मुजफ्फरनगर । जिले में कई माह बाद कोरोना के दस संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। इनम पांच नगर के मोहल्ला गांधी कॉलोनी के रहने वाले हैं जबकि पांच अन्य कढली गांव के रहने वाले हैं। खतौली क्षेत्र के गांव कढली निवासी इन व्यक्तियों की हैदराबाद में ट्रैवल हिस्ट्री है। उन्होंने अपनी जांच कराने को कोरोना का सैंपल बाहर दिया था। जांच में इसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उधर, गांधी कॉलोनी निवासी तीन लोगों ने कोरोना के लक्षण देखकर जांच प्राइवेट लैब में सैंपल देकर कराई। जबकि दो परिजनों ने सरकारी लैब में सैंपल भेजे। इन सभी पांचों को कोरोना की पुष्टि हुई है।मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र के गांव कढली निवासी दो व्यक्तियों और उनकी पत्नियों के अलावा एक बच्चे को भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें एक दंपति हैदराबाद से आया तो दूसरा दिल्ली से आया है। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री निकालकर स्वास्थ्य विभाग जांच करने में जुट गया है। उधर, कढली गांव में शिविर लगाकर स्वास्थ्य विभाग ने कांटैक्ट ट्रेसिंग में कुल 48 लोगों के सैंपल लिए हैं। सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने कढली गांव के लोगों को कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की है। उनके हैदराबाद से यहां आने और इसके कई अन्य स्थानों पर भी घूमने के बारे में जानकारी मिली है। बताया जाता है कि इस व्यक्ति में ओमीक्रॉन नहीं बल्कि कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। दूसरी ओर नगर के मोहल्ला गांधी कॉलोनी में पांच लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से तीन ने कोरोना लक्षण देखकर प्राइवेट लैब में अपने सैंपल देकर जांच को भेजे थे। इसके बाद दो अन्य लोगों ने कोरोना संक्रमण के लक्षण देखकर सरकारी अस्पताल में जाकर अपने सैंपल दिए। सभी पांचों को शुक्रवार देर सायं आई रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिले में एक साथ दस मामले आने से हड़कंप मच गया है। पिछले कई माह से मुजफ्फरनगर में कोरोना का कोई संक्रमित नहीं मिला था। अब एकसाथ दो स्थानों पर दस संक्रमित मिलने और अन्य लोगों में भी कोरोना के लक्षण होने की आशंका से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि गांधी कॉलोनी में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम कांटैक्ट ट्रेसिग कर सैंपल लेने का अभियान चलाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें