्र के रूप में आपके शत्रु भी हो सकते हैं। आज आप अपने भाई बहनों के साथ मिलकर परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी में मेहनत करेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों ने यदि अपने साथी को अभी तक अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिलवाया है, तो वह भी आज मिलवा सकते हैं।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आप अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन की यात्रा पर भी जाने का प्लान बना सकते हैं, लेकिन प्राइवेट नौकरी से जुड़े जातकों का आज उन लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी जो काम कम करते है व बातें अधिक करते हैं, इससे ही उनको फायदा होगा, नहीं तो उन्हें अपने अधिकारियों के सामने कोप का भाजन बनना पड़ सकता है। आज आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी, क्योंकि आपको आपका लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त होगा। आज आप अपने किसी कार्य के पूरा न होने के कारण थोड़ा परेशान हो सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज जो लोग विदेश में जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उनके लिए कोई उत्तम अवसर आ सकता है, जिसके कारण शिक्षा में आ रही परेशानियां भी दूर होंगी। आज यदि आपके पिताजी को कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या है, तो उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।आज आप अपने व्यापार में कुछ बदलाव करने की सोचेंगे, जिनका भविष्य में लाभ भी अवश्य उठाएंगे। आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ कुछ समय खेलकूद में व्यतीत करेंगे।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए और दिनों से बेहतर रहने वाला है, क्योंकि आज आपको व्यापार में दिनभर लाभ के अवसर मिलते रहेंगे, जिनसे आप प्रसन्न रहेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। आज संतान पक्ष को उत्तम कार्य करते देख आपके मन में प्रसन्नता होगी। आज सायंकाल के समय आपका मन कुछ चिंताओं के कारण विचलित होगा, लेकिन वह व्यर्थ की होंगी। आज आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं, जिसके कारण यदि आप दोनों के बीच कोई तनाव था, तो वह भी आज समाप्त होगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन राजनीतिक दिशा में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आज राजनीतिक दिशा में जो लोग कार्यरत हैं, उनके द्वारा किए गए कार्यों का आज भरपूर लाभ मिलेगा, लेकिन प्रेम जीवन जी रहे लोग आज अपने साथी को कोई सरप्राइस दे सकते हैं, जिसमें उनके लिए किसी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। आज यदि सरकारी नौकरी से जुड़े इन लोगों ने किसी महिला सहकर्मी से कोई बहस बाजी की तो आज उनकी पदोन्नति रुक सकती है, जिसके कारण आप परेशान होंगे, लेकिन आज आपको अपने कार्य क्षेत्र के कुछ शत्रुओ को पहचान कर उनसे सावधान रहना होगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने व्यापार के लिए कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा, तभी आप अपने व्यापार में अत्यधिक लाभ अर्जित कर पाएंगे। यदि आज आपको अपने घर अथवा कार्यालय में किसी की कोई बात बुरी लगे, तो आपको उसे हंसकर टालना होगा, नहीं तो वह बात बहुत लंबी खिंच सकती है। आज आपको किसी के बहकावे में भी आकर कहीं धन का निवेश करने से बचना होगा, नहीं तो आपका वह धन डूब सकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज आपको अपने माता-पिता से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जिसके कारण आपके चारों और का वातावरण सुखमय रहेगा। आज आप यदि किसी परिवार के सदस्य के विवाह संबंधित किसी निर्णय कोई ले, तो उसमें परिवार के सभी सदस्यों से सलाह मशवरा अवश्य करें, नहीं तो भविष्य में आपको अपने इस निर्णय के लिए पछताना पड़ सकता है। साझेदारी में यदि आपने किसी व्यापार को किया हुआ है, तो वह भविष्य में आपको भरपूर लाभ दे सकता है। सायंकाल के समय आज आप अपने दोस्तों के साथ घूमने फिरने का प्लान बना सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक दृष्टिकोण से कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आज आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी व आपको कुछ नई जनसभाएं करने का भी मौका मिलेगा। आज आप अपने किसी परिजन से मदद ना मिलने के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन आज आपको अपने व्यापार के कुछ शत्रुओ से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आज आपको धोखा दे सकते है। सायंकाल के समय आज आप अपने घर मे किसी पूजा-पाठ, हवन, कीर्तन आदि करवा सकते हैं। आज आपको अपने व्यापार मे मिलने वाले लाभ से थोड़ा नाखुश रहेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, क्योंकि भागदौड़ अधिक होने के कारण आप अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान नहीं देंगे, जिसके कारण आपको कुछ बीमारियां अपनी चपेट में ले सकती हैं, इसलिए आज आपको उनसे सावधान रहना होगा। आज आप अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ अपनी मानसिक परेशानियों को साझा करेंगे, जिससे आपको अपनी कुछ समस्याओं का हल भी मिलेगा। नौकरी की तलाश में लगे लोगों को आज कोई नया अवसर प्राप्त हो सकता है, जिससे उनके आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी बहुमूल्य वस्तु की प्राप्ति का दिन रहेगा। आज आपको बड़ों के आशीर्वाद से व आपकी मेहनत से किसी बहुमूल्य वस्तु की प्राप्ति होगी, जिसकी अभिलाष आप लंबे समय से कर रहे थे। आज जीवनसाथी के लिए आप कोई नया व्यवसाय करवा सकते हैं, जिसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आज आपका आपके ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि कोई वाद विवाद चल रहा था, तो आज वह समाप्त होगा, जिसके कारण आपको मान सम्मान प्राप्त होगा। आज आपको सरकारी क्षेत्रों से भी लाभ मिलने की संभावना बनती दिख रही है।

दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं।

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44

शुभ वर्ष : 2024, 2042

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी


कैसा रहेगा यह वर्ष

शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे।

गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

कोतवाली थाना क्षेत्र में नशे में धुत बोलेरो चालक ने कई गाड़ियों में मारी टक्कर

 



मुजफ्फरनगर ।कोतवाली थाना क्षेत्र के पिन्ना बाईपास पर नशे में धुत चालक ने बोलेरो से आधा दर्जन वाहनों को मारी टक्कर, रोडवेज बस के अलावा कारो को क्षतिग्रस्त किया, खालसा हॉस्पिटल शाहपुर के चिकित्सक डॉ कुलदीप चौहान, डॉ प्रदीप चौहान की गाड़ी में भी टक्कर मारी। स्विफ्ट कार बुरी तरह से टूटी कार सवारों व मोटरसाइकिल चालक भी घायल हुए। दुघर्टना के बाद भी नशे में धुत बोलेरो चालक शराब पीने लगा पुलिस ने बोलेरो सहित चालक को हिरासत में लिया।

केंद्रीय मंत्री के भाई ने किया कुश्ती मेट का फीता काटकर शुभारम्भ

 


मुजफ्फरनगर।बघरा महाराणा प्रताप अखाड़ा में काफी लंबे समय से क्षेत्र के पहलवानो द्वारा कुश्ती में प्रयोग होने वाले मेट की चल रही मांग को मुजफ्फरनगर से सांसद केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के प्रयासों से सम्भव हुई । आज विवेक बालियान द्वारा अखाड़े मे पहुंच कर कुश्ती मेट का फीता काटकर शुभारम्भ किया और पहलवानों को उज्जवल भविष्य की बधाई दी । इसी दौरान ब्लाक प्रमुख बघरा गौरव पंवार, मनोज कश्यप , प्रदीप ,अनुज पहलवान ,धर्मेंद्र पहलवान ,अमित धर्मा ,बघरा प्रधान प्रवीण ,सन्नी प्रधान धनसनी, नीरज प्रधान सैदपुरा,प्रवेंद्र , खलीफा, डॉ

विपिन व क्षेत्र के युवा मौजूद रहे। हम ।

डॉ काजी खुर्रम ने सपा चिकित्सा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी की घोषणा की

 


 मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी व सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन के संचालन में संपन्न कार्यक्रम में सपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष डॉ काजी खुर्रम द्वारा अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए नए पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपे गए।

