शनिवार, 18 दिसंबर 2021

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने ढोल नगाड़े पर किया डांस


मुजफ्फरनगर । चेयरमैन अंजू अग्रवाल द्वारा शहर वासियों को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी गई। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि आपके द्वारा मुझे दिए गए एक एक  वोट का जब तक कर्ज नहीं उतार देती मैं चैन से नहीं बैठूंगी। 

आज श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा वार्ड संख्या 13 जीटी रोड पशु चिकित्सालय में लगभग 15 वर्षों पूर्व  निर्मित कराए गए ओवरहेड टैंक जो एक भी दिन जनता के उपयोग में नहीं आया तथा सरकारी धन का दुरुपयोग ही था ऐसे मैं वह निश प्रयोज्य खड़ा हुआ था उसे माइक्रो आधुनिक विधि से ठीक कराए जाने का शिलान्यास किया गया इसके ठीक होने से आसपास के क्षेत्रों में पानी का प्रेशर और अच्छा होगा । इसके अलावा श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा मोहल्ला रामपुरी वार्ड संख्या 16 श्रीमती उमा देवी पत्नी श्री भीष्म सिंह के वार्ड में बाड़े वाली सड़क एवं सहायक गलियां तथा कुष्ठ आश्रम के बराबर में सड़क एवं सहायक गलियों के सीसी निर्माण एवं सीसी नालियों कार्य हेतु शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर जनता द्वारा श्रीमती अंजू अग्रवाल जिंदाबाद के नारों के साथ साथ ढोल नगाड़ों पर खूब नाचे तत्पश्चात  अध्यक्ष द्वारा वार्ड संख्या पांच  दिलशाद के वार्ड में पालिका के बरात घर के बगल में वाटर कूलर अधिष्ठापन का शिलान्यास करते हुए कार्य प्रारंभ कराया गया। 

 इसके बाद श्रीमती अंजू अग्रवाल जी के द्वारा कच्ची सड़क *गायावाली पुलिया से अहिल्याबाई चौक तक निर्मित होने वाले आरसीसी नाले का शिलान्यास करते हुए कार्य को तेजी से प्रारंभ कराया गया संबंधित ठेकेदारों एवं अवर अभियंता निर्माण को मौके पर ही निर्देश दिए गए कि गुणवत्ता में कोई कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा और वह स्वयं भी समय-समय पर कार्य का निरीक्षण करेंगे। इस प्रकार  पालिका अध्यक्ष द्वारा लगभग एक करोड़ के विकास कार्यों का आज शिलान्यास करते हुए कार्यस्थल पर प्रारंभ करा दिए गए जगह जगह पर  अध्यक्ष का स्थानीय नागरिकों के द्वारा ढोल नगाड़ों बजाते हुए तथा फूल मालाओं से स्वागत किया गया।  बाद में अध्यक्ष द्वारा मोहल्ला रामपुरी में विश्वकर्मा धर्मशाला में चल रही भागवत कथा मै उपस्थित होकर गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त किया कार्यक्रमों में क्षेत्रीय  सभासद गण के द्वारा नारियल तोड़ते हुए कार्य की शुरुआत कराई गई । अध्यक्ष के साथ प्रथक प्रथक स्थानों पर  अरविंद धनकर श्रीमती उमा देवी श्री भीष्म सिंह श्री मनीष कुमार श्री सरफराज आलम श्री दिलशाद मुन्ना श्री अमित बॉबी श्री हनी पाल माननीय सभासद गण के अलावा श्री सुनील कुमार जलकल अभियंता श्री धर्मवीर सिंह अवर अभियंता जल श्री कपिल कुमार अवर अभियंता श्री अशोक धींगरा श्री मनोज बालियान  रजत अग्रवाल लिपिक गन के अतिरिक्त स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी तथा इसके बिट्टू एवं क्षेत्रीय नागरिक गण मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...