मंगलवार, 11 अगस्त 2020

जिला पंचायत फेरी वालों को  देगी परिचय पत्र 


मुजफ्फरनगर।  जिला पंचायतअब ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाले फेरी वालों को परिचय पत्र देगी। जिला पंचायत की बैठक में 15 करोड 20 लाख रुपये  की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों संबंधी प्रस्ताव को पास कर दिया है। जिला पंचायत की आज हुई बैठक में रुड़की रोड पर 400  मीटर सड़क के निर्माण को मंजूरी दे दी गई । 
जिला पंचायत की आज हुई बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर मुहर लगा दी गई इसमें 15 करोड बीस लाख रुपये की लागत से नाली, खडंजे तथा अन्य निर्माण कार्यों के प्रस्ताव शामिल है। बैठक में सदस्यों द्वारा रखे गए प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया जिसमें कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों को रोकने के लिए फेरी वालों को परिचय पत्र किए जाएं । इसे सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर दिया गया। जिला पंचायत के प्रदेश में प्रथम आने के अवसर पर मिली 50 लाख रुपये की धनराशि से जिला पंचायत आवासीय परिसर को सुधारा जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष आंचल तोमर की अध्यक्षता तथा एएमए जितेंद्र कुमार के संचालन मैं आयोजित बैठक में सदस्यों हरेंद्र शर्मा, धीरेंद्र सिंह, जोगेंद्र सिंह, नजर सिंह, रामनाथ, छोटी बेगम, राजेंद्र ठाकुर, अनीता, सुशीला आदि के अलावा विधायक विक्रम सैनी भी मौजूद रहे।


चोरी की पांच एक्टिवा समेत तीन गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। वाहन चोरी के अभियोगों का अनावरण करते हुए पुलिस ने  शातिर वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं।
 थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 03 शातिर वाहन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों से स्कूटी चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर, नई मण्डी, सिविल लाईन पर अभियोग पंजीकृत थे।  अभियुक्तगण फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलाते थे स्कूटी, चैकिंग के दौरान ई-चालान एप पर नम्बर चैक करने पर हुआ खुलासा, 05 चोरी की स्कूटी बरामद की गयी । 
 गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम बालेन्द्र उर्फ बाली पुत्र धनप्रकाश,  ब्रजपाल उर्फ ब्रिजू पुत्र जयपाल तथा मोहित उर्फ पांशू पुत्र जसवीर निवासी निवासी ग्राम पीनना थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर बताए गए हैं। उनके कब्जे से पांच स्कूटी होण्डा एक्टिवा बरामद की गई हैं।


 


बागपत में संजय खोखर की हत्या पर जताया रोष


मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष बागपत से संजय खोखर  की निर्मम हत्या पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर शोक सभा रखी गई।
बैठक में मुख्य रुप से जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला महामंत्री विजय सैनी, रोहिल वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र पाल, जिला मंत्री राहुल वर्मा, सचिन सिंघल, रमेश खुराना, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, भाजपा  मोर्चा जिला मंत्री रजत त्यागी, अखिलेश शर्मा, उत्तम सिंह, चमन वाल्मीकि, विपुल त्यागी आदि बीजेपी के पदाधिकारी मोजूद रहे।
 बीजेपी नेताओं ने पीड़ितों की जनसमस्याओं को भी सुना और  उनका निवारण किया। जनसमस्याओं को सुनने में बीजेपी जिला मंत्री सचिन सिंघल सहित कई नेता मौजूद रहे।


बिजली के करंट से बालक की मौत


मुजफ्फरनगर। जानसठ थाना क्षेत्र में बिजली के तार की चपेट में आने से 12 वर्षीय मासूम की मौत। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है। बताया गया है कि यह तार अवैध रूप से डाला गया था। मौहल्ला काजियान निवासी रिहान पुत्र नौशाद  आज सुबह कुछ बच्चो के साथ खेलते पास के मौहल्ला बेरीयान मे चला गया। बताया जाता है कि बच्चो के साथ खेलते वक्त जब वह मौहल्ला बेरियान स्थित एक खण्डहर मकान की और चला गया कि इसी बीच लघुशंका करते वक्त वह बिजली के तार की चपेट मे आकर झुलस गया। इस हादसे मे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की हत्या पर हिली सरकार, संजीव बालियान मौके पर

बागपत । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की हत्या से सरकार हिल गई है। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान सूचना मिलने के बाद यहां पहुंचे हैं। उधर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संजय खोकर की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। योगी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है। वहीं सीएम योगी ने हत्या की जांच कर दोषियों के विरुद्ध 24 घंटे में विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस प्रकरण में जवाबदेही भी तय करते हुए रिपोर्ट दी जाए। बागपत में पूर्व बी.जे.पी जिला अध्यक्ष श्री संजय खोखर की हत्या के दृष्टिगत एवं अपराधों को रोक पाने में असफल रहने के कारण प्रभारी निरीक्षक छपरौली को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। एसपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृदृष्टया रंजिश का मामला लग रहा है। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने दो गोली मारी है। जिसमें एक सिर और दूसरी सीने में मारी गई। एसपी का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  उधर, आईजी प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें लगाई गई हैं। उनका कहना है कि प्रथम दृदृष्टया में रंजिश का मामला लग रहा है। पीड़ित परिवार से बात करके मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।


मंगलवार सुबह मार्निंग वाक पर निकले भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर पर बदमाशों  ने  तिलवाड़ा मार्ग पर गोलियों की बौछार कर दी। हमले में पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर को चार गोलियां लगने से मौत हो गई। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की हत्या की सूचना मिलने पर एसपी अजय कुमार सिंह,सीओ बड़ौत आलोक सिंह, छपरौली थानाध्यक्ष दिनेश चिकारा पुलिफोर्स के साथ मौके पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। घटना को लेकर ग्रामीणों और भाजपाइयों में आक्रोश व्याप्त है। अपराधी संभवतः शार्प शूटर नहीं है क्योंकि मौके पर 315 के कार्टेज मिले हैं मतलब देसी तमंचे से हत्या की गई है और शार्प शूटर देसी हथियार नहीं रखते बल्कि इंग्लिश पिस्टल रिवाल्वर रखते हैं । हालांकि संजय खोखर को 2 गोलियां मारी गई। 1 सर और 1 सीने में लगी। 



फाइल फोटो


 


पैतृक संपत्ति पर बेटी का हर स्थिति में समान अधिकार-सुप्रीम कोर्ट



नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है कि एक बेटी को अपने पिता की संपत्ति में बराबरी का अधिकार है। अदालत ने कहा कि संशोधित हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम के तहत यह बेटियों का अधिकार है और बेटी हमेशा बेटी रहती है। कोर्ट ने कहा कि हिंदू महिला को अपने पिता की संपत्ति में भाई के समान ही हिस्सा मिलेगा।
कोर्ट ने कहा कि नौ सितंबर 2005 के बाद से बेटियों के हिंदू अविभाजित परिवार की संपत्तियों में हिस्सा मिलेगा। बता दें कि साल 2005 में कानून बना था कि बेटा और बेटी दोनों के पिता की संपत्ति पर बराबर का अधिकार होगा। लेकिन, इसमें यह स्पष्ट नहीं था कि अगर पिता की मृत्यु 2005 से पहले हुई हो तो क्या ये कानून ऐसे परिवार पर लागू होगा या नहीं।
इस मामले में मंगलवार को न्यायाधीश अरुण मिश्रा की अगुवाई वाली पीठ ने फैसला सुनाया कि यह कानून हर परिस्थिति में लागू होगा। पीठ ने अपने फैसले में कहा कि यह कानून बनने से पहले अर्थात साल 2005 से पहले भी अगर पिता की मृत्यु हो गई है तो भी पिता की संपत्ति पर बेटी को बेटे के बराबर का अधिकार मिलेगा। 
बता दें कि हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम 1965 में साल 2005 में संशोधन किया गया था। इसके तहत पैतृक संपत्ति में बेटियों को बराबरी का हिस्सा देने का प्रावधान है। इसके अनुसार कानूनी वारिस होने के चाने पिता की संपत्ति पर बेटी का भी उतना ही अधिकार है जितना कि बेटे का। विवाह से इसका कोई लेना-देना नहीं है।  


पुजारी सहित 22 लोग कोरोना पॉजि​टिव, वृंदावन के इस्कॉन मंदिर सील 


मथुरा। वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में पुजारी सहित 22 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद वृंदावन के इस्कॉन मंदिर को सील कर दिया गया है। लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां पहुंच कर आवासीय परिसर में रह रहे 165 लोगों के सैंपल्स लिए थे। इन लोगों में ज्यादातर विदेशी भक्त थे। 
इनमें 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। नगर निगम वृंदावन क्षेत्र के स्वच्छता निरीक्षक सुभाष सिंह ने बताया कि दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना पर संबंधित आवासीय परिसर को सैनिटाइज किया गया था। साथ ही कोरोना संक्रमित व्यक्तियों से जुड़े ब्लॉक को सील कर दिया गया।
वहीं प्रयागराज में कोरोना के 236 नए पॉजिटिव मरीज मिले। साथ ही कोरोना के कारण तीन और संक्रमित मरीजों की जान चली गई। जांच के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने पर 101 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिले में प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं तो साथ ही संक्रमित मरीजों की मृत्यु का आंकड़ा भी बढ़ रहा है।


असामाजिक तत्वों ने मूर्ति खंडित कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया

मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुरा कला में असामाजिक तत्वों ने मूर्ति खंडित कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया । सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत किया और मूति बदलवाने का काम शुरू कर दिया। 


ससुराल से लौटते समय हादसे का शिकार


मुजफ्फरनगर। पुरकाजी क्षेत्र में गांव गोधना में अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मर दी। हादसे में एक की मौत एक गम्भीर घायल हुआ है।
पुलिस के अनुसार भोपा के गांव रहमतपुर निवासी रोहित गांव के ही शिवा के साथ अपनी ससुराल पुरकाजी थाने के गांव खेड़की अपनी ससुराल गया था। देर शाम वापसी के दौरान गोधना गांव के पास अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर से 28 वर्षीय रोहित की मौत हो गई जबकि शिवा गम्भीर घयाल हों गया। सूचना पर तुरन्त थाना पुलिस मौके पर पहुच गई और कार्यवाही शुरू कर दी।


भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की बागपत में हत्या

https://youtu.be/RXsZO2IUUsk


बागपत l बागपत में बदमाशों ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की गोली मारकर हत्या कर दी। संजय खोखर मंगलवार सुबह शहर के तिलवाड़ा रोड में घूमने जा रहे थे तभी बदमाशों ने इस घटना का अंजाम दिया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारों की  शुरू कर दी। संजय खोखर की हत्या के बाद  सनसनी फैल गई।


पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहाँ जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व जिलाध्यक्ष मंगलवार सुबह शहर के तिलवाड़ा रोड पर मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे। तभी पहले से ही घात लगाए बैठे तीन अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही छपरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। बाद में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, संजय खोखर तीन साल तक पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे और इनके ही कार्यकाल में पार्टी ने बड़ौत व बागपत दो विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि बदमाशों का शीघ्र पता लगा लिया जाएगा। 


आज का पंचांग तथा राशिफल 11 अगस्त 2020


🌞 ~ *आज का  पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 11 अगस्त 2020*


⛅ *दिन - मंगलवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - सप्तमी सुबह 09:06 तक तत्पश्चात अष्टमी*


⛅ *नक्षत्र - भरणी रात्रि 12:57 तक तत्पश्चात कृत्तिका*


⛅ *योग - गण्ड सुबह 08:40 तक तत्पश्चात वृद्धि*


⛅ *राहुकाल - शाम 03:45 से शाम 05:22 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:17* 


⛅ *सूर्यास्त - 19:10* 


(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय अलग अलग जगह के लिए अलग अलग होता है)


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - जन्माष्टमी (स्मार्त), मंगलागौरी पूजन*


 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *जन्माष्टमी व्रत की महिमा* 🌷


➡ *१] भगवान श्रीकृष्ण युधिष्ठिरजी को कहते हैं : “२० करोड़ एकादशी व्रतों के समान अकेला श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत हैं |”*


➡ *२] धर्मराज सावित्री से कहते हैं : “ भारतवर्ष में रहनेवाला जो प्राणी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत करता है वह १०० जन्मों के पापों से मुक्त हो जाता है |”*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞भगवान श्रीकृष्ण को पीतांबर धारी भी कहते हैं, जिसका अर्थ है पीले रंग के कपड़े पहनने वाला। जन्माष्टमी पर पीले रंग के कपड़े, पीले फल व पीला अनाज दान करने से भगवान श्रीकृष्ण व माता लक्ष्मी दोनों प्रसन्न होते हैं। जन्माष्टमी की रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें तो जीवन में सुख-समृद्धि आने के योग बन जाते हैं। जन्माष्टमी को शाम के समय तुलसी को गाय के घी का दीपक लगाएं और ऊं वासुदेवाय नम: मंत्र बोलते हुए तुलसी की 11 परिक्रमा करें।


 


🌷 *श्रीकृष्ण-जन्माष्टमी* 🌷


🙏🏻 *ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार*


 *भारतवर्ष में रहने वाला जो प्राणी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत करता है, वह सौ जन्मों के पापों से मुक्त हो जाता है। इसमें संशय नहीं है। वह दीर्घकाल तक वैकुण्ठलोक में आनन्द भोगता है। फिर उत्तम योनि में जन्म लेने पर उसे भगवान श्रीकृष्ण के प्रति भक्ति उत्पन्न हो जाती है-यह निश्चित है।*


🙏🏻 *अग्निपुराण के अनुसार*


 *इस तिथिको उपवास करने से मनुष्य सात जन्मों के किये हुए पापों से मुक्त हो जाता हैं | अतएव भाद्रपद के कृष्णपक्ष की अष्टमी को उपवास रखकर भगवान श्रीकृष्ण का पूजन करना चाहिये | यह भोग और मोक्ष प्रदान करनेवाला हैं।*


