गुरुवार, 9 सितंबर 2021

मुजफ्फरनगर का बड़ा लोहा व्यापारी गिरफ्तार, 21 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी


मेरठ । मुजफ्फरनगर में बड़े पैमाने पर जीएसटी की चोरी की सूचना पर वस्तु एवं सेवाकर आसूचना महानिदेशालय मेरठ आंचलिक इकाई मेरठ की कई टीमों ने मुजफ्फरनगर में टैक्स छापेमारी कर करीब 21 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ने का दावा किया। लोहा व्यापारी फर्म मालिक संजय कुमार को गिरफ्तार कर मेरठ न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

डीजीजीआई मेरठ की टीम ने मुजफ्फरनगर में मैसर्स एसके अलॉयज की फैक्ट्री और गोदामों पर कार्रवाई की। जहां लोहे स्क्रैप से इंगट बनाने और बिक्री का काम होता है। डीजीजीआई- सीजीएसटी अफसरों को काफी समय से वहां से नंबर दो में निकाले गए माल पर टैक्स चोरी की सूचना मिल रही थी। इस सिलसिले में अफसरों ने फैक्ट्री तथा अन्य कई प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर जांच की। टीम को फैक्ट्री परिसर में नंबर दो में निकाले गए माल से संबंधित कई कागज़ात मिले। इस माल पर फर्म ने कोई टैक्स नहीं जमा किया है। फर्म में बुधवार देर रात तक सर्च चलती रही।

इस दौरान टीम ने फर्म से बरामद अभिलेखों को जब्त कर लिया। अधिकारियों के पूछने पर फैक्ट्री मालिक व कर्मचारियों ने अपने इकबालिया बयानों में उक्त दस्तावेजों में दर्शाये माल को नंबर दो में निकलना स्वीकार किया। मालिक संजय कुमार द्वारा संज्ञेय एवं गैर जमानती अपराध करने के कारण उन्हें  सीजीएसटी अधिनियम 2017 के सेक्शन 69(1) के तहत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कर टीम ने न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन के लिए न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

सरकार से वार्ता पर ये कहकर पलट गये राकेश टिकैत


चंडीगढ़। तीन कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल केंद्र सरकार के साथ बातचीत कराने के लिए मध्‍यस्‍थता की पेशकश करें। हालांकि थोड़ी देर बाद ही राकेश टिकैत पलट गए और बोले कि मनोहर लाल एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं। बहुत सी चीजें उनके हाथ में नहीं हो सकती। 

राकेश टिकैत ने बातचीत की संभावना पैदा करने के साथ ही उसमें पेंच भी फंसा दिया। टिकैत बोले कि यदि मुख्यमंत्री मनोहर लाल केंद्र सरकार को तीनों कृषि कानून रद कराने के लिए राजी कर लें तो हम बातचीत करने को तैयार हैं। इस पर मीडियाकर्मी ने कहा कि क्या हम मुख्यमंत्री को फोन पर लाइन पर लें और आपकी बात करा दें। इस पर टिकैत ने कहा कि ऐसे आनलाइन तरीके से बातें नहीं कराई जाती। मनोहर लाल एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं। बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं, जो पब्लिकली नहीं होती। लेकिन, मुझे लगता है कि मनोहर लाल तीनों कृषि कानून रद नहीं करा पाएंगे। इसलिए अगर हमारी उनसे बात हो भी गई तो वह क्या जवाब देंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसान संगठनों के नेताओं को अपनी जिद छोड़कर केंद्र से बातचीत की पहल करनी चाहिए। केंद्र सरकार आंदोलनकारी संगठनों से बातचीत करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि किसान संगठनों को पहले तीन कृषि कानूनों को रद करने का राग अलापना बंद करना होगा, उसके बाद ही कोई बातचीत हो सकेगी। यदि कानून रद ही हो गए तो फिर बातचीत किस बात की। फिर तो कोई मसला ही नहीं रह गया।

आयकर रिटर्न भरने की तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ी

 


नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कराधान बोर्ड ने उन टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी है, जिन्होंने अब तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं की है। सीबीडीटी ने बताया कि आकलन वर्ष 2021-22 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा को 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ा दिया गया है।

फाइनेंस मिनिस्ट्री ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। मिनिस्ट्री ने बताया है, " आकलन वर्ष 2021-2022 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख पहले 31 जुलाई थी। इसे पहले बढ़ाकर 30 सितंबर किया गया। अब एकबार फिर इस डेडलाइन को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 कर दिया गया है।" मतलब ये कि अब आप 31 दिसंबर तक आईटीआर फाइल कर सकते हैं।

काशी विश्वनाथ मंदिर ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के आदेश पर रोक


प्रयाग राज। हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी परि‍सर का एएसआई से पुरातात्‍वि‍क सर्वेक्षण कराने पर अग्रि‍म आदेश आने तक रोक लगा दि‍या है। यहां ये जानने के लिए सर्वे करने के आदेश निचली कोर्ट ने दिए थे कि क्या मंदिर तोड़ कर मस्जिद बनाई गई है। 

इलाहाबाद हाईकोर्ट में यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और मस्जिद इंतेज़ामिया कमेटी की तरफ से सिविल कोर्ट वाराणसी के 8 अप्रैल के एएसआई से पुरातात्‍वि‍क सर्वेक्षण कराने फैसले के विरोध में याचिका दायर की गयी थी, जिसपर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने सर्वेक्षण पर फि‍लहाल रोक लगा दी है। मस्जिद इंतेज़ामिया कमेटी और सुनी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड ने याचिका में पूजा स्थल (विशेष प्रवधान) अधिनियम 1991 के आदेश की अनदेखी का आरोप लगाया था।

हाईकोर्ट ने वाराणसी सिविल कोर्ट द्वारा 8 अप्रैल को मस्जिद परिसर की जांच के लिए एएसआई सर्वेक्षण का आदेश पारित किया था। इस आदेश के विरोध में 1991 पूजास्थल कानून का हवाला देते हुए यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और मस्जिद इंतेज़ामिया कमेटी की तरफ से रोक लगाए जाने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। 

इस अपील पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने ASI के सर्वेक्षण पर अग्रिम आदेश तक गुरुवार को रोक लगा दी। हाईकोर्ट की सिंगल बेंच में पहले से मामले पर फैसला सुरक्षित होने का इसमें हवाला दिया गया था और हाईकोर्ट के रिजर्व फैसला आने तक एएसआई जांच आदेश पर रोक लगाए जाने की मांग की गई थी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने यह फैसला दिया है। 

स्वयंभू ज्‍योति‍र्लिंग लॉर्ड विश्‍वेश्‍वर के वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी के अनुसार विश्वनाथ मंदिर परिसर में तामील ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर साल 1991 में एक मुकदमा दायर हुआ था, जिसमे मांग की गई थी कि मस्जिद स्वयंभू विश्वेश्वर मंदिर का एक अंश है, जहां हिंदू आस्थावानों को पूजा-पाठ, दर्शन और मरम्‍मत का अधिकार है। इसी मुकदमे में सर्वेक्षण का एक प्रार्थना पत्र विजय शंकर रस्तोगी ने दिया था और कहा था कि कथित विवादित परिसर में स्वयंभू विश्वेश्वरनाथ का शिवलिंग आज भी स्थापित है। इसलिए, कोर्ट से भौतिक और पुरातात्विक दृष्टि से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा रडार तकनीक से सर्वेक्षण तथा परिसर की खोदाई कराकर रिपोर्ट मंगाने की अपील की गई थी। जिस पर वाराणसी कोर्ट ने 8 अप्रैल को आदेश जारी किया था। 

वहीं मस्जिद पक्ष उसी दिन से इस फैसले को 1991 के पूजा स्थल कानून का खुलेआम उल्लंघन बता रहा था। मस्जिद इंतेज़ामिया कमेटी और सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता के अनुसार 1991 पूजास्थल कानून के मुताबिक 15 अगस्त 1947 से पहले अस्तित्व में आए किसी भी धर्मस्थल को दूसरे धर्मस्थल में नहीं बदला जा सकता। उनका कहना है कि इस मामले में 1937 में ही फैसला आ गया था, जिसे बाद में 1942 में हाईकोर्ट ने भी तस्दीक किया था। फिर ये मामला चलना ही नहीं चाहिए। लिहाजा, मस्जिद पक्ष ने कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

महापंचायत में सहयोग करने वालों का जताया आभार


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन द्वारा आज  दिनांक 9 सितंबर को भारतीय किसान यूनियन के महावीर चौक कार्यालय पर सदर ब्लाक के कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया।

 जिसका संचालन सुबोध काकरान अध्यक्षता सत्येंद्र नेताजी ने की। बैठक में कार्यकर्ता उत्साह वर्धन करने हेतु सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया और सभी कार्यकर्ताओं को साफा पहनाकर स्वागत किया गया। सदर ब्लाक के कार्यकर्ताओं ने जिस मेहनत से अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया वह भी सराहनीय है और सदर ब्लॉक में जितने भंडारे चारों तरफ लगाए गए उसके लिए भी सदर ब्लाक के सभी नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया ।

गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का भी बैठक में आभार व्यक्त करते हुए कहा की गुरुद्वारा कमेटी ने बहुत बड़े लंगर व  रुकने का इंतजाम मुजफ्फरनगर में किसानों के लिए किया वह अपने आप में एक सराहनीय  कार्य है ।

बैठक में मुजफ्फरनगर शहर के सभी कॉलोनी वासियों, मस्जिद कमेटियों, गुरुद्वारा कमेटी, मंदिर कमेटियों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया।  जिस के मकान के सामने अगर कोई खड़ा दिखाई दिया तो उनके लिए लोगों ने अपने घर के दरवाजे खोल दिए यह अपने आप में एक अद्भुत कार्य था और मुजफ्फरनगर की जो पंचायत थी उसमें मुजफ्फरनगर के निवासियों ने दिखाया कि मुजफ्फरनगर वाकई मोहब्बत नगर है और यहां पर हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी आपस में मिलकर एक दूसरे का सहयोग करते हैं। बैठक में मुख्य रूप से देव अहलावत, गुलशन, मोनू ठाकुर, अशरफ ,मोहब्बत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

श्रीगणपति धाम में कल से मनाया जायेगा भगवान श्री गणपति जन्मोत्सव

 