 कार्यक्रम में संबोधन करते हुए मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि जिस तरह किसी बीमारी का इलाज करने के लिए डॉक्टर जिम्मेदारी निभाते हैं उसी तरह की जिम्मेदारी नए पदाधिकारी डॉक्टरों को भाजपा सरकार द्वारा फैलाई जा रही सांप्रदायिकता व नफरत की राजनीति का इलाज जागरूकता पैदा करके करना होगा।

प्रोग्राम की अध्यक्षता कर रहे सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने कहा कि आज जिस तरह के हालात महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार के भाजपा सरकार में हुए हैं उसमें सभी वर्गों को उठ खड़ा होना होगा।

 उन्होंने सपा चिकित्सा प्रकोष्ठ में बने नए पदाधिकारियों से जिम्मेदारी निभाते हुए सपा सरकार के रूप में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया।

 सपा जिला महासचिव जिया चौधरी ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार की दमन उत्पीड़न वाली सरकार को हटाने के लिए सपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के नए पदाधिकारी भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाए।

 सपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष डॉ काजी खुर्रम ने कहा कि जनता के हितों की पैरोंकारी व चिकित्सकों को भी सम्मान केवल समाजवादी पार्टी सरकार में मिलता है सभी नए पदाधिकारी समाजवादी पार्टी सरकार बनाने के लिए योगदान दें उनके सम्मान व अधिकारों की रक्षा समाजवादी पार्टी करेगी। प्रोग्राम को संबोधित करते हुए पूर्व सपा जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप प्रभारी साजिद हसन ने नए पदाधिकारियों को जन जन तक पहुंचाकर समाजवादी संदेश तथा सभी पदाधिकारियों से अपने घरों वाहनों पर समाजवादी झंडा फहराने का आह्वान किया।

प्रोग्राम को सपा महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट, सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी, सपा उपाध्यक्ष शशांक त्यागी,दिलशाद अंसारी,युवा सपा नेता सलमान त्यागी,लोहिया वाहिनी महानगर अध्यक्ष फ़राज अंसारी आदि ने सम्बोधित किया।

कार्यक्रम में डॉ वैभव शर्मा , डॉ गुलबहार , डॉ अमीर ,डॉ आलम राणा ,एम एस ताजवर , डॉ हाजी आफताब , डॉ असद , डॉ जावेद , डॉ अफशान , डॉ नाज़िश उवैस , डॉ शाह फ़ारूक़ , डॉ ज़ुबैर , डॉ नौशाद , डॉ फरमान , डॉ फरीद , डॉ दिलनवाज़ , डॉ इक़बाल ,आदि को पदाधिकारी बनाते हुए मनोनयन पत्र सौंपे गए।

मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से दिलाया जिले को ये तोहफा

 


लखनऊ । विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर के मोरना स्थित चीनी मिल का विस्तारीकरण का एलान किया। 

उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि मोरना चीनी मिल का विस्तारीकरण किया जाएगा। जिसके लिए जल्द ही प्रदेश की सरकार बजट पास कर कार्य की शुरुआत करेगी। जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को साधुवाद दिया, साथ ही मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली मोरना चीनी मिल के विस्तारीकरण की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में खुशी की लहर दौड़ गई।

सपा-रालोद हाइकमान की सीटों पर चुप्पी से अटकी नेताओं की सांसे

 


लखनऊ ।प्रदेश के चुनावी मैदान में पहली बार गठबंधन के साथ मैदान में उतर रहे सपा-रालोद हाइकमान की सीटों पर चुप्पी से नेताओं का बीपी बढ़ने लगा है। गठबंधन की घोषणा का समय बीतने के बावजूद अभी तक सीटों पर प्रदेशभर में तस्वीर साफ नहीं है। दोनों ही पार्टियों के नेता अपने-अपने क्षेत्र में दावेदारों की तरह चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं, लेकिन सीट बंटवारे के बाद खुद लड़ेंगे या दूसरों को लड़ाएंगे, इसकी चिंता से परेशान हैं। नेताओं की निगाह पार्टी हाइकमान की सीट बंटवारे पर लगी हैं। सीटों पर निर्णय नहीं होने तक नेताओं में असमंजस की स्थिति बनी रहेगी। वर्ष 2022 में प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर फरवरी-मार्च में मतदान संभावित है। चुनावों में जीत को रालोद-सपा इस बार एक नाव में सवार हैं। रालोद के प्रभाव के हिसाब से मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल की 73 सीटें बेहद महत्वपूर्ण हैं। सपा का फोकस वेस्ट यूपी पर है। दिसंबर में परिवर्तन संदेश रैली में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वेस्ट यूपी में इस बार भाजपा का सूर्य सदा के लिए डूबने की बात कह चुके हैं। सपा का सपना इन 73 सीटों को जीतते हुए भाजपा को शिकस्त देने का है। गठबंधन के बाद स्थानीय स्तर पर अभी सपा और रालोद दोनों ही पार्टियों के दावेदार चुनावी तैयारी में जुटे हैं, लेकिन जब तक सीट स्पष्ट नहीं होती, तब तक प्रत्याशी खुलकर मतदाता और समर्थकों से बात करने की स्थिति में नहीं हैं। गठबंधन को लेकर सब कुछ सही होने की स्थिति के बावजूद सीटों पर निर्णय नहीं हो पाना दावेदारों के पसीने छुड़ाए हुए है। दावेदारों को डर है कि जिस सीट पर वे खुद प्रत्याशी बनने को जुटे हैं, वह सीट सहयोगी पार्टी के खाते में चली गई तो उनका क्या होगा?

दोनों ही पार्टी से ऐसे कई दावेदार मैदान में हैं, जिनकी उम्र गुजरने को है। वे इस बार टिकट मिलने की पूरी उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन गठबंधन की गांठ से टिकट सहयोगी पार्टी के खाते में चला गया तो सारे अरमान बह जाएंगे।

राजपाल सिंह, जिलाध्यक्ष, सपा कहते हैं कि सीटों को लेकर गठबंधन में कोई टेंशन नहीं है। दोनों पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष कह चुके हैं कि सभी सहमति हो गई है। घोषणा भी हो जाएगी। मतलूब गौड़, जिलाध्यक्ष, रालोद ने बताया कि सपा और रालोद के बीच गठबंधन हो चुका है। सीटों को लेकर दोनों पार्टियों में नेतृत्व स्तर पर सहमति हो चुकी है। कोई विवाद या टेंशन जैसी बात नहीं है। सही समय पर घोषणा हो जाएगी।

प्रत्येक सक्रिय कार्यकर्ता घरों वाहनों पर पार्टी झंडा लगाए-प्रमोद त्यागी

 


मुजफ्फरनगर। पूर्व मंत्री व सपा के जनपद चुनाव प्रभारी अब्बास अली ने सपा कार्यालय पर विधानसभा के आवेदन प्रत्याशियो,विधानसभा अध्यक्षों,प्रकोष्ठों के अध्यक्षों व वरिष्ठ नेताओं की सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी की अध्यक्षता व सपा जिला महासचिव जिया चौधरी के संचालन में आयोजित महत्वपूर्ण मीटिंग में कहा कि सभी सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता वरिष्ठ नेता बूथ स्तर पर चुनावी तैयारियों में जुट जाएं तथा पात्र व्यक्ति की वोट बनने से न छूटे तथा प्रत्येक पात्र व्यक्ति की वोट बने इसकी कड़ी निगरानी रखें। उन्होंने प्रशासन के द्वारा वोट काटने बनाने में किसी भी पक्षपात व भेदभाव की शिकायत को गंभीरता से लेने तथा उसका कड़ा विरोध करने के लिए सपा कार्यकर्ताओं को अलर्ट रहने को कहा।

 उन्होंने प्रत्येक विधानसभा पर प्रत्याशी के लिए आवेदन करने वाले नेताओ, विधानसभा के अध्यक्षों व विधानसभा प्रभारियो, प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों से वोट बनाने के अभियान,बूथ कमेटी की समीक्षा करते हुए वोट बनाने के लिए तहसीलो में चल रहे प्रशासनिक कार्यो पर कड़ी निगरानी के भी निर्देश दिए।

 सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सभी पदाधिकारियो सक्रीय कार्यकर्ताओ से सपा हाईकमान के निर्देशानुसार 15 दिसम्बर से शुरू हुए अपने घरों व वाहनों पर समाजवादी पार्टी का झंडा अनिवार्य रूप से लगाने के अभियान को सफल बनाने, तथा चुनावी तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया।

 सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने स्पष्ट किया कि विधानसभा चुनाव तक सपा कार्यकर्ता प्रत्येक मतदान केंद्र क्षेत्र में प्रत्येक समस्या व घटना पर बारीक नजर रखने के साथ भाजपा द्वारा सत्ता के दुरुपयोग व मतदाताओं को लालच देने उनको धमकाने की घटना से तत्काल वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराने की अपील की।

मीटिंग में मुख्य रूप से पूर्व सांसद कादिर राणा,पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक,पूर्व सांसद राजपाल सैनी,पूर्व मंत्री उमा किरण,पूर्व विधायक अनिल कुमार,पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप,श्यामलाल बच्ची सैनी,पूर्व मंत्री महेश बंसल,पूर्व प्रत्याशी हाजी लियाक़त अली,पूर्व प्रत्याशी राकेश शर्मा,पूर्व प्रत्याशी शिवान सैनी पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढती,सपा नेता सैय्यद अली अब्बास काज़मी,सपा नेता बोबी त्यागी,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सपा जिला मीडिया प्रभारी व पुरकाजी विधानसभा प्रभारी साजिद हसन,सपा जिला उपाध्यक्ष व मीरापुर विधानसभा प्रभारी असद पाशा,जिला उपाध्यक्ष व प्रभारी खतौली विधानसभा विनय पाल पूर्व प्रमुख,सपा नेता रामनिवास पाल, विधानसभा अध्यक्ष खतौली सत्यदेव शर्मा,विधानसभा अध्यक्ष पुरकाजी सतबीर त्यागी, विधानसभा अध्यक्ष बुढाना अकरम खान,सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर,सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष फ़िरोज अंसारी,सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष सन्दीप धनगर,यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक,जिलाध्यक्ष सपा व्यापार सभा राहुल वर्मा,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी,लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी,पूर्व राष्ट्रीय व्यापार सभा सुमित खेड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष युवजन सभा रागिब कुरैशी, पूर्व जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी सूर्य प्रताप राणा ने सम्बोधित किया।

मिटिंग में आमिर कासिम एडवोकेट,हरेंद्र पाल,सलमान त्यागी,ब्रिजेश कुमार, नियाज़ हैदर, प्रदीप गुप्ता, विनोद शर्मा,टीटू पाल रमन,हाजी दिलशाद अंसारी,डॉ काजी खुर्रम,नवेद रँगरेज, सागर कश्यप, महताब सैफ़ी, आतिफ़ अंसारी सहित अनेक सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पीपल के पेड़ के कटाई के मामले में मुकदमा दर्ज

 मुजफ्फरनगर । दो दिन पूर्व चौधरी चरणसिंह मार्किट के बाहर लगे प्राचीन पीपल के व्रक्ष को असामाजिक व्यक्तियों द्वारा काटकर व वहां रखी देवी देवताओं की मूर्तियों को खंडित कर हिन्दू धर्म की आस्था पर चोट पहुंचाने का कार्य किया गया था जिससे हिन्दू समाज मे रोष का माहौल है

जिंसमे आज हिन्दू जागरण मंच का प्रतिनिधि मण्ड़ल जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार  के नेतृत्व में सिविल लाइन थानाध्यक्ष से मिला। जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार ने साफ शब्दों में कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए किसी भी जनपद के व्यक्ति के दबाव में आकर ढीला ढाली ना बरती जाए हमे पता चला है कि शहर की एक नामचीन हस्ती को पुलिस बचाने का कार्य कर रही है और कार्यवाही करने से कतरा रही है।


पंवार ने पुलिस को तीन दिन का समय दिया अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नही होती तो सोमवार को सिविल लाइन थाने पर हिन्दू जागरण मंच थाने पर धरना देने को बाध्य होगा

