सोमवार, 10 अगस्त 2020

प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए


नई दिल्ली. भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोविड टेस्ट के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. पूर्व राष्ट्रपति ने ट्वीट कर बताया कि वह किसी और जांच के लिए अस्पताल गए थे, जहां उनमें कोरोना के लक्षण मिले. उन्होंने कहा कि जांच के बाद मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया हूं.


प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रणब मुखर्जी 84 साल के हैं और रुटीन जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रणब मुखर्जी को दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रणब मुखर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा कि पिछले एक हफ्ते में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उनसे अपील करता हूं कि वो सभी टेस्ट करवाएं और आइसोलेट हो जाएं.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

परिवर्तिनी एकादशी विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 🕉जय श्री महाकाल 🕉   🌄सुप्रभातम🌄 🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓 🌻बुधवार, ०३ सितम्बर २०२५🌻 सूर्योदय: 🌄 ०६:११ सूर्यास्त: 🌅 ०६:४२ चन्द्रोदय: 🌝 १५:...