मुजफ्फरनगर। अशोक गर्ग अध्यक्ष श्री गणपतिधाम ट्रस्ट समिति ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अग्रपूज्य पार्वती नन्दन व समस्त कष्टों को हरने वाले विघ्नविनाशक सिद्धिविनायक भगवान श्री गणपति का जन्मोत्सव प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक १० सितम्बर से १८ सितम्बर २०२१ तक भी गणपति खाटूश्याम मन्दिर परिवार भरतिया कालोनी द्वारा श्री मंदिर प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर भगवान श्री गणपति जी का नयनाभिराम स्वर्ण श्रंगार ५६ भोग व भगवान गणपति जी का रजत पालना इस उत्सव के विशेष आकर्षण होंगे। इस अवसर पर मन्दिर को मनमोहक लाईट, फूलों से साथ सजाया जा रहा है। इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण प्रत्येक वर्ष निकाली जाने वाली श्री भगवान गणपति जी की मध्य शोभायात्रा स्थगित की गयी है। श्री गणपति महोत्सव के कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में फेस मास्क, सैनिटाइजेशन व सामाजिक दूरी को अपनाते हुए निम्न प्रकार मनाये जायेंगे। १० सितम्बर २०२१ से १८ सितम्बर २०२१ तक दैनिक पूजा अर्चना प्रातः ८ बजे व सायं ७ बजे विद्वान आचार्यों द्वारा की जायेगी। १० सितम्बर २०२१ को सायं ७ बजे बधाई उत्सव मनाया जायेगा। १९ सितम्बर २०२० दिन रविवार को भगवान श्री गणपति जी के विसर्जन इस भावना के साथ गणपति बप्पा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ पायन नगरी खतौली गंगनहर में पतित पावनी में गंगा के घाट पर सम्पन्न होगा।

कार्यक्रम ११ सितम्बर, १२ सितम्बर को सुदंरकाण्ड शिव विवाह एवं गणेश जन्म, १३ सितम्बर को श्री शंकर गणेश संवाद, १४ सितम्बर को श्री राधा अष्टमी उत्सव, १५ सितम्बर को दैत्य सिंधुवध लीला, १६ सितम्बर १७ सितम्बर को सुन्दरकाण्ड शिव विवाह एवं गणेश जन्म एकदंत परशुराम लीला का आयोजन होगा। श्री श्याम एकादशी कीर्तन उपरोक्त कार्यक्रम मन्दिर प्रांगण में सायं ७ः३० बजे से प्रारम्भ किये जायेंगे। मंदिर के संस्थापक संरक्षक एवं प्रसिद्ध उद्योगपतिि भीम सेन कंसल ने बताया कि मंदिर में गणपति महाराज के दर्शन अलौकिक होने वाले हैं 

मुजफ्फरनगर में विधानसभा चुनाव की तैयारी को डीएम ने राजनीतिक दलों के साथ की चर्चा


मुजफ्फरनगर। आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत मतदेय स्थलों के सम्भाजन हेतु जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह के अध्यक्षता में लोक वाणी सभागार राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। विधायक उमेश मलिक भी बैठक में मौजूद रहे। 

जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों का सम्भाजन 1200 मतदाताओं के आधार पर करने के निर्देश दिये गये हैं, जिसके के कम में मतदेय स्थलों का सम्भाजन हेतु समय सारणी निर्धारित की गयी है, जिसके अनुसार आज वर्तमान विद्यायक उमेश मलिक बुढाना मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के जिलाध्यक्षो/सचिव व प्रतिनिधियो के साथ बैठक आयोजन के पश्चात् शिकायतों एवं सुझावों के निस्तारण के बाद सूची को अंतिम रुप दिया जायेगा। 15 सितम्बर को कण्ट्रोल टेबल की इन्ट्री की जायेगी तथा 17 सितंबर को विधानसभा क्षेत्रवार सभी संलग्नकों सहित मतदेय स्थलों की सूची को जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा।

उन्होंने कहा कि जनपद में 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं। आयोग के निर्देशानुसार जिन बूथों पर 1200 से अधिक मतदाता हैं उन पर नया बूथ बनाया जाना है। इस प्रकार जनपद में 1200 से अधिक मतदाताओं वाले बूथ का सम्भाजन करने के पश्चात 84 नये बूथों का निर्माण किया गया है। जनपद में इस प्रकार 06 नये मतदान केन्द्र भी बनाये गये हैं। 11-बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र में 33 मतदेय स्थल, 12- चरथावल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदेय स्थल, 13 - पुरकाजी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदेय स्थल, 14-मुजफ्फरनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 12 मतदेय स्थल, 15 - खतौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 21 मतदेय स्थल, 16- मीरापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 7 मतदेय स्थल नये बनाये गये हैं। इसके अतिरिक्त 12- चरथावल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 01 मतदान केन्द्र, 13- पुरकाजी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 01 मतदान केन्द्र , 14 - मुजफ्फरनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 03 मतदान केन्द्र, 16-मीरापुर में 01 मतदान केन्द्र नये बनाये गये हैं। जनपद में अब मतदान केन्द्रों की संख्या 914 जो नये मतदान केन्द्रों के बाद 920 हो जायेगी । जिलाधिकारी ने बताया कि इन नये मतदान केन्द्र एवं मतदेय स्थलों की सूची सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराते हुए दावे/आपत्तियां प्राप्त कर ली गयी हैं जो शीघ्र ही निर्वाचन आयोग को प्रेषित दी जायेगी। उन्होंने बताया कि अब पहचान पत्रों को रजिस्टरी डाक से मतदाताओं को उनके पते पर उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जा रहा है। जनपद को अगस्त माह में आयोग से 9433 पहचान पत्र प्राप्त हुए थे जिनमें से 2200 पहचान पत्रों की रजिस्ट्री कराकर मतदाताओं के पते पर भेज दिया गया है । बैठक में जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची में परिवर्धन  अपमाजन तथा संशोधन करने में अपना पूर्ण सहयोग देने का आहवान किया।

हिंदू किसान मोर्चा व हिंदू व्यापार प्रकोष्ठ का शीघ्र गठन करेगा हिंदू महासंघ


 मुजफ्फरनगर। हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी की अध्यक्षता में आज एक बैठक का आयोजन श्रीराम भवन पर किया गया, जिसका संचालन सुरेंद्र मित्तल ने किया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि हिंदू महासंघ के संगठन को मजबूत करने के लिए शीघ्र ही विस्तार किया जाएगा, जिसमें हिंदू महासंघ का हिंदू किसान मोर्चा व हिंदू व्यापार प्रकोष्ठ बनाया जायेगा, जिसके लिए आपसी सहमति से पदाधिकारी घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिंदू महासंघ के सभी घटकों को सक्रिय कर दिया गया है तथा इनके पदाधिकारी भी भागदौड़ में जुटे हुए हैं। आज की बैठक में हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी, लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पी चौधरी, अर्चक पुरोहित संघ के अध्यक्ष पंडित बृजबिहारी अत्री, पंडित शेखर जोशी, नवीन कश्यप, राजकुमार कालरा, अशोक गुप्ता, मनीष चौधरी उर्फ गोलू आदि मौजूद रहे

गोकशी करती महिला समेत तीन गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर । शाहपुर पुलिस की ताबड़तोड़ छापामारी के दौरान एक महिला समेत 3 गोकश गिरफ्तार किए गए हैं। उनके कब्जे से 30 किलो गोमांस गोकशी करने के उपकरण बरामद किए गए। 

मुखबिर की सूचना पर छापामारी के दौरान बसीकलां से भारी मात्रा में गोमांस के साथ 3 गोकश गिरफ्तार किए हैं। एक महिला भी गोकशी करती गिरफ्तार की गई। शाहपुर पुलिस ने गोकश गुलबहार पुत्र इनाम, मोमिना पत्नी उम्मेद हसन निवासी बसीकलां व आदा पुत्र बाबू निवासी पलड़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

श्री श्याम वंदना महोत्सव में बही भक्ति की धारा


मुजफ्फरनगर । नई मंडी भोपा रोड पर द्वारिकापुरी मोड़ के निकट श्री श्याम वंदना महोत्सव विशु तायल (श्री राम ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज) वालों के यहाँ बड़ी धूम धाम से मनाया गया। जयपुर से आये हुए मुकेश बांगड़ा ,ओर चितोड़गढ़ से आयी हुई साक्षी अग्रवाल ने अपने भजनों से श्याम प्रेमियों को खूब रिझाया। कार्यक्रम  में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य अंकुर दुआ एवं भजपा नेता अचिंत मित्तल  ,समाजसेवी मनीष चौधरीउपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री श्याम परिवार सुखी परिवार  के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल एवं संगठन मंत्री अचिन सागर गर्ग का विशेष सहयोग रहा। कीर्तन में श्याम बाबा को फूलों का श्रृंगार किया गया श्याम बाबा को छप्पन भोग लगाया गया इत्र वर्षा फूल वर्षा की गयी साथ मे भंडार व प्रसाद वितरण भी किया गया ।

अनूज तायल, अभय तायल, वैभव तायल शशांक तायल, हर्ष तायल , जय भगवान बंसल, संदीप गर्ग, अचिन जिंदल, विकास, राघव, प्रिंस, शुभम,नरेंद्र गर्ग, शरद, राजीव गर्ग पीयूष मित्तल, राजीव बंसल, अनुज गर्ग आदि का कीर्तन की व्यवस्था बनवाने में सहयोग रहा।

बीएसए ने किया कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण



 मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार आज कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर का निरीक्षण बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम द्वारा किया गया। विद्यालय में नामांकित 100 बालिकाओं के सापेक्ष 50 बालिकाएं उपस्थित पाए गई। विद्यालय में समस्त अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध है, विद्यालय में कंप्यूटर लैब उपलब्ध है कक्षाएं संचालित  स्थिति में पाई गई बालिकाओं को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बैठाया गया था। समस्त बालिकाएं मास्क पहने हुए थी विद्यालय में उपलब्ध खाद्य सामग्री का भी निरीक्षण किया गया। खाद्य सामग्री गुणवत्ता युक्त पाई गई अंग्रेजी के शिक्षिका को बच्चों को आओ अंग्रेजी सीखें प्रोग्राम को नियमित सुनाए जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वार्डन और खेल एवं शारीरिक शिक्षिका को नियमित खेल गतिविधियां कराए जाने के निर्देश दिए गए। अधोहस्ताक्षरी द्वारा कहा गया कि प्रदेश सरकार हर बच्चे को शिक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, यूनिफार्म एवं मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को पढ़ाई के दौरान कोई दिक्कत न होने पाए ।अधिकारी द्वारा  यह भी कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत नवनिहाल, बच्चे कच्चे घड़े के समान है। उनको तराश कर उनके उज्ज्वल भविष्य को बनाना अध्यापक/अध्यापिकाओं का दायित्व है। इसलिए सभी अध्यापक/अध्यापिकाएं दायित्व बोध के साथ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर उनकी जिन्दगी को संवारे ताकि ये बच्चे पढ़.लिखकर अपना नाम रोशन कर सके।

पिछड़े वर्ग की हितैषी है सपा: सतीश गुज्जर



मुजफ्फरनगर।समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछड़ी जातियों का हित केवल समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है। सपा की जब भी सरकार बनी है पिछड़े वर्ग को सबसे ज्यादा अधिकार व सम्मान सपा सरकार ने दिए है। यह विचार सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुज्जर ने पिछड़े वर्ग प्रकोष्ठ की मासिक मीटिंग को संबोधित करते हुए कहे।

 पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी व सत्येंद्र सैनी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पिछड़ी जातियों का बहुमत के आधार पर वोट सपा के पक्ष में लामबंद होकर मिले इसके लिए सपा के पिछड़ी जाति के सभी नेता अपने समाज को भाजपा की साजिश से सावधान करने के लिए लगातार सक्रिय अभियान चला रहे है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ तक सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कार्यकारिणी मजबूती से अपनी भूमिका निभाएगी।