🙏🏻 *भविष्यपुराण के अनुसार*


 *कृष्ण जन्माष्टमी व्रत जो मनुष्य नहीं करता, वह क्रूर राक्षस होता है।*


🙏🏻 *स्कन्दपुराण के अनुसार*


 *जो व्यक्ति कृष्ण जन्माष्टमी व्रत नहीं करता, वह जंगल में सर्प और व्याघ्र होता है।*


💥 *किसी विशेष कारणवश अगर कोई जन्माष्टमी व्रत रखने में समर्थ नहीं तो किसी एक ब्राह्मण को भरपेट भोजन हाथ से खिलाएं। अगर वह भी संभव नहीं तो ब्राह्मण को इतनी दक्षिणा दें की वो 2 समय भरपेट भोजन कर सके। अगर वह भी संभव नहीं तो गायत्री मंत्र का 1000 बार जप करे।*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *चार रात्रियाँ विशेष पुण्य प्रदान करनेवाली हैं*


🙏 *१ )दिवाली की रात २) महाशिवरात्रि की रात ३) होली की रात और ४) कृष्ण जन्माष्टमी की रात इन विशेष रात्रियों का जप, तप , जागरण बहुत बहुत पुण्य प्रदायक है |*


🙏 *श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रात्रि को मोहरात्रि कहा जाता है। इस रात में योगेश्वर श्रीकृष्ण का ध्यान,नाम अथवा मन्त्र जपते हुए जागने से संसार की मोह-माया से मुक्ति मिलती है। जन्माष्टमी का व्रत व्रतराज है। इस व्रत का पालन करना चाहिए।*


🙏 *(शिवपुराण, कोटिरूद्र संहिता अ. 37)*


🙏


पंचक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


एकादशी


 


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा


 


अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार


 


परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार


 


प्रदोष


 


रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


अमावस्या


 


19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।


 


मेष राशि 


आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। मानसिक रूप से थोड़ा उतार-चढ़ाव रहेगा। संपत्ति से संबंधित कोई लाभ हो सकता है। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। पहले से चली आ रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। इनकम में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। धार्मिक कामों से मान-सम्मान बढ़ेगा। व्यापार में अच्छी वृद्धि के योग बनेंगे। दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा और प्रेम जीवन जीने वाले लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। 


वृषभ राशि 


आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। खर्चों में बढ़ोतरी बनी रहेगी, जो आपकी चिंता को बनाए रखेगी लेकिन इनकम में बढ़ोतरी होने शुरू होगी, जिससे आपको खुशी मिलेगी। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और आपस में बातचीत करने से एक दूसरे के बीच चली आ रही दूरी समाप्त होगी। प्रेम जीवन के लिहाज से आज का दिन मान कमजोर रहेगा। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में भी कुछ समस्याएं बनी रहेंगी लेकिन फिर भी आपको संतुष्टि रहेगी। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे और व्यापार गति पकड़ेगा।


मिथुन राशि 


आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। आप नए नए विचारों से अपने काम को अच्छी गति देंगे। व्यापार में लाभ होने के योग बनेंगे। इनकम में बढ़ोतरी होगी। प्रेम जीवन जीने वालों को शुभ समाचार मिलेंगे और रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा। शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में भी अच्छा समय रहेगा और खुशनुमा पल बिताने का मौका मिलेगा। आपका स्वास्थ्य कमजोर बना रह सकता है, इसलिए स्वास्थ्य पर खास ध्यान देने की आवश्यकता होगी। भाग्य का साथ मिलने से आंशिक तौर पर धन लाभ होगा।


कर्क राशि 


आपके लिए आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा। आप अपने काम में बहुत अच्छा उत्साह दिखाते हुए काम करेंगे, जिससे आपको अच्छा लाभ भी मिलेगा और बॉस की प्रशंसा भी मिल सकती हैं। आपके खर्चे आपको परेशान कर सकते हैं, फिर भी उन से छुटकारा पाने का कोई रास्ता मिल जाएगा। आर्थिक तौर पर आज का दिन बढ़िया रहेगा। प्रेम जीवन भी अच्छा रहने वाला है और दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ने वाला है, इसलिए सावधानी रखें।


सिंह राशि 


आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। आपको अनेक प्रकार की सुख सुविधाओं का आनंद मिलेगा। दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा और जीवन साथी काम की बात करेगा। व्यापार में वृद्धि होगी। प्रेम जीवन जीने वालों को भी अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपके प्रिय का मूड काफी धार्मिक हो सकता है। इनकम में बढ़ोतरी होगी। नौकरी में स्थानांतरण के योग बन सकते हैं।स्वास्थ्य मजबूत रहेगा।


कन्या राशि 


आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा। दांपत्य जीवन में तनाव रहने से किसी भी काम में मन नहीं लगेगा और आप परेशानी महसूस करेंगे। प्रेम जीवन जीने वालों को भी आज तनाव से बचने की सलाह दी जा सकती है। आप सावधान रहें ताकि किसी बात पर झगड़ा ना हो। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और आपको संतुष्टि रहेगी। काम के सिलसिले में नतीजे आपके पक्ष में आएंगे।


तुला राशि 


आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। व्यापार में सफलता मिलेगी। उत्तम धन लाभ होगा। इनकम बढ़ेगी। टैक्स बचत का आपको लाभ मिल सकता है। प्रेम जीवन में अच्छे पल आएंगे। अपने प्रिय से मन की बातें करेंगे। दांपत्य जीवन जीने वालों को आज बहुत अच्छे नतीजे मिलेंगे और जीवनसाथी से रोमांस के अवसर मिलेंगे। कहीं दूर यात्रा पर जाना चाहेंगे। परिवार का माहौल कुछ परेशानी जनक हो सकता है। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे।


वृश्चिक राशि 


आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। खर्चों में अचानक बढ़ोतरी होगी, जो आपकी परेशानी का कारण बन जाएगी। स्वास्थ्य भी कुछ कमजोर रह सकता है। आपको ब्लड प्रेशर की शिकायत हो सकती है या किसी प्रकार की चोट लग सकती है, इसलिये गाड़ी सावधानी से चलाएं। विरोधियों से सावधान रहें, वे आप के खिलाफ षड्यंत्र कर सकते हैं। दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा लेकिन प्रेम जीवन जीने वालों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।


धनु राशि 


आपके लिए आज का दिन सामान्य फलदायक का रहने वाला है। कामों में अत्यंत व्यस्त रहना आपको मानसिक तौर पर परेशान जरूर करेगा लेकिन आगे आप का रास्ता बढ़िया कर देगा। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे लेकिन मेहनत बहुत ज्यादा करनी पड़ेगी। दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी लेकिन प्रेम जीवन में आज खुशी भरे पल आएंगे। परिवार का माहौल सामान्य रहेगा।


मकर राशि 


आपके लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने बर्ताव पर ध्यान देना होगा क्योंकि जरा जरा सी बात पर आप गुस्सा हो सकते हैं और झगड़ा कर सकते हैं, इसलिए सावधान रहें। दांपत्य जीवन में इसका बुरा असर पड़ सकता है। प्रेम जीवन जीने वालों को अच्छे नतीजे मिलेंगे। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और आपको सुख और शांति दोनों देगा। काम के सिलसिले में आज आपका प्रयास शानदार कहा जाएगा और आपको उसके अच्छे नतीजे भी मिलेंगे।


कुंभ राशि 


आप के लिए आज का दिन सामान्य रूप से फलदायक रहने वाला है। अपनी मेहनत पर विश्वास रखेंगे जिससे सफलता मिलेगी। काम के सिलसिले में मेहनत का सिलसिला जारी रहेगा, फिर भी परिणाम आपके पक्ष में रहेंगे। परिवार में तनाव देखने को मिल सकता है लेकिन परिवार के छोटों से आप को अच्छा सहयोग मिलेगा। दांपत्य जीवन के लिहाज से दिन कमजोर है लेकिन प्रेम जीवन जीने वालों को अच्छे नतीजे मिलेंगे। व्यापार से धन लाभ होगा।


मीन राशि


आपके लिए आज का दिन सामान्य फलदायक रहेगा। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। परिवार का माहौल आपके लिए बढ़िया रहेगा। घर में सुख आएगा और शांति भी होगी। इनकम बढ़ने से मन हर्षित होगा। दांपत्य जीवन के तनाव में कमी आएगी और प्रेम जीवन जीने वालों को भी आज अच्छे नतीजे हासिल होंगे। काम के सिलसिले में आपको किसी बुजुर्ग व्यक्ति की सलाह बड़ी काम आएगी


 


जिनका आज जन्म दिन हैं उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


 


दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है।


 


अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   


 


शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


 


  


शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036


 


ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 


शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी


सोमवार, 10 अगस्त 2020

सोशल मीडिया पर वायरल धांय धांय : पकड़े गए अवैध तमंचे बाज

https://youtu.be/B3XB1tykn88


शामली l रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में 02 युवकों द्वारा अवैध अस्लाह से फायरिंग की जा रही थी । सीओ थाना भवन ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच एवं आवश्यक कार्यवाही को तत्काल थाना थानाभवन पुलिस को निर्देशित किया गया , जिस पर थानाभवन पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए वायरल हो रहे वीडियो में फायरिंग कर रहे युवकों को चिन्हित करते रवि पुत्र सुरेन्द्र व राहुल पुत्र लटूर निवासीगण कस्बा व थाना थानाभवन जनपद शामली को एक अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया गया है । अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना थानाभवन पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।


बंद, प्रदर्शन और हड़ताल में सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पर जुर्माना लगाने का फैसला

लखनऊ । सीएए प्रदर्शनों पर प्रयोग के बाद अब यूपी सरकार सभी प्रकार के बंद, प्रदर्शन और हड़ताल से होने वाले नुकसान पर जुर्माना लगाने की तैयारी कर रही है। प्रदेश विधानसभा के आगामी सत्र में सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों से क्षतिपूर्ति वसूली से संबंधित विधेयक पेश किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने सोमवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए इस विधेयक के ड्राफ्ट को मंजूरी दी। 


इससे पहले प्रदेश सरकार ने इस संबंध में अध्यादेश जारी किया था। इसके तहत 'उत्तर प्रदेश लोक तथा निजी सम्पत्ति क्षति वसूली नियमावली-2020' संबंधी अधिसूचना जारी की गई थी। अधिसूचना जारी होने के बाद दोषियों से क्षतिपूर्ति की वसूली शुरू की गई थी। पिछले दिनों सीएए कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान बड़े पैमाने पर हुई हिंसा में शामिल लोग सबसे पहले इसकी चपेट में आए थे। वसूली के लिए सरकार ने आरोपी दंगाइयों के फोटोग्राफ भी सार्वजनिक रूप से लगवाए थे।


विधेयक में हड़ताल, बंद, दंगों, तत्संबंधी लोक अशांति और प्रतिवादों के दौरान लोक व निजी सम्पत्ति की क्षतियों की वसूली करने और जुर्माना लगाने की व्यवस्था दी गई है। संपत्ति के संबंध में हुई क्षतियों का आकलन करने के लिए दावा अधिकरण का गठन करने और प्रतिकर तय करने के लिए नियम बनाए गए हैं। इस नियमावली के नियम-9 में दावा अधिकरण का गठन, नियम -27 में दावा याचिका, नियम-33 में दावों की सुनवाई, नियम-43 में प्रतिकर की धनराशि तय करने के नियम और अधिकरण द्वारा तय की गई क्षतियों की धनराशि की वसूली का प्रावधान किया गया है।


बसपा छोड़कर सपा में शामिल


*मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी में अन्य दलों के नेताओ का अपनी पार्टी छोड़कर आने का सिलसिला जारी है समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि आज बसपा के पुराने दिग्गज व फाउंडर नेता सुरेश चंद पाल शाहपुर वालों ने आज समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर बसपा छोड़कर सपा की सदस्यता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के समक्ष ग्रहण की सुरेश चंद पाल शाहपुर व बुढाना क्षेत्र में पिछड़े समाज मे भारी असर रखते है वह बसपा में लोकसभा प्रभारी,जिला प्रभारी,ज़िला सचिव,जिलाध्यक्ष भाईचारा कमेटी,विधानसभा अध्यक्ष सहित अनेक पदों पर रह चुके तथा जिला पंचायत सदस्य भी रहे है सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहाकि समाजवादी पार्टी का जनाधार प्रत्येक समाज मे बढ़ रहा है,तथा 2022 में समाजवादी पार्टी प्रचण्ड बहुमत से सरकार बनाएगी, प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहाकि सुरेश चंद पाल जैसे नेताओं को सपा में पूरा सम्मान दिया जाएगा इस दौरान सपा के जिला कोषाध्यक्ष सचिनअग्रवाल,सपा के वरिष्ठ नेता शौकतअंसारी,विन्यपाल पूर्व प्रमुख,डाक्टर नूर हसन सलमानी,यूवा नेता शुजाअत राणा,इरशाद मलिक मौजूद रहे।


जिले में आज 32 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मचा हड़कंप

मुजफ्फरनगर । जिले में आज कुल सैंपल प्राप्त-51 में कोरोना 32 पॉजिटिव मामले मिलने के बाद सनसनी फैल गई।


आज कुल सैंपल प्राप्त-51


(RtPcr)


आज पॉजिटिव- 32


08 Rtpcr 


3 pvt lab 


21 rapid antigen test =32


 


1 पुरकाजी


1 सूजड़ू


1 कूकड़ा


2 भौकर हेड़ी


1 रामराज


7 त्रिवेणी शुगर मिल, खतौली


1 थाना खतौली


1 गणेशपुरी, खतौली


2 बुढ़ाना


1 टांडा माजरा, बुढ़ाना


1 चरथावल


1 छिमाऊ


1 बधाई खुर्द


1 सोरम


1 गांधी कॉलोनी


3 केशवपुरी


1 कलेक्ट्रेट


1 गंग नहर


1 ज़िला परिषद मार्केट


1 भरतिया कॉलोनी


1 द्वारकापुरी


1 इंद्रा कॉलोनी


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -48


टोटल डिस्चार्ज- 825


टोटल एक्टिव केस- 202


अवैध शस्त्र के तस्कर पकड़े

मुजफ्फरनगर। नई मंडी पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुए 03 अवैध शस्त्र तस्कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण टयूबवेल में अवैध शस्त्र बनाकर उन्हे अलग-अलग जगहों पर सप्लाई किया करते थे। 


गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम चन्द्रसैन सैनी पुत्र नाहर सिंह निवासी ग्राम शेर नगर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर, सोनू पुत्र श्योराज सिंह निवासी ग्राम बेलडा थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर,अरुण शर्मा पुत्र महावीर निवासी बेहडा थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर बताए गए हैं l


 


*बरामदगी का विवरण-* 


• 02 मस्कट 12 बोर।


• 02 मसक्ट 315 बोर।


• 02 तमंचे 315 बोर।


• 01 लाईसेंसी बन्दूक डबल बैरल।


• 19 हैमर/ट्रैगर।


• भारी मात्रा में अधबने तमंचे। 


• भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण- शिकंजा, हथोडी,वेल्डिंग मशीन, ड्रील मशीन आदि।


• 01 मोटरसाईकिल सुपर स्पलैण्डर।


 


आइएएस पत्नी पर हमले के आरोपी पति को मिली जमानत

मुज़फ्फरनगर। गत दो अगस्त को थाना नई मंडी के आत्म कुंज कॉलोनी में बिहार कैडर की आई ए एस अधिकारी शैलजा शर्मा पर जानलेवा हमला कर घर में तोड़ फोड़ करने के मामले में हरियाणा के गुरुग्राम में संयुक्त श्रम आयुक्त के पद पर तैनात पति राजीव नयन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था आज ज़िला ज़ज़ राजीव शर्मा ने उनकी जमानत याचिका सुनवाई के बाद सवीकार करली है।


ज़िला ज़ज़ राजीव जुमार शर्मा ने आरोपी पति की जमानत अर्जी सुविकार करते हुए आदेश दिया कि 50-50 हज़ार की दो जमानती दाखिल करने पर रिहा किया जाए । आरोपी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंदर शर्मा व ठाकुर परंजय सिंह ने पैरवी की जबकि वादी की ओर से कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं व अभियोजन की ओर से सरकारी वकील ने कड़ा विरोध किया । दोनों पक्ष की गरमा गर्म बहस सुनने के बाद कोर्ट ने आज ज़मानत मंज़ूर करली।


गोर तलब है कि काफी दिनों से पति पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा है। पत्नी व डॉ वगिशचंद शर्मा की बेटी शैलजा शर्मा बिहार केडर की वर्ष 2013 बेच की आई ए एस अधिकारी है और पटना में सय्युक्त सचिव के पद पर तैनात हैं जब कि पति राजीव नयन हरयाणा के गुरुग्राम में एक वरिष्ठ अधिकारी के पद पर तैनात हैं। बतादें की आरोपी की ओर से गत 3 अगस्त को सी जे एम कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद जिला ज़ज़ की कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल कीगई थी। 


जेल में बंद राजीव नयन के पिता व बहन ज़मानत की पैरोकारी के लिए आए हुए थे जब कि वादी की ओर से भी कई लोग थे।


मदर्स प्राइड स्कूल में मनाई जन्माष्टमी




मुजफ्फरनगर । मदर्स प्राइड स्कूल में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। 


 इस अवसर पर सभी बच्चे ऑनलाइन क्लास मे मौजूद रहे। सभी बच्चो को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी क्यों मनायी जाती है इस बारे मैं बताया गया। स्कूल की डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल जी ने सभी बच्चो व उनके परिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। स्कूल की सभी शिक्षिकाओ ने सभी बच्चों को श्रीकृष्ण की लीलाओं से अवगत करवाया। बाल-गोपाल राधा-श्रीकृष्ण, बलराम और सुदामा के बारे मैं सभी बच्चो ने जाना । कुछ बच्चो ने श्रीकृष्ण की पोशाक पहनकर डांस किया। तो वही कुछ बच्चो ने अपने पेरेंट्स के साथ मिलकर सुन्दर सुन्दर श्रीकृष्ण के चित्र बनाकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को मनाया।कोरोना संकट के चलते हुए इस बार सभी बच्चो ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से अपने घरों मै ही मनायी और इस पावन पर्व के बारे मैं जाना। इस कार्यकम को सफल बनाने मे स्कूल की सभी शिक्षिकाओ ने अपना सहयोग दिया।


 


प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए


नई दिल्ली. भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोविड टेस्ट के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. पूर्व राष्ट्रपति ने ट्वीट कर बताया कि वह किसी और जांच के लिए अस्पताल गए थे, जहां उनमें कोरोना के लक्षण मिले. उन्होंने कहा कि जांच के बाद मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया हूं.


प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रणब मुखर्जी 84 साल के हैं और रुटीन जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रणब मुखर्जी को दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रणब मुखर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा कि पिछले एक हफ्ते में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उनसे अपील करता हूं कि वो सभी टेस्ट करवाएं और आइसोलेट हो जाएं.


ककरौली में दरोगा ने मुफ्ती को पीटा, मुस्लिम समाज में रोष

टीआर ब्यूरो


मुजफ्फरनगर l जनपद के ककरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव ककरौली स्थित मदरसा अरबिया सिराजुल उलूम के प्रधानाचार्य मुफ्ती नवेद आलम ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि वह गत शनिवार को गांव बेहडा सादात में स्थित पैट्रोल पंप से बाइक में पैट्रोल डलवाकर लौट रहे थे लॉक डाउन के चलते बेहडा सादात चौराहे पर पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया l चौराहे पर मौजूद दरोगा ने मुफ्ती को लॉकडाउन का हवाला देते हुए उसे घर में रहने की बात कही जिस दोनों के बीच कहा सुनी हुई अपनी ड्यूटी कर रहे दरोगा ने मुफ्ती को समझाया l लेकिन दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया जिसके बाद दोनों के बीच गाली-गलौच हुई साथ ही लाठी डंडे से मारपीट की, जिसमें मुफ्ती को चोट  आई व मोबाइल भी टूट गया। घटना को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में रोष व्याप्त हो गया और कई दर्जन लोग थाने पहुंचे तथा दरोगा पर गम्भीर आरोप लगाते हुए आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने व थाने से हटवाने की मांग की।


थानाध्यक्ष मुकेश सोलंकी ने बताया कि दरोगा का मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है। शीघ्र दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। मदरसा के प्रबंधक मौ. इन्तजार, शैदा हसन, मौ. इसरार, शकील अहमद, मौ. वसीम, डॉ. अजमल, इमरान खान आदि ने घटना पर रोष प्रकट करते हुए दरोगा को संस्पेंड करने की मांग की है


बिजली बिल बनते ही सिस्टम में होगा अपलोड

लखनऊ । अब बिजली का बिल बनते ही ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम में अपलोड हो जाएगा। यह होगा एक एप के जरिए जो निगम ने मीटर रीडरों को मोबाइल में डाउनलोड करा दिया है। अभी बिल बनने के बाद आनलाइन सिस्टम पर अपडेट होने में 24 घण्टे लगते थे। 


पावर कारपोरेशन को बिलिंग एजेंसी की शिकायत मिल रही थी कि डाटा अपलोड करने में लापरवाही की जा रही है। मीटर रीडर उपभोक्ताओं के घर जाने की बजाय घर बैठे ही मनामनी रीडिंग दर्ज कर बिल बना रहे है। इस पर कारपोरेशन ने बिलिंग सिस्टम में सुधार की मुकम्मल योजना तैयार कर पायलट प्रोजेक्ट के तहत गोरखपुर महानगर के प्रथम खण्ड में लागू किया है। इसके तहत मीटर रीडरों के स्मार्ट फोन में एक मोबाइल एप डाउनलोड कराया गया है।


आतंकी हमले में घायल भाजपा नेता की मौत

जम्मू l जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकवादियों की गोली का शिकार हुए बीजेपी नेता अब्दुल हमीद ने सोमवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। अब्दुल हमीद को रविवार सुबह आतंकियों ने गोली मार दी थी, जिसके बाद उन्हें श्री महाराजा हरी सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने बताया था कि मॉर्निंग वॉक के दौरान अब्दुल हमीद को गोली मारी गई थी।


कश्मीर में बीजेपी नेताओं पर इस तरह के हमले पिछले दिनों में काफी बढ़ गए हैं।पिछले पांच दिनों में बीजेपी नेताओं पर होने वाला ये तीसरा हमला था। इससे पहले, दक्षिणी कश्मीर के काजीकुंड इलाके में सरपंच की हत्या कर दी गई थी।


वयोवृद्ध पत्रकार दया किशन वालिया का निधन

मुजफ्फरनगर । जिले के वयोवृद्ध पत्रकार दया किशन वालिया का गत रात निधन हो गया। वे 92 वर्ष के थे।


दैनिक देहात समेत कई अखबारों से जुड़े रहे दया किशन वालिया ने जानसठ में अंतिम सांस ली। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है


आज का पंचांग तथा राशिफल 10 अगस्त 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 10 अगस्त 2020*


⛅ *दिन - सोमवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - षष्ठी सुबह 06:42 तक तत्पश्चात सप्तमी*


⛅ *नक्षत्र - अश्विनी रात्रि 10:06 तक तत्पश्चात भरणी*


⛅ *योग - शूल सुबह 07:43 तक तत्पश्चात गण्ड*


⛅ *राहुकाल - सुबह 07:42 से सुबह 09:19 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:16* 


⛅ *सूर्यास्त - 19:11* 


(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे हर जिले के लिए अंतर हो सकता है)


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - शीतला सप्तमी*


 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


 🌷 *जन्माष्टमी* 🌷


🙏🏻 *ज्योतिष के अनुसार, अगर इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय किए जाएं तो माता लक्ष्मी भी प्रसन्न हो जाती हैं और भक्तों पर कृपा बरसाती हैं। ये उपाय करने से मनोकामना पूर्ति व धन प्राप्ति के योग भी बन सकते हैं।*


➡ *ये हैं जन्माष्टमी के अचूक 12 उपाय, 1 भी करेंगे तो होगा फायदा*


1⃣ *आमदनी नहीं बढ़ रही है या नौकरी में प्रमोशन नहीं हो रहा है तो जन्माष्टमी पर 7 कन्याओं को घर बुलाकर खीर या सफेद मिठाई खिलाएं। इसके बाद लगातार पांच शुक्रवार तक सात कन्याओं को खीर या सफेद मिठाई बांटें।*


2⃣ *जन्माष्टमी से शुरु कर 27 दिन लगातार नारियल व बादाम किसी कृष्ण मंदिर में चढ़ाने से सभी इच्छाएं पूरी हो सकती है।*


3⃣ *यदि पैसे की समस्या चल रही हो तो जन्माष्टमी पर सुबह स्नान आदि करने के बाद राधाकृष्ण मंदिर जाकर दर्शन करें व पीले फूलों की माला अर्पित करें। इससे आपकी परेशानी कम हो सकती है।*


4⃣ *सुख-समृद्धि पाने के लिए जन्माष्टमी पर पीले चंदन या केसर से गुलाब जल मिलाकर माथे पर टीका अथवा बिंदी लगाएं। ऐसा रोज करें। इस उपाय से मन को शांति प्राप्त होगी और जीवन में सुख-समृद्धि आने के योग बनेंगे।*


5⃣ *लक्ष्मी कृपा पाने के लिए जन्माष्टमी पर कहीं केले के पौधे लगा दें। बाद में उनकी नियमित देखभाल करते रहे। जब पौधे फल देने लगे तो इसका दान करें, स्वयं न खाएं।*


6⃣ *जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण को पान का पत्ता भेंट करें और उसके बाद इस पत्ते पर रोली (कुमकुम) से श्री यंत्र लिखकर तिजोरी में रख लें। इस उपाय से धन वृद्धि के योग बन सकते हैं।*


7⃣ *जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण को सफेद मिठाई या खीर का भोग लगाएं।इसमें तुलसी के पत्ते अवश्य डालें। इससे भगवान श्रीकृष्ण जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं।*


8⃣ *जन्माष्टमी पर दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक करें। इस उपाय से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं। ये उपाय करने वाले की हर इच्छा पूरी हो सकती है।*


9⃣ *कृष्ण मंदिर जाकर तुलसी की माला से नीचे लिखे मंत्र की 11 माला जप करें। इस उपाय से आपकी हर समस्या का समाधान हो सकताहै।*


*मंत्र- क्लीं कृष्णाय वासुदेवाय हरि:परमात्मने* *प्रणत:क्लेशनाशाय गोविंदय नमो नम:*


🔟 *भगवान श्रीकृष्ण को पीतांबर धारी भी कहते हैं, जिसका अर्थ है पीले रंग के कपड़े पहनने वाला। जन्माष्टमी पर पीले रंग के कपड़े, पीले फल व पीला अनाज दान करने से भगवान श्रीकृष्ण व माता लक्ष्मी दोनों प्रसन्न होते हैं।*


1⃣1⃣ *जन्माष्टमी की रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें तो जीवन में सुख-समृद्धि आने के योग बनाते हैं।*


1⃣2⃣ *जन्माष्टमी को शाम के समय तुलसी को गाय के घी का दीपक लगाएं और ॐ वासुदेवाय नम: मंत्र बोलते हुए तुलसी की 11 परिक्रमा करें।*


         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


 


🌷 *जन्माष्टमी व्रत-उपवास की महिमा* 🌷


➡ *11 और 12 अगस्त 2020 को जन्माष्टमी*


🙏🏻 *जन्माष्टमी का व्रत रखना चाहिए, बड़ा लाभ होता है ।इससे सात जन्मों के पाप-ताप मिटते हैं ।*


🙏🏻 *जन्माष्टमी एक तो उत्सव है, दूसरा महान पर्व है, तीसरा महान व्रत-उपवास और पावन दिन भी है।*


 🙏🏻 *‘वायु पुराण’ में और कई ग्रंथों में जन्माष्टमी के दिन की महिमा लिखी है। ‘जो जन्माष्टमी की रात्रि को उत्सव के पहले अन्न खाता है, भोजन कर लेता है वह नराधम है’ - ऐसा भी लिखा है, और जो उपवास करता है, जप-ध्यान करके उत्सव मना के फिर खाता है, वह अपने कुल की 21 पीढ़ियाँ तार लेता है और वह मनुष्य परमात्मा को साकार रूप में अथवा निराकार तत्त्व में पाने में सक्षमता की तरफ बहुत आगे बढ़ जाता है । इसका मतलब यह नहीं कि व्रत की महिमा सुनकर मधुमेह वाले या कमजोर लोग भी पूरा व्रत रखें ।*


