गुरुवार, 9 सितंबर 2021

बीएसए ने किया कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण



 मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार आज कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर का निरीक्षण बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम द्वारा किया गया। विद्यालय में नामांकित 100 बालिकाओं के सापेक्ष 50 बालिकाएं उपस्थित पाए गई। विद्यालय में समस्त अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध है, विद्यालय में कंप्यूटर लैब उपलब्ध है कक्षाएं संचालित  स्थिति में पाई गई बालिकाओं को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बैठाया गया था। समस्त बालिकाएं मास्क पहने हुए थी विद्यालय में उपलब्ध खाद्य सामग्री का भी निरीक्षण किया गया। खाद्य सामग्री गुणवत्ता युक्त पाई गई अंग्रेजी के शिक्षिका को बच्चों को आओ अंग्रेजी सीखें प्रोग्राम को नियमित सुनाए जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वार्डन और खेल एवं शारीरिक शिक्षिका को नियमित खेल गतिविधियां कराए जाने के निर्देश दिए गए। अधोहस्ताक्षरी द्वारा कहा गया कि प्रदेश सरकार हर बच्चे को शिक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, यूनिफार्म एवं मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को पढ़ाई के दौरान कोई दिक्कत न होने पाए ।अधिकारी द्वारा  यह भी कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत नवनिहाल, बच्चे कच्चे घड़े के समान है। उनको तराश कर उनके उज्ज्वल भविष्य को बनाना अध्यापक/अध्यापिकाओं का दायित्व है। इसलिए सभी अध्यापक/अध्यापिकाएं दायित्व बोध के साथ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर उनकी जिन्दगी को संवारे ताकि ये बच्चे पढ़.लिखकर अपना नाम रोशन कर सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...