 मीटिंग में हाल ही में बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके रामनिवास पाल का जोरदार स्वागत किया गया। सपा नेता रामनिवास पाल ने अपने अभिनंदन के लिए आभार जताते हुए कहा कि वह 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के दमदार प्रदर्शन के लिए प्रत्येक गांव गांव व गली गली का दौरा करने से पीछे नहीं हटेंगे। सपा पिछड़ा वर्ग की मासिक मीटिंग की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर व संचालन जिला महासचिव डॉ नरेंद्र सैनी ने किया।

 मीटिंग में मुख्य रूप से सपा जिला उपाध्यक्ष पूर्व प्रमुख विनय पाल समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ नरेश विश्वकर्मा,सपा नेत्री श्रीमती दीप्ति पाल,सपा नेता साजिद हसन,विधानसभा अध्यक्ष पुरकजी सत्यवीर त्यागी, सभासद ओमवीर पाल,सुरेश कुमार बारी,हरेंद्र पाल, दिलशाद प्रधान, अनिल सैनी,मौ सुहेल रोहाना,कुलदीप सैनी, सचिन प्रजापति, राजेंद्र कुमार पांचली, सरदार गुरनाम सिंह, कारी मुकीम,मोहन गुर्जर सहितअनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक हजार के लिए सब्जी विक्रेता की हत्या में दो आरोपियों को उम्र कैद व एक-एक लाख जुर्माना


मुज़फ्फरनगर।  गत 13 दिसम्बर 2002  को थाना नई मंडी के ग्राम अलमसपुर में उधार के एक हजार रुपये के विवाद में सब्ज़ी विक्रेता दरयाव सिंह की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में आरोपी राजू व बिट्टू उर्फ प्रवीण को  उम्र कैद व एक-एक लाख का जुर्माना किया गया है । जुर्माना अदा ने किए जाने पर एक वर्ष की अतिरिक्त  सज़ा कटनी पड़ेगी मामले की सुनवाई ए डी जे 14 संदीप गुप्ता की  कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से ऐ डी जी सी अमित त्यागी ने गवाह पेश कर पैरवी की सुनवाई के चलते एक आरोपी वीरेंद्र वर्मा की  मोत हो गई।

अभियोजन की कहानी की अनुसार गत 12 13 के बीच रात को दिसम्बर 2002 को उधार एक हज़ार रुपये अदा करने के लिए समय मांगने पर  आरोपियों ने घर पर हमला कर दरयाव सिंह की होली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक की पत्नी रामदुलारी ने मामला दर्ज कराया था।

ककरौली पुलिस ने मुठभेड में एक गोकश को घायल कर किया गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर। ककरौली पुलिस ने जटवाड़ा के पास चेकिंग अभियान के समय मुठभेड में एक गोकश को घायल कर गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष ककरोली सुनील शर्मा को मुखबिर की सूचना मिली कि कुछ लोग जंगल मे गोकशी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। थानाध्यक्ष पुलिस टीम को साथ लेकर मुखबिर की बताई जगह पहुंचे तो गोकशी करने की तैयारी कर रहे आरोपी ने पुलिस टीम को देखकर पुलिस पर गोली चला दी । पुलिस ने भी गोली का जवाब गोली से देते हुए एक गोकश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया तो वही पकड़े गये गोकश का एक साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। ककरौली पुलिस ने मौके से पशु कटान के उपकरण व एक बछड़ा का व एक तमंचा 315 बोर टीम जिंदा कारतूस व एक खोका व एक मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। मुठभेड़ में पकड़ा गया गोकश बदमाश का नाम अमन पुत्र पप्पू निवासी खालापार ं टंकी थानां कोतवाली मुजफ्फरनगर बताया जा रहा है। पकड़े गये गोकश के खिलाफ आधा दर्जन मुकदमे पूर्व में भी दर्ज हैं।

2013 में भड़काऊ भाषण देंने का मामला --पर्व सांसद कादिर राणा नूर सलीम व मौलाना जमील कोर्ट में पेश हुए


मुज़फ्फरनगर। गत 2013 को खालापार में एक पंचायत में भड़काऊ भाषण देने के मामले में आज पूर्व सांसद कादिर राणा,पूर्व विधायक नूर सलीम व पूर्व विधायक मौलाना जमील,पूर्व सभासद असद जमा सहित आठ आरोपी विशेष अदालत में पेश हुए आरोपियों के वकीलों ने चार्ज लगने को लेकर बहस की अदालत के ज़ज़ गोपाल उपाध्याय ने अगली सुनवाई के लिए13 सितंबर नियत की है आरोपियों की ओर से वकील चन्दरवीर सिंह,फ़िरोज़ राना नकली त्यागी ने बहस की जबकि असद जमा ने अपनी तरफ से बहस की

सपा मजदूर सभा चलाएगी जागरूकता अभियान

 


मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय पर सपा मजदूर सभा की मासिक मीटिंग में भाजपा सरकार कि विनाशकारी नीतियों के कारण मजदूरों के साथ हो रहे घोर उत्पीड़न की सख्त निंदा की गई।

मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा व मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सपा जिला महासचिव जिया चौधरी सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन मजदूर सभा के जिला प्रभारी दीपक गंभीर ने सपा मजदूर सभा के पदाधिकारियों को मजदूरों के बीच पहुंचकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में मजदूर बदहाली व भूखमरी के कगार पर है कोरोना काल में लाखों मजदूर काम न मिलने के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंच गए भाजपा सरकार ने मजदूरों के हित के लिए कोई योजना न चलाकर इस बड़े वर्ग को बदहाल स्थिति में पहुंचा दिया है।

मीटिंग में मजदूरों के हितों के लिए सपा सरकार लाने पर बल दिया गया तथा मजदूर वर्ग के बीच पहुंचकर सपा की मजदूर हितेषी योजनाओं व नीतियों के लिए जन जागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। मीटिंग में मुख्य रूप से मजदूर सभा के जिला महासचिव दुर्गेश कुमार यादव, दीपक गमबीर, नावेद रँगरेज, अहसान अंसारी, मेहताब अंसारी,साबिर , संजय कुमार, शमीम, प्रमोद कुमार सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

गणेश चतुर्थी पर सार्वजनिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं नहीं स्थापित की जा सकेंगी



लखनऊ। गणेश चतुर्थी के अवसर पर सार्वजनिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं नहीं स्थापित की जा सकेंगी। लोग घरों व मंदिरों में प्रतिमा स्थापित कर पूजन कर सकेंगे। वहीं, अनावश्यक भीड़ एकत्र करने पर रोक रहेगी। ये आदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अफसरों संग बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी सख्ती से पालन करवाया जाए पर लोगों की आस्था को भी यथोचित सम्मान दिया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सतत समन्वित, नियोजित प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर पर बने प्रभावी नियंत्रण के बीच जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है। देश के अन्य राज्यों के सापेक्ष उत्तर प्रदेश में स्थिति बहुत बेहतर है। आज प्रदेश के 33 जिलों में कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है। विगत दिवस हुई कोविड टेस्टिंग में 66 ज़िलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं मिला। वर्तमान में 199 संक्रमितों का उपचार हो रहा है।

पांच लाख के चोरी के माल समेत तीन गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पुलिस ने तीन अभियुक्तों को पांच लाख के चोरी के सामान की बरामदगी के साथ चोरी के अभियोगों का अनावरण किया है। थाना नई मंडी पुलिस द्वारा विगत कई दिनों से बंद मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजान देने वाले तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार करते हुए थाना नई मंडी पर पंजीकृत 5 चोरी के अभियोगों का सफल अनावरण किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम  राशिद पुत्र अयूब निवासी ग्राम पिन्ना थाना कोतवाली नगर, सुहैल पुत्र छोटा उर्फ जुल्फकार नि0 नसीरपुर रोड थाना नई मण्डी  तथा जोनी पुत्र सतपाल निवासी सुभाषनगर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर बताए गए हैं। उनके पास से 28,400 रूपये, तीन मोबाइल फोन, छह जोडी पाजेब,  तीन सेट गले के, तीन कटोरी, दो ब्रैस्लेट, एक सेट गले व कान का, एक ग्लास, एक चम्मच - सफेद घातु के अलावा दो अंगूठी,  दो जोडी कुंडल, एक चैन तथा एक सेट गले का- पीली घातु बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों से बरामद लगभग 18 सफेद धातु व 7 पीली घातु की चीजों की कीमत लगभग 5 लाख रूपये है।

पंजाब नेशनल बैंक ने जिला अस्पताल में लाखो रुपए का सामान भेंट किया



मुजफ्फरनगर। पंजाब नेशनल बैंक,अग्रणी बैंक, मुजफ्फरनगर द्वारा सी.एस.आर. गतिविधियो के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य संरचना हेतु जिला चिकित्सालय को जनहित के लिए जीवन रक्षण उपकरण उपलब्ध कराये गए।

अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रमुख द्वारा चिकित्सा उपकरण जिला चिकित्सालय को 10 आईसीयू बेड ,15 आईसीयू गद्दे ,4 वॉटर कूलर ,10 सीलिंग पंखे ,3 कूलर , 2 रेफ्रिजरेटर एवं 2 कलर प्रिंटर भेंट किए गए। इस अवसर पर अंचल प्रमुख एस.पी.सिंह ने कहा की बैंक समय-समय पर समाज हित में अग्रणी रहा है तथा जनपद में विभिन्न सरकारी योजनाओ मे निरंतर आगे रहा हैं। साथ ही यह भी बताया कि बैंक द्वारा स्वयं सहायता समूहो को प्रशिक्षण के साथ साथ मार्केटिंग स्किल की भी जानकारी दी जा रही है। इस दौरान चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा अस्पताल को जीवन रक्षक उपकरण मुहैया कराने के लिए पंजाब नेशनल बैंक की सराहना की गई। सामाजिक दायित्व भारतीय संस्कृति की पहचान है समाज के समृद्ध वर्ग को अमूल्य सहयोग प्रदान करना चाहिए। इस दौरान जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा बैंक के जनहित कार्याे के लिए धन्यवाद ज्ञपित किया और कहा कोरोना काल से ही बैंक द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे जनहित कार्य सराहनीय है। इस दौरान बैंक के मण्डल प्रमुख विशाल अग्रवाल ने कहा कि बैंक कि तरफ से समाज सेवा के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया बैंक जनहित में सहयोग हेतु सदेव प्रतिबद्ध रहेगा। इस अवसर पर अंचल प्रमुख एस. पी. सिंह, मण्डल प्रमुख विशाल अग्रवाल , प्रभात चंद्रा (सहायक महा प्रबन्धक), बी.एस. तोमर (अग्रणी जिला प्रबन्धक), पी.के. अरोड़ा (मुख्य प्रबन्धक) प्रदीप शर्मा इंचार्ज एवं मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।

गणेश चतुर्थी पर त्रियोग खोलेगा किस्मत के दरवाजे



मुजफ्फरनगर। भाद्र शुक्ल गणेश चतुर्थी अर्थात गणेश भगवान की जन्म तिथि 10 सितंबर 2021 शुक्रवार को लग रही है। कहा जाता है कि गणेश जी का नाम लेकर ही प्रत्येक शुभ कार्य का शुभारंभ किया जाता है। इस बार वैसे भी त्रियोग में गणेश चतुर्थी लग रही है तो यह और शुभ हो जाती है। त्रियोग में लग रही गणेश चतुर्थी पर अगर गणेश भगवान की पूजा बताए गए योग और शुभ समय में करेंगे तो निश्चय ही भगवान गणेश किस्मत का बुझा सितारा चमका देंगे। पंडित राजीव पाराशर ने बताया कि गणेश चित्र या छोटी सी मूर्ति का विसर्जन आवश्यक नहीं होता। उन्होंने बताया कि इस बार गणेश चतुर्थी चित्रा नक्षत्र में ब्रह्म योग, रवि योग व मुसल योग में आ रही है। इस कारण से यह त्रियोगी हो गई है। इसको पत्थर चौथ भी कहा जाता है।

उन्होंने बताया कि भगवान गणेश का प्राकट्य भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी की भगवान गणेश की मध्य दोपहर अभिजीत योग में हुआ था। इसलिए गणेश स्थापना, विशेष पूजन पंचामृत स्नान, चंदन, हल्दी, केसर लेपन व आरती का समय यही है जो इस बार दिनांक 10 सितंबर गणेश चतुर्थी 12रू19 से 1रू51 बजे के मध्य है यह मुहूर्त अति शुभकारी है. पूरे दिन के मुहूर्त निम्न प्रकार हैं।

 

गणपति स्थापना व पूजन मुहूर्त-

गणपति आगमन, विशेष पूजन कीर्तन मुहूर्त

लाभ अमृत योग- प्रातः 7रू36 से 10रू43 तक

स्थापना अभिजीत काल में, पंचामृत स्नान, भोग प्रसाद

शुभ योग- दिन 12रू19 से 1रू51 तक

निषेध राहुकाल- दिन 10रू44 से 12रू18 तक

जेठा लाल के बेटे से हो गया बबिता जी का इश्क



मुंबई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी शो में हरदम जेठालाल , बबीता जी पर डोरे डालते दिखाई देते हैं. लेकिन रीयल लाइफ में बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता का लव अफेयर शो में जेठालाल के बेटे टप्पू यानी राज अंदकत से चल रहा है. एक खबर के मुताबिक, मुनमुन दत्ता राज अंदकत को डेट कर रही हैं. दोनों का लव अफेयर काफी दिनों से चल रहा है. राज, मुनमुन दत्ता से करीब 9 साल छोटे हैं. 

वैसे सोशल मीडिया यूजर्स को इस बात की भनक मुनमुन की तस्वीरों पर राज के कमेंट देखकर लगने लगा था. वह अक्सर ये पूछा करते थे कि दोनों के बीच चल क्या रहा है? लेकिन अब ये साफ हो गया है कि दोनों कि रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टीम का हर सदस्य इस बात से वाकिफ है कि दोनों के बीच क्या चल रहा है. इस मामले से जुड़े एक सूत्र का कहना है, ‘मुनमुन दत्त और राज अंदकत के परिवार वालों को भी उन दोनों के बारे में सब जानकारी है.

शो की टीम दोनों के रिश्ते को सम्मान से देखते हैं. कोई भी दोनों का मजाक नहीं उड़ाता है. दोनों बच-बचाकर एक-दूसरे के साथ वक्त नहीं बिताते हैं. दोनों के बीच काफी लंबे वक्त से प्यार है, यानी काफी समय से दोनों डेट कर रहे हैं. फिर भी ये बात लोगों के सामने उजागर नहीं हुई. राज अंदकत 24 साल के हैं और मुनमुन दत्त उनसे 9 साल बड़ी हैं. मुनमुन हाल ही में 2 महीने की छुट्टी के बाद शो पर वापसी की हैं. हालांकि दोनों ने अभी तक अपनी लव लाइफ के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

रबी की फसलों के समर्थन मूल्य में वृद्धि का स्वागत किया


 मुजफ्फरनगर । केंद्र सरकार द्वारा गेहूं, जौ, चना और सरसों सहित रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि का पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक बालियान ने स्वागत किया है। 

 उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने विपणन वर्ष 2020-21 के लिए गेहूं, जौ, चना और सरसों सहित रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की घोषणा की है। गेहूं की एमएसपी 1,975 से बढ़ाकर 2,015 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर की 5100 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 5,500, सरसों की एमएसपी 4.650 प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 5,050 रुपये प्रति क्विंटल, चने की एमएसपी 5,100 रुपए से बढ़ाकर 5,230 रुपए प्रति क्विंटल तय की गई है। खरीफ (गर्मी) फसलों की कटाई के तुरंत बाद अक्टूबर से रबी (सर्दियों) फसलों की बुवाई शुरू हो जाती है। 

बालियान ने कहा कि एमएसपी बढ़ाए जाने के बाद किसानों को सरसों की लागत से 100 प्रतिशत फायदा मिलेगा, वहीं मसूर पर लागत का 79 प्रतिशत, चना पर 74 प्रतिशत और सूरजमुखी पर 50 प्रतिशत फायदा मिलेगा।  पिछली केंद्र सरकार के समय वर्ष 2009 से वर्ष 2014 के बीच 1.52 लाख मीट्रिक टन दाल की खरीद हुई थी, जबकि मोदी सरकार के समय वर्ष 2014 से वर्ष 2019 के मध्य 76.85 लाख मीट्रिक टन दाल किसानों से खरीदी है।

 उन्होंने कहा कि केंद्र की मनमोहन सरकार के वर्ष 2009-10 से 2013-14 तक पांच वर्ष में गेंहू का एमएसपी 320 रूपये प्रति क्विंटल बढ़ा, जबकि केंद्र की मोदी सरकार के वर्ष 2014-15 से 2018-19 तक पांच वर्ष में गेंहू का एमएसपी 440 रूपये प्रति क्विंटल बढ़ा।  केंद्र की पिछली सरकार ने जहाँ वर्ष 2013-14 में किसानों से 33,874 करोड़ रुपये की गेहूं की खरीद की थी, वही मोदी सरकार ने वर्ष 2020-21 में किसानों से करोड़ 75000 करोड़ रुपये की गेहूं की खरीद की थी। केंद्र की पिछली सरकार ने जहाँ वर्ष 2013-14 में किसानों से 63,928 करोड़ रुपये की धान की खरीद की थी, वही मोदी सरकार ने वर्ष 2020-21 में किसानों से करोड़ 1,72,752 करोड़ रुपये की धान की खरीद की थी। यह किसान हित का एक बड़ा कदम है। इस प्रकार पिछली सरकार के मुकाबले मोदी सरकार ने  एमएसपी भी बढ़ाया और खरीद भी अधिक की है। 

उन्होंने कहा कि कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) का एमएसपी तय करने का आधार ए-2 फार्मूला, जिसमे कि‍सान की ओर से किया गया सभी तरह का भुगतान चाहे वो कैश में हो या कि‍सी वस्तु की शक्ल में, बीज, खाद, कीटनाशक, मजदूरों की मजदूरी, ईंधन, सिंचाई का खर्च जोड़ा जाता है। ए2+एफएल फार्मूला में  ए2 के अलावा परि‍वार के सदस्यों द्वारा खेती में की गई मेहतन का मेहनताना भी जोड़ा जाता है।

   तीसरा फार्मूला सी-2 (Comprehensive Cost) होता है, जिसमे लागत ए2+एफएल के ऊपर होती है और इसमें कुल कृषि पूंजी पर लगने वाला ब्याज भी शामिल किया जाता है। केंद्र सरकार एमएसपी निर्धारित करने के लिए सीएसपी ए2+एफएल  और सी2 दोनों लागतों पर विचार करती है, लेकिन अंत में वह इसे ए2+एफएल  के आधार पर निर्धारित करती है। कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) ‘सी2’ कॉस्ट्स को बेंचमार्क रिफरेंस कॉस्ट्स (अपॉर्च्यूनिटी कॉस्ट्स) के तौर पर प्रयोग करती है। 

उनके अनुसार किसानों की यह मांग उचित है कि कृषि वैज्ञानिक एम.एस. स्वामीनाथन की अध्यक्षता वाले राष्ट्रीय किसान आयोग द्वारा अनुशंसित 1.5 गुना एमएसपी फॉर्मूला ‘सी2’ लागतों पर पूरी तरह लागू किया जाना चाहिये। हालांकि उडद, अरहर, सोयाबीन, कपास, मक्का, बाजरा व् रागी जैसी उपज के एमएसपी में ‘सी2’ फार्मूला से भी अधिक वृद्धि हुई है। वर्ष 2020-21 में डॉ स्वामीनाथन के ए2+एफएल फार्मूला के आधार पर गेंहू की लागत 923 रूपये प्रति क्विंटल व् ‘सी2’ लागत के आधार पर 1425 रूपये प्रति क्विंटल थी तथा वर्ष 2021-22 में ए2+एफएल फार्मूला के आधार पर गेंहू की लागत 960 रूपये प्रति क्विंटल व् ‘सी2’ लागत के आधार पर 1467 रूपये प्रति क्विंटल है। इस वर्ष 2021-22 में गेहूं की एमएसपी 2,015 रुपये प्रति क्विंटल घोषित की है, जो ‘सी2’ लागत के आधार पर 185 रूपये प्रति क्विंटल कम है, लेकिन ए2+एफएल फार्मूला के आधार पर 575 रूपये प्रति क्विंटल अधिक है।  भारत के कृषि उत्पादन का स्वरूप एक असाध्य से असंतुलन से जूझ रहा है। दो मुख्य खाद्यान्न गेहूं और धान तो लगातार आवश्यकता से अधिक पैदा हो रहे हैं, जबकि दाल और तिलहन का उत्पादन मांग की अपेक्षा काफी कम रहता है। किसानों के लिए एमएसपी के अलावा सार्वजनिक संग्रह प्रणाली, पब्लिक प्रोक्योरमेंट सिस्टम (पीपीएस) और कृषि उत्पादों की समय से खरीद भी जरूरी है। तथा दूध, शहद, मुख्य फलों और सब्ज़ियों के लिए भी एमएसपी होना चाहिए। कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) की एक रिपोर्ट के अनुसार अब दाल और तिलहन का एमएसपी बढने से किसान उच्च मूल्य मिलने वाली फसलों की ओर रुख कर रहे हैं। दाल जैसी फसलों को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र की न्यूनतम समर्थन मूल्य की नीति कारगर सिद्ध होती दिख रही है। किसानों को उसकी उपज का एमएसपी के अलावा खुले बाजार में बेहतर मूल्य मिले, इसलिए केंद्र सरकार ने कृषि कानून बनाये है। इन कृषि क़ानूनों से कृषि उपज की बिक्री हेतु एक नई वैकल्पिक व्यवस्था तैयार होगी, जो वर्तमान मंडी व एमएसपी व्यवस्था के साथ-साथ चलती रहेगी। इससे फ़सलों के भंडारण, विपणन, प्रसंस्करण, निर्यात आदि क्षेत्रों में निवेश बढ़ेगा और साथ ही किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरसों व् मसूर की दाल पर 400 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी से किसानों की आय में बड़ा इजाफा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि कृषि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाये जा रहे हैं और भविष्य में भी इसी तरह वृद्धि होती रहेगी। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)  के दायरे में कुछ और कृषि उपज को लाने व उनका बेहतर मूल्य दिलाने के लिए सरकार के सामने मांग उठती रहती है। हम उम्मीद करते है कि किसानों को अभी तक जिन फसलों पर ‘सी2’ लागत के आधार पर फसलों का एमएसपी नही मिल रहा है, वह भी मिलना चाहिए।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 09 सितंबर 2021

 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 09 सितम्बर 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास-भाद्रपद*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - तृतीया रात्रि 12:18 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

⛅ *नक्षत्र - हस्त दोपहर 02:31 तक तत्पश्चात चित्रा*

⛅ *योग - शुक्ल रात्रि 08:43 तक तत्पश्चात ब्रह्म*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:09 से शाम 03:42 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:25* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:46*

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - हरितालिका- केवड़ा तीज, वराह जयंती, संत चरनदास जी जयंती (ति. अ.) सामवेदी श्रावणी* 

 💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 🌷 *गणेश उत्सव* 🌷

🙏🏻 *10 अगस्त 2021 शुक्रवार से गणेश उत्सव शुरू हो रहा है जो की ये 10 दिन भगवान गणेश को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए बहुत ही खास माने जाते हैं। वास्तुशास्त्र में भी कुछ वस्तुओं का खास संबंध भगवान गणेश से माना जाता है। यदि आज इन 5 में से एक भी वस्तु घर लाई जाए तो भगवान गणेश के साथ-साथ देवी लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है और घर-परिवार पर उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है।*

 1⃣ *गणेश की नृत्य करती प्रतिमा*

*धन संबंधी परेशानियां दूर करने के लिए नृत्य करती गणेश प्रतिमा घर में रखना शुभ माना जाता है। प्रतिमा को इस तरह रखें कि घर के मेन गेट पर भगवान गणेश की दृष्टि रहे।*

2⃣ *बांसुरी*

 *बांसुरी घर में रखने से घर में लक्ष्मी का वास बना रहता है।इससे घर के वास्तु दोष दूर होते हैं और धन पाने के योग बनने लगते हैं।*

3⃣ *एकाक्षी नारियल*

*जिस घर में एकाक्षी नारियल रखा जाता है और इसकी नियमित पूजा होती है, वहां नेगेटिविटी नहीं ठहरती है, न ही कभी धन-धान्य की कमी होती है।*

4⃣ *घर के मंदिर में शंख*

*शंख में वास्तु दोष दूर करने की अद्भुत शक्ति होती है। जिस घर के पूजा स्थल में शंख की स्थापना भी की जाती है, वहां देवी लक्ष्मी स्वयं निवास करती हैं।*

5⃣ *कुबेर की मूर्ति*

*भगवान कुबेर उत्तर दिशा के स्वामी माने जाते हैं, इसलिए उत्तर दिशा में इनकी मूर्ति रखने से घर में कभी पैसों की कमी नहीं होती।*

         🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वास्तु शास्त्र*

🏡 *इस तरह कर सकते हैं वास्तुदोष का अंत*

*घर का जो हिस्सा वास्तु के अनुसार सही न हो, वहां घी मिश्रित सिंदूर से श्री गणेश स्वरुप स्वस्तिक दीवार पर बनाने से वास्तु दोष का प्रभाव कम होने लगता है।*

         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *आर्थिक परेशानी रहती हो तो* 🌷

🙏🏻 *अथर्ववेद की गणेश उपनिषद के अनुसार दूर्वा ( जो गणेशजी की पूजा के काम में आता है ) उसे घी में डुबायें .... और आहूति दें .... ये मंत्र बोल कर आहूति डालें ... " ॐ गं गणपतये स्वाहा "*

🙏🏻 *- *

          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *समाज में हर काम में विफलता - अपयश मिलता हो तो* 🌷

👨🏻 *जिन लोगो को समाज में हर काम में विफलता मिलती है, अपयश मिलता है, वे लोग साल (संस्कृत में उसे लाजा कहते है ) में घी मिलाकर गणपति मंत्र से हवन करें तो कार्य सिद्ध होते हैं । यश की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻*


📖 *

          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए थोड़ा सतर्कता बरतने के लिए होगा, लेकिन आपको हर मामले में जीवनसाथी का सहयोग भी पर्याप्त मात्रा में मिलता दिख रहा है, लेकिन परिवार के किसी सदस्य के विवाह संबंधित फैसले पर निर्णय ले सकते हैं, जो लंबे समय से चल रहा था। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है। रात्रि का समय आज आप अपने परिजनों के साथ आमोद प्रमोद में व्यतीत करेंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम परिणाम देने वाला रहेगा। बिजनेस में किसी से रूपए पैसे का लेनदेन करेंगे, तो वह भी आपका सफल रहेगा। आज आपको हर मामले में संतोष व शांति का अनुभव होगा, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई पसंद का समाचार सुनने को मिल सकता है। रात्रि के समय कुछ ऐसे व्यक्तियों के मिलने से आपको कोई सूचना प्राप्त हो सकती है। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज नए पद की प्राप्ति होगी। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रुप से फलदायक रहेगा। आज आपको संतान की शिक्षा से संबंधित किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, लेकिन यदि जाना पड़े, तो बहुत ही सावधानी से जाएं क्योंकि आपकी कोई प्रिय व मूल्यवान वस्तु खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है, इसलिए सावधान रहें। विद्यार्थियों को परीक्षा में आशातीत सफलता मिलने से उनका मन प्रसन्न होगा। आज आपकी अपने पिताजी से कोई बहस बाजी हो सकती है, लेकिन कभी-कभी बड़ों की बात मानना भी अच्छा होता है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। रोजगार की दिशा में जो लोग कार्यरत हैं, आज उनको कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी व मान व प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। आज सायंकाल के समय आप किसी सदस्य से अपने धीमी गति से चल रहे व्यापार के लिए कुछ सलाह लेने जा सकते हैं। आज आप अपनी बुद्धि व विवेक से जो भी निर्णय लेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी। आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य से भला बुरा सुनने को मिल सकता है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज आपको आमदनी के नए नए स्त्रोत प्राप्त होंगे, लेकिन आपको उन्हें पहचानना होगा, तभी वह आपको लाभ दे पाएंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा में यदि किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो आज आप उसका समाधान खोजने के लिए अपने गुरुजनों के पास जा सकते हैं। आज आपकी वाणी की सौम्यता आपको आपके कार्यालय में मान सम्मान दिलवाएगी और आपकी पदोन्नति भी हो सकती है। यदि आपकी माता जी को नेत्र विकार से संबंधित कोई समस्या है, तो उसके कष्टो में आज वृद्धि हो सकती है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा, लेकिन आज आप जितनी मेहनत करेंगे। आपको उससे अधिक फल मिलेगा, जिसे देखकर आप फूले नहीं समाएंगे, लेकिन आपको ध्यान देना होगा, नहीं तो आपके शत्रु आपकी इस तरक्की को देखकर परेशान हो सकते हैं। आज आपकी संतान के विवाह की बात पक्की हो सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आज कोई कहासुनी हो सकती है, लेकिन जीवन साथी उसमें आपके साथ ही खड़ी नजर आएंगी। भाई बहनों के साथ रिश्ता मजबूत होगा। यदि आज किसी से उधार लेने का सोचा है, तो वह भी आज आपको आसानी से मिल जाएगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा। परिवार में यदि बहन के विवाह में कोई समस्या थी, तो वह आज किसी वरिष्ठ जन की मदद से दूर होगी, जिससे परिवार के सभी सदस्यों की खुशियां बढ़ेगी और परिवार में शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर भी चर्चा होगी। व्यापार में यदि लंबे समय से धन की समस्या आ रही थी, तो वह भी आज समाप्त होगी। अपने किसी विदेश में रह रहे परिजन से कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए थोड़ा निराशाजनक हो सकता है, लेकिन आज आपको अपने मन की बात किसी से ज्यादा नहीं बतानी है। यदि आपको अपने व्यापार के लिए कोई नया आईडिया आए, तो वह भी आज आपको अपने सहयोगियों को नहीं बताना है और उसे तुरंत आगे बढ़ाना होगा रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों को आज थोड़ी निराशा हाथ लग सकती है। यदि आप सेहत मे कोई गिरावट आती है, तो आप डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। नौकरी व व्यापार में जो आपके शत्रु है, आज वह भी आप की प्रशंसा करते नजर आएंगे, जिसे देख कर आपको हैरानी होगी। शासन व सत्ता के गठजोड़ का भी आज आपको लाभ मिलेगा। ससुराल पक्ष से भी आज आपको धन लाभ हो सकता है। सायंकाल का समय आज आप किसी सांस्कृतिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि आपका कोई सरकारी कार्य लंबे समय से रुका हुआ है, तो आज आप उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम देने वाला रहेगा। आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज उत्तम अवसर प्राप्त हो सकते हैं। यदि आप आज किसी नए बिजनेस में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए भी आज दिन उत्तम रहेगा। सायं काल के समय आज आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है क्योंकि उसमें कुछ गिरावट आ सकती है। भाई बहनों के साथ रिश्ते में यदि कोई अनबन चल रही थी, तो आज वह भी समाप्त होगी।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। यदि आपके घर व व्यवसाय में पिछले कुछ दिनों से कोई तनाव चल रहा था, तो आज वह समाप्त होगा और आज आप अपने आपको रिलैक्स महसूस करेंगे। आज आपको अपने किसी प्रयजन से कोई विपरीत समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण आपको अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ेगा, इसलिए सावधान रहें। आज आप किसी की भलाई उतनी ही करें, जितनी सही हो, नहीं तो लोग इसे आप का स्वार्थ समझने लगेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपका काफी व्यस्तता में व्यतीत होगा। आज आपको अपनी संतान के भविष्य की चिंता सता सकती हैं, जिसके लिए आप भविष्य की कुछ योजनाओं में निवेश भी करेंगे, इसमे आपको जीवनसाथी के सहयोग की आवश्यकता होगी। यदि आज किसी से पैसे का लेनदेन करने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना करें, नहीं तो आपका यह धन फंस सकता है। गृहस्थ जीवन आनंदमय रहेगा। यदि आज आप किसी यात्रा पर जाते हैं, तो आपकी मूल्यवान वस्तु के चोरी या खोने खोने का भय बना हुआ है।


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।

 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72



 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।

बुधवार, 8 सितंबर 2021

जिले में तेजी से बढ़ रहा बुखार का प्रकोप


मुजफ्फरनगर । बारिश के मौसम में बुखार वायरल, डेंगू और मलेरिया रूप में कहर बरपा रहा है। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी वायरल बुखार लगातार बढ़ रहा है। साथ ही अन्य मौसमी बीमारियां भी लोगों को चपेट में ले रही हैं। बच्चे भी इससे प्ररभावित हो रहे हैं। 

प्राइवेट चिकित्सकों के साथ जिला चिकित्सालय में रोजाना मरीजों की भीड़ लग रही है। जिला अस्पताल में कई वार्डों में बुखार के 2 दर्जन से अधिक मरीज भर्ती है। सुबह होते ही पर्ची काउंटर पर भारी भीड़ लगती है। आज भी जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ रही।  बड़ी संख्या में लोग बुखार से पीड़ित मिले। बाकी खांसी-जुकाम, डायरिया, टायफायड और एलर्जी के मरीज रहे। अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ योगेंद्र तिरखा ने बताया कि अस्पताल में ओपीडी में  वायरल बुखार के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। रोजाना ओपीडी में डेढ़ सौ से अधिक मरीज बुखार के आ रहे हैं। शरीर में दर्द , कंपकंपी के साथ आ रहे तेज बुखार से हो रही कमजोरी के कारण मरीजों को भर्ती कराया जा रहा है। बरसात और उमस के चलते अधिकतर मरीज वायरल बुखार, खांसी-जुकाम के आ रहे है। वहीं, बच्चे डायरिया की चपेट में अधिक आ रहे हैं। ऐसे में सेहत का ध्यान रखना जरूरी है।

शहर के नजदीक सरवट और बचन सिंह कालोनी में मच्छरों के साथ बुखार के मामले बढ रहे हैं। दवा छिड़काव अभियान के नाम पर गाल बजाई हो रही है। 

एंबुलेंस चालक ने ऐसे निभाया अपना फर्ज


मुजफ्फरनगर । चरथावल के बिरालसी पेट्रोल पंप के पास एक बाइक दुर्घटना में घायल युवक सड़क पर पड़ा था। मरीज छोड़कर उधर से वापस लौट रही एम्बुलेंस चालक ने तत्काल इस युवक को अस्पताल ले जाकर उपचार कराया, जिससे उसकी समय से उपचार मिलने पर जान बच गयी। 108 एंबुलेंस के ईएमई राजेश कुमार ने बताया कि सलारपुर माजरी जिला मुजफ्फरनगर का रहने सुरेश का बिरालसी पेट्रोल पम्प के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसी समय एक मरीज को छोड़कर वापस आ रही एम्बुलेंस यूपी 32 बीजी 9757 में सवार इमरजेंसी टैक्नीशियन शिवराम ने घायल को तत्काल अपनी एंबुलेंस में तत्काल फर्स्ट एड दिया और अस्पताल में भर्ती करवा कर उसकी जान बचाई।

सुप्रीम कोर्ट ने ट्रेन लेट होने पर दिलाया तीस हजार का मुआवजा


 नई दिल्ली। ट्रेनों के लेटलतीफी होने पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख दिखाते हुए कहा है कि ट्रेनों के लेट होने की जिम्मेदारी से रेलवे बच नहीं सकता है। अगर इससे किसी यात्री को नुकसान होता है तो रेलवे को मुआवजे का भुगतान करने के लिए तैयार रहना चाहिए। कोर्ट ने रेलवे को ट्रेन में देरी के एक मामले में एक यात्री को 30,000 रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया।

जस्टिस एम आर शाह और अनिरुद्ध बोस की बेंच ने कहा कि रेलवे ट्रेनों में देरी के लिए अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकता। बेंच ने कहा कि अगर रेलवे देरी की वजह बताने में नाकाम रहता है तो उसे यात्रियों को मुआवजा देना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यात्रियों का समय बहुमुल्य है और ट्रेनों में देरी के लिए किसी न किसी को जवाबदेह बनाना होगा।

मुजफ्फरनगर में सजावट और आस्था के साथ भगवान गणपति के स्वागत की तैयारी जोरों पर

 


मुजफ्फरनगर । गणेश चतुर्थी की धूम जिले में चारों ओर मची हुई है। जिसको देखते हुए बाजारों से लेकर मंदिर तक भगवान गणेश की मूर्तियां सज गई है। 

गणपति खाटू श्याम मंदिर में गणपति जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है। 







10 सितंबर से 19 सितंबर तक भगवान गणेश के जन्म उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसकी जानकारी मंदिर के संस्थापक संरक्षक प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी भीमसेन कंसल और प्रधान अशोक गर्ग द्वारा दी गई, वहीं दूसरी ओर मेरठ रोड स्थित नानू पुरा में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी पंडित राज भारद्वाज के सानिध्य में गणपति महोत्सव की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है। झांसी रानी स्थित सनातन धर्म सभा भवन में भी गणपति जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है।

व्यापारीगण ने वृंदावन सम्मेलन में भाग लिया

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल का त्रैवार्षिक चुनाव एवम अधिवेशन भगवान बांके बिहारी जी की पवित्र धरती पर धूम धाम से सम्पन्न हुआ । प्रदेश के प्रत्येक जनपद से बड़ी संख्या में व्यापारी हुए शामिल। केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा, प्रदेश मंत्री राजेश अग्रवाल, सतीश महाना का सानिध्य व उपस्थिति रही।

मुज़फ्फरनगर से अशोक कंसल प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राकेश गर्ग प्रांतीय उपाध्यक्ष, सुनील तायल प्रदेश मंत्री, सुलक्खन सिंह नामधारी प्रदेश संयुक्त प्रचार मंत्री, बाबू राम मलिक व दिनेश



बंसल प्रदेश संगठन मंत्री सभी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। अजय गुप्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किए गए । मुकुन्द मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष, राजेन्द्र गुप्ता व दिलीप सेठ प्रदेश महामंत्री निर्विरोध निर्वाचित घोषित।

मुज़फ्फरनगर से उपरोक्त के अतिरिक्त अजय सिंघल, श्याम सिंह सैनी, अनिल तायल, अमित मित्तल, दीपक गोयल, हर्षवर्धन बंसल, बिजेंद्र धीमान, विकास अग्रवाल, शोभित सिंघल, रोहित गोयल, मनोज गुप्ता, विकास वर्मा सहित बड़ी संख्या में व्यापारियों ने सम्मेलन में प्रतिभाग किया।

नहीं मानी सरकार : करनाल में भी दिल्ली की तर्ज पर धरना


चंडीगढ़। करनाल जिला प्रशासन के साथ बातचीत विफल होने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा (संकिमो) ने दिल्ली की तर्ज पर करनाल में भी अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने का ऐलान कर दिया है। यह धरना करनाल के लघु सचिवालय परिसर में दिया जाएगा, जिसमें उत्तर प्रदेश और पंजाब के किसान भी आएंगे। किसानों के इस ऐलान के बाद सरकार सतर्क हो गई है। करनाल में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

बीती 28 अगस्त को किसानों पर हुए लाठीचार्ज में बहुत से किसान घायल हो गए थे। इस लाठीचार्ज से पहले करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह किसानों पर लाठीचार्ज करने का आदेश दे रहे थे। इस घटना में घायल किसान सुशील काजल की मौत से भड़के किसानों ने मंगलवार को करनाल की अनाज मंडी में महापंचायत का आयोजन किया। किसानों की मांग है कि आईएएस आयुष सिन्हा को बर्खास्त करके उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए और मृतक किसान के परिजनों को मुआवजा देकर एक परिजन को नौकरी दी जाए।

मंगलवार की महापंचायत के बाद देर शाम किसान लघु सचिवालय पहुंच गए थे। रातभर किसान लघु पंचायत परिसर में ही रहे। बुधवार को करनाल के जिला उपायुक्त निशांत यादव ने किसान नेताओं को बातचीत का न्यौता दिया। दोपहर लघु सचिवालय में हुई बैठक में प्रशासन की तरफ से करनाल के पुलिस अधीक्षक, करनाल रेंज की आईजी तथा करनाल के मंडल आयुक्त के अलावा किसानों की तरफ से राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढूनी, योगेंद्र यादव समेत 11 नेता शामिल हुए। करीब चार घंटे तक चली बैठक में प्रशासन ने किसानों की मांगे मानने से इनकार कर दिया।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि करनाल में भी दिल्ली की तर्ज पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक में अधिकारी कोई भी मांग मानने के लिए तैयार नहीं थे। टिकैत ने कहा कि करनाल धरने में हरियाणा, पंजाब तथा यूपी के किसान भाग लेंगे। इस धरने के दौरान लघु सचिवालय में आने वाले कर्मचारियों तथा सामान्य लोगों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। किसान नेताओं ने कहा कि प्रशासन जब तक उनकी मांगे नहीं मानेगा तब तक करनाल में धरना जारी रहेगा।

चैलेंजर्स ट्राफी अंडर 19 के लिए जिले के चार खिलाड़ियों का चयन


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश अंडर19 क्रिकेट टीम के लिए मुज़फ्फरनगर से अभिषेक, शिवांश, अभिषेक चौधरी और अर्णव बालियान को कैम्प और चैलेंजर ट्रॉफी के लिए 60 ख़िलाडियों में चुना गया है। अभिषेक, शिवांश और अर्णव बालियान  तीनों ही बल्लेबाज हैं जबकि अभिषेक चौधरी मध्यम तेज गेंदबाज हैं। अभिषेक मैग क्रिकेट अकादमी में कोच आकाश लूथरा के पास  प्रशिक्षणरत है।अभिषेक स्टेडियम में अंकुर कुमार के पास अभ्यासरत है।

कानपुर में 14 से चैलेंजर ट्रॉफी शुरू होगी। जिसके बाद प्रदेश की अंडर 19  टीम का चयन होगा। चारों खिलाड़ियों के कैम्प मे चुने जाने से जनपद के क्रिकेट खिलाड़ियों में  हर्ष है।

मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव रोहित और विकास राठी ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी है। चारों को कल ही कानपुर में रिपोर्ट करने को कहा गया है।

अंपायर परीक्षा में हिना रही टॉपर


मुज़फ्फरनगर। डिस्ट्रिक्ट पैनल अंपायर परीक्षा में हिना ने 94.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर के सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। जबकि दूसरे नंबर पर पलक शर्मा 91.33 प्रतिशत रही।

कुछ दिन पूर्व मुज़फ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट अंपायर पैनल के लिए वर्कशॉप और लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। कल उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा परिणाम घोषित किये गए। कुल 15 अंपायर इस लिखित परीक्षा में बैठे।जबकि 2 महिला सहित 8  अंपायर ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया और स्टेट पैनल की अगली परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया।

उत्तर प्रदेश अंपायर समिति के चेयरमैन मंनोज पुंडीर ने बताया कि अन्य उत्तीर्ण अंपायर में शादाब सैफी, देवेश शर्मा, दीपक सैनी, निश्छल चहल,मोहित शर्मा और हरीश शर्मा शामिल है। मुज़फ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों और सदस्य ने  उत्तीर्ण अंपायर को शुभकामनाएं दी है।अध्यक्ष भूपेंद्र यादव,चेयरमैन भीम कंसल, संजय शर्मा,ओमदेब सिंह विकास राठी ,,रोहित, इंद्र माथुर कुशल पाल सिंह  आदि ने भी बधाई दी है।।शीघ्र ही इन सभी अंपायर को मैदान पर  प्रैक्टिकल कराया जाएगा।