प्रतिनिधि मंडल में:- जिलाउपाध्यक्ष बंटी चौधरी, जिलाउपाध्यक्ष राजेश शर्मा,ज़िला मंत्री वीरेंद्र त्यागी,युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष एड०वैभव यादव,बेटी बचाओ आयाम जिला संयोजक कमलदीप गंगवाल,नगर महामंत्री अखिलेश पुरी,नगर मंत्री एड०दीपक धीमान,सदर खण्ड अध्यक्ष राजकुमार,सदर खण्ड उपाध्यक्ष सुबोध कुमार,युवावाहिनी से जिला महामंत्री कार्तिक जौहरी-नगर महामंत्री सागर वर्मा-नगर उपाध्यक्ष रवि वर्मा, भूमि अधिग्रहण जिला सहसंयोजक विनोद शंकर,शशांक सैनी,सन्नी वर्मा आदि उपस्थित रहे

अखिलेश यादव ने दिया राकेश टिकैत को चुनाव लड़ने का निमंत्रण

 


जौनपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि किसानों की हत्या के दोषी केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र को केन्द्र सरकार तत्काल बर्खास्त करें अन्यथा प्रदेश में बुल्डोजर अभियान, माफिया उम्मूलन सब बेमानी साबित होगा। उन्होंने कहा कि देश में डीजल व पेट्रोल कम्पनियों को मुनाफा हुआ जिसे अमीर की तिजोरियों में भरा गया है। एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि अगर राकेश टिकैत चुनाव लड़ना चाहे, तो वे उनका स्वागत करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि राकेश टिकैत किसानों के एक बड़े नेता हैं, उनका आंदोलन भी राजनीति से दूर रहा है। ऐसे में ये फैसला उनको लेना है। अगर वे चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं, हम इसका स्वागत करेंगे। बुधवार को जौनपुर में विजय यात्रा निकालने से पहले अतिथि गृह में मीडिया के साथ बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि पूरी दुनिया में शायद ऐसा हुआ जहां किसानों को जीप से कुचला गया है। किसान अन्न दाता है हमारा पेट भरता है। आज उसको न्याय नहीं मिल पा रहा है। इसका जिम्मेदार कौन है। अब तो जांच में सब चीजे बाहर आ गयी हैं। अगर कोई जिम्मेदार है तो भाजपा नेता और साजिश कर्ता केन्द्र के गृह राज्यमंत्री हैं। सरकार उन्हें तत्काल बर्खास्त करे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। बदलाव के लिए सपा का विजय रथ जनता के बीच में जा रहा है। उनका लगातार समर्थन मिल रहा है। 

सूचना मिल रही है कि डीजल पेट्रोल की कम्पनियों को तीन तीन महीने में छह सौ फीसदी का मुनाफा हुआ है। आखिर गरीब की जेब से पैसा निकालकर अमीरों की तिजोरी जेब क्यों भरा जा रहा है। जितनी सरकारी सम्पति संस्थाएं व सम्पत्तियों को बेचा जा रहा है। संविधान की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। इन सवालों को लेकर सपा, अम्बेडकरवादी जनयात्रा पर निकले हैं। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल की सरकार ने जनता को धोखा दिया है। उनके वादे जुमले निकले। उनकी हर बात झूठी है। उनका विज्ञापन भी झूठा है। उनका जवाब देने के लिए जनता समर्थन में खड़ी है।एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि जैसे जैसे भाजपा को हार सतायेगी । इस तरह का उत्तर प्रदेश में बड़े नेताओं को आता हुआ देखेंगे। 

समाजवादी विजय रथ का समर्थन और समर्थन में जनता के बीच जाने का मौका मिल रहा है। यूपी की जनता की जनता बदलाव चाहती है। उम्मीद है कि आने वाले समय में बदलाव होकर रहेगा। जनता भाजपा से सवाल करना चाहती है जो कि क्या घोषणा पत्र लागू हो गया। क्या किसानों की आय दोगुना हो गया। क्या नौकरी रोजगार नौजवानों को मिल गये। जो यूपी में निवेश के लिये बड़े बड़े आयोजन हुए थे क्या निवेश हो गये। 

Featured Post

मां वैष्णो देवी मार्ग हादसे में मरने वाले 30 हुए

  जम्मू। जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन हुआ है। जिसमें अब तक 30 लोगो...