मुजफ्फरनगर । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी यूपी में मजबूती से चुनाव लडेगी।
मेरठ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में वार्ता के दौरान सोहेल देव समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपाल माडी ने कहा कि संकल्प मोर्चा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगा उन्होंने कहा कि हाईकमान द्वारा मुजफ्फरनगर के 1 सीट पर भी चुनाव लड़ाने की तैयारी की जा रही है उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी को जनता अब बेदखल करने की तैयारी कर चुकी है। प्रेस वार्ता के दौरान रामपाल मांडी ने कहा कि किसानों गन्ने का पेमेंट मांगता है। नौजवान अपने लिए रोजगार मांगता है। महंगाई आसमान छू रही है। 30 वर्ष का बेटा भी रोजगार न होने के कारण अपने बाप की कमाई खा रहा है। भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ने के लिए हिंदू मुस्लिम की राजनीति करती है। दिया जलाने का ढोंग कर कर जनता का बेवकूफ बना रही है। वह भ्रष्टाचार सोच ईमानदार व्यक्ति दमदार के नारे के बीच जनता का भारतीय जनता पार्टी से विश्वास उठने लगा है। भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर शर्मा ने कहा कि संकल्प मोर्चा अपनी सरकार बनाने के बाद जो वादे करके सरकार बनाएगा। जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी का वादा भी निभाएगा। नौजवानों को रोजगार एक समाज शिक्षा का संकल्प मोर्चा पूरा करेगा लाल पीला हरा लाल चुनाव जीतने के बाद अपना वादा पूरा करेगा। इस दौरान अमित बालियान एडवोकेट अनुराधा त्यागी आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें