शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

गुडविल सोसायटी द्वारा सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन

 


मुजफ्फरनगर । इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी द्वारा आयोजित सर्व धर्म सम्मेलन में सभी धर्मों के बुद्धिजीवियों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए। 

नुमाइश मैदान में चल रही जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के दौरान इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी द्वारा सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई की एकता पर विचार गोष्ठी के साथ-साथ सभी धर्मों की एकता को लेकर सभी धर्मों के धर्म गुरुओं द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए गए। इस दौरान इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल द्वारा अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह के साथ-साथ आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर एवं मोमेंटो भेंट कर किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक एवं समाजसेवी सोमाश प्रकाश,होतीलाल शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी कुँवर देवराज पवार, कुंवर आलोक स्वरूप, मास्टर विजय सिंह, डॉक्टर मुकेश अरोरा, डॉक्टर विवेक अरोरा, भाजपा नेता अरविंद राज शर्मा, असद फारुकी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...