💥 *बालक, अति कमजोर तथा बूढ़े लोग अनुकूलता के अनुसार थोड़ा फल आदि खायें ।*


🙏🏻 *जन्माष्टमी के दिन किया हुआ जप अनंत गुना फल देता है ।*


🙏🏻 *उसमें भी जन्माष्टमी की पूरी रात जागरण करके जप-ध्यान का विशेष महत्त्व है। जिसको क्लीं कृष्णाय नमः मंत्र का और अपने गुरु मंत्र का थोड़ा जप करने को भी मिल जाय, उसके त्रिताप नष्ट होने में देर नहीं लगती ।*


🙏🏻 *‘भविष्य पुराण’ के अनुसार जन्माष्टमी का व्रत संसार में सुख-शांति और प्राणीवर्ग को रोगरहित जीवन देनेवाला, अकाल मृत्यु को टालनेवाला, गर्भपात के कष्टों से बचानेवाला तथा दुर्भाग्य और कलह को दूर भगानेवाला होता है।*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *कृष्ण नाम के उच्चारण का फल* 🌷


 🙏🏻 *ब्रह्मवैवर्तपुराण के अनुसार*


*नाम्नां सहस्रं दिव्यानां त्रिरावृत्त्या चयत्फलम् ।।*


*एकावृत्त्या तु कृष्णस्य तत्फलं लभते नरः । कृष्णनाम्नः परं नाम न भूतं न भविष्यति ।।*


*सर्वेभ्यश्च परं नाम कृष्णेति वैदिका विदुः । कृष्ण कृष्णोति हे गोपि यस्तं स्मरति नित्यशः ।।*


*जलं भित्त्वा यथा पद्मं नरकादुद्धरेच्च सः । कृष्णेति मङ्गलं नाम यस्य वाचि प्रवर्तते ।।*


*भस्मीभवन्ति सद्यस्तु महापातककोटयः ।* *अश्वमेधसहस्रेभ्यः फलं कृष्णजपस्य च ।।*


*वरं तेभ्यः पुनर्जन्म नातो भक्तपुनर्भवः । सर्वेषामपि यज्ञानां लक्षाणि च व्रतानि च ।।*


*तीर्थस्नानानि सर्वाणि तपांस्यनशनानि च ।* *वेदपाठसहस्राणि प्रादक्षिण्यं भुवः शतम् ।।*


*कृष्णनामजपस्यास्य कलां नार्हन्ति षोडशीम् । (ब्रह्मवैवर्तपुराणम्, अध्यायः-१११)*


🙏🏻 *विष्णुजी के सहस्र दिव्य नामों की तीन आवृत्ति करने से जो फल प्राप्त होता है; वह फल ‘कृष्ण’ नाम की एक आवृत्ति से ही मनुष्य को सुलभ हो जाता है। वैदिकों का कथन है कि ‘कृष्ण’ नाम से बढ़कर दूसरा नाम न हुआ है, न होगा। ‘कृष्ण’ नाम सभी नामों से परे है। हे गोपी! जो मनुष्य ‘कृष्ण-कृष्ण’ यों कहते हुए नित्य उनका स्मरण करता है; उसका उसी प्रकार नरक से उद्धार हो जाता है, जैसे कमल जल का भेदन करके ऊपर निकल आता है। ‘कृष्ण’ ऐसा मंगल नाम जिसकी वाणी में वर्तमान रहता है, उसके करोड़ों महापातक तुरंत ही भस्म हो जाते हैं। ‘कृष्ण’ नाम-जप का फल सहस्रों अश्वमेघ-यज्ञों के फल से भी श्रेष्ठ है; क्योंकि उनसे पुनर्जन्म की प्राप्ति होती है; परंतु नाम-जप से भक्त आवागमन से मुक्त हो जाता है। समस्त यज्ञ, लाखों व्रत तीर्थस्नान, सभी प्रकार के तप, उपवास, सहस्रों वेदपाठ, सैकड़ों बार पृथ्वी की प्रदक्षिणा- ये सभी इस ‘कृष्णनाम’- जप की सोलहवीं कला की समानता नहीं कर सकते*


🌷 *ब्रह्माण्डपुराण, मध्यम भाग, अध्याय 36 में कहा गया है :*


*महस्रनाम्नां पुण्यानां त्रिरावृत्त्या तु यत्फलम् ।*


*एकावृत्त्या तु कृष्णस्य नामैकं तत्प्रयच्छति ॥१९॥*


🙏🏻 *विष्णु के तीन हजार पवित्र नाम (विष्णुसहस्त्रनाम) जप के द्वारा प्राप्त परिणाम ( पुण्य ), केवलएक बार कृष्ण के पवित्र नाम जप के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है ।*


🙏पंचक


 


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


एकादशी


 


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा


 


अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार


 


परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार


 


प्रदोष


 


शनिवार, 01 अगस्त शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)


रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


अमावस्या


 


19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।


 


पूर्णिमा


 


सोमवार, 03 अगस्त श्रावण पूर्णिमा व्रत


 


मेष - पॉजिटिव - आज पिछली कुछ कमियों से सीख लेकर अपनी दिनचर्या में और बेहतर सुधार लाने की कोशिश करेंगे। जिसमें आप सफल भी होंगे। और इस तरह की कोशिश से लोगों के साथ संबंधों में आश्चर्यजनक सुधार आएगा।


नेगेटिव- वरिष्ठ तथा अनुभवी लोगों से सलाह लेने में परहेज न करें। उनका मार्गदर्शन व सहयोग आपके मनोबल को और अधिक बढ़ाएगा। व्यर्थ की बाहरी गतिविधियों में समय नष्ट ना करें।


व्यवसाय- पार्टनरशिप संबंधी कार्य में लाभदायक परिस्थितियां बन रही हैं। कार्य को विस्तृत करने संबंधी योजनाएं भी बनेगी। नौकरीपेशा व्यक्तियों के कामकाज ज्यादा रहेंगे।


लव- परिवार के साथ मनोरंजन संबंधी कार्यों में समय व्यतीत होगा। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी।


स्वास्थ्य- बदलते मौसम की वजह से खांसी, जुकाम जैसी कोई दिक्कत महसूस हो सकती है। लापरवाही ना बरतें।


भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 3


 


वृष - पॉजिटिव- प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात लाभदायक और सम्मानजनक रहेगी। तथा उनके साथ समय व्यतीत करना और सामाजिक गतिविधियों में भाग लेना आपके व्यक्तित्व में और अधिक निखार लाएगा। रुके हुए काम बन सकते हैं। उन पर अपना ध्यान केंद्रित रखें।


नेगेटिव- नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें। वे आपको आपके लक्ष्य से भटका सकते हैं। और किसी प्रकार का आर्थिक नुकसान और मानहानि भी संभव है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के प्रति और अधिक ध्यान केंद्रित रखें।


व्यवसाय- प्रतिष्ठित लोगों से अपने संपर्कों को और अधिक मजबूत करें। उनके द्वारा आपके व्यवसाय में नए ऑर्डर और अनुबंध प्राप्त हो सकते हैं। सरकारी सेवारत व्यक्तियों के ऊपर अतिरिक्त कार्यभार रहेगा।


लव- आपकी व्यस्तता के कारण जीवन साथी का परिवार के लिए पूरा सहयोग रहेगा। जिसकी वजह से आपके आपसी संबंधों में मधुरता आएगी। प्रेम संबंधों में अलगाव की स्थिति बन रही है।


स्वास्थ्य- उमस भरी गर्मी की वजह से सिर दर्द और माइग्रेन उठ सकता है। संयमित दिनचर्या रखें।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 9


 


मिथुन - पॉजिटिव- घर में सगाई जैसा कोई मांगलिक कार्य संपन्न होने की संभावना है। जिससे परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहेगा। साथ ही ग्रह गोचर आपके लिए कुछ नई उपलब्धियों का निर्माण कर रहा है। जोकि भविष्य में आपके लिए बहुत ही अधिक फायदेमंद साबित होंगी।


नेगेटिव- आज खर्चों की बहुत ज्यादा अधिकता रहेगी। इससे आर्थिक स्थिति डगमगा सकती हैं। इसलिए बजट बनाकर चलना जरूरी है। कभी-कभी आपका अहम और क्रोध पूर्ण स्वभाव परिस्थितियों को दूषित कर देता है। इस बात का अवश्य ध्यान रखें।


व्यवसाय- आप अपनी योग्यता व काबिलियत द्वारा अपने प्रतिष्ठान में कुछ बदलाव लाने की कोशिश करेंगे, और उसमें सफल भी रहेंगे। कुछ नए जनसंपर्क भी स्थापित होंगे। ऑफिस में बॉस व अधिकारी आपके काम से संतुष्ट रहेंगे।


लव- पति-पत्नी के संबंध खुशनुमा रहेंगे। शॉपिंग और मौज मस्ती में समय व्यतीत होगा। प्रेम संबंधों को भी पारिवारिक स्वीकृति प्राप्त होगी।


स्वास्थ्य- बीपी और छाती से संबंधित परेशानी चल रही है, तो लापरवाही बिल्कुल ना बरतें।


भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 6


 


कर्क - पॉजिटिव- अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने से पहले एक बार पुनः उस पर सोच-विचार अवश्य करें। मोबाइल तथा ई-मेल द्वारा कोई महत्वपूर्ण कार्य की सूचना मिलेगी, उसे नजरअंदाज बिल्कुल ना करें।


नेगेटिव- कोर्ट केस संबंधी मामलों में आज बहुत अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। अपने शुभचिंतकों से इस विषय पर विचार विमर्श करने से उचित हल प्राप्त हो सकता है। घर के बड़े बुजुर्गों की देखभाल में भी समय व्यतीत करना आवश्यक है।


व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए कर्मचारियों के सुझाव को भी ध्यान में रखें। जिससे आप बेहतर निर्णय ले पाएंगे। नौकरी में अपने काम के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। नहीं तो अधिकारियों से संबंध खराब हो सकते हैं।


लव- पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। परंतु विपरीत लिंगी व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखें।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। परंतु बदलते वातावरण को नजरअंदाज ना करें।


भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 5


 


सिंह - पॉजिटिव- आज आपके साथ कुछ ऐसा घटित होने वाला है जिससे आपको लगेगा कि कोई देवी शक्ति का आशीर्वाद आपके ऊपर है। अपनी प्रतिभाओं को पहचाने। और पूरी ऊर्जा के साथ अपनी दिनचर्या व कार्यप्रणाली पर ध्यान केंद्रित रखें।


नेगेटिव- भूमि संबंधी कार्य को लेकर कागजातों में कोई दिक्कत आ सकती है। परंतु जरा सी समझदारी और सूझबूझ से काम बन जाएंगे। आज रुपए-पैसे का लेनदेन ना ही करें तो अच्छा है।


व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में सुधार आएगा। कर्मचारियों के प्रति आपकी उदारता व उत्तम व्यवहार उनकी कार्य क्षमता को और अधिक बढ़ाएगा। सरकारी कार्यालय में किसी प्रकार की राजनीति चल सकती हैं। इसलिए सावधान रहने की जरूरत है।


लव- व्यवसाय और परिवार दोनों जगह तालमेल बना रहेगा। जिससे बेहतरीन वातावरण बना रहेगा।


स्वास्थ्य- ज्यादा काम के दबाव की वजह से पैरों में दर्द और थकान महसूस हो सकती है।


भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 2


 


कन्या - पॉजिटिव- रिश्तेदारों का घर में आगमन होगा। आपसी मेल-मिलाप घर में खुशियां और सुकून लेकर आएगा। साथ ही किसी पारिवारिक व्यक्ति की किसी बेहतरीन उपलब्धि पर जश्न भी होगा।


नेगेटिव- अपने बजट को ध्यान में रखकर खर्च करें। कोई पैतृक संपत्ति संबंधी मसला उठने से हल्की-फुल्की नोकझोंक हो सकती है। विवेक और समझदारी से काम लेना आवश्यक है।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आप सभी गतिविधियों को सुचारू रूप से नियंत्रित करेंगे। अपनी कार्यप्रणाली दूसरों के सामने जाहिर ना करें। कोई इसका नाजायज फायदा उठा सकता है। नौकरी पेशा व्यक्तियों की उनके उचित काम के लिए तारीफ और साख बनेगी।


लव- घर की छोटी-मोटी नकारात्मक बातों को नजरअंदाज करें। इससे संबंधों में कटुता नहीं आएगी।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु बदलते वातावरण की वजह से लापरवाही भी ना करें।


भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 1


 


तुला - पॉजिटिव- कुछ राजनीतिक लोगों से मुलाकात आपकी लोकप्रियता को बढ़ाएगी। साथ ही जनसंपर्क का दायरा भी विस्तृत करेगी। संतान की तरफ से उनके कैरियर को लेकर कोई शुभ समाचार मिल सकता है।


नेगेटिव- किसी भी प्रकार की उधारी से दूर रहे। धन के लेनदेन संबंधी कार्य करने से छल या धोखे का शिकार हो सकते हैं। कोई भी काम करने में ज्यादा सोच-विचार में समय ना लगाएं। इससे समय हाथ से निकल सकता है।


व्यवसाय- कार्यस्थल पर लिए गए कोई ठोस निर्णय बेहतर साबित होंगे और कामयाबी भी मिलेगी। आज मार्केटिंग तथा पेमेंट कलेक्ट करने जैसे कार्यों में समय अधिक व्यतीत करें।


लव- घर का माहौल अनुशासित और खुशनुमा रहेगा। प्रेम संबंधों में मर्यादा बनाकर रखना आवश्यक है।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। मौसम के बदलाव की वजह से आलस महसूस हो सकता है।


भाग्यशाली रंग- लाल , भाग्यशाली अंक- 5


 


वृश्चिक - पॉजिटिव- आपका सिद्धांतवादी दृष्टिकोण समाज और धार्मिक स्थल में आपको सम्मानजनक उपाधि प्रदान करवा सकता है। साथ ही धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में आपका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। प्रॉपर्टी संबंधी कोई रुका हुआ काम भी पूरा होने की संभावना है।


