बुधवार, 8 सितंबर 2021

जिले में तेजी से बढ़ रहा बुखार का प्रकोप


मुजफ्फरनगर । बारिश के मौसम में बुखार वायरल, डेंगू और मलेरिया रूप में कहर बरपा रहा है। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी वायरल बुखार लगातार बढ़ रहा है। साथ ही अन्य मौसमी बीमारियां भी लोगों को चपेट में ले रही हैं। बच्चे भी इससे प्ररभावित हो रहे हैं। 

प्राइवेट चिकित्सकों के साथ जिला चिकित्सालय में रोजाना मरीजों की भीड़ लग रही है। जिला अस्पताल में कई वार्डों में बुखार के 2 दर्जन से अधिक मरीज भर्ती है। सुबह होते ही पर्ची काउंटर पर भारी भीड़ लगती है। आज भी जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ रही।  बड़ी संख्या में लोग बुखार से पीड़ित मिले। बाकी खांसी-जुकाम, डायरिया, टायफायड और एलर्जी के मरीज रहे। अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ योगेंद्र तिरखा ने बताया कि अस्पताल में ओपीडी में  वायरल बुखार के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। रोजाना ओपीडी में डेढ़ सौ से अधिक मरीज बुखार के आ रहे हैं। शरीर में दर्द , कंपकंपी के साथ आ रहे तेज बुखार से हो रही कमजोरी के कारण मरीजों को भर्ती कराया जा रहा है। बरसात और उमस के चलते अधिकतर मरीज वायरल बुखार, खांसी-जुकाम के आ रहे है। वहीं, बच्चे डायरिया की चपेट में अधिक आ रहे हैं। ऐसे में सेहत का ध्यान रखना जरूरी है।

शहर के नजदीक सरवट और बचन सिंह कालोनी में मच्छरों के साथ बुखार के मामले बढ रहे हैं। दवा छिड़काव अभियान के नाम पर गाल बजाई हो रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...