बुधवार, 8 सितंबर 2021

बीएसए के निरीक्षण में सबकुछ मिला दुरुस्त


मुजफ्फरनगर । डीएम चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार आज 8 सितंबर  को दोपहर 1ः10 पर उच्च प्राथमिक विद्यालय काजी खेड़ा ब्लॉक बघरा का निरीक्षण बेसिक शिक्षा अधिकारी माया राम द्वारा किया गया निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत तीन शिक्षिकाओं के सापेक्ष 2 शिक्षिकाएं उपस्थित पाई गई एक शिक्षिका श्रीमती मोनिका शर्मा बाल्य देखभाल अवकाश पर तथा कुमारी प्रियंका चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चिकित्सा अवकाश पर पाई गई विद्यालय में नामांकित 64 छात्रों के सापेक्ष 46 छात्र उपस्थित मिले बालकों हेतु सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं कक्षा कक्ष में शिक्षण चित्रण कराया गया है। सभी छात्रों को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए बैठाया गया है विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से चलता पाया गया, विद्यालय में उपस्थित शिक्षिका द्वारा छात्रों को हैंड वॉशिंग का तरीका एवं स्वच्छता के बारे में चित्र के माध्यम से जानकारी दी जा रही थीं।

विकास क्षेत्र बघरा के स्वामी कल्याण देव कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान मारोह का आयोजन किया गया जिसमें उत्कृष्ट प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय स्थापित करने वाले विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...