अब ये सभी जनपद स्तर के मैचों में अंपायर भी कर सकेंगे।

बीएसए के निरीक्षण में सबकुछ मिला दुरुस्त


मुजफ्फरनगर । डीएम चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार आज 8 सितंबर  को दोपहर 1ः10 पर उच्च प्राथमिक विद्यालय काजी खेड़ा ब्लॉक बघरा का निरीक्षण बेसिक शिक्षा अधिकारी माया राम द्वारा किया गया निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत तीन शिक्षिकाओं के सापेक्ष 2 शिक्षिकाएं उपस्थित पाई गई एक शिक्षिका श्रीमती मोनिका शर्मा बाल्य देखभाल अवकाश पर तथा कुमारी प्रियंका चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चिकित्सा अवकाश पर पाई गई विद्यालय में नामांकित 64 छात्रों के सापेक्ष 46 छात्र उपस्थित मिले बालकों हेतु सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं कक्षा कक्ष में शिक्षण चित्रण कराया गया है। सभी छात्रों को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए बैठाया गया है विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से चलता पाया गया, विद्यालय में उपस्थित शिक्षिका द्वारा छात्रों को हैंड वॉशिंग का तरीका एवं स्वच्छता के बारे में चित्र के माध्यम से जानकारी दी जा रही थीं।

विकास क्षेत्र बघरा के स्वामी कल्याण देव कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान मारोह का आयोजन किया गया जिसमें उत्कृष्ट प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय स्थापित करने वाले विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया।


घोषित एम एस पी किसानों के साथ धोखा : राकेश टिकैत


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भारत सरकार द्वारा आज रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की की गई घोषणा को धोखा बताया है। 

उन्होंने कहा कि पिछले साल  पैदावार 1459 बताने वाले इस साल 1080 बताकर किसानों के साथ कर मजाक कर रहे हैं। करनाल लघु सचिवालय पर किसानों का धरना जारी रहेगा। 

भारत सरकार द्वारा आज 8 सितंबर को  फसलों की खरीद हेतु सीजन 2022- 23 की खरीद हेतु जो न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया है वह किसानों के साथ सबसे बड़ा मजाक है ।कृषि मूल्य आयोग द्वारा पिछले साल गेहूं की पैदावार की लागत बताई गई 1459 ₹ थी, इस साल  लागत घटाकर ₹1000 कर दी गई है इससे बड़ा मजाक कुछ हो नहीं सकता। अगर महंगाई दर की बात करें तो इस वर्ष 6% महंगाई में वृद्धि हुई है। जिस तरह से पिछले वर्ष समर्थन मूल्य में इजाफा किया गया था अगर उस फार्मूले को भी लागू किया जाए तो किसानों को ₹71 कम दिए गए हैं जो सरकार एमएसपी को बड़ा कदम बता रही है उसने किसानों की जेब को काटने का काम किया है। दूसरी कुछ फसलों में थोड़े बहुत वृद्धि की गई है लेकिन उन फसलों की खरीद न होने के कारण किसानों का माल बाजार में सस्ते मूल्य लूटा जाता है। सरकार को किसानों को यह भी बताना चाहिए कि पंतनगर विश्वविद्यालय ,लुधियाना विश्वविद्यालय और जो दूसरे गेहूं उत्पादन करने वाले अनुसंधान केंद्र हैं उनकी क्या लागत आती है?

 किसानों के साथ सरकारों द्वारा हमेशा अन्याय किया जाता रहा है 1967 में 2.5 कुंतल गेहूं बेचकर एक तोला सोना बेच कर खरीद की जा सकती थी ,आज अगर किसान को एक तोले सोने की खरीद करनी हो तो 25 कुंटल गेहूं बेचने की आवश्यकता है असली अन्याय यही है किसानों के साथ किसी भी सरकार ने आर्थिक न्याय नहीं किया है । इसी कारण आज देश का किसान ऊर्जावान ना होकर कर्ज़वान बन गया है ।

 सरकार  किसानों को ऊर्जावान बनाना है तो उन्हें उनकी फसलों की कीमत देनी ही होगी। करनाल में प्रशासन  के साथ किसानों की वार्ता बेनतीजा रही है। लघु सचिवालय करनाल पर किसानों का धरना जब तक जारी रहेगा जब तक किसानों को नया नहीं मिल जाता और तत्कालीन अधिकारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनको बर्खास्त नहीं किया जाता।

गुरूवार को इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली


मुजफ्फरनगर । कल दिनांक 09/09 /2021 को महावीर चौक  उप केंद्र से निर्गत सभी फीडर को प्रातः 8:00 बजे से लगभग ढाई से 3 घंटे बंद किया जाएगा क्योंकि महावीर चौक उपकेंद्र पर रखे 10 एमवीए ट्रांसफॉर्मर पर मेंटेनेंस का कार्य चलेगा विद्युत उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद है

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारियों का अभिनंदन किया


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पिछड़ा वर्ग मोर्चा मुजफ्फरनगर के नवनियुक्त  जिला अध्यक्ष  सुंदर पाल और साथ में संचालन  कर्ता मनोज पांचाल विश्वकर्मा जिला महामंत्री पिछड़ा मोर्चा और यशवीर सिंह क्षेत्रीय मंन्त्री अनुसुचित मोर्चा पश्चिम का  कूकड़ा चौक कार्यालय प्रजापति युवा शक्ति संघठन के अध्यक्ष कपिल प्रजापति, व हर्ष प्रजापति व समस्त पदाधिकारीयो द्वारा फूल मालाओं से किया स्वागत किया रास्ते मे विश्वकर्मा चौक पर भगवान विश्वकर्मा जी को पुष्प माला पहनाकर भगवान विश्वकर्मा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया  तदोपरांत नवीन पांचाल विश्वकर्मा और सभी साथियों द्वारा माननीय अध्यक्ष जी व महामंत्री का  राममपुरी गेट पर फूल मालाओं से किया भव्य स्वागत उसके बाद बाइक के काफिले के साथ आगे बढ़ते हुए शिवमंदिर प्रांगण में सैकड़ो से ज्यादा लोगों के बीच में अध्यक्ष को फूल माला और पटका और भगवान विश्वकर्मा जी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया भव्य स्वागत और वक्ताओं द्वारा  मोदी जी के नेतृव में केंद्र सरकार और प्रदेश में योगी सरकार की  नीतियों और योजनाओं के बारे में बताया मोदी जी के नेतृव में एक  विश्व स्तरीय मैगजीन में मोदी जी  को विश्व के सबसे पसंदीदा नेता के रूप में चुना गया मोदी जी को बधाई देते हुए और उनका धन्यवाद करते हुए की उनके नेतृव भारत विश्व गुरु बनने के लिए अग्रसर है और सभी से आह्वान किया कि आगामी 2022 के चुनाव योगी जी के नेतृव पुनः प्रचंड बहुमत 350 +की सरकार बनाने सभी कंधे से कंधा मिलाकर लग जाये इस मौके पर बीरशैन, विजेंद्र पांचाल, सुंदर पाल प्रधान  नरेश पांचाल ,  शिवकुमार विश्वकर्मा , गौरव पांचाल , सौरभ, गौरव कश्यप, जोगिंद्र प्रजापति, अरुण पाल  सुमित प्रजापति और पिछड़े समाज के सभी सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे।

दलित बालक से दुष्कर्म के आरोपी को दस वर्ष की सजा व जुर्माना


मुजफ्फरनगर । दस वर्षीय दलित बालक के साथ कुकर्म के आरोपी शाहनवाज़ को दस वर्ष की सज़ा और 20 हज़ार रुपये का जुर्माने की सजा सुनाई गई है। 

गत 17 अक्टूबर 2016 को थाना भोपा के ग्राम छछरौली के जंगल मे लगे कोल्हू के पास दस वर्षीय दलित बालक के साथ कुकर्म करने के मामले में आरोपी शाहनवाज़ को दस वर्ष की सज़ा व 20,000 रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई विशेष पोक्सो अदालत के ज़ज़ संजीव कुमार तिवारी की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक दिनेश शर्मा व विशेष लोक अभियोजक  मनमोहन वर्मा ने पैरवी की। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 17 अक्टूबर 2016 को थाना भोपा के ग्राम छछरौली के जंगल मे कोल्हू के निकट पपीते तोड़ने गए पीड़ित बालक को दबोच लिया ओर आरोपी शाहनवाज़ ने कुकर्म किया। किशोर के शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गया था।

श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का छठी महोत्सव भव्य संकीर्तन व भंडारे के साथ सम्पन्न

 मुजफ्फरनगर l


देर रात्रि तक चले श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के विशाल प्रांगण में छठी महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें भव्य संकीर्तन व नृत्य नाटिका तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। श्री सालासर बालाजी धाम सेवा समिति रजि० मुजफ्फरनगर के कोषाध्यक्ष राजीव बंसल ने जानकारी देते हुए बताया की छठी महोत्सव की शुरुआत मुख्य यजमान श्रीमान अनिल प्रकाश जी सपत्नीक द्वारा पंडित रवि गौर के सानिध्य में विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चना के साथ हुई। संकीर्तन में श्री जी संकीर्तन मंडल के कलाकारों द्वारा राजेश वर्मा के सानिध्य में ठाकुर जी महाराज जय श्री बालाजी महाराज की भजनों पर भक्तजन झूम उठे। मुजफ्फरनगर की शान उभरती कलाकार भक्तिमय गायिका बिटिया रानी मुस्कान पाल के द्वारा गाए गए बाबा के भजनों पर उपस्थित श्रद्धालुजन भाव विभोर होकर झूम उठे। वही शामली से आए कलाकारों द्वारा भव्य नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई ।छठी महोत्सव मैं नगर के सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा भाग लिया गया तथा भंडारे में भोग ग्रहण किया।

 देर रात्रि तक चले भव्य संकीर्तन में उघोगपति अंकुर गर्ग जी सपत्नीक, शुभम बंसल, अंशुल सागर, विकास कैटर्स, महिला सेवादारों में श्रीमती रमनबाला अग्रवाल, जूली बंसल,एकता बंसल, वर्षा गर्ग, संध्या बंसल, ममता जी, वन्दना वर्मा, कविता गर्ग, संध्या गोयल, गरिमा तायल,शालू जी, सीमा गर्ग, अपेक्षा बंसल, आस्था गर्ग आदि सहित सैकड़ों श्रद्धालु भजनों पर झूमे नाचे।आज के भव्य आयोजन को सफल बनाने में समिति परिवार के अध्यक्ष नीरज बंसल, मंत्री आशुतोष गर्ग, कोषाध्यक्ष राजीव बंसल ,हिमांशु गर्ग बृजमोहन वर्मा डॉ कमल गुप्ता, पवन गोयल ,विपुल गर्ग, दिनेश कुमार ,अजय मित्तल, नितिन तायल और सेवादार  तुषार शर्मा, कार्तिक गोयल, वरुण गर्ग, दीपांशु शर्मा, मयूर जैन, अक्षत बंसल ,संचित गर्ग,विपिन शर्मा, अभिषेक राठी, अंकित बंसल, आयुष गोयल, यश गर्ग, राहुल शर्मा, शिवम शर्मा, राजीव वर्मा आदि सभी सेवादारों ने अपना भरपूर सहयोग दिया।

