टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l खतौली में एक महिला शिक्षक के साथ भाजपा के बडे नेता द्वारा नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 15 लाख रुपये ठगने का आरोप है। इस मामले में शिक्षिका द्वारा भाजपा नेता के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।
रविवार को कोतवाली पहुचीं नगर के एक कॉलेज की शिक्षिका ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ख़तौली के भाजपा के एक बडे नेता ने कुछ माह पहले उससे संपर्क किया था, जो शिक्षिका की सरकारी स्कूल में नोकरी लगवाने की बात शिक्षिका से करने लगा। आरोप है भाजपा नेता ने शिक्षिका से उसकी नोकरी लगवाने के नाम पर उससे पंद्रह लाख रुपये भी लिये थे। इस दौरान महीनों बीतने पर जब शिक्षिका की नौकरी नही लगी तो उसने भाजपा नेता से अपने दिये हुए पैसे वापस करने की मांग की जिस पर भाजपा नेता ने शिक्षिका को रुपये लौटाने की हामी तो भर दी, मगर महीनों बीतने के बाद भी शिक्षिका को उसके रुपये वापस नही लौटाए। आरोप है कि रुपये मांगने पर भाजपा नेता मंत्रियों का रोब ग़ालिब कर शिक्षिका को डरा धमकाता था। रविवार को शिक्षिका धैर्य जवाब दे गया। जिसके बाद उसने पूरे मामले से इंस्पेक्टर संतोष त्यागी को अवगत कराते उक्त भाजपा नेता के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर अपने रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई। खतौली थाना प्रभारी ने तहरीर मिलने की बात कहते हुए इसे आपसी लेनदेन का मामला बताया है। पीड़ित शिक्षिका अपने परिजनों के साथ काफी समय तक कोतवाली में डटी रही और पुलिस से मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग करती रही। बताया गया है कि उक्त शिक्षिका के पिता नगर के एक कॉलेज के प्रधानाचार्य है। उधर मामले के बाद नगर के भाजपा नेताओं में हड़कंप मचा हुआ था और भाजपा नेताओं ने भी कोतवाली में डेरा जमा लिया थ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें