गुरुवार, 9 सितंबर 2021

पिछड़े वर्ग की हितैषी है सपा: सतीश गुज्जर



मुजफ्फरनगर।समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछड़ी जातियों का हित केवल समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है। सपा की जब भी सरकार बनी है पिछड़े वर्ग को सबसे ज्यादा अधिकार व सम्मान सपा सरकार ने दिए है। यह विचार सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुज्जर ने पिछड़े वर्ग प्रकोष्ठ की मासिक मीटिंग को संबोधित करते हुए कहे।

 पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी व सत्येंद्र सैनी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पिछड़ी जातियों का बहुमत के आधार पर वोट सपा के पक्ष में लामबंद होकर मिले इसके लिए सपा के पिछड़ी जाति के सभी नेता अपने समाज को भाजपा की साजिश से सावधान करने के लिए लगातार सक्रिय अभियान चला रहे है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ तक सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कार्यकारिणी मजबूती से अपनी भूमिका निभाएगी।

 मीटिंग में हाल ही में बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके रामनिवास पाल का जोरदार स्वागत किया गया। सपा नेता रामनिवास पाल ने अपने अभिनंदन के लिए आभार जताते हुए कहा कि वह 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के दमदार प्रदर्शन के लिए प्रत्येक गांव गांव व गली गली का दौरा करने से पीछे नहीं हटेंगे। सपा पिछड़ा वर्ग की मासिक मीटिंग की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर व संचालन जिला महासचिव डॉ नरेंद्र सैनी ने किया।

 मीटिंग में मुख्य रूप से सपा जिला उपाध्यक्ष पूर्व प्रमुख विनय पाल समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ नरेश विश्वकर्मा,सपा नेत्री श्रीमती दीप्ति पाल,सपा नेता साजिद हसन,विधानसभा अध्यक्ष पुरकजी सत्यवीर त्यागी, सभासद ओमवीर पाल,सुरेश कुमार बारी,हरेंद्र पाल, दिलशाद प्रधान, अनिल सैनी,मौ सुहेल रोहाना,कुलदीप सैनी, सचिन प्रजापति, राजेंद्र कुमार पांचली, सरदार गुरनाम सिंह, कारी मुकीम,मोहन गुर्जर सहितअनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...