कोयले के बढ़ते दामों और मिलावट पर नियंत्रण करे सरकार




मुज़फ्फरनगर--आज ईट निर्माता कल्याण समिति की एक वार्षिक आम बैठक मेरठ रोड गुप्ता रिसोर्ट पर संपन्न हुई। मीटिंग का संचालन करते हुए महामंत्री बलराम तायल ने कार्यक्रम का संचालन किया। समिति स्थापना दिवस के इस मौके पर जिले के सभी भट्टा मालिकों ने ध्वनि मत से इस बात पर खुशी जताई कि समिति का 2 वर्ष का कार्यकाल पारदर्शी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने वाला रहा। सभी वक्ताओं ने आगामी सीजन की समस्याओं और एजंडे पर बात करते हुए समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार से इन पर प्रकाश डालने का आग्रह किया। इस पर प्रमोद कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि यूएसए कोयले पर पूर्ण निर्भरता के बजाय सरकार तत्काल घरेलू उत्पादन सुनिश्चित करें और इससे जुड़े भ्रष्टाचार और मोनोपोली पर लगाम लगाए।उन्होंने आगे कहा कि यूएसए कोयले के दामों में लगभग दोगुने के बराबर बेतहाशा वृद्धि से देश में आज चाहे ताप बिजली घर हो या भट्टा उद्योग सभी के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। ट्रांसपोर्ट के दौरान कोयले में मिलावट और पानी डालकर सप्लाई करने से भट्टा मालिकों का भारी नुकसान हो रहा है। 

इस मौके पर समिति पदाधिकारी एवं जिले भर के भट्टा मालिक जियाउर रहमान, अशोक कुमार, कृष्णपाल, वेद प्रकाश आर्य, करणवीर प्रधान, कृष्ण त्यागी, तस्लीम अर्जुन, अंकित आर्य, पप्पू प्रधान, अनिल पुरकाजी, नसीम, नईम राणा, तेजवीर सिंह, अनिल बुड़ीना, सचिन प्रधान, अमित सैनी, लड्डन मिया आदि मौजूद रहे।

मोदी सरकार ने किया एमएसपी में बड़ा इजाफा



नई दिल्ली। बुधवार को केंद्र सरकार ने मौजूदा फसल वर्ष के लिए गेहूं और सरसों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में इजाफे का ऐलान किया। गेहूं की एमएसपी 40 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा दी गई है। इजाफे के बाद 2,015 रुपए प्रति क्विंटल की न्यूनतम कीमत पर गेहूं की खरीद होगी। इसके अलावा सरसों की एमएसपी 400 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर 5,050 रुपए कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में कैबिनेट कमिटी ऑन इकॉनमिक अफेयर्स की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) वह कीमत है जिस पर सरकार किसानों से फसल की खरीद करती है। इस समय सरकार खरीफ और रबी सीजन के 23 फसलों के लिए एमएसपी तय करती है। रबी फसलों की बुआई अक्टूबर में खरीफ फसल की कटाई के तुरंत बाद होती है। गेहूं और सरसों रबी सीजन के दो मुख्य फसल हैं। आधिकारी रूप से दी गई जानकारी में कहा गया है कि सीसीईए ने 2021-22 फसल वर्ष और 2022-23 मार्केटिंग सीजन के लिए छह रबी फसलों की एमएसपी बढ़ाई है। गेहूं की एमएसपी इस साल 40 रुपए बढ़ाकर प्रति क्विंटल 2,015 रुपए कर दी गई है, जोकि पिछले सीजन में 1,975 रुपए थी। प्रति क्विंटल गेहूं की अनुमानित लागत 1008 रुपए प्रति क्विंटल है। सरकार ने 2021-22 खरीद सीजन में रिकॉर्ड 4.3 करोड़ टन गेहूं की खरीद की थी।

लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव बनने पर शौकत अंसारी का जोरदार स्वागत


 मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी  लोहिया वाहिनी प्रकोष्ठ में  शौकत अंसारी को राष्ट्रीय सचिव बनने पर आज सपा कार्यालय पर आयोजित स्वागत सभा में उनका जोरदार स्वागत किया गया।

सपा कार्यालय महावीर चौक पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट की अध्यक्षता व सपा महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट के संचालन मैं आयोजित सभा में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही अपने मेहनती वफादार कार्यकर्ताओं को सम्मान देना जानती है पार्टी में शौकत अंसारी के लगातार पार्टी हित में किए गए योगदान को सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव बनाकर सम्मान देना हर कार्यकर्ता के लिए एक उदाहरण है। सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी व सपा के वरिष्ठ नेता सरताज राणा ने सपा नेता शौकत अंसारी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव के रूप में दिए जाने पर सपा के लिए दिन रात संघर्ष करने का इनाम बताते हुए पार्टी के अन्य सभी कार्यकर्ताओं से भी वफादारी निष्ठा के साथ पार्टी को मजबूत करने की अपील की।समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन व समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव जिया चौधरी ने स्वागत सभा में कहा कि जमीन से जुड़े हुए संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान केवल समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है। 

 नव मनोनीत सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव शौकत अंसारी ने अपने स्वागत के लिए आए भारी तादाद में लोगों का आभार जताते हुए कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिया गया सम्मान व महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को वह दिन रात मेहनत करके सभी वर्गों को पार्टी से जोड़ते हुए 2022 विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार लाना ही सभी कार्यकर्ताओं का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए,वह इस मिशन को पूरा करने के लिए मेहनत और संघर्ष के रास्ते को चुनकर पूरा करने के लिए पीछे नहीं हटेंगे।

स्वागत करते हुए सपा युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष रागिब कुरैशी, लोहिया वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष सूर्य प्रताप राणा, सपा नेता उस्मान चौधरी, हरिओम सैनी, जावेद सैफी, जमशेद खान, इस्लाम त्यागी, सुबोध कुमार, तनवीर अंसारी, साजिद सुल्तान, उमर खान, फराज अंसारी ने बड़ी माला व पगड़ी पहनाकर शौकत अंसारी का स्वागत किया। प्रोग्राम में मुख्य रूप लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप धनगर, नासिर राणा, सपा अल्पसंख्यक सभा नगर अध्यक्ष सलीम अंसारी,  सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष टीटू पाल रमन,  सपा जिला सचिव डा इसरार अल्वी, सभासद अनू कुरेशी, हाजी दिलशाद अंसारी, माजिद प्रधान, सलमान त्यागी, इरशाद मलिक, अमीर आलम,  नवेद रँगरेज,  शुजाअत राणा,  हनीफ इदरीसी, मुकुल त्यागी, चमन सिंह वाल्मीकि, राजेन्द्र सिंह, एहसान अंसारी, शाह फैसल, नदीम राणा, सलमान त्यागी, इरशाद अहमद, बिलाल आढ़ती, वीर सिंह, आलम त्यागी, सुमित पाल, शुभम, रमन त्यागी, नसीम कुरैशी, सोनू कुमार व परवेज आलम आदि मौजूद रहे।

एमडीए ने मास्टर प्लान 2031 का ड्राफ्ट जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया

 


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी के कार्यालय में जनपद मुजफ्फरनगर के मास्टर प्लान 2031 के संबंध में समीक्षा बैठक आहूत की गई। इस समीक्षा बैठक में प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के समक्ष मास्टर प्लान 2031 का ड्राफ्ट प्रपोजल प्रस्तुत किया गया। मास्टर प्लान 2031 के ड्राफ्ट प्रपोजल में होने वाले परिवर्तन एवं सुविधाओं के संबंध में भी जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। सचिव, मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि मास्टर प्लान 2031 की प्रक्रिया चल रही है जिसमें शीघ्र ही आम जनमानस से आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी एवं उनके निस्तारण कराते हुए मास्टर प्लान 2031 तैयार किया जाएगा। इस समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव सचिव, मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण महेंद्र प्रसाद सिंह एवं अधीक्षण अभियंता एमडीए तथा अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

कचहरी में वकीलों ने की चेंबरो पर ताला बंदी




मुज़फ्फरनगर । जिला बार एसोसिएशन मुज़फ्फरनगर और सिविल बार एसोसिएशन मुज़फ्फरनगर के सभी
सदस्य अधिवक्ताओं के सम्मान की रक्षा हेतु न्यायालयों फोरम व एम ए सी टी आदि में कोई कार्य नहीं किया और अपनी मांंगों को लेकर पूरी तरह हड़ताल रख चैम्बरों की भी तालाबंदी कर धरना दिया। सिविल बार एसोसिएशन मुज़फ्फरनगर के गेट पर धरना दिया गया। सभी अधिवक्ताओं ने अपने अपने चैम्बर बंद धरने में शामिल हुए। 

 बार एसोसिएशन मुज़फ्फरनगर के जिलाध्यक्ष कलीराम और सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुगंध जैन की अध्यक्षता में आहूत आम सभा में परिवार न्यायालय 2 की कार्य प्रणाली पर रोष जताया गया और पीठासीन अधिकारी को बदलने की मांग की गई।

करनाल में मिनी सचिवालय पर टैंट लगा कर डाला डेरा


करनाल. जिले के बसताड़ा टोल प्‍लाजा पर 28 अगस्त को हुए लाठीचार्ज के विरोध में किसानों ने बेमियादी पडाव का एलान कर डेरा डाल दिया है. वहीं टैंट गाडने की तैयारी कर ली गई है। 

गत दिवस प्रशासन से बातचीत विफल होने के बाद किसान बैरिकेड्स तोड़ते हुए लघु सचिवालय पहुंच गए. किसान लघु सचिवालय गेट के बाहर बैठे हुए हैं. यहीं लंगर व्यवस्था है और यहीं टैंट लगाए जाएंगे. किसान नेताओं का कहना है कॉल दी गई थी ज़िला सचिवालय के घेराव की वो कर दिया गया है. हम बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन अगर बातचीत में हमारी मांग जो एसडीएम के खिलाफ मामला दर्ज करने की है उसको नहीं माना गया तो हमारी तरफ यूंही धरना जारी रहेगा.

वहीं किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि किसानों ने लघु सचिवालय का तो अनिश्चितकालीन घेराव कर लिया है. किसान साथियों के साथ वे सचिवालय पर ही डटेंगे. यहीं से आगे की लड़ाई जारी रहेगी. इधर किसान नेता योगेंद्र यादव का कहना है कि किसान जिला सचिवालय को घेरने पहुंच चुके हैं. अब यहां सभी को शांति से बैठाकर अगली रणनीति तय की जाएगी. किसानों को मनाने में प्रशासन की विफलता ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं. किसान इस महापंचायत में अपने मूल मांगों के साथ-साथ लाठीचार्ज के बाद मृतक किसान सुशील काजल को न्याय दिलाने के मकसद से नई अनाज मंडी में एकत्रित हुए थे. तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने, एमएसपी की गारंटी देने संबंधी मुख्य मांगों के साथ-साथ लाठीचार्ज का आदेश देने वाले एसडीएम आयुष सिन्हा और इसमें संलिप्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...