रविवार, 9 अगस्त 2020

काकोरी कांड स्मृति दिवस पर शिवसेना ने शहीदों को किया याद

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l काकोरी कांड स्मृति दिवस पर शिवसैनिकों ने वीर शहीदों को याद किया वही शिवसेना जिला प्रमुख बिटटू सिखेड़ा ने बताया कि अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ी गई आज़ादी की लड़ाई कई वर्षों तक चली इस दौरान अलग-अलग वाकये हुए कई छोटी-बड़ी घटनाएं हुईं जो इतिहास में दर्ज हो गईं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जब ‘असहयोग आंदोलन’ वापस ले लिया था तब एक नई पीढ़ी को काफी झटका लगा था क्योंकि बड़ी उम्मीदों के साथ देश में एक बड़ी संख्या में लोग इस आंदोलन के साथ जुड़ गए थे इसी के साथ एक नई घटना की नींव पड़ गई थी जिसे इतिहास में काकोरी कांड के नाम से जाना जाता है इस घटना ने अंग्रेज़ों को बड़ा परेशान किया और एक संदेश पहुंचा दिया कि हिन्दुस्तानी क्रांतिकारी उनसे लोहा लेने के लिए हर तरह के तरीके अपना सकते हैं काकोरी कांड के लिए हमेशा रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी, ठाकुर रोशन सिंह समेत कुल दस क्रांतिकारियों को याद किया जाता है यानी काकोरी कांड को अंजाम देने वालों में अधिकतर लोग ‘हिंदुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन’ से जुड़े थे शिवसेना मे जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा, मीडिया प्रभारी सोनू कुमार वर्मा, जिला महासचिव विनय बिंदल, जिला सचिव तेजपाल सिंह राणा, जिला संगठन मंत्री अंकित पराशर, विकास वर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कश्यप, हर्षित स्वरूप, जिला सचिव मनोज प्रजापति, भूषण खटीक, जिला महासचिव मनीष बालियान, व जिला सचिव राहुल आदि रहेl


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...