नेगेटिव- सामाजिक रिश्तों को मधुर बनाकर रखना आवश्यक है। कभी-कभी कुछ नकारात्मक पुरानी बातें दुबारा उठ सकती हैं जिसकी वजह से आप अपने मनोबल में काफी हद तक कमीं महसूस करेंगे। अपने स्वभाव को पॉजिटिव बनाकर रखें।


व्यवसाय- शेयर व रिस्क प्रवृत्ति वाले कामों से दूर रहें। आपके साथ छल या धोखाधड़ी हो सकती हैं। नौकरी में किसी प्रकार के स्थान परिवर्तन या तबादले की स्थितियां बन रही है।


लव- पति-पत्नी के संबंधों के बीच कुछ तकरार रहेगी। जिसका असर घर पर भी पड़ेगा। अपने व्यवहार को सकारात्मक बनाकर रखें।


स्वास्थ्य- गलत खानपान की वजह से पेट में दर्द और गैस जैसी शिकायत रह सकती हैं।


भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 6


 


धनु - पॉजिटिव- राशि स्वामी बृहस्पति का राशि में ही विराजमान होना आपको अच्छे-बुरे की समझ दे रहा है। साथ ही भाग्य और संतान संबंधी कार्यों में भी सुविधा प्रदान कर रहा है। आपका विवेक और आदर्शवादी स्वभाव आपके लिए महत्वपूर्ण उपलब्धियां दिलायेगा।


नेगेटिव- परंतु इस बात का भी ध्यान रखना आवश्यक है कि आपके सरल स्वभाव का कुछ लोग नाजायज फायदा उठा सकते हैं। जिससे आपकी मनःस्थिति कुछ विचलित रहेगी। दूसरों के मसले सुलझाने में आपके कई महत्वपूर्ण काम भी रुक सकते हैं।


व्यवसाय- कार्य स्थल पर किसी पड़ोसी के द्वारा लड़ाई-झगड़े जैसी स्थिति बन रही है। कुछ कानूनी या निवेश संबंधी जटिलताओं का भी सामना करना पड़ सकता है। नौकरी पेशा लोगों का भी किसी राजनीतिक गतिविधि का शिकार होने की आशंका है।


लव- आपकी समस्याओं को सुलझाने में आपके जीवन साथी व बच्चों का पूरा सहयोग रहेगा। जिससे आपका आत्मविश्वास बना रहेगा।


स्वास्थ्य- मानसिक तनाव की वजह से स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती हैं।


भाग्यशाली रंग- बैंगनी, भाग्यशाली अंक- 9


 


मकर - पॉजिटिव- आज ग्रह स्थिति काफी संतोषजनक है। जो लोग आपके खिलाफ थे आज वही आपके पक्ष में आएंगे। और संबंधों में काफी सुधार आएगा। सभी काम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होते चले जाएंगे।


नेगेटिव- किसी के साथ कोई वादा किया है तो उसे अवश्य पूरा करें। नहीं तो समाज में आपकी छवि बिगड़ सकती है। और कुछ लाभदायक मौके भी हाथ से निकलने की संभावना है। दिखावे की प्रवृत्ति से भी दूर रहें।


व्यवसाय- व्यवसायिक कार्य प्रणाली में बदलाव लाना आवश्यक है, जिससे और अधिक बेहतरीन परिणाम हासिल हो सके। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए जल्दी ही स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं।


लव- किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति के प्रति आकर्षण प्रेम संबंधों में परिणित हो सकता है। पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे।


स्वास्थ्य- त्वचा संबंधी कोई एलर्जी हो सकती हैं। बदलते मौसम से अपना बचाव रखें।


भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 3


 


कुंभ - पॉजिटिव- भावुकता की बजाय व्यावहारिक दृष्टिकोण आपके कार्यों में सहायक रहेगा। आपकी सकारात्मक व संतुलित सोच आपको आगे बढ़ने और अपने कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न करने में मदद करेगी।


नेगेटिव- इस समय धन संबंधी कुछ नुकसानदायक स्थिति प्रतीत रही है। इसलिए किसी भी प्रकार के निवेश को फिलहाल टाल दें। संपत्ति संबंधी विवाद के मामले में ध्यान रखें कि भाइयों के साथ संबंध खराब ना हो।


व्यवसाय- व्यवसायिक प्रतिष्ठान में अनुभवी और परिवार के वरिष्ठ जनों की अनुमति और सहमति से कार्य करने से काफी समस्याएं आसानी से हल हो जाएंगी। धन के लेनदेन संबंधी कार्य में अचानक से ही कोई लाभदायक स्थिति बनेगी।


लव- नजदीकी रिश्तेदारों से मेल मिलाप और घूमने-फिरने का प्रोग्राम बनेगा। जिससे परिवार में वातावरण खुशनुमा और सुखद बना रहेगा।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु फिर भी दिनचर्या को व्यवस्थित बनाकर रखना आवश्यक है।


भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 8


 


मीन - पॉजिटिव- घर में किसी धार्मिक उत्सव के आयोजन की योजना बनेगी। आप दोबारा से अपने आपको तरोताजा महसूस करेंगे। साथ ही रुकी हुई बड़ी पेमेंट मिलने से आर्थिक स्थिति में भी काफी हद तक सुकून मिलेगा।


नेगेटिव- बच्चों की गतिविधियों पर भी ध्यान रखना अति आवश्यक है। उनकी कुछ गलत आदतें या संगत उन्हें परेशानी में डाल सकती है। उन्हें सकारात्मक कार्यों में व्यस्त करना अति आवश्यक है।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में जो आप बदलाव संबंधी योजनाएं बना रहे हैं, अभी उन पर अमल करने का समय उचित नहीं है। इस समय अपनी अधिकतम उर्जा निवेश संबंधी कार्यों में लगाएं। वर्तमान गतिविधियों पर अपना ध्यान केंद्रित रखें।


लव- घर में मेहमानों के आगमन से वातावरण और अधिक खुशनुमा बना रहेगा। प्रेम संबंधों में भी इजाफा होगा।


स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम व गले में इंफेक्शन जैसी दिक्कत महसूस हो सकती हैं। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक उपयोग करें।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 8


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक एक होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है।


 


आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  


 


शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 


 


  


शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  


 


ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  


 


शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी


रविवार, 9 अगस्त 2020

मुकेश अंबानी बने दुनिया के चौथे अमीर

नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है. इस साल मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति में करीब 22 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स की अनुसार, मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति अब 80.6 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. हालांकि, इस बीच फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि अर्नाल्ट की संपत्ति में इस साल ​गिरावट का सबसे बड़ा कारण ग्राहकों द्वारा कम खर्च रहा है.


पिछले महीने ही मुकेश अंबानी ने कई दिग्ग्ज अरबपतियों को संपत्ति के मामले में पीछे छोड़ दिया था. इसमें टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक इलॉन मस्क और अल्फाबेट इंक के सह-संस्थापक सर्जी ब्रिन और लैरी पेज शामिल हैं. इसके अलावा मुकेश अंबानी ने संपत्ति के मामले में दिग्गज निवेश वॉरने बुफेट को भी पीछे छोड़ दिया है.


आज का पंचांग तथा राशिफल 9 अगस्त 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 09 अगस्त 2020*


⛅ *दिन - रविवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - षष्ठी पूर्ण रात्रि तक*


⛅ *नक्षत्र - रेवती शाम 07:07 तक तत्पश्चात अश्विनी*


⛅ *योग - धृति सुबह 06:46 तक तत्पश्चात शूल*


⛅ *राहुकाल - शाम 05:23 से शाम 07:00 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:16* 


⛅ *सूर्यास्त - 19:11* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - रांधण-हल षष्ठी, षष्ठी वृद्धि तिथि*


 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


💥 *रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करें तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*


💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*


💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *जन्माष्टमी* 🌷


🙏🏻 *भारतवर्ष में रहनेवाला जो प्राणी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत करता है, वह सौ जन्मों के पापों से मुक्त हो जाता है | - ब्रह्मवैवर्त पुराण*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *गर्भवती देवी के लिये–जन्माष्टमी व्रत* 🌷


👩🏻 *जो गर्भवती देवी जन्माष्टमी का व्रत करती हैं..... उसका गर्भ ठीक से पेट में रह सकता है और ठीक समय जन्म होता है..... ऐसा भविष्यपुराण में लिखा है |*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞दक्षिणावर्ती शंख का विशेष महत्व माना गया है। मान्यता है कि इसे घर के पूजा स्थान या तिजोरी में रखने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और स्वयं ही इसकी ओर आकर्षित होती है, यह बहुत ही प्रभाव शाली उपाय माना गया है। कहा जाता है कि इससे मां लक्ष्मी रंक को भी राजा बना देती है। दक्षिणावर्ती शंख को सोम-पुष्य योग में घर में रखना बहुत शुभ होता है। इससे घर में रखने से सुख-समृद्धि बनी रहती है।


 


🌷 *हजार एकादशी का फल देनेवाला व्रत* 🌷


🙏 *जन्माष्टमी के दिन किया हुआ जप अनंत गुना फल देता है । उसमें भी जन्माष्टमी की पूरी रात, जागरण करके जप-ध्यान का विशेष महत्व है ।*


🙏 *भविष्य पुराण में लिखा है कि जन्माष्टमी का व्रत अकाल मृत्यु नहीं होने देता है । जो जन्माष्टमी का व्रत करते हैं, उनके घर में गर्भपात नहीं होता ।*


🙏 *एकादशी का व्रत हजारों - लाखों पाप नष्ट करनेवाला अदभुत ईश्वरीय वरदान है लेकिन एक जन्माष्टमी का व्रत हजार एकादशी व्रत रखने के पुण्य की बराबरी का है ।*


🙏 *एकादशी के दिन जो संयम होता है उससे ज्यादा संयम जन्माष्टमी को होना चाहिए ।*


*बाजारु वस्तु तो वैसे भी साधक के लिए विष है लेकिन जन्माष्टमी के दिन तो चटोरापन, चाय, नाश्ता या इधर - उधर का कचरा अपने मुख में न डालें ।*


🙏 *इस दिन तो उपवास का आत्मिक अमृत पान करें ।अन्न, जल, तो रोज खाते - पीते रहते हैं, अब परमात्मा का रस ही पियें । अपने अहं को खाकर समाप्त कर दें।*


🙏🏻 🙏


पंचक


 


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


एकादशी


 


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा


 


अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार


 


परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार


 


प्रदोष


 


शनिवार, 01 अगस्त शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)


रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


अमावस्या


 


19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।


 


पूर्णिमा


 


सोमवार, 03 अगस्त श्रावण पूर्णिमा व्रत


 


मेष (Aries)


पॉजिटिव- आज कोई भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त का काम संपन्न हो सकता है। वैसे भी आज आपको हर काम में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। इसलिए पूरी मेहनत से अपने कार्य को संपन्न करें। सामाजिक गतिविधियों में भी आप सम्मानित होंगे।


नेगेटिव- मित्र या नजदीकी रिश्तेदारों की गतिविधियांे से अनभिज्ञ ना रहंे। यह लोग आपके खिलाफ कोई गलत योजना या अफवाह फैला सकते हैं। जिसकी वजह से समाज में बदनामी मिल सकती है। विद्यार्थी वर्ग अपने लक्ष्य के प्रति अधिक ध्यान केंद्रित रखें।


व्यवसाय- कार्य संबंधी कोई लाभदायक यात्रा संपन्न होगी। जो आपके भविष्य संबंधी उत्तम रास्तों को प्रशस्त करेगी। अगर व्यापार में कुछ अन्य काम की शुरुआत की भी योजना बन रही है, तो उस पर भी अमल करने का उचित समय है।


लव- घर में खुशनुमा माहौल रहेगा। व्यर्थ के प्रेम संबंधों में अपना समय नष्ट ना करें।


स्वास्थ्य- मौसमी परेशानियों का असर हो सकता है। थोड़ी सी सावधानी आपको स्वस्थ रखेगी।


भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 3


 


वृष (Taurus)


पॉजिटिव- आज आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। निवेश संबंधी कार्यों पर अपना पूरा ध्यान लगाएं। सामाजिक गतिविधियों के प्रति आपका निस्वार्थ योगदान आपको आत्मिक शांति प्रदान करेगा। साथ ही मान-सम्मान भी बढ़ाएगा।


नेगेटिव- आज अपने बाहरी संपर्कों से दूर रहें। क्योंकि आपकी कोई गुप्त बात सार्वजनिक हो सकती है। और किसी साजिश का शिकार होने की आशंका लग रही है। अपनी फिजूलखर्ची पर भी नियंत्रण रखना आवश्यक है।


व्यवसाय- मार्केट में आपकी योग्यता व प्रतिभा के बल पर आपको कुछ नई उपलब्धियां हासिल होंगी। आय के मार्ग अभी धीमे ही रहेंगे। परंतु वर्तमान गतिविधियों का शुभ परिणाम निकट भविष्य में जल्दी ही प्राप्त होगा।


लव- अपनी गतिविधियों में जीवन साथी को शामिल करना दोनों के संबंधों को और अधिक मजबूत करेगा।


स्वास्थ्य- घर के बुजुर्ग की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी को लापरवाही में ना लें। तुरंत इलाज करवाएं।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 8


 


मिथुन (Gemini)


पॉजिटिव- आपके लिए बेहतरीन धनदायक परिस्थितियां बन रही हैं। पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी आर्थिक नीतियों पर काम करें। आपकी योग्यता व क्षमता द्वारा आप को सम्मानजनक परिणाम प्राप्त होंगे।


नेगेटिव- यह समय अपनी क्षमताओं का भरपूर उपयोग करने का है इसलिए दोस्तों के साथ व आलस में अपना समय ना व्यर्थ करें। कभी-कभी बहुत अधिक अहम व घमंड रखना भी नुकसानदायक साबित हो सकता है।


व्यवसाय- अपना समय व्यर्थ करने की बजाय प्रभावशाली और अनुभवी व्यक्तियों के साथ संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने में लगाएं। यह संबंध आपकी तरक्की में फायदेमंद साबित होंगे। साथ ही अपने कार्य क्षेत्र में भी सारे फैसले स्वयं ही लें।


