मुजफ्फरनगर । श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के सेवादारों द्वारा 19 दिसंबर को मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी।
श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के सेवादार राजीव बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक माह की पूर्णिमा पर मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा निकाली जाती है। इस बार भी 19 दिसंबर दिन रविवार को प्रातः 7 बजे से हनुमान मंदिर चौक शामली रोड से पैदल चलकर श्री सालासर बालाजी धाम में श्री बालाजी महाराज को अर्पित की जाएगी मनोकामना पूर्ण ध्वजाएं। पूर्णिमा पर श्री सालासर बालाजी महाराज को ध्वजा चढ़ाने का विशेष महत्व है। राजीव बंसल ने कहा कि सभी श्रद्धालु गण ध्वजा चढ़ाने के लिए सादर आमंत्रित हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें