रविवार, 9 अगस्त 2020

जिले को दो नए कोविड-एल 1 व एक एल -2 का हॉस्पिटल की मिलेगी सौगात

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण जिले में दो कोविड अस्पताल और बनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए जैम पोर्टल के माध्यम से एक सप्ताह में ही दो डिजीटल रंगीन एक्सरे मशीन समेत डेंटल चेयर व अन्य मेडिकल उपकरण खरीदे जाएंगे जो फिलहाल तो कोविड अस्पताल में उपयोग में आएंगे। बाद में डिजीटल एक्सरे मशीन और अन्य डेंटल चेयर आदि देहात के सीएचसी पर भेज दी जाएंगी। विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, प्रदेश के राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल व राज्यमंत्री विजय कश्यप और बुढ़ाना क्षेत्र के विधायक उमेश मलिक के साथ ही जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. एसएसपी अभिषेक यादव, सीडीओ आलोक यादव, सीएमओ डा.प्रवीण चोपडा, दोनों एडीएम अमित सिंह व आलोक कुमार समेत प्रशासनिक व चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि लॉक डाउन लागू होने से पहले उन्होंने जो मेडिकल इंस्ट्रूमेंट खरीदने और जिला अस्पताल में एक वार्ड के सभी बैड को पूरी तरह से आक्सीजन युक्त करने के लिए धनराशि दी थी पांच महीने से अधिक का समय बीतने पर भी उसका उपयोग नही हुआ है। बैठक में डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहारनपुर में शनिवार को हुई बैठक में कोविड अस्पताल में बैड बढ़ाकर एक हजार तक करने का निर्णय हुआ है इसके लिए नए कोविड-एल-वन व एल-टू अस्पताल मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल के अलावा बनाए जाने हैं इसके लिए रंगीन डिजीटल एक्सरे मशीन और अन्य मेडिकल उपकरणों के अलावा मास्क, पीपीई किट आदि खरीदे जाने है। जनप्रतिनिधियों द्वारा दी गई धनराशि के अलावा प्रशासन के पास अन्य बजट भी है। इस पर केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान व प्रदेश के राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने तत्काल खरीद करने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में इस बात पर सहमति बनी की जैम पोर्टल के माध्यम से तत्काल एक सप्ताह में दोनों डिजीटल मशीने और अन्य मेडिकल उपकरण खरीदे जाएं और नए कोविड एल-वन एवं लेविल टू के अस्पतालों को शुरू किया जाएं। बाद में डिजीटल एक्सरे मशीनों को चरथावल व बुढाना सीएचसी पर और डेंटल चेयर अन्य सीएचसी पर दे दी जाएंगी। बुढाना विधायक उमेश मलिक ने बुढाना के मुख्यालय से दूर होने के कारण वहीं पर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने और लगातार वहीं सैंपलिंग आदि के बारे में कहा। बैठक में बरसात होने के कारण सफाई व्यवस्था व बीमारी रोकने को अन्य उपाय किए जाने के बारे में भी चर्चा हुई। केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने बताया कि बैठक में जिले में मेडिकल सुविधाएं बढ़ाने पर विशेष रूप से चर्चा हुई। इसी सप्ताह में आवश्यक उपकरणों की खरीद पर सहमति बनी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...