लव- जीवन साथी के साथ किसी बाहरी व्यक्ति को लेकर तकरार उत्पन्न हो सकती हैं।


स्वास्थ्य- जोड़ों में दर्द और गैस जैसी परेशानी रहेगी। तली-भुनी व बादी वाली चीजों का सेवन ना करें।


भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 8


 


कर्क (Cancer)


पॉजिटिव- आज आप अपनी किसी नकारात्मक बात को छोड़ने का संकल्प करेंगे। इस कार्य में घर के बड़े बुजुर्गों का भी आशीर्वाद और सहयोग रहेगा। विद्यार्थियों के कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान होने से घर में खुशी का वातावरण रहेगा।


नेगेटिव- अगर किसी प्रकार के ऋण लेने की योजना बन रही है, तो आज उसे स्थगित रखने में ही भलाई है। प्रतिद्वंदी आपके लिए कुछ परेशानी का कारण बन सकते हैं। उनकी गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें।


व्यवसाय- ऑफिस या दुकान के स्टाफ पर कड़ी नजर रखें। उनकी मिलीभगत कुछ नुकसान पहुंचा सकती है। जरा सी सावधानी रखना आपके कार्यक्षेत्र के लिए फायदेमंद रहेगा। व्यापार सुचारू रूप से चलता रहेगा।


लव- पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। व्यवसाय की टेंशन को घर में ना आने दें।


स्वास्थ्य- घर के किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर रह सकती है। डायबिटिक लोग भी अपना विशेष ध्यान रखें।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 3


 


सिंह (Leo)


पॉजिटिव- आज भावनाओं के बजाय चतुराई और विवेक से काम लेना स्थितियों को आपके पक्ष में करेगा। बच्चे की किलकारी से संबंधित शुभ सूचना मिल सकती हैं। जिससे पारिवारिक प्रसन्नता बनी रहेगी। साथ ही किसी अटके हुए काम को पूरा करने का भी उचित समय है।


नेगेटिव- अपनी योजनाओं पर भली-भांति विचार करें। बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। रूपए पैसे के मामले में भी किसी पर विश्वास ना करके खुद ही सभी गतिविधियों को संभाल लें।


व्यवसाय- व्यवसायिक स्थितियां अब बेहतर हो रही हैं। थोड़ी बहुत परेशानियां आएंगी परंतु उनकी वजह से कार्य नहीं रुकेगा। परंतु कार्यस्थल की गतिविधियों पर ध्यान रखना जरूरी है।


लव- जीवन साथी के साथ उचित तालमेल बिठाकर रखने का विशेष प्रयास रहेगा। विवाहेत्तर संबंधों से दूर रहें।


स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर या छाती में दर्द जैसे परेशानी हो सकती है। एसिडिटी का इलाज जरूर लें।


भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 9


 


कन्या (Virgo)


पॉजिटिव- भाग्य की अपेक्षा कर्म पर विश्वास करें। कर्म से ही भाग्य बनेगा। आज संतान की शिक्षा में कैरियर संबंधी कोई अच्छी सूचना मिलने से बहुत अधिक राहत मिलेगी। संपत्ति संबंधी कोई मसला चल रहा है तो आज किसी की मध्यस्थता से हल हो सकता है।


नेगेटिव- बहुत अधिक भावुकता होने जैसी कमजोरी पर विजय हासिल करें। क्योंकि कुछ लोग इसकी वजह से आपका कुछ गलत फायदा उठा लेते हैं। साथ ही धैर्य बनाकर रखें। अत्यधिक गुस्सा करना आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है।


व्यवसाय- कहीं पैसा निवेश करने से बचें। क्योंकि किसी धोखाधड़ी में फंसने की आशंका लग रही है। व्यवसायिक गतिविधियों पर नजर रखना जरूरी है। परन्तु उत्पादन क्षमता में कोई कमीं नहीं आएगी।


लव- परिवार में सुख-शांति और खुशनुमा माहौल रहेगा। जबकि प्रेम संबंधों में गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं।


स्वास्थ्य- जोड़ों में दर्द जैसी समस्या रहेगी। खानपान संयमित रखें।


भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 6


 


तुला (Libra)


पॉजिटिव- तुला राशि के व्यक्ति संतुलित स्वभाव के होते हैं। आज आपके स्वभाव में भी कुछ ऐसी ही स्थिति रहेगी। आपके संतुलित व्यवहार द्वारा शुभ और अशुभ प्रत्येक पक्ष में सामंजस्य बना रहेगा। जिससे आपके कार्यों के बेहतर रिजल्ट सामने आएंगे।


नेगेटिव- किसी की गलत बात को गुस्से से ना लेकर सूझबूझ से काम लें। नहीं तो अकारण ही लोग आपके खिलाफ हो सकते हैं। बेहतर तो यही होगा कि उस स्थान से हट ही जाएं।


व्यवसाय- प्रभावशाली लोगों के साथ संबंध खराब ना करें। इसका असर आपकी व्यवसायिक गतिविधियों पर पड़ सकता है। ऑर्डर मिलने में भी कमीं आ सकती है। इसलिए हर निर्णय बहुत सावधानी पूर्वक लेना पड़ेगा।


लव- दांपत्य जीवन सौहार्दपूर्ण रहेगा। परिवार में डिसिप्लिन बनाकर रखना आपका दायित्व है।


स्वास्थ्य- वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। चोट लगने की आशंका है।


भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 2


 


वृश्चिक (Scorpio)


पॉजिटिव- स्थान परिवर्तन संबंधी कोई योजना कार्य रूप में परिणित होने की संभावना है। किसी नजदीकी मित्र की सलाह आपके लिए बहुत अधिक उपयोगी साबित होगी। आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहेगी।


नेगेटिव- ध्यान रखिए किसी प्रकार का भी अनुचित कार्य आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। साथ ही अपमानजनक स्थिति भी उत्पन्न हो सकती हैं। घर के बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें।


व्यवसाय- वर्तमान परिस्थितियों की वजह से व्यवसायिक गतिविधियों का गंभीरता से मूल्यांकन करें। नीतियों में कुछ बदलाव लाने की आवश्यकता है। जनसंपर्क पहले से अधिक विस्तृत होगा।


लव- स्वभाव में क्रोध और चिडचिडेपन का प्रभाव वैवाहिक जीवन और परिवार पर पड़ेगा। इसलिए अपने स्वभाव में नरमी बनाकर रखें।


स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम जैसी परेशानी रहेगी। आयुर्वेद का सहारा लें।


भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 5


 


धनु (Sagittarius)


पॉजिटिव- धर्म-कर्म और अध्यात्म में आस्था बढ़ेगी। आप अपने अंदर भरपूर सकारात्मक एनर्जी महसूस करेंगे। इस स्वभाव का असर आपके काम और परिवार दोनों पर पॉजिटिव प्रभाव छोड़ेगा।


नेगेटिव- आपके कुछ कार्यों में अनचाहे कारणों की वजह से विघ्न पड़ सकता है। परंतु इस समय धैर्य बनाकर रखना ही उचित है। संतान को उसकी किसी समस्या का हल करने में आपका सहयोग जरूरी है।


व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। इसलिए अपने काम को बहुत अधिक गंभीरता और संजीदगी से अंजाम दे। सहकर्मियों की गतिविधियों पर भी नजर रखना आवश्यक है।


लव- विवाहित जीवन खुशनुमा रहेगा। अविवाहित व्यक्तियों के लिए कोई अच्छा रिश्ता आ सकता है।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु बदलते मौसम की वजह से दिनचर्या व्यवस्थित रखना ही उचित है।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 1


 


मकर (Capricorn)


पॉजिटिव- आपका शांतिप्रिय व्यक्तित्व दूसरों के लिए उदाहरण बनता है। आज भी आपका यही स्वभाव आपके कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से करने में मदद करेगा। बाहर की गतिविधियों व जनसंपर्क को पर अधिक ध्यान केंद्रित करें।


नेगेटिव- परंतु सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में बहुत अधिक समय व्यर्थ ना करें। किसी गलत व्यक्ति द्वारा अपयश मिलने की आशंका है। पारिवारिक कार्य में भी अधिक हस्तक्षेप ना करें।


व्यवसाय- इस समय खर्चों की स्थिति बनी हुई है। आर्थिक मामलों में पूरी सावधानी और सतर्कता बरतना जरूरी है। कार्य क्षेत्र की गतिविधियों में किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा ।


लव- जीवनसाथी व परिवार का साथ आपके मनोबल को बनाकर रखेगा। तथा दांपत्य जीवन में भी सरसता आएगी।


स्वास्थ्य- इम्यूनिटी स्ट्रांग करने के लिए संतुलित आहार और व्यायाम पर भी समय व्यतीत करें।


भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 5


 


कुंभ (Aquarius)


पॉजिटिव- आपका कर्म और पुरुषार्थ आपके हर काम में सफलता और उपलब्धि प्रदान करेगा। घर से संबंधित कार्यों में आज आपका विशेष ध्यान केंद्रित रहेगा। घर की साज-सज्जा या सुधार संबंधी योजना पर भी विचार होगा।


नेगेटिव- भाइयों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें। क्योंकि संबंधों में कुछ खटास उत्पन्न होने जैसी परिस्थितियां बन रही हैं। जिसका कारण किसी अन्य व्यक्ति का हस्तक्षेप हो सकता है। इसलिए सावधान रहें।


व्यवसाय- आज अपना अधिकतर समय मार्केटिंग संबंधी कार्यों में व्यतीत करें। अभी लाभ के मार्ग कुछ मंद रहेंगे। परंतु अचानक ही किसी काम के बनने से आपकी आर्थिक समस्या भी हल हो जाएगी।


लव- घर के किसी मुद्दे को लेकर पति-पत्नी में तनाव उत्पन्न हो सकता है। बेहतर रहेगा कि आपस में बैठकर मामले को सुलझाएं।


स्वास्थ्य- उमस भरे वातावरण की वजह से चक्कर और घबराहट महसूस हो सकती हैं।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6


 


मीन (Pieces)


पॉजिटिव- अगर किसी पॉलिसी आदि में निवेश करने का मन है तो मन की आवाज पर कार्य करें। भविष्य में यह पॉलिसी लाभदायक रहेगी। इस समय लाभ संबंधी ग्रह स्थिति चल रही हैं। नई उपलब्धियों के मिलने के भी योग बने हुए हैं।


नेगेटिव- अपने स्वभाव पर नियंत्रण रखें। काम की अधिकता की वजह से चिड़चिड़ापन आ सकता है। बच्चों की समस्याओं के हल ढूंढने के लिए भी समय निकालने की आवश्यकता है।


व्यवसाय- वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान केंद्रित रखें। भविष्य संबंधी योजनाओं को स्थगित रखना ही उचित है। क्योंकि इस समय वातावरण ठीक नहीं है। इसलिए उचित समय का इंतजार करना जरूरी है।


लव- पति-पत्नी दोनों का घर और व्यवसाय में सामंजस्य बनाकर रखना पारिवारिक और आपसी संबंधों को और अधिक मजबूत करेगा।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु अपनी मनःस्थिति को सामान्य बनाकर रखना आवश्यक है।


भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 7


 


 


जिनका आज जन्म दिन हैं उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं।


 


मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 9, 18, 27   


 


शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     


 


 


शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045


 


ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   


 


शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी


सहारनपुर में कॉग्रेस विधायक सहित 93 नए कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


सहारनपुर l शहर में शनिवार को कोरोना के 93 संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें देहात से कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर भी शामिल हैं। इसके अलावा तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई।जहां एक दिन में 93 संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं लोगों में भी दहशत बढ़ रही है। शहर में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।


वहीं सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जनपद के मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को लेकर पूरी गंभीरता से कार्य करने का निर्देश दिया। कोविड मरीजों के लिए एम्बुलेंस आरक्षित करने और प्रशिक्षित स्टाफ की उनमें ड्यूटी लगाने को कहा है। साथ ही कोविड केयर एल 2/ एल3 में बेड़ों की संख्या बढ़ाने और ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था रखने का भी निर्देश दिया।


बिजली विभाग के निकम्मेपन पर भडके कपिल देव अग्रवाल

मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ऊर्जा मंत्री को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद की औद्योगिक इकाईयों में विद्युत ट्रिपिंग और डिविजन 3 में विद्युत आपूर्ति की अव्यवस्थाओं पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और मुजफ्फरनगर शहर की बिजली की लाईन अंडरग्राउंड कराये जाने की मांग की।


आज प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा सहारनपुर मंडल में जनप्रतिनिधियों के साथ बिजली संबंधी समस्याओं पर एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई जिसमें केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, राज्य मंत्री विजय कश्यप, विधायक उमेश मलिक, विधायक प्रमोद ऊंटवाल विधायक विक्रम सैनी आदि ने प्रतिभाग किया।


विद्युत व्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ऊर्जा मंत्री को वस्तु-स्थिति से अवगत कराया और विद्युत संबंधी सभी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराये जाने की मांग की। मंत्री कपिल देव ने बताया कि जनपद की पेपर मिल्स, स्टील, सिमेरिक आदि औद्योगिक इकाईयों में लगातार विद्युत ट्रिपिंग की समस्या को लेकर उद्यमी प्रतिनिधि मंडल उनसे मिला था, जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए उन्होंने जनपद के उद्यमियों के साथ जिलाधिकारी की उपस्थिति में विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक ली थी और इस समस्या के तुरंत निस्तारण के निर्देश दिये थे। उन्होंने कहा कि भयंकर गर्मी के इस मौसम में घंटों तक बिजली चले जाने के कारण घरेलू उपभोक्ताओं को भी अत्यंत परेशानी उठानी पड रही है।


डिविजन 3 के क्षेत्र प्रेमपुरी, कृष्णापुरी, खादरवाला, खालापार, गऊशाला, आबकारी, मिमलाना रोड, बंजारान, हनुमान चौक, रामलीला टिल्ला, लद्दावाला, रामपुरी आदि में लगातार कई-कई घंटों तक होने वाली विद्युत ट्रिपिंग और मीटर जम्पिंग के कारण बिजली का बिल अधिक आने से क्षेत्रवासी बेहद परेशान है जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए मंत्री श्रीकांत शर्मा ने संबंधिति अधिकारियों को लताडा और व्यवस्थाओं को सुचारू किये जाने हेतु निर्देशित किया।


