गुरुवार, 9 सितंबर 2021

मुजफ्फरनगर का बड़ा लोहा व्यापारी गिरफ्तार, 21 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी


मेरठ । मुजफ्फरनगर में बड़े पैमाने पर जीएसटी की चोरी की सूचना पर वस्तु एवं सेवाकर आसूचना महानिदेशालय मेरठ आंचलिक इकाई मेरठ की कई टीमों ने मुजफ्फरनगर में टैक्स छापेमारी कर करीब 21 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ने का दावा किया। लोहा व्यापारी फर्म मालिक संजय कुमार को गिरफ्तार कर मेरठ न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

डीजीजीआई मेरठ की टीम ने मुजफ्फरनगर में मैसर्स एसके अलॉयज की फैक्ट्री और गोदामों पर कार्रवाई की। जहां लोहे स्क्रैप से इंगट बनाने और बिक्री का काम होता है। डीजीजीआई- सीजीएसटी अफसरों को काफी समय से वहां से नंबर दो में निकाले गए माल पर टैक्स चोरी की सूचना मिल रही थी। इस सिलसिले में अफसरों ने फैक्ट्री तथा अन्य कई प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर जांच की। टीम को फैक्ट्री परिसर में नंबर दो में निकाले गए माल से संबंधित कई कागज़ात मिले। इस माल पर फर्म ने कोई टैक्स नहीं जमा किया है। फर्म में बुधवार देर रात तक सर्च चलती रही।

इस दौरान टीम ने फर्म से बरामद अभिलेखों को जब्त कर लिया। अधिकारियों के पूछने पर फैक्ट्री मालिक व कर्मचारियों ने अपने इकबालिया बयानों में उक्त दस्तावेजों में दर्शाये माल को नंबर दो में निकलना स्वीकार किया। मालिक संजय कुमार द्वारा संज्ञेय एवं गैर जमानती अपराध करने के कारण उन्हें  सीजीएसटी अधिनियम 2017 के सेक्शन 69(1) के तहत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कर टीम ने न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन के लिए न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...