बुधवार, 8 सितंबर 2021

कोयले के बढ़ते दामों और मिलावट पर नियंत्रण करे सरकार




मुज़फ्फरनगर--आज ईट निर्माता कल्याण समिति की एक वार्षिक आम बैठक मेरठ रोड गुप्ता रिसोर्ट पर संपन्न हुई। मीटिंग का संचालन करते हुए महामंत्री बलराम तायल ने कार्यक्रम का संचालन किया। समिति स्थापना दिवस के इस मौके पर जिले के सभी भट्टा मालिकों ने ध्वनि मत से इस बात पर खुशी जताई कि समिति का 2 वर्ष का कार्यकाल पारदर्शी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने वाला रहा। सभी वक्ताओं ने आगामी सीजन की समस्याओं और एजंडे पर बात करते हुए समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार से इन पर प्रकाश डालने का आग्रह किया। इस पर प्रमोद कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि यूएसए कोयले पर पूर्ण निर्भरता के बजाय सरकार तत्काल घरेलू उत्पादन सुनिश्चित करें और इससे जुड़े भ्रष्टाचार और मोनोपोली पर लगाम लगाए।उन्होंने आगे कहा कि यूएसए कोयले के दामों में लगभग दोगुने के बराबर बेतहाशा वृद्धि से देश में आज चाहे ताप बिजली घर हो या भट्टा उद्योग सभी के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। ट्रांसपोर्ट के दौरान कोयले में मिलावट और पानी डालकर सप्लाई करने से भट्टा मालिकों का भारी नुकसान हो रहा है। 

इस मौके पर समिति पदाधिकारी एवं जिले भर के भट्टा मालिक जियाउर रहमान, अशोक कुमार, कृष्णपाल, वेद प्रकाश आर्य, करणवीर प्रधान, कृष्ण त्यागी, तस्लीम अर्जुन, अंकित आर्य, पप्पू प्रधान, अनिल पुरकाजी, नसीम, नईम राणा, तेजवीर सिंह, अनिल बुड़ीना, सचिन प्रधान, अमित सैनी, लड्डन मिया आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...