कपिल देव ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार बिजली की चोरी किये जाने की शिकायत प्राप्त हो रही है, उन्होंने ऊर्जा मंत्री को इस बारे में अवगत कराते हुए सख्त कार्यवाही कराये जाने को कहा और शहर की बिजली की लाईन अंडरग्राउंड कराये जाने की भी मांग की।


ऊर्जा मंत्री ने कपिल देव अग्रवाल द्वारा बताई गई समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उनका शीघ्र निस्तारण कराये जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।


हाई कोर्ट इलाहाबाद 1 सप्ताह के लिए बंद

टीआर ब्यूरो l


प्रयाग राज कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ पीठ में इस सप्ताह सिर्फ अतिआवश्यक मुकदमों की ही सुनवाई होगी। सामान्यत: अदालतें नहीं बैठेंगी। इलाहाबाद में मुख्य न्यायमूर्ति और लखनऊ पीठ में वरिष्ठ न्यायमूर्ति बेहद जरूरी मुकदमों की सुनवाई करेंगे।  इस प्रकार से हाईकोर्ट में 12,13,व 14 अगस्त  20 कोअदालतें नहीं बैठेगी।


12,13,14,15,व16अगस्त 20को मुकदमों का मैन्युअल दाखिला भी नहीं हो सकेगा। इन तीन दिनों 12,13,व14को न्यायिक व प्रशासनिक कार्य भी नहीं होगे ।केवल नए दाखिल मुकदमों व बैकलाग को निपटाने के लिए रिपोर्टिंग अनुभाग सीमित स्टाफ से कार्य करेगा। 


मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर द्वारा पारित इस आदेश की अधिसूचना महानिबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव ने जारी की है। 12व13को सुने जाने वाले मुकदमे 17व18अगस्त को सुने जाएंगे।और 10अगस्त के मुकदमे भी 18अगस्त को सुने जाएंगे।इसी प्रकार 14,17 व 18अगस्त के मुकदमे 25,26,व 27 अगस्त को सुने जाएंगे। 5 से14 अगस्त तक के लिए घोषित विशेष पीठें अब 21अगस्त तक काम करेंगीं।


हाल ही में मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर महानिबंधक ने हाईकोर्ट के सभी कर्मचारियों अधिकारियों को कोरोना वायरस की जांच कराने का निर्देश दिया था।जांच के बाद बड़ी संख्या में स्टाफ के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर यह निर्णय लिया गया है।


जाने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सही तारीख, ना रहे भ्रम में

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर lश्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत को लेकर अगर आपको भी असमंजस है तो चिंता न करें। आपकी परेशानी यहां दूर हो जाएगी। प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. अतुलेश मिश्रा के अनुसार, इस दिन व्रत गृहस्थ के लिए 11 अगस्त को और साधु महात्माओं के लिए 12 अगस्त को फलदाई योग है। सप्तमी युति होने से परम ऐश्वर्य शाली योग में काफी बरसों बाद इस वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी ऐसे मुहूर्त पर आ रही है, जब रोहिणी नक्षत्र का अभाव रहेगा। 


 विगत काफी वर्षों से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत दो दिन क्रमश: गृहस्थ एवं वैष्णव के लिए मनाई जाती है। लेकिन इस वर्ष दोनों ही दिन रोहिणी नक्षत्र का अभाव रहेगा और कृतिका नक्षत्र रहेगा। लेकिन 11 अगस्त को प्रात: 8:15 तक सप्तमी और इसके उपरांत अष्टमी तिथि लग जाएगी, जो 12 अगस्त को प्रात: 10:38 तक रहेगी। निशा व्यापिनी अष्टमी होने से 11 तारीख को ही गृहस्ती लोग व्रत रखेंगे। उनके लिए सप्तमी युक्त अष्टमी होने से अति विशिष्ट योग इस दिन बन रहा है। श्रीमद् देवी भागवत पुराण, भविष्य पुराण व विष्णु पुराण के अनुसार कृष्ण पक्ष में सप्तमी संयुक्त अष्टमी को ही व्रत लेना श्रेष्ठ होता है। भगवान कृष्ण का जन्म द्वापर युग में बुधवार अष्टमी तिथि रात्रि 12:00 बजे रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इस बार कृतिका नक्षत्र रहेगा लेकिन इस दिन व्रत करने से पारिवारिक लोगों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी। 12 अगस्त को अष्टमी प्रात: 10:38 तक रहेगी उसके बाद नवमी रहेगी शास्त्रानुसार कुटुंब परिवार वाले लोग अष्टमी के पूर्व भाग तथा साधु संत अष्टमी के उत्तरार्ध का व्रत करें तो उनके लिए फलदाई होता है।


राशि अनुसार जन्माष्टमी व्रत का फल


मेष - राज्य पद प्राप्ति व आकस्मिक धन की प्राप्ति ।


वृष - ऐश्वर्य प्राप्ति।


मिथुन - सभी मनोकामना की पूर्ति ।


कर्क - शत्रु बाधा का निवारण।


सिंह - आरोग्य की प्राप्ति। 


कन्या - दांपत्य सुख प्राप्ति ।


तुला - संकटों का निवारण ।


वृश्चिक - आरोग्य प्राप्ति ।


धनु - धर्म एवं ज्ञान प्राप्ति ।


मकर - संपत्ति की प्राप्ति ।


कुंभ - राज सम्मान की प्राप्ति ।


मीन - सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।


नगर कोतवाली पुलिस द्वारा शातिर वाहन चोरो को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l शहर कोतवाली क्षेत्र की ईदगाह चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने दो बाइक चोरों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 अगस्त को बुलेट बाइक पर सवार तीन व्यक्तियो द्वारा मोहल्ला प्रेमपुरी से 1 बाइक हीरो स्मार्ट लाल रंग यू ० पी 12 ए एच 0237 को चोरी करके ले जाने के सम्बन्ध मे दिनांक 4 अगस्त को वादी प्रवीण जैन पुत्र अजीत जैन निवासी अबुपुरा हाल निवासी प्रेमपुरी थाना नगर कोतवाली मुज़फ्फरनगर द्वारा चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था, जिसकी विवेचना उo निo जितेन्द्र सिहं द्वारा की गयी, और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बुलेट मोटरसाइकिल की पहचान कर दिनाक 7 अगस्त को घटना में प्रयुक्त बुलेट संख्या यू०पी 19 के 2961 को सहारनपुर दिल्ली हाईवे पर चैकिग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रोक कर चालक ले पुछताछ की गयी तो चालक पकज द्वारा फुटेज देकर बताया गया कि बाईक पर बैठे व्यक्ति को अपना भाई अमन चावडिया पुत्र ब्रह्मपाल निवासी ग्राम हरण फतेहपुर थानाभवन जिला शामली के रूप में पहचाना व बताया कि अन्य दोनो व्यक्ति मेरे भाई अमन के दोस्त है बुलेट मोटरसाइकिल को मुकदमे मे दाखिल किया गया, वही दिनांक 9 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर चैकिग मे काली नदी पुल शामली रोड पर दो व्यक्ति अमन चावडिया उपरोक्त व सन्नी राणा पुत्र राधेश्याम निवासी चौधरियान पट्टी कस्बा व थाना भवन शामली को मय चोरी की बाइक हिरो स्मार्ट लाल रंग यू०पी 12 ए एच 0237 सहित गिरफ्तार किया गया, व एक व्यक्ति मुदसिर पुत्र महमूद निवासी मोहल्ला रेती कस्बा व थाना भवन जिला शामली मौके से फार हो गया, अभियुक्तगण ने पुछताछ मे बताया कि हम तीनो ने मिलकर 3 अगस्त को मोहल्ला प्रेमपुरी से बाइक चोरी की थी जिसे आज हम तीनो कबाडी को बेचने के लिए आये थे, जिन्हें पुलिस ने चोरी की 2 बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया और अब उन्हें जेल भेजा जा रहा है।


विवाहिता की पिटाई की वीडियो बनाकर सालों को भेजी, सालों ने पीटकर किया अधमरा

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर । मीरापुर के ग्राम कैथोड़ा निवासी युवक फरमान पुत्र इरफान का निकाह करीब पांच वर्ष पूर्व मुझेड़ा निवासी युवती के साथ हुआ था शनिवार की रात्रि में फरमान घर से बाहर गया हुआ था। इस दौरान उसने अपनी पत्नी का फ़ोन मिलाया तो वह व्यस्त आया। आरोप है कि घर पहुंचते ही फरमान ने अपनी पत्नी की निर्ममता से पिटाई कर दी। इतना ही नही पत्नी को चारपाई से बांधकर उसे बिजली का करंट भी लगाया और जबरन उसे बीयर भी पिलाई।


आरोप यह भी है कि इस घटनाक्रम की आरोपी पति ने वीडियो बनाकर पत्नी के मायके वालों को भेज दी। बाद में पत्नी को तलाक भी दे दिया। बहन की पिटाई की वीडियो देखकर मुझेड़ा से उसके भाई व अन्य मायके वाले कैथोड़ा पहुंच गए और युवक के गुस्साए सालों ने बहन की पिटाई का बदला लेते हुए अपने जीजा को पीट पीटकर अधमरा कर दिया। जिसे बाद में गंभीर हालत में परिजनों ने मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पुलिस फरमान के तीन सालों को पकड़कर थाने ले आई। भाईयो को छुड़ाने थाने पहुंची पीड़िता ने अपने पति के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। मामले पर मीरापुर इंस्पेक्टर एच एन सिंह का कहना है कि अभी घायल की ओर से भी तहरीर नहीं आई है। यदि तहरीर आती है तो कार्यवाही की जाएगी।


दूसरे समुदाय के दो युवक के साथ युवती के आपत्तिजनक स्थिति में मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा

मुजफ्फरनगर। छपार थाना क्षेत्र के गांव रेई के पास जंगल में दो युवक व एक युवती आपत्तिजनक स्थिति में देखकर ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया। इस दौरान युवती वहां से भाग निकलने में सफल हो गई। ग्राम प्रधान का आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस के कार चालक ने उसके साथ बदसलूकी की, जिससे नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पर प्रर्दशन किया। प्रधान ने पकडे गये युवको व चालक के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक छपार थाना क्षेत्र के गांव रेई के कुछ युवक शाम को साढे छह बजे जंगल में घुमने के गये हुए थे। उन्होंने वहां पर कार में दो युवक व एक युवती को आपत्तिजनक स्थिति देखा तो उन्होंने उनसे पूछताछ की। दोनों युवकों ने अपना नाम थाना चरथावल के गांव बधाई कला निवासी वाजिद व सोनू बताया ओर युवती मुजफ्फरनगर के एक मोहल्ला निवासी दूसरे समुदाय की बताई। उन्होंने युवकों को पकड़ लिया लेकिन इस बीच युवती वहां से निकलने में सफल रही। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। भीड के कारण पुलिस जीप के चालक एहसान ने ग्राम प्रधान के साथ बदसलूकी की, जिसपर भाजपा के कई दर्जन कार्यकर्ता थाने पहुंचे ओर हंगामा कर जीप चालक व दोनों युवकों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाई करने की मांग की। ग्राम प्रधान यतेन्द्र त्यागी ने उनके विरूद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। थाना प्रभारी निरीक्षक पवन शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाई का आश्वासन दिया, तब कार्यकर्ता शांत हुए। भाजपा के बरला मंडल अध्यक्ष पवन त्यागी, विशाल त्यागी, दीपांशु, अर्पित त्यागी, बुल्ला, गोलू,लक्की, अनिल त्यागी, जितेंद्र, चन्दन, छोटू आदि कार्यकर्ता प्रदर्शन में मौजूद रहे।


जिले को दो नए कोविड-एल 1 व एक एल -2 का हॉस्पिटल की मिलेगी सौगात

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण जिले में दो कोविड अस्पताल और बनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए जैम पोर्टल के माध्यम से एक सप्ताह में ही दो डिजीटल रंगीन एक्सरे मशीन समेत डेंटल चेयर व अन्य मेडिकल उपकरण खरीदे जाएंगे जो फिलहाल तो कोविड अस्पताल में उपयोग में आएंगे। बाद में डिजीटल एक्सरे मशीन और अन्य डेंटल चेयर आदि देहात के सीएचसी पर भेज दी जाएंगी। विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, प्रदेश के राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल व राज्यमंत्री विजय कश्यप और बुढ़ाना क्षेत्र के विधायक उमेश मलिक के साथ ही जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. एसएसपी अभिषेक यादव, सीडीओ आलोक यादव, सीएमओ डा.प्रवीण चोपडा, दोनों एडीएम अमित सिंह व आलोक कुमार समेत प्रशासनिक व चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि लॉक डाउन लागू होने से पहले उन्होंने जो मेडिकल इंस्ट्रूमेंट खरीदने और जिला अस्पताल में एक वार्ड के सभी बैड को पूरी तरह से आक्सीजन युक्त करने के लिए धनराशि दी थी पांच महीने से अधिक का समय बीतने पर भी उसका उपयोग नही हुआ है। बैठक में डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहारनपुर में शनिवार को हुई बैठक में कोविड अस्पताल में बैड बढ़ाकर एक हजार तक करने का निर्णय हुआ है इसके लिए नए कोविड-एल-वन व एल-टू अस्पताल मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल के अलावा बनाए जाने हैं इसके लिए रंगीन डिजीटल एक्सरे मशीन और अन्य मेडिकल उपकरणों के अलावा मास्क, पीपीई किट आदि खरीदे जाने है। जनप्रतिनिधियों द्वारा दी गई धनराशि के अलावा प्रशासन के पास अन्य बजट भी है। इस पर केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान व प्रदेश के राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने तत्काल खरीद करने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में इस बात पर सहमति बनी की जैम पोर्टल के माध्यम से तत्काल एक सप्ताह में दोनों डिजीटल मशीने और अन्य मेडिकल उपकरण खरीदे जाएं और नए कोविड एल-वन एवं लेविल टू के अस्पतालों को शुरू किया जाएं। बाद में डिजीटल एक्सरे मशीनों को चरथावल व बुढाना सीएचसी पर और डेंटल चेयर अन्य सीएचसी पर दे दी जाएंगी। बुढाना विधायक उमेश मलिक ने बुढाना के मुख्यालय से दूर होने के कारण वहीं पर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने और लगातार वहीं सैंपलिंग आदि के बारे में कहा। बैठक में बरसात होने के कारण सफाई व्यवस्था व बीमारी रोकने को अन्य उपाय किए जाने के बारे में भी चर्चा हुई। केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने बताया कि बैठक में जिले में मेडिकल सुविधाएं बढ़ाने पर विशेष रूप से चर्चा हुई। इसी सप्ताह में आवश्यक उपकरणों की खरीद पर सहमति बनी है।


