टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l सीओ सिटी हरीश भदौरिया का राजधानी में तबादला हो गया है। लखनऊ में उन्हें सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर तैनाती मिली है। यूपी में बडे पैमाने पर डिप्टी एसपी के तबादले हुए है। रविवार को यूपी में 111 डिप्टी एसपी के तबादले हुए है। जनपद में सीओ सिटी हरीश भदौरिया का तबादला लखनऊ में हो गया है। कमिश्नरी सिस्टम में उन्हें सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर तैनाती मिली है। जुलाई 2017 में हरीश भदौरिया को जनपद में सीओ के पद पर तैनात किया गया था। तीन साल के अपने कार्यकाल में सीओ सिटी ने कई बडे मामलों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए बवाल के दौरान सीओ सिटी मदीना चौक पर उपद्रवियों के साथ जद्दोजहद करते रहे। बवाल में उपद्रवियों ने उनकी गाडी को आग के हवाले कर दिया था। हरीश भदौरिया ने जनपद मुजफ्फरनगर में ट्रेनी सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर के पद भी रह चुके है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें