गुरुवार, 9 सितंबर 2021

पंजाब नेशनल बैंक ने जिला अस्पताल में लाखो रुपए का सामान भेंट किया



मुजफ्फरनगर। पंजाब नेशनल बैंक,अग्रणी बैंक, मुजफ्फरनगर द्वारा सी.एस.आर. गतिविधियो के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य संरचना हेतु जिला चिकित्सालय को जनहित के लिए जीवन रक्षण उपकरण उपलब्ध कराये गए।

अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रमुख द्वारा चिकित्सा उपकरण जिला चिकित्सालय को 10 आईसीयू बेड ,15 आईसीयू गद्दे ,4 वॉटर कूलर ,10 सीलिंग पंखे ,3 कूलर , 2 रेफ्रिजरेटर एवं 2 कलर प्रिंटर भेंट किए गए। इस अवसर पर अंचल प्रमुख एस.पी.सिंह ने कहा की बैंक समय-समय पर समाज हित में अग्रणी रहा है तथा जनपद में विभिन्न सरकारी योजनाओ मे निरंतर आगे रहा हैं। साथ ही यह भी बताया कि बैंक द्वारा स्वयं सहायता समूहो को प्रशिक्षण के साथ साथ मार्केटिंग स्किल की भी जानकारी दी जा रही है। इस दौरान चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा अस्पताल को जीवन रक्षक उपकरण मुहैया कराने के लिए पंजाब नेशनल बैंक की सराहना की गई। सामाजिक दायित्व भारतीय संस्कृति की पहचान है समाज के समृद्ध वर्ग को अमूल्य सहयोग प्रदान करना चाहिए। इस दौरान जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा बैंक के जनहित कार्याे के लिए धन्यवाद ज्ञपित किया और कहा कोरोना काल से ही बैंक द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे जनहित कार्य सराहनीय है। इस दौरान बैंक के मण्डल प्रमुख विशाल अग्रवाल ने कहा कि बैंक कि तरफ से समाज सेवा के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया बैंक जनहित में सहयोग हेतु सदेव प्रतिबद्ध रहेगा। इस अवसर पर अंचल प्रमुख एस. पी. सिंह, मण्डल प्रमुख विशाल अग्रवाल , प्रभात चंद्रा (सहायक महा प्रबन्धक), बी.एस. तोमर (अग्रणी जिला प्रबन्धक), पी.के. अरोड़ा (मुख्य प्रबन्धक) प्रदीप शर्मा इंचार्ज एवं मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...