काकोरी कांड स्मृति दिवस पर शिवसेना ने शहीदों को किया याद

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l काकोरी कांड स्मृति दिवस पर शिवसैनिकों ने वीर शहीदों को याद किया वही शिवसेना जिला प्रमुख बिटटू सिखेड़ा ने बताया कि अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ी गई आज़ादी की लड़ाई कई वर्षों तक चली इस दौरान अलग-अलग वाकये हुए कई छोटी-बड़ी घटनाएं हुईं जो इतिहास में दर्ज हो गईं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जब ‘असहयोग आंदोलन’ वापस ले लिया था तब एक नई पीढ़ी को काफी झटका लगा था क्योंकि बड़ी उम्मीदों के साथ देश में एक बड़ी संख्या में लोग इस आंदोलन के साथ जुड़ गए थे इसी के साथ एक नई घटना की नींव पड़ गई थी जिसे इतिहास में काकोरी कांड के नाम से जाना जाता है इस घटना ने अंग्रेज़ों को बड़ा परेशान किया और एक संदेश पहुंचा दिया कि हिन्दुस्तानी क्रांतिकारी उनसे लोहा लेने के लिए हर तरह के तरीके अपना सकते हैं काकोरी कांड के लिए हमेशा रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी, ठाकुर रोशन सिंह समेत कुल दस क्रांतिकारियों को याद किया जाता है यानी काकोरी कांड को अंजाम देने वालों में अधिकतर लोग ‘हिंदुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन’ से जुड़े थे शिवसेना मे जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा, मीडिया प्रभारी सोनू कुमार वर्मा, जिला महासचिव विनय बिंदल, जिला सचिव तेजपाल सिंह राणा, जिला संगठन मंत्री अंकित पराशर, विकास वर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कश्यप, हर्षित स्वरूप, जिला सचिव मनोज प्रजापति, भूषण खटीक, जिला महासचिव मनीष बालियान, व जिला सचिव राहुल आदि रहेl


 


सीओ सिटी हरीश भदोरिया का लखनऊ तबादला

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l सीओ सिटी हरीश भदौरिया का राजधानी में तबादला हो गया है। लखनऊ में उन्हें सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर तैनाती मिली है। यूपी में बडे पैमाने पर डिप्टी एसपी के तबादले हुए है। रविवार को यूपी में 111 डिप्टी एसपी के तबादले हुए है। जनपद में सीओ सिटी हरीश भदौरिया का तबादला लखनऊ में हो गया है। कमिश्नरी सिस्टम में उन्हें सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर तैनाती मिली है। जुलाई 2017 में हरीश भदौरिया को जनपद में सीओ के पद पर तैनात किया गया था। तीन साल के अपने कार्यकाल में सीओ सिटी ने कई बडे मामलों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए बवाल के दौरान सीओ सिटी मदीना चौक पर उपद्रवियों के साथ जद्दोजहद करते रहे। बवाल में उपद्रवियों ने उनकी गाडी को आग के हवाले कर दिया था। हरीश भदौरिया ने जनपद मुजफ्फरनगर में ट्रेनी सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर के पद भी रह चुके है।


महिला शिक्षक को नौकरी दिलाने के नाम पर भाजपा के बड़े नेता पर पैसे ठगने का आरोप

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l खतौली में एक महिला शिक्षक के साथ भाजपा के बडे नेता द्वारा नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 15 लाख रुपये ठगने का आरोप है। इस मामले में शिक्षिका द्वारा भाजपा नेता के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।


रविवार को कोतवाली पहुचीं नगर के एक कॉलेज की शिक्षिका ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ख़तौली के भाजपा के एक बडे नेता ने कुछ माह पहले उससे संपर्क किया था, जो शिक्षिका की सरकारी स्कूल में नोकरी लगवाने की बात शिक्षिका से करने लगा। आरोप है भाजपा नेता ने शिक्षिका से उसकी नोकरी लगवाने के नाम पर उससे पंद्रह लाख रुपये भी लिये थे। इस दौरान महीनों बीतने पर जब शिक्षिका की नौकरी नही लगी तो उसने भाजपा नेता से अपने दिये हुए पैसे वापस करने की मांग की जिस पर भाजपा नेता ने शिक्षिका को रुपये लौटाने की हामी तो भर दी, मगर महीनों बीतने के बाद भी शिक्षिका को उसके रुपये वापस नही लौटाए। आरोप है कि रुपये मांगने पर भाजपा नेता मंत्रियों का रोब ग़ालिब कर शिक्षिका को डरा धमकाता था। रविवार को शिक्षिका धैर्य जवाब दे गया। जिसके बाद उसने पूरे मामले से इंस्पेक्टर संतोष त्यागी को अवगत कराते उक्त भाजपा नेता के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर अपने रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई। खतौली थाना प्रभारी ने तहरीर मिलने की बात कहते हुए इसे आपसी लेनदेन का मामला बताया है। पीड़ित शिक्षिका अपने परिजनों के साथ काफी समय तक कोतवाली में डटी रही और पुलिस से मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग करती रही। बताया गया है कि उक्त शिक्षिका के पिता नगर के एक कॉलेज के प्रधानाचार्य है। उधर मामले के बाद नगर के भाजपा नेताओं में हड़कंप मचा हुआ था और भाजपा नेताओं ने भी कोतवाली में डेरा जमा लिया थ।


11 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिले में आज 11 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 434 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 11 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से एक के प्राईवेट लैब की रिपोर्ट जबकि 10 के रेपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की पुषि्अ हुई है। आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में एक कस्बा जानसठ के मौहल्ला काजिया, 2 जानसठ क्षेत्र के गांव वाजिदपुर, 1 खतौली क्षेत्र के गांव टिटौडा, 6 जनपद के कस्बा बुढ़ाना तथा 1 शहर की रुड़की रोड का निवासी है। जनपद में स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से आज 15 ओर कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 217 हो गई है। जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कुल 777 मरीजों को उपचार कर पूरी तरह ठीक किया जा चुका है।गए


भाजपा नेता की पिटाई का मामला गरमाया

मुजफ्फरनगर । भाजपा नेता की एक भाकियू नेता द्वारा पिटाई का मामला गरमा रहा है। 


विद्युत विभाग में ठेकेदारी करने वाले गौरव नसीरपुर को दभेड़ी गांव में आस मोहम्मद व साथियों ने गांव में बेइज्जत कर पीटा। बाद में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बुढ़ाना कोतवाली में कोतवाल के सामने भी की पिटाई कर दी। गौरव भारतीय जनता पार्टी का युवा मंडल अध्यक्ष भी है। 


भाजपा पदाधिकारी की पिटाई के बाद पुलिस ने गौरव की तहरीर पर आस मोहम्मद की गिरफ्तारी के लिए गांव में भी दी थी तभी जिससे भाकियू में रोष जताया गया था। इसे लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने कल बुढ़ाना कोतवाली में धरना देते हुए हंगामा भी किया था। 


भाकियू से जुड़े जिम्मेदार लोगों का मानना है कि भारतीय किसान यूनियन को आम किसान और किसान समूह से संबंधित समस्याओं को लेकर ही आगे आना चाहिए। किसी के आपसी विवाद में भारतीय किसान यूनियन का पड़ना किसान यूनियन के लिए नुकसान देह है।


उधर गौरव नसीरपुर को लेकर काफी लोग केंद्रीय कृषि मंत्री डॉ संजीव बालियान के आवास पर पहुंचे।


भूस्खलन से 42 लोगों की मौत

बेंगलुरू. भारी बारिश और बाढ़ के चलते केरल के इडुक्की जिले के राजमला इलाके में शुक्रवार सुबह भूस्खलन हुआ था. इस भूस्खलन में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक इडुक्की में हुए भूस्खलन में मृतकों का आंकड़ा 42 पर पहुंच गया है. इडुक्की जिला कलेक्टर ने कहा कि राजमला भूस्खलन की घटना में 16 और लोगों के शव पाए जाने के बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 42 हो गया है.


शुक्रवार से लगातार राहत कार्य जारी है. घटना स्थल से शव बरामद हो रहे हैं. इसके साथ ही कई लोगों को बचाया भी गया है. हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब भूस्खलन हुआ तो उन्होंने बहुत जोर की आवाज सुनी. एक व्यक्ति ने कहा कि लोग बचने के लिए भाग रहे थे और पानी चला आ रहा था. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बचाव कार्यों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रदान करने के लिए भारतीय वायु सेना से संपर्क किया है. यह सेवा जल्द ही उपलब्ध होने की उम्मीद है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि एक मोबाइल मेडिकल टीम और 15 एंबुलेंस को इडुक्की भेजा गया है. जरूरत पड़ने पर और मेडिकल टीमें भेजी जाएंगी.


शहर के प्रमुख चिकित्सक के नाम से कोरोना की दवा बनाने का फर्जी मैसेज वायरल

मुजफ्फरनगर । नई मंडी के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ सुनील जैन के नाम से वायरल एक मैसेज में उनके द्वारा कोरोना की दवा का परीक्षण करने की खबर को खुद डॉ सुनील जैन ने गलत बताया है। 


डॉ सुनील जैन ने कहा कि मुझे ज्ञात हुआ है कि किसी ने मेरे नाम से व्हाट्सएप किया है कि डॉ सुनील जैन(होम्योपैथिक चिकित्सक) ने वायरल बुखार की दवा बना कर उसका कुछ कोरोना रोगियो पर सफल परीक्षण किया है,जो सर्वथा गलत है ।मैने किसी भी कोरोना रोगी पर कोई परीक्षण नही किया है और मैं किसी भी बुखार के रोगी को नही देख रहा हूँ


कोरोना के चलते मुजफ्फरनगर जिला कारागार की सभी 25 बैरक हुई सील

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिला कारागार में कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद सभी 25 बैरक सील कर दी गईं। बंदियों और कैदियों को बैरक से बाहर अहाते में भी निकलने की छूट नहीं मिलेगी। जेल के 2250 बंदियों की भी जांच की जा रही है। कोरोना का संक्रमण लगातार फैलने से जेल प्रशासन में भी हड़कंप मचा है। अधिकारी भी डर सहमे हुए हैं, जिन्होंने अपने परिजनों से दूरी बना ली है। पूरी जेल को सैनिटाइज कराया गया है।


एक माह पहले जिला कारागार में शहर कोतवाली पुलिस द्वारा एक मामले में भेजा गया सुजडू निवासी बंदी कोरोना पॉजिटिव मिला था, जो कि तीन तीन बाद ही जमानत पर बाहर आ गया था। जिस बैरक में वह था, वहां 90 बंदियों की जांच कराई तो तीन और बंदी पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद तो पॉजिटिव केस मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। अब कोरोना का संक्रमण जेल में पूरी तरह से फैल चुका है, जो चिंता की बात की है। डीएम ने भी जेल का भ्रमण कर अधिक से अधिक सैंपल लेने के निर्देश दिए थे। पहले एक बैरक में ही कोरोना पॉजिटिव मिले थे, मगर अब दूसरी बैरक में भी संक्रमित बंदी मिल रहे हैं।


शुक्रवार को कराई गई रैपिड एंटीजन जांच में 17 बंदी, डॉक्टर का सहायक और एक बंदी रक्षक भी पॉजिटिव मिलने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। शुक्रवार रात में ही सभी मरीजों को कोविड अस्पताल भेज दिया गया। शनिवार को जेल को फिर से सैनिटाइज कराया गया। जेल में वर्तमान में 2250 बंदी और कैदी है। सभी की कोरोना जांच कराई जा रही है। दवाई भी दी जा रही है। शनिवार को जेल के सभी 25 बैरकों को सील कर दिया गया। अब बंदियों और कैदियों को बैरक से बाहर अहाते में आने की भी इजाजत नहीं दी जाएगी। उधर, बंदी रक्षक के भी पॉजिटिव आने से जेल के अफसरों में भी हड़कंप मचा है।


-------------


इन्होंने कहा...


- कोरोना का संक्रमण दो बैरक में फैल गया है, जिस कारण सभी 25 बैरकों को सील कर दिया गया है। सभी बंदियों और कैदियों की कोरोना जांच कराई जा रही है। पूरी जेल को सैनिटाइज किया गया है। - एके सक्सेना, जेल अधीक्षक 


उप्र उद्योग व्यापार मंडल का स्थापना दिवस मनाया

मुजफ्फरनगर । रविवार को प्रातः 11:00 बजे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड के 39 वे स्थापना दिवस पर वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया जिनमें भारत सरकार के रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का संबोधन व्यापारियों को प्राप्त हुआ। इस दौरान बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज कुमार नरूला, जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक अशोक कंसल, जिला महामंत्री श्याम सिंह सैनी,नगर अध्यक्ष अजय सिंघल ,नगर महामंत्री प्रवीण खेड़ा, राकेश गर्ग, दिनेश बंसल, युवा जिला कोषाध्यक्ष सुमित सिंघल युवा नगर अध्यक्ष अमित मित्तल युवा नगर महामंत्री आशीष गोयल युवा नगर कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, प्रवीण मलिक,अमित महेंद्र,आदि लोग उपस्थित रहे।


काली नदी में डूबे युवक का शव मिला

मुजफ्फरनगर । थाना कोतवाली क्षेत्र के चरथावल रोड स्थित ग्राम खांजापुर के पास काली नदी में कल नहाने गए व डूबे युवक का शव आज सुबह मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर भारी भीड़ पुलिस फोर्स ने शव को भिजवाया पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है l


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...