शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

मोरना मिल के विस्तारीकरण की घोषणा का स्वागत


मुजफ्फरनगर । लगभग 20 वर्षों से उपेक्षा का शिकार रही मोरना शुगर मिल की आज माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने विस्तारीकरण के लिए घोषणा कर दी। मोरना शुगर मिल क्षेत्र के किसान दो दशकों से गन्ने की समस्या से जूझ रहे थे लेकिन किसी भी  जनप्रतिनिधि द्वारा मोरना मिल के विस्तारीकरण के लिए गंभीर रूप से कदम नहीं उठाया लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी वीरपाल निर्वाल  इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिले और उन्होंने क्षेत्र के काश्तकारों की समस्याओं के संबंध में अवगत कराया उन्हीं के अथक प्रयास कडी मेहनत से आज मोरना मिल को इतनी बड़ी सौगात मिली है जिसके लिए निर्वाल और उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है। इससे मोरना क्षेत्र के समस्त छोटे बड़े काश्तकारों  को बहुत अधिक लाभ मिलेगा और क्षेत्र का विकास होगा । इस घोषणा से भोपा एवं क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। 

वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। भोपा किसान समिति संघ के डायरेक्टर चौधरी गुरदास वालिया, निकुंज सिंह वालिया, राकेश वालिया, डॉ० ध्रुवपाल वालिया, मनीष वालिया मंडल महामंत्री भारतीय जनता पार्टी, भोपा, अतिन वालिया, आदेश अहलूवालिया आदि समस्त भोपा ग्राम वासियों  ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...