शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

इसलिए गिरफ्तार हुए डीएसओ बृजेश शुक्ला


सहारनपुर । मुजफ्फरनगर के डीएसओ बृजेश शुक्ला पर आरोप है कि वह अपने चालक श्रीराम कनौजिया के द्वारा बायोडीजल पंप चलाने वाले संचालकों से हर महीने रिश्वत लेते थे। इसी आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि डीएसओ मुजफ्फरनगर के चालक श्रीराम कनौजिया पहले ही जेल जा चुके हैं।

सरसावा थाना पुलिस और एसओजी सहारनपुर ने संयुक्त रुप से इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड कंपनी की पाइप लाइन काटकर पेट्रोल और डीजल चोरी करने वाले आठ लोगों को हाल ही में गिरफ्तार किया था। यह सभी लोग सरसावा और गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में बिछाई गई पाइप लाइन को काटकर पेट्रोल और डीजल चोरी करके मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर बेचते थे। पुलिस ने इस पेट्रोल पंप के मालिक को भी गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए आठ लोगों लोगों ने बताया था कि वह डीएसओ विभाग के कई कर्मचारियों को हर महीने रिश्वत देते हैं। जिसमें सहारनपुर पुलिस के सामने डीएसओ के चालक श्रीराम कनौजिया के खिलाफ सबूत मिले थे। सहारनपुर एसओजी ने श्रीराम कनौजिया को चार दिन पहले गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। शुक्रवार की देर रात एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि उनकी जांच में सामने आया है कि मुजफ्फरनगर के डीएसओ बृजेश कुमार शुक्ला अपने चालक श्रीराम कनौजिया के द्वारा कई पेट्रोल पंपों से हर महीने रिश्वत लेते थे। जिसमें भोपा, मीरापुर, छपार, पुरकाजी आदि स्थानो पर स्थित बायोडीजल पेट्रोल पंप शामिल है। सुबूत मिलने के बाद मुजफ्फरनगर डीएसओ बृजेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया उन्हें शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...